संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली 5 सितंबर को पटना में होगा, गयाजी जिले के सभी प्वाइंटों को भ्रमण कर लोगों से आने का आग्रह किया
![]()
गयाजी : राष्ट्रीय लोक मोर्चा का कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र पासवान ने संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली 5 सितंबर 2025 को मिलर हाई स्कूल पटना में सफल बनाने हेतु गयाजी जिला से करीब 100 बस पॉइंट विभिन्न पंचायतों में पॉइंट किया गया. सभी प्वाइंटों को भ्रमण करते हुए बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड के भारे पंचायत में पहुंचकर लोगों से पटना चलने का आग्रह किया.
श्री पासवान ने कहा कि पटना के मिलर हाई स्कूल में ऐतिहासिक महारैली होने जा रहा है और बिहार लेकिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस उसी दिन उपेंद्र कुशवाहा उनकी तस्वीर पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. श्री पासवान ने कहा उपेंद्र कुशवाहा संवैधानिक अधिकार पर्सनल सुधार महारैली का चौथा रैली पटना में होने जा रहा है.
इस महारैली में पूरे बिहार से लगभग एक लाख लोगों का आने का अनुमान है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का लगातार ताकत बढ़ते जा रहा है.
अभी पक्ष दल के नेता सब देखकर घड़बाड़ा रहें हैं. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रो गोपाल शरण दांगी, व महासचिव राजेश कुशवाहा, जिला महा सचिव टिंकु कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष नविन पासवान,जगदेव प्रसाद, रामदेव माहतो, राजीव कुशवाहा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता मौजूद रहे.
Aug 10 2025, 19:27