India

2 hours and 8 min ago

मारा गया नसरल्ला और आंसू महबूबा के निकल रहे हैं” वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने पीडीपी प्रमुख को घेरा

#vhpleadervinodbansalsaidnasrallahkilledandmehboobamuftishedding_tears

हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला की मौत के बाद भारत में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्ला नेता नसरल्ला को शहीद बताया तो दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, "मारा नसरल्ला गया है और आंसू महबूबा के निकल रहे हैं"

विनोद बंसल ने कहा, "राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जो बयान दिया है, मैं उनसे यही कहूंगा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद -370 खत्म हो गया है और उनकी मानसिक विदाई का भी समय आ गया है। यह सब तो अब तक खत्म हो जाना चाहिए था।"

विनोद बंसल ने कहा, "महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर अनुच्‍छेद-370 खत्म हो गया, तो कश्मीर घाटी में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा। लेकिन, अब वहां चारों और सिर्फ तिरंगा ही दिखाई देता है। उन्हें अब गाजा के लिए बाजा बजाना और आतंकियों के लिए आंसू बहाना बंद कर देना चाहिए।" उन्होंने कहा, "हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला के साथ उनका कोई भला नहीं होने वाला है। अगर भला होगा तो भारत तथा मानवता और यूएन के साथ खड़ा होकर ही हो पाएगा। उन्हें अब आतंकियों की पैरवी बंद कर देनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर के लोग भी उनकी मानसिकता को अच्छी तरह से समझ रहे हैं। इसलिए उन्हें मानवता की ‘महबूबा' बनना है। अन्यथा समाज उन्हें छोड़ेगा नहीं।"

मुफ्ती ने नसरुल्ला को बताया शहीद

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने नसरुल्ला को शहीद बताया और कल (रविवार) के अपने सभी चुनावी कार्यक्रम रद कर दिए थे।महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरुल्ला के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल (रविवार) अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलीस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।

कौन था नसरुल्ला?

बता दें कि हसन नसरुल्ला सन् 1992 से हिजबुल्लह का चीफ था। वह लेबनान की मजबूत राजनीतिक और सैन्य ताकत के रूप में उभरा था। उसे न सिर्फ लेबनान में बल्कि पश्चिम एशिया के प्रभावशाली लोगों में से एक माना जाता था। नसरुल्ला ने 30 सालों से भी ज्यादा समय तक आतंकवादी ग्रुप हिजबुल्ला की लीडरशिप की।

Ranchi

Sep 27 2024, 22:00

झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 49 प्रस्ताव पर लगी मुहर, रांची में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज,

राशन कार्ड की संख्या 20 से बढ़कर 25 लाख की गई


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई।इस बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.जो इस प्रकार हैं-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुक के लिए झारखंड राज्य खाद्य योजना के लाभुक का लक्ष्य 20 लाख से बढ़ा कर 25 लाख किया गया। मुफ्त खाद्यान योजना अगले आदेश तक बढ़ाया गया। वही पीडीएस डीलर का कमीशन 100 रुपए से बढ़ा कर 150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।

पीडीएस डीलर के आश्रित अब 60 साल की उम्र के बाद निधन पर भी अनुकंपा का लाभ ले सकते हैं। अब इसे बढ़ाकर 70 साल कर दिया गया है।

झारखंड राज्य युवा आयोग प्रक्रिया एवं संचालन अधिनियम 2024 की स्वीकृति मिली।

झारखंड में 15 वर्ष का कार्य अवधि पूरी कर चुकी सरकारी वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा।

राजधानी रांची में नए मेडिकल कॉलेज के लिए 10 अरब रुपए की मंजूरी दी गई। 

राजकीय होमियो पैथिक अस्पताल गोड्डा के चिकित्सा पदाधिकारी के मानदेय वृद्धि की गई।

बोकारो के 500 बेड के अस्पताल का नाम जगन्नाथ महतो मेडिकल कॉलेज किया गया।

राज्य योजना से नेताजी सुभाष आवासीय विद्यालय में जेनरेटर व्यवस्था एवं शिक्षा संचालन की स्वीकृति मिली।

अनुसूचित जन जाति, जाति पिछड़ा वर्ग के तहत संचालित 6 एकलव्य विधायक के गैर सरकारी संस्था से संचालन की स्वीकृति।

रांची विश्व विद्यालय के सिल्ली विधानसभा में डिग्री विधायक के निर्माण के लिए 59 करोड़ के राशि की स्वीकृति

पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति नियमावली 2018 के संशोधन की स्वीकृति।

धनबाद साइंस केंद्र के लिए 41 करोड़ की मंजूरी दी गई। 

स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए पोल्टेकनिक कॉलेज खरसवा के लिए राशि की स्वीकृति।

झारखंड प्रोफेसनल एजुकेशन ऑर्डिनेंश 2024 की स्वीकृति , शुल्क नियामक समिति का गठन , शक्ति का निर्धारण किया गया है ।

फूलो झानो महाविद्यालय के तहत नर्सिंग कॉलेज के स्थापना की स्वीकृति

रांची में निर्माणाधीन रबिंद्र भवन के लिए 292 करोड़ के पुनरीक्षित प्रक्लन की स्वीकृति

डिजिटल पंचायत योजना के संशोधन की स्वीकृति 

गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्प संख्यक माध्यमिक विद्यालय के कर्मियों को 7 वे वेतनमान के अनुरूप पेंशन एवं अन्य सुविधा के संबंध में स्वीकृति

स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए पोल्टेकनीक कॉलेज जयनगर ,कोडरमा के लिए राशि की स्वीकृति

झारखंड विधानसभा के सदस्यों के गृह निर्माण के लिए अग्रिम राशि लेने से संबंधित नियमावली में संशोधन।

झारखंड अग्नि समन सेवा के अराजपत्रित नियमावली में संशोधन की स्वीकृति।

केंद्र प्रायोजित कृषि उन्नति योजना के तहत ग्राम स्तर पर कार्यरत कृषक मित्रों के देय राशि को 1000 से बढ़ा कर 2000 रुपए किया गया ,16 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ

साहेबगंज में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के लिए 433 एकड़ रैयती भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति

रसोइया सह सहायिका को 1000 हजार रुपए अतिरिक्त वृद्धि 12 महीने के लिए किया गया।

Veer Gupta

Sep 15 2024, 12:33

गणेश जी की मूर्ति को पुलिस वैन में बंद करने पर विवाद, बीजेपी ने कर्नाटक सरकार पर किया हमला

कर्नाटक में गणेश जी की मूर्ति को पुलिस वैन में बंद करने के मामले पर सियासी संग्राम छिड़ा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता लगातार कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें बप्पा की मूर्ति पुलिस वैन में रखी हुई दिखाई दे रही है.

इस मुद्दे पर तेज होती सियासत के बीच बेंगलुरु पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस ने कहा, 'विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता गणेश भगवान की मूर्ति को लेकर प्रोटेस्ट करने के लिए आए थे. चूंकि टाउन हॉल में प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी इसीलिए पुलिस ने प्रतिमा को जब्त करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. ये कार्यवाई नियमों के मुताबिक ही की गई है.'

क्या बोले बीजेपी नेता?

बीजेपी नेता बीएल संतोष ने वायरल तस्वीर और गणपति विसर्जन के दौरान हुई दो गुटों की झड़प के मामले में दर्ज हुई एफआईआर के मुद्दे पर कर्नाटक सरकार को घेरा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीएल संतोष ने लिखा, 'पुलिस वैन में गणपति जी की मूर्ति की ये फोटो और कार्यक्रम के आयोजकों को आरोपी के रूप में दिखाने वाली ये एफआईआर देशभर में कांग्रेस को परेशान करेगी, विशेषतौर से कर्नाटक में जहां सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार वामपंथी उदारवादियों की मर्जी पर चलती है.'

एकनाथ शिंदे का वार

कर्नाटक में गणपति की मूर्ति विवाद में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कांग्रेस को घेरा. शिंदे ने कहा, 'ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. गणपति उत्सव को रोककर मूर्ति भी जब्त कर ली. महाराष्ट्र और पूरे देश के लोग कांग्रेस सरकार को करारा जवाब दिए बिना नहीं बैठने वाले.'

टीपू सुल्तान की विरासत की याद दिलाई'

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कर्नाटक सरकार के रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मांड्या में बहुत ही पीड़ादायक तस्वीर आई है. वो बोले कि गणेशोत्सव के दौरान सिद्दारमैया सरकार की ज्यादतियां टीपू सुल्तान की विरासत की याद दिलाती हैं.

saraikela

Sep 08 2024, 19:47

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर की गई ग्राम सभा,


Ayodhya

Sep 03 2024, 18:56

रालोद अवध प्रांत अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन

Ayodhya

Sep 03 2024, 18:54

अयोध्या मंडल के अधिकारियों को कमिश्नर गौरव दयाल ने शुरू किया अभियान

bharathnews

Aug 02 2024, 20:07

जया अमिताभ बच्चन vs उपराष्ट्रपति

मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे...', सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े सभापति, जानिए  पूरा वाकया - jaya bachhan calling herself jaya amitabh bachhan chairman  jagdeep dhankhar laughing rajyasabha ntc ...

जया बच्चन :

सर मैं 'जया अमिताभ बच्चन' आपसे एक बात पूछना चाहती हूं।

आपने आज लंच ब्रेक लिया, नही लिया न!

तभी आप बार-बार जयराम जी का नाम ले रहे हैं, जयराम जी का नाम लिए बिना आपका खाना हजम ही नहीं होता।

उपराष्ट्रपति धनखड़ :

अब आपको एक बात बताऊं, मैंने लंच के समय लंच नहीं लिया लेकिन उसके बाद मैंने लंच जयराम जी के साथ लिया।

India

Jul 16 2024, 15:00

'मंदिर आए तो वाहन जब्त कर लेंगे..', कांग्रेस सरकार ने 3 दिवसीय लोधी मल्लैया उत्सव पर लगाया प्रतिबंध तो विरोध में उतरे हिन्दू संगठन

विश्व हिंदू परिषद (VHP), तेलंगाना ने हिंदू समुदाय के धार्मिक अधिकारों और भावनाओं पर निर्णय के प्रभाव पर गहरी चिंताओं का हवाला देते हुए लोधी मल्लैया उत्सव पर प्रतिबंध को तत्काल हटाने का आह्वान किया है। यह उत्सव, जो सालाना हजारों भक्तों को आकर्षित करता है, जो पारंपरिक रूप से पहली एकादशी के दिन से शुरू होकर तीन दिनों तक आयोजित किया जाता है। इस साल, यह उत्सव 17 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाला है। प्रसिद्ध लोधी मल्लैया मंदिर महबूबनगर जिले के मन्नानूर चेकपोस्ट श्रीशैलम रोड के पास नल्लमल्ला वन में स्थित है।

हालाँकि, राज्य की कांग्रेस सरकार के अंतर्गत आने वाले तेलंगाना वन विभाग और अचंपेट वन रेंज अधिकारी ने एक बयान जारी कर उत्सव को स्थगित करने की घोषणा की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि मंदिर में आने वाले भक्तों को वन कानूनों के तहत दंड का सामना करना पड़ सकता है और उनके वाहन जब्त किए जा सकते हैं। इस घोषणा ने भक्तों, विहिप और हिंदू संगठनों की ओर से कड़ी निंदा की है। राज्य की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए, विहिप ने कहा कि हिंदू समुदाय ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को वोट दिया था, जिससे उन्हें सत्ता हासिल करने में मदद मिली। अब सरकार बनने के बाद विहिप ने सवाल उठाया है कि कांग्रेस हिंदू मान्यताओं का ख्याल क्यों नहीं रख रही है और क्या वे इस तरह से किसी अन्य समुदाय के त्योहारों पर प्रतिबंध लगाएंगे।


विहिप तेलंगाना के संयुक्त सचिव डॉ. शशिधर ने कहा, "कांग्रेस सरकार द्वारा त्योहार पर प्रतिबंध लगाने का फैसला न केवल हिंदू मान्यताओं को कमजोर करता है, बल्कि समुदाय के मूल अधिकारों का भी उल्लंघन करता है।" उनका तर्क है कि अगर पर्यटकों को पर्यटन पैकेज के तहत पूरे साल इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाती है, तो तीन दिनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। विहिप तेलंगाना ने यह भी उजागर किया कि वार्षिक उत्सव ने बाघों के प्रजनन को कभी प्रभावित नहीं किया है, जैसा कि बाघों की बढ़ती आबादी से संकेत मिलता है।

डॉ. शशिधर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और वरिष्ठ वन अधिकारियों से त्योहार को हमेशा की तरह जारी रखने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है। विहिप तेलंगाना ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में मांग की है कि अचंपेट वन रेंज अधिकारी को हिंदू विरोधी एजेंडे के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। संगठन ने अधिकारियों से अचंपेट वन क्षेत्र के भीतर प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जाने वाले भक्तों को अधिकारी द्वारा कथित रूप से जानबूझकर बाधा डालने की जांच करने और उसका समाधान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर तेलंगाना सरकार प्रतिबंध लागू करती है, तो वे भक्तों के साथ मिलकर सीधे विरोध प्रदर्शन करेंगे। डॉ. शशिधर ने कहा, "हम अधिकारियों को लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के खिलाफ चेतावनी देते हैं।" उन्होंने समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता और परंपराओं को बनाए रखने के लिए इस मुद्दे को हल करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।

Gaya

Jul 11 2024, 17:29

बड़ी खबर : गया में एसडीएम को मिली जान से मारने की धमकी, जेल में बंद कुख्यात ने कॉल कर कहा-फोन नहीं उठाते हैं जान मार देंगे

गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हङकंप मच गया। फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।

जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान करने की दी धमकी 

गया सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल पर कॉल कर इस तरह की धान की दी गई है। इस तरह की धमकी मिलने के बाद एसडीएम सकते में आ गए। मामले की प्राथमिकी कोच थाने में दर्ज कराई गई है। कोच थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Gaya

Jun 29 2024, 21:21

गया में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम अड्डा के समीप सोनार गली में अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया, घटना के समय महिला घर में अकेली थी, वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है, वही जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

India

2 hours and 8 min ago

मारा गया नसरल्ला और आंसू महबूबा के निकल रहे हैं” वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने पीडीपी प्रमुख को घेरा

#vhpleadervinodbansalsaidnasrallahkilledandmehboobamuftishedding_tears

हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला की मौत के बाद भारत में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्ला नेता नसरल्ला को शहीद बताया तो दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, "मारा नसरल्ला गया है और आंसू महबूबा के निकल रहे हैं"

विनोद बंसल ने कहा, "राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जो बयान दिया है, मैं उनसे यही कहूंगा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद -370 खत्म हो गया है और उनकी मानसिक विदाई का भी समय आ गया है। यह सब तो अब तक खत्म हो जाना चाहिए था।"

विनोद बंसल ने कहा, "महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर अनुच्‍छेद-370 खत्म हो गया, तो कश्मीर घाटी में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा। लेकिन, अब वहां चारों और सिर्फ तिरंगा ही दिखाई देता है। उन्हें अब गाजा के लिए बाजा बजाना और आतंकियों के लिए आंसू बहाना बंद कर देना चाहिए।" उन्होंने कहा, "हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला के साथ उनका कोई भला नहीं होने वाला है। अगर भला होगा तो भारत तथा मानवता और यूएन के साथ खड़ा होकर ही हो पाएगा। उन्हें अब आतंकियों की पैरवी बंद कर देनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर के लोग भी उनकी मानसिकता को अच्छी तरह से समझ रहे हैं। इसलिए उन्हें मानवता की ‘महबूबा' बनना है। अन्यथा समाज उन्हें छोड़ेगा नहीं।"

मुफ्ती ने नसरुल्ला को बताया शहीद

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने नसरुल्ला को शहीद बताया और कल (रविवार) के अपने सभी चुनावी कार्यक्रम रद कर दिए थे।महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरुल्ला के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल (रविवार) अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलीस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।

कौन था नसरुल्ला?

बता दें कि हसन नसरुल्ला सन् 1992 से हिजबुल्लह का चीफ था। वह लेबनान की मजबूत राजनीतिक और सैन्य ताकत के रूप में उभरा था। उसे न सिर्फ लेबनान में बल्कि पश्चिम एशिया के प्रभावशाली लोगों में से एक माना जाता था। नसरुल्ला ने 30 सालों से भी ज्यादा समय तक आतंकवादी ग्रुप हिजबुल्ला की लीडरशिप की।

Ranchi

Sep 27 2024, 22:00

झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 49 प्रस्ताव पर लगी मुहर, रांची में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज,

राशन कार्ड की संख्या 20 से बढ़कर 25 लाख की गई


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई।इस बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.जो इस प्रकार हैं-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुक के लिए झारखंड राज्य खाद्य योजना के लाभुक का लक्ष्य 20 लाख से बढ़ा कर 25 लाख किया गया। मुफ्त खाद्यान योजना अगले आदेश तक बढ़ाया गया। वही पीडीएस डीलर का कमीशन 100 रुपए से बढ़ा कर 150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।

पीडीएस डीलर के आश्रित अब 60 साल की उम्र के बाद निधन पर भी अनुकंपा का लाभ ले सकते हैं। अब इसे बढ़ाकर 70 साल कर दिया गया है।

झारखंड राज्य युवा आयोग प्रक्रिया एवं संचालन अधिनियम 2024 की स्वीकृति मिली।

झारखंड में 15 वर्ष का कार्य अवधि पूरी कर चुकी सरकारी वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा।

राजधानी रांची में नए मेडिकल कॉलेज के लिए 10 अरब रुपए की मंजूरी दी गई। 

राजकीय होमियो पैथिक अस्पताल गोड्डा के चिकित्सा पदाधिकारी के मानदेय वृद्धि की गई।

बोकारो के 500 बेड के अस्पताल का नाम जगन्नाथ महतो मेडिकल कॉलेज किया गया।

राज्य योजना से नेताजी सुभाष आवासीय विद्यालय में जेनरेटर व्यवस्था एवं शिक्षा संचालन की स्वीकृति मिली।

अनुसूचित जन जाति, जाति पिछड़ा वर्ग के तहत संचालित 6 एकलव्य विधायक के गैर सरकारी संस्था से संचालन की स्वीकृति।

रांची विश्व विद्यालय के सिल्ली विधानसभा में डिग्री विधायक के निर्माण के लिए 59 करोड़ के राशि की स्वीकृति

पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति नियमावली 2018 के संशोधन की स्वीकृति।

धनबाद साइंस केंद्र के लिए 41 करोड़ की मंजूरी दी गई। 

स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए पोल्टेकनिक कॉलेज खरसवा के लिए राशि की स्वीकृति।

झारखंड प्रोफेसनल एजुकेशन ऑर्डिनेंश 2024 की स्वीकृति , शुल्क नियामक समिति का गठन , शक्ति का निर्धारण किया गया है ।

फूलो झानो महाविद्यालय के तहत नर्सिंग कॉलेज के स्थापना की स्वीकृति

रांची में निर्माणाधीन रबिंद्र भवन के लिए 292 करोड़ के पुनरीक्षित प्रक्लन की स्वीकृति

डिजिटल पंचायत योजना के संशोधन की स्वीकृति 

गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्प संख्यक माध्यमिक विद्यालय के कर्मियों को 7 वे वेतनमान के अनुरूप पेंशन एवं अन्य सुविधा के संबंध में स्वीकृति

स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए पोल्टेकनीक कॉलेज जयनगर ,कोडरमा के लिए राशि की स्वीकृति

झारखंड विधानसभा के सदस्यों के गृह निर्माण के लिए अग्रिम राशि लेने से संबंधित नियमावली में संशोधन।

झारखंड अग्नि समन सेवा के अराजपत्रित नियमावली में संशोधन की स्वीकृति।

केंद्र प्रायोजित कृषि उन्नति योजना के तहत ग्राम स्तर पर कार्यरत कृषक मित्रों के देय राशि को 1000 से बढ़ा कर 2000 रुपए किया गया ,16 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ

साहेबगंज में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के लिए 433 एकड़ रैयती भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति

रसोइया सह सहायिका को 1000 हजार रुपए अतिरिक्त वृद्धि 12 महीने के लिए किया गया।

Veer Gupta

Sep 15 2024, 12:33

गणेश जी की मूर्ति को पुलिस वैन में बंद करने पर विवाद, बीजेपी ने कर्नाटक सरकार पर किया हमला

कर्नाटक में गणेश जी की मूर्ति को पुलिस वैन में बंद करने के मामले पर सियासी संग्राम छिड़ा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता लगातार कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें बप्पा की मूर्ति पुलिस वैन में रखी हुई दिखाई दे रही है.

इस मुद्दे पर तेज होती सियासत के बीच बेंगलुरु पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस ने कहा, 'विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता गणेश भगवान की मूर्ति को लेकर प्रोटेस्ट करने के लिए आए थे. चूंकि टाउन हॉल में प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी इसीलिए पुलिस ने प्रतिमा को जब्त करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. ये कार्यवाई नियमों के मुताबिक ही की गई है.'

क्या बोले बीजेपी नेता?

बीजेपी नेता बीएल संतोष ने वायरल तस्वीर और गणपति विसर्जन के दौरान हुई दो गुटों की झड़प के मामले में दर्ज हुई एफआईआर के मुद्दे पर कर्नाटक सरकार को घेरा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीएल संतोष ने लिखा, 'पुलिस वैन में गणपति जी की मूर्ति की ये फोटो और कार्यक्रम के आयोजकों को आरोपी के रूप में दिखाने वाली ये एफआईआर देशभर में कांग्रेस को परेशान करेगी, विशेषतौर से कर्नाटक में जहां सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार वामपंथी उदारवादियों की मर्जी पर चलती है.'

एकनाथ शिंदे का वार

कर्नाटक में गणपति की मूर्ति विवाद में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कांग्रेस को घेरा. शिंदे ने कहा, 'ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. गणपति उत्सव को रोककर मूर्ति भी जब्त कर ली. महाराष्ट्र और पूरे देश के लोग कांग्रेस सरकार को करारा जवाब दिए बिना नहीं बैठने वाले.'

टीपू सुल्तान की विरासत की याद दिलाई'

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कर्नाटक सरकार के रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मांड्या में बहुत ही पीड़ादायक तस्वीर आई है. वो बोले कि गणेशोत्सव के दौरान सिद्दारमैया सरकार की ज्यादतियां टीपू सुल्तान की विरासत की याद दिलाती हैं.

saraikela

Sep 08 2024, 19:47

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर की गई ग्राम सभा,


Ayodhya

Sep 03 2024, 18:56

रालोद अवध प्रांत अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन

Ayodhya

Sep 03 2024, 18:54

अयोध्या मंडल के अधिकारियों को कमिश्नर गौरव दयाल ने शुरू किया अभियान

bharathnews

Aug 02 2024, 20:07

जया अमिताभ बच्चन vs उपराष्ट्रपति

मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे...', सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े सभापति, जानिए  पूरा वाकया - jaya bachhan calling herself jaya amitabh bachhan chairman  jagdeep dhankhar laughing rajyasabha ntc ...

जया बच्चन :

सर मैं 'जया अमिताभ बच्चन' आपसे एक बात पूछना चाहती हूं।

आपने आज लंच ब्रेक लिया, नही लिया न!

तभी आप बार-बार जयराम जी का नाम ले रहे हैं, जयराम जी का नाम लिए बिना आपका खाना हजम ही नहीं होता।

उपराष्ट्रपति धनखड़ :

अब आपको एक बात बताऊं, मैंने लंच के समय लंच नहीं लिया लेकिन उसके बाद मैंने लंच जयराम जी के साथ लिया।

India

Jul 16 2024, 15:00

'मंदिर आए तो वाहन जब्त कर लेंगे..', कांग्रेस सरकार ने 3 दिवसीय लोधी मल्लैया उत्सव पर लगाया प्रतिबंध तो विरोध में उतरे हिन्दू संगठन

विश्व हिंदू परिषद (VHP), तेलंगाना ने हिंदू समुदाय के धार्मिक अधिकारों और भावनाओं पर निर्णय के प्रभाव पर गहरी चिंताओं का हवाला देते हुए लोधी मल्लैया उत्सव पर प्रतिबंध को तत्काल हटाने का आह्वान किया है। यह उत्सव, जो सालाना हजारों भक्तों को आकर्षित करता है, जो पारंपरिक रूप से पहली एकादशी के दिन से शुरू होकर तीन दिनों तक आयोजित किया जाता है। इस साल, यह उत्सव 17 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाला है। प्रसिद्ध लोधी मल्लैया मंदिर महबूबनगर जिले के मन्नानूर चेकपोस्ट श्रीशैलम रोड के पास नल्लमल्ला वन में स्थित है।

हालाँकि, राज्य की कांग्रेस सरकार के अंतर्गत आने वाले तेलंगाना वन विभाग और अचंपेट वन रेंज अधिकारी ने एक बयान जारी कर उत्सव को स्थगित करने की घोषणा की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि मंदिर में आने वाले भक्तों को वन कानूनों के तहत दंड का सामना करना पड़ सकता है और उनके वाहन जब्त किए जा सकते हैं। इस घोषणा ने भक्तों, विहिप और हिंदू संगठनों की ओर से कड़ी निंदा की है। राज्य की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए, विहिप ने कहा कि हिंदू समुदाय ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को वोट दिया था, जिससे उन्हें सत्ता हासिल करने में मदद मिली। अब सरकार बनने के बाद विहिप ने सवाल उठाया है कि कांग्रेस हिंदू मान्यताओं का ख्याल क्यों नहीं रख रही है और क्या वे इस तरह से किसी अन्य समुदाय के त्योहारों पर प्रतिबंध लगाएंगे।


विहिप तेलंगाना के संयुक्त सचिव डॉ. शशिधर ने कहा, "कांग्रेस सरकार द्वारा त्योहार पर प्रतिबंध लगाने का फैसला न केवल हिंदू मान्यताओं को कमजोर करता है, बल्कि समुदाय के मूल अधिकारों का भी उल्लंघन करता है।" उनका तर्क है कि अगर पर्यटकों को पर्यटन पैकेज के तहत पूरे साल इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाती है, तो तीन दिनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। विहिप तेलंगाना ने यह भी उजागर किया कि वार्षिक उत्सव ने बाघों के प्रजनन को कभी प्रभावित नहीं किया है, जैसा कि बाघों की बढ़ती आबादी से संकेत मिलता है।

डॉ. शशिधर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और वरिष्ठ वन अधिकारियों से त्योहार को हमेशा की तरह जारी रखने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है। विहिप तेलंगाना ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में मांग की है कि अचंपेट वन रेंज अधिकारी को हिंदू विरोधी एजेंडे के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। संगठन ने अधिकारियों से अचंपेट वन क्षेत्र के भीतर प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जाने वाले भक्तों को अधिकारी द्वारा कथित रूप से जानबूझकर बाधा डालने की जांच करने और उसका समाधान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर तेलंगाना सरकार प्रतिबंध लागू करती है, तो वे भक्तों के साथ मिलकर सीधे विरोध प्रदर्शन करेंगे। डॉ. शशिधर ने कहा, "हम अधिकारियों को लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के खिलाफ चेतावनी देते हैं।" उन्होंने समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता और परंपराओं को बनाए रखने के लिए इस मुद्दे को हल करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।

Gaya

Jul 11 2024, 17:29

बड़ी खबर : गया में एसडीएम को मिली जान से मारने की धमकी, जेल में बंद कुख्यात ने कॉल कर कहा-फोन नहीं उठाते हैं जान मार देंगे

गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हङकंप मच गया। फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।

जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान करने की दी धमकी 

गया सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल पर कॉल कर इस तरह की धान की दी गई है। इस तरह की धमकी मिलने के बाद एसडीएम सकते में आ गए। मामले की प्राथमिकी कोच थाने में दर्ज कराई गई है। कोच थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Gaya

Jun 29 2024, 21:21

गया में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम अड्डा के समीप सोनार गली में अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया, घटना के समय महिला घर में अकेली थी, वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है, वही जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।