आजमगढ़: लालगंज में सेक्टर बूथ कमेटी को मजबूत बनाने में जुटे बसपाई
27 में बहुजन समाज पार्टी की बनेगी सरकार - हरिश्चंद्र गौतम
लालगंज में सेक्टर बूथ कमेटी को मजबूत करने में जुटे बसपाई लालगंज।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा लालगंज की मासिक बैठक डाक बगला लालगंज मे हुई ।जिसमे मुख्य अतिथि श्री हरिश्चंद्र गौतम मुख्य मण्डल प्रभारी आजमगढ ने पूर्व मुख्यमन्त्री माननीया बहन सुश्री कुमारी मायावती जी द्वारा मिले निर्देश सेक्टर व बूथ गठन के कार्यक्रम के विषय मे प्रत्येक बूथ व सेक्टर मे जाकर गठन करना है। और बसपा सरकार द्वारा किये गये विकास, शासन ,प्रशासन, के संबंध बताये व उत्तर प्रदेश मे 2027 मे बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना है।
बैठक मे विशिष्ठ अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी आजमगढ डाॅ इन्दू चौधरी जी, अध्यक्षता संगठन प्रसाद, जी ने किया , विधान सभा प्रभारी राम जी सरोज ,विधान सभा अध्यक्ष रामबचन जी ,अशोक महाप्रधान, राकेश बौद्ध, प्रवीण कुमार जी, विद्या प्रधान, ,बुद्धू राम एडवोकेट, अश्वनी, नीरज सिंह पिन्टू, सौरभ, आकाश,बृजेश प्रधान,कपूर चौहान, बीरेन्द्र राजभर, और सभी विधान सभा के सेक्टर अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी व सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ,संचालन उग्रसेन राम ऐडोवोकेट ने किया
Aug 25 2025, 20:18