थाना खरगूपुर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त इसरार पुत्र स्व0 बसारथ, निवासी ग्राम भट्ठा पुरवा, मौजा लोनावा दरगाह, थाना खरगूपुर, जनपद गोण्डा को विरमा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसके उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज 12.07.2025 को समय करीब रात्रि 2ः25 बजे थाना खरगूपुर के उ0नि0 सत्य नारायण यादव मय हमराह के साथ रात्रि गश्त एवं क्षेत्र भ्रमण हेतु रवाना थे कि विरमा नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखने पर रोकटोक कर उसे चेक किया गया तो उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त इसरार के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक

गोण्डा। 11 जुलाई 2025 मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में मंडलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 की प्रशिक्षण प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हुआ। भारत सरकार द्वारा इम्पैनल्ड नौ प्रशिक्षण संस्थानों का आरसीए योजना के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण हेतु चयन पर चर्चा की गई।

उपनिदेशक पंचायतीराज ने आयुक्त की अध्यक्षता में प्रशिक्षण के कार्ययोजना की प्रस्तुतीकरण एवं उनका मूल्यांकन करते हुए संस्थाओं के चयन प्रक्रिया पूर्ण करने की चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के माध्यम से 11 प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर में जरूरी सामग्री खरीद के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली। उपनिदेशक पंचायतीराज ने बताया कि एजेंसियों का चयन निर्धारित मानकों के आधार पर होगा।

मंडलायुक्त ने कहा कि तकनीकी और कौशल विकास पंचायत सशक्तिकरण का आधार है। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर संयुक्त विकास आयुक्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण गण उपस्थित रहे।

प्रत्येक शिकायतकर्ता से वार्ता कर लिया जाए फीडबैक

गोण्डा। 11 जुलाई 2025 शनिवार को आयुक्त देवीपाटन मंडल ने आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के संबंध में शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर शिकायतों के निस्तारण को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने कार्यालय में बैठकर बारी-बारी से कई निस्तारित शिकायतों के शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर प्रतिक्रिया ली। उन्होंने विपरीत फीडबैक मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, साथ ही शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य की जाए। शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए।

यदि कोई शिकायत निस्तारण के योग्य ना हो तो शिकायतकर्ता से वार्ता कर उसे संतुष्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए। किसी भी शिकायत पर गलत रिपोर्ट हरगिज न लगाई जाए।

शासन स्तर से आईजीआरएस की प्रतिदिन समीक्षा होती है। अतः इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। देवीपाटन मंडल विगत माह आईजीआरएस की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आया है। अब हम सब की जिम्मेदारी है कि इसे पहले स्थान पर ही कायम रखा जाए। उन्होंने कहा कि शिकायत को डिफाल्टर होने से पहले ही समय से निस्तारित कर दिया जाए। साथ ही कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस एवं जनता दर्शन में अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण किया जाए जिससे कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि सभी पात्रो को योजनाओं का लाभ दिया जाए। लाभ न मिलने के कारण भी कई शिकायतें प्राप्त होती हैं अतः हम सभी को शासन की योजनाओं को धरातल पर पहुंचा कर पूरे मंडल को संतृप्त करना है।

महिलाओं के सशक्तिकरण व अधिकारों की रक्षा के लिए आयोग प्रतिबद्ध: अपर्णा यादव

गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर प्राप्त) अपर्णा यादव द्वारा सर्किट हाउस में जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं द्वारा अपने प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई के दौरान कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें घरेलू हिंसा, विद्युत, जमीनी विवाद आदि तरीके के मामले आये।

 उपाध्यक्ष द्वारा सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात सभी प्रकरणों का मौके पर ही त्वरित रूप से निस्तारण कर दिया गया। यादव ने कहा कि राज्य महिला आयोग, महिला सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इसके पश्चात उपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। 

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, एसडीएम सदर अशोक कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी लाइन शिल्पा वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्गकार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी कुँवर दिनेश प्रताप सिंह, संरक्षण अधिकारी चंद्र मोहन वर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन आशीष मिश्रा, वन स्टाप सेंटर मैनेजर चेतना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह, काउंसलर दीपशिखा शुक्ला, सिद्धनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।

महिला चिकित्सालय में मनाया कन्या जन्मोत्सव

गोण्डा। सर्किट हाउस में जनसुनवाई से पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने जिला महिला चिकित्सालय में पहुंचकर वहां पर जन्मी बालिकाओं के साथ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया। उन्होंने नवजात बालिका से केक कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नवजात बालिकाओं को बेबी किट, कपड़ा किट व तौलिया आदि का वितरण किया। उन्होंने बालिकाओं के परिजनों से अपील किया कि वे बेटियों का विशेष ध्यान रखें तथा उन्हें शिक्षित करें। 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव, केन्द्र प्रशासक चेतना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण

गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जनसुनवाई से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय करनैलगंज, बालगृह (बालिका) व मण्डल कारागार में महिला बंदी गृह का निरीक्षण किया गया। सीएचसी करनैलगंज में उन्होंने साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये तथा आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय करनैलगंज के निरीक्षण में भवन की स्थिति सही नहीं पायी गयी, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल भवन की स्थिति सही करायी जाय। आगे के निरीक्षण में उन्हें यह भवन सुदृढ़ मिले। 

वहीं मण्डल कारागार में महिला बंदी गृह के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक को निर्देश दिया कि महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों हेत खेलकूद प्वाइंट खुलवाया जाय तथा उन्हे उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) का लाभ दिलाया जाय। वहीं बालगृह (बालिका) में अधीक्षिक को निर्देश दिया कि संस्था में रह रही बालिकाओं में से जो बालिका घर नहीं जाना चाहती हैं, उनकी काउसिलिंग किया जाय तथा उन्हें घर जाने के लिए प्रेरित किया जाय।

कहानी, कविता व निबंध प्रतियोगिता में करें आवेदन

गोण्डा। 11 जुलाई 2025 युवा रचनाकारों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा कहानी, कविता व निबन्ध प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

निदेशक उप्र हिन्दी संस्थान आईएएस जितेंद्र कुमार द्वारा निर्गत पत्र के माध्यम से बताया कि तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए 4 आकार में भेजनी होगी तथा कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द होनी चाहिये। इसके अलावा निबन्ध भारतीय संस्कृति और कुम्भ विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का हो। अलग पृष्ठ पर शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 1 सितम्बर है तथा प्रविष्टियां निदेशक उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन 6- महात्मा गांधी मार्ग हजरतगंज लखनऊ के पते पर भेजी जायेगी।

प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के युवा रचनाकारों के लिए है। इसमें प्रथम पुरस्कार 7 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार, तृतीय पुरस्कार 4 हजार व सांत्वना पुरस्कार के रुप में 2 हजार रुपये दिए जाएंगे।

बाल साहित्य सम्मान पुरस्कार के लिए करें आवेदन

गोण्डा। 11 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत वर्ष-2024 के लिए दिये जाने वाले बाल साहित्य सम्मानों-सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, निरंकार देव सेवक, बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान, डाॅ0 रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान, आचार्य कृष्ण विनायक, फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान एवं उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान के लिए साहित्यकारों/साहित्यिक संस्थाओं से संस्तुतियाॅ आमंत्रित है। प्रत्येक सम्मान की धनराशि 51 हजार होगीं।

बाल साहित्य सम्मानों हेतु संस्तुतियाॅ ‘बाल साहित्य सम्मान सम्बन्धी’ शीर्षक से निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ-226001 को भेजी जायेगी, जिसकी अन्तिम तिथि 18 अगस्त 2025 निर्धारित है।

एफडीआई और आउटसोर्सिंग बर्बाद कर देगा देश के युवाओं का भविष्य - कर्मचारी नेता

गोण्डा। LIC कर्मचारी संगठन के नेताओं ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मुर्दाबाद के लगाए नारेबीमा कर्मचारी संघ फैजाबाद डिवीजन ने गोंडा कार्यालय पर सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर आक्रामक अंदाज में कर्मचारी नेता कर रहे थे । नारेबाजी रामनरेश शुक्ला अध्यक्ष के नेतृत्व में कर्मचारियों ने किया केंद्र सरकार का जबरदस्त विरोध। इस मौके पर सचिव सुशील आर तिवारी सहित सैकड़ों कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

*विश्व जनसंख्या दिवस -परिवार नियोजन के लिए निशुल्क परामर्श सेवाओं का विस्तार*

गोण्डा। 10 जुलाई,2025

विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यालय, मुख्य चिकित्साधिकारी स्थित सभागार में जनसंख्या संवावदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आदित्य वर्मा ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश मे ‘‘विश्व जनसंख्या दिवस - 11 से 18 जुलाई तक जनपद में आयोजन”। विश्व कि जनसंख्या वर्तमान में भारत कि जनसंख्या का 16 प्रतिशत है तथा वैश्विक जनसंख्या का २.8 प्रतिशत है प्रदेश की आबादी ब्राजील देश कि जनसंख्या के बराबर है। एस0आर0 एस0-2018 आंकड़ो के अनुसार मातृ मृत्यु दर 197 तथा शिशु मृत्यु दर 43 थी। विगत वर्षाे में उत्तर प्रदेश ने मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर जैसे स्वास्थ्य संकेतकों में अच्छी प्रगति की है।

एस0आर0एस0-2022 के आंकड़ो के अनुसार मातृ मृत्यु दर घटकर 141 तथा विश्व मृत्यु दर घटकर 38 हो गयी है। भारत देष की मातृ मृत्यु दर घटकर 88 एवं विश्व मृत्यु दर घटकर 26 हो गयी है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश कि कुल प्रजनन दर 2.4 है तथा प्रदेश जनसँख्या स्थिरीकरण के राष्ट्रीय लक्ष्य 2.1 को प्राप्त करने की दिशा में लगातार अग्रसर है।

उत्तर प्रदेश की परिवार नियोजन साधनों की अनापूरित मांग 12.9 है। अभी भी कुल प्रजनन दर, अपूरक मांग जैसे संकेतको में अपेक्षित सुधार लाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर उम्मीद परियोजना के अंतर्गत परिवार नियोजन, साधन एवं विवाह की सही उम्र पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चर्चा की गयी । अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उम्मीद परियोजना के अंतर्गत मोबियस फाउंडेशन और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से जनपद के जिला महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उम्मीद परामर्श केन्द्रों की स्थापना, नवीन प्रचार प्रसार सामग्री विकसित किया जाना, हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों हेतु एफ0पी0 किट दिया जाना तथा आषा एवं ए0एन0एम0, स्टाफ नर्स तथा फार्मासिस्ट की परियोजना का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग के साथ कार्य करते हुए परिवार कल्याण के क्षेत्र में गुणवत्तापरक सेवाओं में वृद्धि एवं विस्तार किया जाना है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आात्यि वर्मा द्वारा सेवाप्रदाता सम्मेलन में अवगत कराया गया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस का थीम “माँ और बच्चे की भलाई के लिए गर्भधारण का स्वस्थ समय और अंतराल” तथा तथा स्लोगन ”माॅ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही“ है। प्रदेश कि जनसंख्या नीति 2021-30 के अंतर्गत दिए गए निर्देशों के अनुसार जनसंख्या स्थिरीकरण कि दिशा में प्रदेश में निम्न कदम उठाये जा रहे है।

मिशन परिवार विकास सहित उच्च कुल प्रजनन दर वाले सभी जिलों में दूरस्थ पहुँच वाले सामाजिक समूहों और भौगोलिक क्षेत्रों में परिवार नियोजन की उच्च अपूरित आवश्यकता को कम करना।

शगुन किट जैसे नवाचारों के माध्यम से नवविवाहितों, युवा और कम समानता वाले जोड़ों द्वारा अंतराल के तरीकों को बढ़ावा देना और पुरुष सहभागिता को प्रोत्साहित करना।

परिवार नियोजन परामर्श को प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल का एक अभिन्न अंग बनाया जाएगा और लंबे समय तक काम करने वाले प्रतिवर्ती गर्भ निरोधकों आई0यू0सी0डी0, अन्तरा इंजेक्शन एवं नसबन्दी जैसे को अपनाने को प्रोत्साहित किया जाना।

खुशहाल परिवार दिवस जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से परिवार नियोजन सेवा कवरेज को तेज करना।

स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में सुरक्षित गर्भपात सेवाएं और गर्भपात के बाद परिवार नियोजन प्रदान करने वाली सुविधाओं के साथ परामर्श और रेफरल लिंकेज होंगे।

सभी आयु समूहों के लिए सुलभ गुणवत्ता वाली सेवाएँ प्रदान करना।

फैमिली प्लानिंग लजिस्टिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (FPLMIS) द्वारा जनपद स्वास्थ्य इकाई से ब्लाक स्वास्थ्य केन्द्र उपकेन्द्र तथा आशा स्तर तक परिवार नियोजन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना।

NQAS और लक्ष्य जैसे राष्ट्रीय मानकों का अनुपालन करते हुए परिवार नियोजन और सुरक्षित गर्भपात सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना।

WCD, पंचायती राज, शिक्षा आदि सहित विभिन्न विभागों और उनके कार्यक्रमों के साथ अंतरविभागीय अभिसरण, महिलाओं की स्वायत्तता और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाना ।

विवाह की सही उम्र एवं परिवार नियोजन सेवाओ पर जागरूकता हेतु माह सितम्बर मे जनपद के 9 ब्लाक मे पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा “इतनी भी क्या जल्दी है” कैम्पेन किया जाना है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आदित्य वर्मा द्वारा युवाओं, पुरुषों एवं नवदम्पत्तियों की भागीदारी, समुदाय स्तरीय सेवाप्रदाताओ की भूमिका को परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बताया।

जनपद स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डाॅ0 देवेन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 11 से 18 जुलाई तक जनपद में “विश्व जनसँख्या दिवस” मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार कि गतिविधियों जैसे सारथी वाहन, सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर शोध अधिकारी चंदन, डी0पी0एम0 अमरनाथ, पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के श्रीमती स्मिता एवं अमरीश पाण्डेय की उपस्थित रही।

ऊसर भूमि में धान की खेती में जैव उर्वरकों के प्रयोग से बढ़ेगी पैदावार

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने ग्राम फिरोजपुर विकासखंड मनकापुर में ऊसर भूमि में धान की वैज्ञानिक खेतीपर प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह ने बताया कि ऊसर भूमि का मतलब उस भूमि से है जहां पीएच मान 8.50 या अधिक होता है, ऊसर भूमि में कुछ चिन्हित फसलों के अलावा अन्य फसलें नहीं उगाई जा सकती हैं । ऊसर भूमि में 30 से 35 दिन पुरानी पौध की रोपाई की जाती है । पौधशाला से पौध निकालने के बाद पौध की लंबाई के अनुसार ऊपरी लगभग एक चौथाई हिस्से को तोड़ देना चाहिए जिससे पौध रोपाई के बाद भूमि पर न गिरे ।

धान की पौध को उखाड़ने के बाद केंद्रीय लवणता अनुसंधान संस्थान लखनऊ द्वारा विकसित हेलो मिक्स जैव उर्वरक से पौध जड़ को उपचारित करें । इसके लिए 10 लीटर पानी में 100 ग्राम हेलो मिक्स तरल जैव उर्वरक मिला दें । इस घोल में पौधशाला से निकाली गई धान पौध की जड़ को आधा घंटे रखें । इससे पौध जड़ उपचारित हो जाती है। हेलो मिक्स जैव उर्वरक से बीज एवं भूमि का उपचार भी किया जाता है ।

ऊसर भूमि धान की खेती के लिए प्रति एकड़ 85 किलोग्राम यूरिया, 50 किलोग्राम डीएपी, 25 किलोग्राम म्यूरेट आफ पोटाश तथा 10 किलोग्राम जिंक सल्फेट 21% की जरूरत होती है । फास्फेटिक उर्वरक तथा जिंक सल्फेट को एक साथ मिलाकर खेत में प्रयोग न करें । दोनों उर्वरकों को एक साथ मिलाने पर जिंक फास्फेट अवक्षेप बन जाता है तथा जिंक और फास्फोरस पौधों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाता है । धान की रोपाई करते समय नत्रजन की आधा मात्रा, फास्फोरस एवं पोटाश की पूरी मात्रा का प्रयोग करें । ऊसर भूमि में प्रति वर्ग मीटर 70 जगह पौध की रोपाई की जाती है । एक स्थान पर दो या तीन पौधों की रोपाई करें ।

रोपाई के पहले एवं दूसरे सप्ताह बाद खेत का निरीक्षण करें । मृत पौधों के स्थान पर नई पौध की रोपाई करें । ऊसर भूमि में धान की उन्नतशील प्रजातियों में सीएसआर 10, सीएसआर 13, सीएसआर 30, सीएसआर 36, सीएसआर 43, सीएसआर 46, सीएसआर 76, नरेंद्र ऊसर धान-2 आदि मुख्य प्रजातियां हैं । प्रशिक्षण में डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने धान में पोषक तत्व प्रबंधन, डॉ. डॉ दिनेश कुमार पांडे ने सिंचाई प्रबंधन आदि की जानकारी दी । प्रशिक्षण में माता प्रसाद वर्मा, वीरेंद्र कुमार वर्मा, लक्ष्मी देवी, रामसागर वर्मा, परशुराम शुक्ल आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।

थाना मोतीगंज पुलिस ने आगजनी की घटना कारित करने के 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-65/2025 धारा 326(जी) बीएनएस से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों- 01. भारत चौहान पुत्र रामलखन चौहान नि0 ग्राम छाछपारा मुतवल्ली थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा, 02. भगेलू चौहान पुत्र भारत चौहान नि0 ग्राम छाछपारा मुतवल्ली थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादिनी आरती पत्नी रामदास द्वारा थाना मोतीगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षीगणों भारत पुत्र लखन, धनप्रकाश पुत्र भारत, भगेलू पुत्र भारत एवं खूटी पुत्र भारत द्वारा दिनांक 06.05.2025 को रात करीब 09ः00 बजे उसके छप्परनुमा घर में आग लगा दी गयी थी। जिससे घर में रखा सरसों, धान, कपड़े, बर्तन, साइकिल एवं ₹20,000 नगद सहित कुल करीब ₹1,00,000 की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गयी है। वादिनी की तहरीर पर थाना मोतीगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 10.07.2025 को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 02 आरोपी अभियुक्तों- 01. भारत चौहान पुत्र रामलखन चौहान नि0 ग्राम छाछपारा मुतवल्ली थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा, 02. भगेलू चौहान पुत्र भारत चौहान नि0 ग्राम छाछपारा मुतवल्ली थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।