उ०प्र० अपराध निरोधक समिति गोरखपुर जिला सचिव के रूप में अमर राय को मिली जिम्मेदारी
![]()
गोरखपुर। 12 साल दिल्ली-एनसीआर के पत्रकार रहे अमरेश कुमार राय (उर्फ अमर राय) को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के द्वारा गोरखपुर प्रांतीय जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया। गोरखपुर के स्थाई निवासी सीआरपीएफ शहीद मेजर स्वर्गीय सुरेंद्र राय के पुत्र अमर राय मूल रूप से तमकुही राज जिला कुशीनगर के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में परास्नातक और डिप्लोमा दिल्ली से डिग्री हासिल करने के बाद अधिकृत रूप से 2014 से निरंतर कई बड़े मीडिया समूह में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जैसे भारत के पहले सेटेलाइट चैनल जैन टीवी, एपीएन न्यूज, इंडिया वॉइस, नेशनल वॉइस, एफएम न्यूज, लोक भारती (दैनिक अखबार) पेज 3 न्यूज़ (इंटरनेशनल न्यूज़पेपर) वर्तमान में 2 साल से टीएनपी न्यूज़ (अंबानी ग्रुप) में ब्यूरो रिपोर्टर गोरखपुर के पद पर कार्यरत हैं।
जिला सचिव जर्नलिस्ट अमर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु गोरखनाथ की धरती व गौतम बुद्ध भगवान की कृपा एवं आशीर्वाद से आज मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है । जिसका मैं पूरी निष्ठा एवं प्रकाष्ठा से जिला कारागार में सजा काट रहे अपराधियों व अपराध के प्रति जन्मी परिस्थितियों को खत्म करने एवं समाज में व्यापक बदलाव लाने की दिशा में जो भी महत्वपूर्ण कदम होंगे उसको लिया जाएगा। सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों पर कार्य किया जाएगा।
Jul 05 2025, 18:08