*हत्याकांड में पुलिस पहले भेजी जेल,फिर बताया उन्ही क़ो बेगुनाह*
सुल्तानपुर जनपद में सुमित प्रजापति हत्याकांड में कोतवाली देहात के थाना प्रभारी अखंडदेव ने संदेह के आधार पर नामजद आरोपी कृपाशंकर उर्फ लल्लू चौरसिया को एक हफ्ते पहले जेल भेजा दिया। बाद में दो अन्य आरोपियों को भी जेल भेजने की कार्रवाई कर दी, लेकिन आरोपी लल्लू को बेगुनाह बताते हुए रिहाई की अब अर्जी दी गई है।सीजेएम श्री सिंह ने बेकसूर होने के बावजूद एक हफ्ते से जेल काट रहे श्री लल्लू को सशर्त रिहा करने के आदेश दे दिए। दरअसल यह मामला है थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के उगईका पुरवा का!जहाँ का निवासी किशन कुमार प्रजापति ने 27 जून की घटना बताते हुए बेटे सुमित प्रजापति की हत्या के आरोप में गांव निवासी रिक्शा चालक लल्लू चौरसिया व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ संदेह के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था।
*खेल निदेशालय द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता जो पंत स्पोर्ट स्टेडियम सुल्तानपुर द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन*
आज खेल निदेशालय द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता जो पंत स्पोर्ट स्टेडियम सुल्तानपुर द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक जसवंत सिंह जी ने हाथ मिलवा कर सुरु किया! पहली कुश्ती 50 kg अभय मौर्य और आयात के बीच हुआ,जिसमे अभय मौर्य विजय रहे उद्घाटन के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुल्तानपुर राजेश सोनकर जी, सचिव जिला ओलंपिक संघ पंकज दुबे, संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव, पोलक कुमार डे स्वमिंग कोच, हैंडबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ,आशुतोष झा लकी, कुश्ती प्रशिक्षक रामनरेश जी के द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया और खेल की औपचारिक शुरुआत करवाई!
*खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया*
खेल निदेशालय द्वारा आयोजित सुल्तानपुर पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुशील त्रिपाठी जी के हाथों बच्चों को पुरस्कृत किया गया! इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी श्री राजेश सोनकर जी के द्वारा अध्यक्ष जी के हाथों की वृक्षारोपण भी करवाया गया! इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री चंदन नारायण सिंह,जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे ,संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव ,मुनेंद्र मिश्रा के साथ सभी स्टेडियम के प्रशिक्षक मौजूद भी रहे।
*गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर वेदांती आश्रम गोलाघाट पर विशाल भंडारे का आयोजन*
*गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान के सानिध्य में एवं आदि गंगा गोमती व आचार्य चरण की कृपा से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर वेदांती आश्रम गोलाघाट पर विशाल भंडारे का आयोजन*

प्रिय भक्तों,आप को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री लक्ष्मी नारायण भगवान के सानिध्य में एवं आदि गंगा गोमती व आचार्य चरण की कृपा से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर वेदांती आश्रम गोलाघाट,कुशभवनपुर में सांयकाल 6:30 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

आप सभी भक्तों से आग्रह है कि सपरिवार पधारकर गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आचार्यगण की पूजा कर एवं वृहद भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करके अपने जीवन को कृतार्थ करें।

प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक राम नाम संकीर्तन!

10-12 बजे गुरु पूजन कार्यक्रम!

महाप्रसाद भण्डारा 6.30 बजे से प्रारंभ होगा।

                        *निवेदक*

*कुशभवनपुर पीठाधीश्वर*अनन्त श्री विभूषित मज्जगदगुरु रामानुजाचार्य बाल स्वामी श्रीराम प्रपन्नाचार्य जी महाराज महन्थ/अध्यक्ष श्री वेदांती आश्रम,वेदभवन 1117,सिविल लाइन्स -2, गोलाघाट, कुशभवनपुर ( सुलतानपुर)
*हत्याकांड में पुलिस पहले भेजी जेल,फिर बताया उन्ही क़ो बेगुनाह*
सुल्तानपुर जनपद में सुमित प्रजापति हत्याकांड में कोतवाली देहात के थाना प्रभारी अखंडदेव ने संदेह के आधार पर नामजद आरोपी कृपाशंकर उर्फ लल्लू चौरसिया को एक हफ्ते पहले जेल भेजा दिया। बाद में दो अन्य आरोपियों को भी जेल भेजने की कार्रवाई कर दी, लेकिन आरोपी लल्लू को बेगुनाह बताते हुए रिहाई की अब अर्जी दी गई है।सीजेएम श्री सिंह ने बेकसूर होने के बावजूद एक हफ्ते से जेल काट रहे श्री लल्लू को सशर्त रिहा करने के आदेश दे दिए। दरअसल यह मामला है थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के उगईका पुरवा का!जहाँ का निवासी किशन कुमार प्रजापति ने 27 जून की घटना बताते हुए बेटे सुमित प्रजापति की हत्या के आरोप में गांव निवासी रिक्शा चालक लल्लू चौरसिया व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ संदेह के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था।
*हत्याकांड में पुलिस पहले भेजी जेल,फिर बताया उन्ही क़ो बेगुनाह*
सुल्तानपुर जनपद में सुमित प्रजापति हत्याकांड में कोतवाली देहात के थाना प्रभारी अखंडदेव ने संदेह के आधार पर नामजद आरोपी कृपाशंकर उर्फ लल्लू चौरसिया को एक हफ्ते पहले जेल भेजा दिया। बाद में दो अन्य आरोपियों को भी जेल भेजने की कार्रवाई कर दी, लेकिन आरोपी लल्लू को बेगुनाह बताते हुए रिहाई की अब अर्जी दी गई है।सीजेएम श्री सिंह ने बेकसूर होने के बावजूद एक हफ्ते से जेल काट रहे श्री लल्लू को सशर्त रिहा करने के आदेश दे दिए।

दरअसल यह मामला है थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के उगईका पुरवा का!जहाँ का निवासी किशन कुमार प्रजापति ने 27 जून की घटना बताते हुए बेटे सुमित प्रजापति की हत्या के आरोप में गांव निवासी रिक्शा चालक लल्लू चौरसिया व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ संदेह के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था।
*कैंसर का इलाज कराकर घर लौटे मोची रामचेत,राहुल गांधी ने फोन द्वारा जाना हालचाल*
सुल्तानपुर,गुप्तारगंज कस्बे के रहने वाले मोची रामचेत मुंह के कैंसर का इलाज कराकर घर लौटे,रामचेत मोची का चर्चित कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन से जाना हालचाल! और उन्होंने कहा कि अपना ख्याल रखना! दरअसल मामला है गुप्तारगंज मठिया गांव निवासी रामचेत मोची का! जहाँ पिछले दो माह से मुंह के कैंसर से जूझ रहे हैं। उनकी जानकारी मिलते ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रामचेत को अमेठी संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। वहां जांच के बाद उन्हें चार कीमोथेरेपी दिए गए। जहाँ उनकी हालत में सुधार न होने पर उन्हें कमला नेहरू कैंसर इंस्टीट्यूट इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है!
*विद्यार्थी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं- अभय प्रताप सिंह (अभाविप ने मनाया 77वां राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस)*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही शैक्षिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर कार्य करते आ रही है। अभाविप की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई जिसे हम सभी राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष में मनाते आ रहे हैं जिसके निमित्त आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के शुभ अवसर पर कलावती महिला महाविद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन, राष्ट्र सेवा एवं व्यक्तित्व विकास के महत्व पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद् गीत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं। उनका लक्ष्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज व देश के लिए एक आदर्श नागरिक बनना होना चाहिए। जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा अभाविप एक आंदोलन है जो छात्रों के हित के लिए अभाविप सड़क से संसद तक आंदोलन करने का काम करती है अभाविप मानती है की छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है, कार्यक्रम में निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, एवं देशभक्ति गीत जैसी गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन 'छात्र शक्ति - राष्ट्र शक्ति' के जयघोष के साथ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेन्द्र वीर, जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, अभय सिंह, तहसील संयोजक आकर्ष मिश्रा, नगर मंत्री भीम सेन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।।
*विकसित भारत के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी - सुशील त्रिपाठी,*भाजपा ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 10 हजार पौधे लगाए*
*हर बूथ पर पांच और जिले में एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य*

सुलतानपुर,भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले के 1991 बूथों पर लगभग 10 हजार पौधे लगाए।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अगुवाई में मुख्य अतिथि भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने धम्मौर मण्डल के बूथ संख्या 325 हरकी दौलतपुर में कार्यक्रम के जिला संयोजक घनश्याम चौहान, जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला, आनन्द द्विवेदी, संदीप सिंह व मण्डल अध्यक्ष राम जतन यादव की मौजूदगी में पीपल,बरगद, मौलश्री, नीम व पीपल आदि के पौधे लगाए। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पौध रोपण कर पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया‌‌।कहा इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से ही हम एक "विकसित भारत" का निर्माण कर सकते हैं।जो न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी स्वस्थ और टिकाऊ हो।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा कार्यकर्ता इस मुहिम को मां और प्रकृति के सम्मान के रूप में लें।हर बूथ पर पांच पेड़ लगाए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ले।पार्टी के मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने शास्त्रीनगर वार्ड के बूथ संख्या 286, 287 में शिव मन्दिर परिसर में बरगद,पाकड़, आंवला व नीम आदि का पौधा लगाया। इस दौरान शक्ति केन्द्र संयोजक राजीव सिंह, सभासद अजय सिंह,अनुज प्रताप सिंह, सचिन चोपड़ा, लालेन्द्र प्रताप सिंह, मोहित साहू आदि मौजूद रहे।कटका मण्डल प्रभारी अखिलेश जायसवाल व मण्डल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के संयोजन में बूथों पर पेड़ लगाने का अभियान चलाया गया।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि बुधवार को जनपद के 1991 बूथों पर लगभग 10 हजार पौधे लगाए गए।कार्यक्रम संयोजक घनश्याम चौहा‌न ने बताया कि 5 जून से शुरू हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 25 हजार पौधे लगाए गए हैं।पार्टी का लक्ष्य 5 अगस्त तक एक लाख पौधें लगाने का है।
*महर्षि आध्यात्मिक जन जागरण अभियान के तत्वाधान में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन*
सुल्तानपुर,महर्षि आध्यात्मिक जन जागरण अभियान के तत्वाधान में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर के नेतृत्व में विश्व शांति की स्थापना के उद्देश्य से आध्यात्मिक जागरण अभियान अभियान के तत्वाधान में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन अंबे नगर स्थित मंदिर परिसर में किया गया। जहां पर महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में मोहल्ले वासियों के साथ सामूहिक रूप से संगीतमयी सुंदरकांड पाठ वह हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही सुंदर ढंग से संपन्न हुआ। समस्त मोहल्ले वासियों व महर्षि विद्या मंदिर के लोगों ने बड़े-बढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया, पाठ के उपरान्त सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। महर्षि विद्या मंदिर प्रधानाचार्य जे एन उपाध्याय ने बताया कि महर्षि आध्यात्मिक जन जागरण अभियान का यह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से विश्व शांति की स्थापना के उद्देश्य से महर्षि संस्थान के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी के दिशा निर्देशन में प्रत्येक मंगलवार को समाज में आध्यात्मिकता की अलख जगाने एवं भावातीत ध्यान के नियमित अभ्यास से व्यक्ति द्वारा तनावमुक्त जीवनशैली अपनाकर उच्च चेतना के स्तर को प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है इससे समाज के सभी लोग लाभान्वित हो सके। समाज के सभी लोग इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं हम सभी को बधाई देते हैं और निवेदन करते हैं कि ऐसे सभी कार्यक्रमों में अपना सहयोग और साथ प्रदान करते रहें। इस अभियान के द्वारा समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा भारतीय संस्कृति के विकास को बल मिलेगा इसलिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ध्यान शिक्षक शैलेंद्र पाण्डेय के साथ शिक्षक राजीव नंदन पाण्डेय,सत्येंद्र नाथ द्विवेदी, शिवेंद्र द्विवेदी, जितेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र पाण्डेय ,मयंक सिंह, गंगा शरण पाण्डेय , प्रियंबदा द्विवेदी, सुमित्रा यादव सहित सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया।