*वन विभाग की मिलीभगत से बल्दीराय में धड़ल्ले से चल रही अवैध आरा मशीनें* *समाजसेवी ने डीएम-एसपी से की शिकायत* सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र
*वन विभाग की मिलीभगत से बल्दीराय में धड़ल्ले से चल रही अवैध आरा मशीनें*
*समाजसेवी ने डीएम-एसपी से की शिकायत*
सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र में वन विभाग की मिलीभगत से अवैध आरा मशीनों का कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बल्दीराय क्षेत्र के महमूदपुर, बघोना, पारा बाजार, शहजोरा, अरवल, सैनी, तिरहुत, हलियापुर, बहुरावा, मूसी, रसुलपुर, बालापार, डोभियारा, इसौली, भवानीगढ़, सुखबड़ेरी, असरखपुर, देहली बाजार, हरोरा, धनपतगंज, लंगड़ी बाजार सहित दर्जनों स्थानों पर अवैध आरा मशीनें संचालित हो रही हैं।बताया जा रहा है कि इन मशीनों पर आम, नीम, महुआ, शीशम, सागौन और गूलर जैसे हरे-भरे पेड़ों की लकड़ी की चिराई की जा रही है। सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि इस अवैध धंधे में वन विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत है,जिसके चलते कार्रवाई के बाद भी मशीनें फिर से चालू हो जाती हैं।कुछ दिन पूर्व वन विभाग की टीम ने पारा बाजार में एक अवैध आरा मशीन का चक्का-चुटकी और प्लेट जब्त किया था। मगर हैरानी की बात है कि मात्र दो दिन पहले वही सामान मशीन संचालकों को लौटा दिया गया.जिसके बाद वह अवैध मशीन दोबारा शुरू हो गई। इस पूरे मामले को लेकर समाज सेवी रंजीत सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर इन अवैध आरा मशीनों पर तत्काल रोक लगाने और दोषी वन विभाग अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।![]()


Jul 14 2025, 11:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k