अरिस्टो कंपनी के MD उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने तुलसीपुर गांव को गोद लिया, बोले— एक साल में गांव की तस्वीर बदल दूंगा
भागलपुर। देश के जाने-माने उद्योगपति और अरिस्टो कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। समाज सेवा और ग्रामीण विकास की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उन्होंने भागलपुर जिले के तुलसीपुर गांव को गोद लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस-जिस गांव को वे गोद लेते हैं, वहां एक साल के भीतर तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है।
भोला बाबू ने ग्रामीणों से कहा कि आज आप इस गांव की तस्वीर लें और एक साल बाद फिर से तस्वीर लें, फर्क साफ दिखाई देगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गांव में हर तरफ विकास की गूंज होगी—चाहे वह चापाकल हो, सोलर स्ट्रीट लाइट, गलियां हों या किसानों के लिए योजनाएं।
उन्होंने बताया कि तुलसीपुर में केले की खेती अधिक होती है, लेकिन इसकी उपज का सही उपयोग नहीं हो पाता। इसके समाधान के लिए वे कंपनी के CSR फंड से यहां केला फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की योजना बना रहे हैं, ताकि केले से चिप्स और अन्य उत्पाद बनाकर किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके और स्थानीय युवाओं व महिलाओं को रोजगार मिल सके।
इसके साथ ही उन्होंने गांव में विवाह भवन, स्कूल, आईटीआई केंद्र और समुदाय भवन बनाने की घोषणा की। स्थानीय स्कूल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पाया कि शौचालय और शुद्ध पानी की सुविधा की भारी कमी है। इस पर उन्होंने तुरंत शौचालय निर्माण, आरओ वाटर सिस्टम, चापाकल और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच स्कूल बैग, किताबें-कॉपी, स्पोर्ट्स किट और क्रिकेट किट भी वितरित किए गए। छात्रों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया। भोला बाबू ने कहा कि यदि किसी भी स्कूल को पढ़ाई से जुड़ी सामग्री की जरूरत हो तो वे सीधे उनकी CSR टीम से संपर्क कर सकते हैं।
गांव पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य गौरव राय ने भोला बाबू का भव्य स्वागत किया और उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। सभा में महिलाओं की बड़ी संख्या देखकर भोला बाबू ने विशेष खुशी जताई और कहा कि महिलाओं के लिए भी रोजगार योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
सभा को संबोधित करते हुए भोला बाबू ने कहा कि बिहार में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने उत्पाद बेचती हैं, लेकिन उनका CSR फंड बिहारवासियों के विकास में कम ही खर्च होता है। उन्होंने अपील की कि हर बड़ी कंपनी बिहार के छोटे-छोटे गांवों को गोद ले और वहां विकास कार्य करे। ऐसा होने पर बिहार की तस्वीर बदल जाएगी, बेरोजगारी खत्म होगी और बच्चों को अच्छी शिक्षा व खेल-कूद की सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि उनका खुद का प्रयास रहेगा कि अरिस्टो कंपनी के CSR फंड से बिहार के लोगों का विकास हो, किसानों की आय बढ़े और बच्चों को पढ़ाई व खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

भागलपुर। देश के जाने-माने उद्योगपति और अरिस्टो कंपनी के प्रबंध निदेशक
उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। समाज सेवा और ग्रामीण विकास की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उन्होंने भागलपुर जिले के
तुलसीपुर गांव को गोद लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस-जिस गांव को वे गोद लेते हैं, वहां एक साल के भीतर तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है।




जहानाबाद जदयू बिहार राज्य राजनीतिक सलाहकार समिति के नवमनोनीत सदस्य सुनील पांडेय का जदयू जिला कार्यालय, जहानाबाद में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी और जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
जहानाबाद स्थानीय एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में आईक्यूएसी एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रनिर्माण” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने प्रभावशाली संप्रेषण कौशल और गहन वैचारिक दृष्टिकोण से विषय पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।

आधी उम्र लड़ाई में और आधा इंतज़ार में
जहानाबाद: रक्षाबंधन के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक खास और प्रेरणादायक पहल की। विद्यालय के संचालक अरुण कुमार प्रवाल और शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का महत्व सीखा और इस संदेश को फैलाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार से मुलाकात की।
जहानाबाद। वार्ड नंबर 1 बभना में जदयू नेता निरंजन केशव सिंह ने महादलित परिवार की बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर 251 महादलित बहनों ने निरंजन केशव सिंह (प्रिंस) और जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और आपसी एकता का संदेश दिया।
जहानाबाद रक्षाबंधन के पावन अवसर पर साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सुलतानी पण्डुई, जहानाबाद के नन्हें छात्रों एवं छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार से मिलकर पर्व की खुशियां साझा कीं। विद्यालय की छोटी-छोटी बच्चियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विनीत कुमार को राखी बांधी, तिलक लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाई। इस स्नेहिल मुलाकात में बच्चों से मिलकर एसपी विनीत कुमार भावुक और प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि“नन्हे बच्चों से राखी बंधवाना मेरे लिए एक बेहद खास और भावनात्मक अनुभव है।”
जहानाबाद/पटना/खगड़िया,बिहार में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने शुक्रवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जहानाबाद में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक (DSP) संजीव कुमार के पटना, खगड़िया और जहानाबाद स्थित आवासों और अन्य ठिकानों पर SVU की टीम ने एक साथ छापेमारी की।
Aug 20 2025, 14:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.7k