राजकीय मेडिकल कालेज का हाल : सुरक्षा गार्डो की उपस्थित में भी दलाल लिखवा रहे है चिकित्सकों से बाहर की महंगी दवाइयां

लखनऊ/सुल्तानपुर । यूपी के सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कालेज में कहने को तो शासन की तरफ से मरीजों के लिए बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है मगर धरातल पर हकीकत इसके विपरीत देखने को मिलती है ग्राम पखरौली निवासी शैल कुमारी को सीने में दर्द की वजह से चिकित्स्क डॉक्टर पवन कुमार सिंह को मेडिकल कालेज में दिखलाने आई जहाँ पर उसे चिकित्स्क द्वारा महंगी दवा और जांच बाहर से लिखी गई।

हैरत की बात तो ये है कि सरकारी पर्चे पर तो दवा चिकित्स्क ने लिखी और कुछ महंगी दवाई जो कि चिकित्स्क के प्राइवेट आदमी जो कि गार्डो कि उपस्थिति में ही बे रोक टोक चिकित्स्क के पास मौजूद थे उन्होंने छोटी पर्ची पर बाहर कि दवा लिखी और बाहर से खरीदने को कहा पूछंने पर बताया गया की ये दवाइयाँ यहां नहीं उपलब्ध है मरीज कि जान बचाना चाहती हो तो ये दवा बाहर मेडिकल स्टोर्स पर ले लो वहा पर चिकित्स्क द्वारा प्राइवेट चिकित्सक डॉक्टर जे पी सिंह का मोबाइल नम्बर भी दिलाया गया और कहा गया कि ये दवा और जाँच सब बाहर के चिकित्सक को भी दिखला कर मुझसे बात करा देना जो कि कमीशनखोरी को साफ साफ इंगित करता है मरीज ने कहा इससे अच्छा तो मैं किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ही दिखला ली होती कम से कम इतनी लम्बी लाइन में धक्के और गार्डो की बदतमीजी तो नहीं सहनी पड़ती ।

पूछने पर मरीज ने बताया कि पुरुष महिला सब एक ही लाइन में धक्केमारी कर रहे थे जब गाॉर्ड से कहा गया कि महिला कि लाइन अलग लगवा दो तो गार्ड ने कहा कि ऐसे ही रहेगा दिखलाना हो तो दिखलाओ नहीं तो यहां से भाग जाओ सोचने कि बात ये है कि कमीशनखोरी का आलम यहां तक है कि गॉर्ड कि उपस्थित में भी बाहर के आदमी चिकित्स्क के पास खडे हो कर बाहर की महंगी दवाई मरीजों को लिख रहे है जबकि प्राचार्य का ये दिखावा है कि मैंने इतनी सख़्ती कर रखी है कि कोई भी दवा बाहर से नहीं लिखी जाती है विभागीय सूत्रो के अनुसार प्राचार्य के खास चिकित्स्क ही बाहर के दलालों के साथ उपस्थित होकर ओ पी डी में खुलेआम बाहर की दवा बेरोक टोक लिख और दलालो से लिखवा सकते है।

*कोतवाली कादीपुर जनपद द्वारा 1 नफर वांछित अभियुक्त को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर,न्यायालय भेजा गया*

सुलतानपुर,कोतवाली कादीपुर जनपद द्वारा 1 नफर वांछित अभियुक्त को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान समग्र के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र स्व0 रामशब्द निवासी मैनेपारा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 36 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया,जिसके पास से 320 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ!
जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 371/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया!

*बरामदगी*—

अभियुक्त के पास से 320 ग्राम अवैध गांजा बरामद होना पाया गया!

*पुलिस टीम* –

1. प्र0नि0 श्री श्याम सुन्दर
2. उ0नि0 श्री पंकज कुमार राय
3. हे0का0 वीरेन्द्र तिवारी
4. हे0का0 वेद प्रकाश यादव
*स्कूलों की पेयरिंग नीति के विरोध में शिक्षक संघ का धरना आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी,सभी ब्लॉक इकाइयों को मिली जिम्मेदारी*
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पेयरिंग (युग्मन) नीति के विरोध में अपने तीसरे चरण के आंदोलन के अंतर्गत 8 जुलाई को एक दिवसीय धरना–प्रदर्शन का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रदर्शन तिकोनिया पार्क में अपराह्न 2 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक प्रतिनिधि जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे।

संघ के जिला प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले की समस्त ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्षों,तहसील प्रभारियों तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे शिक्षकों को भारी संख्या में गंतव्य स्थल तक पहुँचाएँ। संघ ने सरकार से पुनः मांग की है कि पेयरिंग नीति पर पुनर्विचार किया जाए, क्योंकि यह नीति ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षा तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। उल्लेखनीय है कि शिक्षक संघ पहले ही दो चरणों में ट्विटर अभियान और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध जता चुका है। अब तीसरे चरण में शिक्षक सड़क पर ।
*वृक्ष बारात के माध्यम से छात्रों ने दिया हरियाली का संदेश*
*जिलाधिकारी द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 'वृक्ष बारात जनजागरूकता रैली 'का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ।* 

*राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर से निकली पर्यावरण जन जागरूकता यात्रा।*

सुलतानपुर,वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर से*"वृक्ष बारात"* का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने हाथों में पौधे, पोस्टर और बैनर लेकर नगर क्षेत्र में भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी अमित सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार तिवारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में छात्रों का यह उत्साही समूह *"पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ", "हरियाली है जीवन की डोर", "एक वृक्ष–सौ सुख"* जैसे नारों के साथ शहर की सड़कों पर निकला। हाथों में सजे हुए पीले कपड़ों में बंधे पौधे और पर्यावरण चेतना से भरे चेहरों ने सभी राहगीरों का ध्यान आकर्षित किया। वृक्ष बारात का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और पौधारोपण को एक जन आंदोलन का रूप देना रहा। छात्रों ने सार्वजनिक स्थानों, दुकानों और आम नागरिकों को वृक्षारोपण के लाभ समझाते हुए प्रेरित किया कि वे भी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया: "हम सब एक-एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे और अपने परिवार, मित्रों व पड़ोसियों को भी पौधारोपण हेतु प्रेरित करेंगे, ताकि धरती को हरा-भरा और जीवन योग्य बनाए रखा जा सके।"

प्रभागीय वन अधिकारी अमित सिंह ने कहा कि छात्रों की यह भागीदारी दर्शाती है कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह समाज का सामूहिक दायित्व है। वृक्ष बारात को एक प्रेरणादायक पहल बताते हुए कहा कि आज के युवा यदि पर्यावरण के लिए संकल्पित हो जाएं तो आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित भविष्य मिल सकता है।

प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर पौधा एक नई उम्मीद, एक नया जीवन है। यदि हर विद्यार्थी एक पौधा रोपकर उसकी देखभाल करे, तो विद्यालय परिसर ही नहीं, पूरा समाज हरा-भरा बन सकता है।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों के रोपण के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ,शिक्षकों और वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। यह वृक्ष बारात केवल एक जागरूकता रैली नहीं थी, बल्कि एक हरित क्रांति की शुरुआत थी – एक संदेश कि हम सब मिलकर अपनी धरती को बचा सकते हैं।
*उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा आयोजित जनपदीय चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता*
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा आयोजित जनपदीय चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 जुलाई से 10 जुलाई सुल्तानपुर पंत स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है आज पहले दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन बालिका हैंड बाल से सुरु हुआ! सुल्तानपुर अमेठी के माननीय एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह जी के द्वारा उद्घाटन पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। उद्घाटन अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर जी के द्वारा माननीय एम एल सी जी को बुके , अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे, एवं विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी ,स्टेडियम के प्रशिक्षक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन वॉलीबॉल कोच प्रदीप यादव जी के द्वारा किया गया।
*स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर नवीन हॉस्पिटल कैंपस में वृक्षारोपण किया गया*
आज स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर नवीन हॉस्पिटल कैंपस में वृक्षारोपण किया गया! एक वृक्ष माँ के नाम अभियान में चेयरमैन सुल्तानपुर नगर पालिका श्री प्रवीण अग्रवाल,प्राचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय डॉ सलिल कुमार श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) अस्पताल डॉ आर के मिश्रा,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डॉ आर के यादव, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ सुपर्णा दुबे, सहायक आचार्य पैथोलॉजी डॉ संजय सिंह,श्री दिनेश चौरसिया सभासद द्वारा वृक्षारोपण किया गया। ‎
*डॉ मुखर्जी थे महान क्रांतिकारी व दूरदर्शी नेता - डॉ एमपी सिंह* *डॉ मुखर्जी के संकल्प को पूरा कर रही सरकार : सुशील त्रिपाठी*
*डॉ मुखर्जी ने देश की राजनीति को दी नई दिशा - सुमन सिंह*

*डॉ मुखर्जी की जयंती पर पार्टीजनों ने उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प*

सुलतानपुर,प्रखर राष्ट्रवादी, जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 124 वीं जन्म-जयंती पर पार्टीजनों ने नगर मंडल समेत 26 मंडलों व बूथों पर आदरपूर्ण नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान सभी मण्डलों व बूथों पर कार्यकर्ताओं ने पौध रोपण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत के सामने स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने उनको भारत मां का सच्चा सपूत बताया।उन्होंने कहा मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा।सरकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा कर रही है।नगर मण्डल अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।कहा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान क्रांतिकारी व दूरदर्शी नेता थे।उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे।सरकार द्वारा धारा 370 को खत्म करना उनको सच्ची श्रद्धांजलि हैं।नगर मण्डल प्रभारी सुमन सिंह ने कहा डॉ मुखर्जी ने देश की राजनीति को नई दिशा दी।नगर अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट किया। मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने जानकारी दी कि जिले के सभी 26 मण्डलों व हर बूथ पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, संगोष्ठी व पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।नगर में माल्यार्पण व संगोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, करूणा शंकर द्विवेदी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी जगजीत सिंह छंगू,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय त्रिपाठी, गांधी सिंह,मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी,अजय सिंह लीडर, आलोक आर्या, रूपेश सिंह, संजय सोमवंशी, एलके दुबे,बबिता तिवारी,डॉ प्रीति प्रकाश,अनीता पाण्डेय,किन्नू तिवारी, विनोद कुमार पाण्डेय, डॉ अनुराग पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, अनुज प्रताप सिंह, सतनाम सिंह,राहुल भान मिश्रा,लालेन्द्र प्रताप सिंह,रेनू सिंह, मंजू तिवारी, सभासद दिनेश चौरसिया,मनीष जायसवाल,अरुण तिवारी,अफजल अंसारी,अरविन्द यादव, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
* आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका*
सुल्तानपुर, आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों की ईकेवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य आरंभ न करने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कुड़वार विकास खंड के आठ कार्यकर्ताओं का मानदेय रोक दिया है। साथ ही वहां के सीडीपीओ व सुपर वाइजर का उत्तरदायित्व तय करते हुए उनके वेतन को भी रोकने की कार्रवाई की गई है।
*निर्मल गोमती का लक्ष्य जब तक साकार नहीं होगा,गोमती मित्रों को रुकना स्वीकार नहीं होगा*
सुल्तानपुर,लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..स्व. सोहनलाल द्विवेदी जी की इसी कविता को आत्मसात करते हुए सुल्तानपुर जनपद में गोमती मित्र मंडल मां गोमती स्वच्छता मिशन व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को लगातार गतिमान बनाए हुए है। सभी गोमती मित्र नित्य प्रातः 6:30 बजे तक सीता कुंड धाम पहुंच जाते हैं और कार्य दिवस होने के कारण 15 से 20 मिनट में यथासंभव श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हैं! लेकिन रविवार को गोमती मित्रों की संख्या भी ज्यादा रहती है और श्रमदान भी लगभग 3 घंटे तक चलता है,इन तीन घंटों में मां गोमती की लहरों से कूड़ा करकट निकालने के साथ-साथ शनि देव नवग्रह मंदिर परिसर,श्राद्ध स्थल व सीता उपवन की साफ सफाई की जाती है, जो भी श्रद्धालु वहां उपस्थित रहते हैं उनसे धाम की साफ सफाई व गरिमा बनाए रखने का निवेदन कर उनसे गोमती मित्र मंडल के संदेश को अपने मोहल्लों तक पहुंचाने की प्रार्थना भी करते हैं,रविवार 6 जुलाई को भी तपती धूप में श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से शुरू कर 9:00 समाप्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों को बताया की अगले सप्ताह से सीता कुंड के साथ-साथ निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी श्रमदान आयोजित किया जाएगा,श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,अजीत शर्मा,मुन्ना सोनीराकेश सिंह दद्दू,सुजीत कसौधन,दिनकर सिंह,आलोक तिवारी,राजीव कसौधन,अजय प्रताप सिंह,महेश प्रताप,दाऊ जी,अर्जुन,अभय,लकी,राज,आयुष,दीपूआदि उपस्थित रहे।।
*श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की जन्म जयंती पर मंडलो मे इसी क्रम मे धनपतगंज मंडल मे संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*
सुल्तानपुर,भारत माता के वीर सपूत थे श्यामा प्रसाद मुख़र्जी -बबिता तिवारी एक पेड़ माँ के नाम पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि बबिता तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा काशी क्षेत्र महिला मोर्चा रही, सूर्य नारायण पाण्डेय धनपतगंज मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता मे संगोष्ठी का कार्यक्रम मे मंडल महामंत्री संत बक्स सिंह ने संचालन किया! पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ के राम अवध सिंह , राधा मोहन तिवारी जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि त्रिनेत्र पाण्डेय जी मंडल महामंत्री रवि शंकर मिश्रा, राम प्रकाश वर्मा जी, मनीष सिंह, माधुरी दुबे जी अशोक पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, अशोक मिश्रा जी, समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे