डीएम व एसपी ने तहसील गोण्डा सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 05 जुलाई, 2025

शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील गोण्डा सदर में जिलाधिकारी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील गोण्डा सदर में कुल 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में ही मोहर्रम को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर समय से पहुंचकर मोहर्रम पर विशेष ध्यान देते हुए सकुशल संपन्न करायें।

बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि मोहर्रम के समय जनपद में कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या की संभावना होती है तो तुरंत जिलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना दें ताकि किसी प्रकार की कोई बात होती है तो उसे तत्काल पुरी सक्रियता के साथ निपटाया जा सके।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी तृतीय सत्यपाल सिंह, तहसीलदार सदर गोंडा मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, खंड विकास अधिकारी झंझरी, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत जुलूस मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया ज

गोण्डा। आज 05.07.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत मोहर्रम त्योहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने हेतु मोहर्रम जुलूस मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जुलूस मार्गों की सुरक्षा, साफ-सफाई, यातायात व भीड़ नियंत्रण के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा ताज़ियादारों से संवाद स्थापित कर सभी आयोजकों से अपील की कि पर्व को पारंपरिक, शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से मनाएं।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि समस्त जुलूस मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरों की तैनाती करने तथा सम्पूर्ण ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की वस्तुस्थिति की निगरानी की जायेगी। जुलूस मार्गों पर आवश्यक स्थानों पर अस्थायी बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी, होमगार्ड्स की पर्याप्त तैनाती की गयी है।

ताजिया दफन रूट में पड़ने वाले मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ स्थानीय प्रबुद्धजनों से समन्वय भी किया गया है । जुलूस में प्रयुक्त साउंड सिस्टम के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी, ध्वनि की सीमा निर्धारित मानकों के अंतर्गत रखनी होगी । डीजे की ऊंचाई तय मानक से अधिक नहीं होगी तथा अनुमति के बिना उपयोग वर्जित रहेगा, संवेदनशील स्थानों पर लगातार क्यूआरटी भ्रमणशील रहेगी तथा स्थानीय अभिसूचना इकाई व अन्य सूचना तन्त्रो द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।

सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है। मोहर्रम जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी, किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। आग लगने की संभावनाओं वाले क्षेत्रों की पहचान कर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। किसी भी प्रकार के भड़काऊ, आपत्तिजनक या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्टर, बैनर, स्लोगन आदि का प्रदर्शन या प्रसार पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी तथा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ, आपत्तिजनक अथवा अफवाह फैलाने वाले पोस्ट/मेसेज की निगरानी हेतु सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय किया गया है।

ऐसे कृत्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आईटी एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन से अपील की गयी है कि मोहर्रम के अवसर पर आपसी भाईचारा, सामाजिक सद्भाव एवं शांति बनाए रखें, अफवाहों से दूर रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज , इंस्पेक्टर LIU व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

योगी सरकार की पहल पर अब गोण्डा में शुरू हुई मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की मुहिम

गोण्डा, 4 जुलाई। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार न केवल अधुनातन विकास की राह पर अग्रसर है, बल्कि प्रदेश की प्राचीन सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित करने की दिशा में भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी संकल्प का जीवंत उदाहरण बना है प्रदेश का गोण्डा जनपद, जहां मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की एक ऐतिहासिक और जनभागीदारी आधारित पहल शुरू की गई है। यह महज एक नदी की सफाई नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक चेतना और पर्यावरणीय संतुलन की पुनर्स्थापना का संदेश है, जिसे सरकार ‘जन आंदोलन’ के रूप में आकार दे रही है।

गौरतलब है कि मनोरमा नदी का अस्तित्व बीते वर्षों में लगभग समाप्तप्राय हो गया था। गाद, अतिक्रमण और जलस्रोतों के सूख जाने से इसका जल बहाव बाधित हो गया था। मनोरमा नदी का पुनर्जीवन न केवल जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर होगा, बल्कि यह जनपद की सांस्कृतिक और पारिस्थितिक पहचान को फिर से स्थापित करने का माध्यम भी बनेगा।

समग्र पर्यावरणीय और सामाजिक पुनर्जागरण की शुरुआत

जनपद गोण्डा की सांस्कृतिक और भौगोलिक पहचान रही मनोरमा नदी अब एक बार फिर जीवनदायिनी बनने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नदी के पुनर्जीवन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत, नदी की सफाई, गाद हटाने, वृक्षारोपण और जनसहभागिता के माध्यम से नदी को फिर से बहाल करने की दिशा में ठोस कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी ने मनोरमा सरोवर से निकलने वाली मनोरमा नदी के पूरे प्रवाह पथ का स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। मनोरमा नदी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, "मनोरमा नदी केवल जलस्रोत नहीं, हमारी सांस्कृतिक विरासत है। इसका पुनर्जीवन जनपदवासियों के लिए एक गौरव का विषय होगा।" यह पहल जनपद में एक समग्र पर्यावरणीय और सामाजिक पुनर्जागरण की शुरुआत है।

वृक्षारोपण और जैव विविधता का संरक्षण

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मनोरमा नदी की दोनों तरफ वृक्षारोपण की योजना बनाई जाए, जिससे नदी तट पर हरियाली बढ़े और जैव विविधता को संरक्षण मिले। इसके अंतर्गत पीपल, नीम, पाकड़ जैसे देशी प्रजातियों के पौधों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। वन विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने पोकलैंड और जेसीबी मशीनों से नदी की गाद और कचरे की सफाई का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गोण्डा-बलरामपुर रोड से लेकर ताड़ी लाल गांव तक नदी के प्रवाह को पूर्ण रूप से साफ किया जाए और जलधारा को पुनः प्रवाहित किया जाए।

विभागीय समन्वय की मिसाल

इस पूरी प्रक्रिया में विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्य किया जा रहा है। डीसी मनरेगा को श्रमिकों की व्यवस्था और योजनाबद्ध कार्यान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि वन विभाग को वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है। सिंचाई विभाग को नदी की दिशा और संरचना का तकनीकी आंकलन करने का कार्य सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने इस पहल को केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन आंदोलन के रूप में विकसित करने की बात कही। ग्राम पंचायतों और स्थानीय समाजसेवियों को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोग इस पुनर्जीवन कार्य को अपने स्वाभिमान और सांस्कृतिक गौरव से जोड़ें।

(बॉक्स)

मनोरमा नदी: सांस्कृतिक धरोहर की प्रतीक

मनोरमा नदी उत्तर प्रदेश की एक 115 किलोमीटर लंबी पौराणिक नदी है, जो गोण्डा और बस्ती जिलों से होकर बहती है। इसका उद्गम गोण्डा जिले के तिर्रे ताल से होता है और यह बस्ती के परशुरामपुर क्षेत्र से गुजरते हुए महुली के पास कुआनो नदी में मिल जाती है। इस नदी का नाम महर्षि उद्दालक की पुत्री मनोरमा के नाम पर पड़ा और इसका उल्लेख प्राचीन पुराणों में भी मिलता है, जिससे इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व स्थापित होता है। मखौड़ा धाम के निकट बहने वाली इस नदी को पवित्र माना जाता है और इसे अनेक धार्मिक अनुष्ठानों से भी जोड़ा जाता है।

*परसपुर, कटराबाजार, पंडरीकृपाल और छपिया में यूनिट्स बनाने की मंजूरी*

गोंडा,|जिला प्रशासन गोंडा ने ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरणीय संतुलन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में उल्लेखनीय पहल करते हुए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट्स (PWMU) के विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वजीरगंज में स्थापित जनपद की पहली प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के सफल संचालन के बाद अब जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस पहल को विस्तार दिया जा रहा है।

वजीरगंज यूनिट अब पूर्णतः संचालित है, जहाँ वजीरगंज, नवाबगंज और तरबगंज विकासखण्डों से इकट्ठा किए गए प्लास्टिक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से प्रसंस्करण किया जा रहा है। इस यूनिट के माध्यम से जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं।

इस सफलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने शेष चार PWMU यूनिट्स के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यालय को भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है। स्वच्छता समिति की हाल ही में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा विस्तार प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने इस दिशा में तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक चयनित विकासखण्ड समूह में निर्धारित समयसीमा के भीतर यूनिट स्थापना की प्रक्रिया पूरी की जाए।

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया, "ग्राम स्तर पर प्लास्टिक कचरे का नियमित और वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। वजीरगंज यूनिट ने यह दिखाया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी यदि सही संसाधन और योजना के साथ कार्य किया जाए, तो उल्लेखनीय परिणाम सामने आ सकते हैं। हमारा उद्देश्य है कि गोंडा जल्द ही 'प्लास्टिक मुक्त जनपद' के रूप में स्थापित हो।"

यहां बनेंगी यूनिट्स*

परसपुर विकासखण्ड को बेलसर, कर्नलगंज समूह के लिए यूनिट निर्माण हेतु चयनित किया गया है। कटरा बाजार यूनिट प्रस्ताव तैयार कर मिशन कार्यालय को भेजा जा रहा है, जो हलधरमऊ और रुपईडीह ब्लॉक को कवर करेगा। वहीं इटियाथोक, पंडरीकृपाल, झंझरी और मुजेहना समूह के लिए पंडरीकृपाल और मनकापुर, छपिया, बभनजोत समूह के लिए छपिया का चयन किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट्स परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक यूनिट में प्लास्टिक कचरे की छंटाई, संकलन, प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण की प्रक्रिया को आधुनिक मशीनों और प्रशिक्षित मानव संसाधनों की सहायता से संपन्न किया जाएगा। यह पहल न केवल स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को साकार कर रही है, बल्कि जनपद में स्थायी पर्यावरणीय विकास की ओर एक बड़ा और महत्त्वपूर्ण कदम है।

एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए होगा सर्वे

गोण्डा। 03 जुलाई, 2025 - उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से कृषि, विनिर्माण, सेवाओं एवं बुनियादी ढांचे जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करके राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को एक ट्रिलियन डॉलर बनाया जाना है।

इसी उद्देश्य को क्रियान्वित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में माह-जुलाई, 2025 से जून, 2026 के मध्य लेबर फोर्स सर्वे और ASUSE सर्वे कराया जा रहा है जिससे जिला घरेलू उत्पाद का आंकलन किया जा सकेगा। एलएफएस एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्वेक्षण है, जिसे प्रदेश का अर्थ एवं संख्या प्रभाग अपनी देखरेख में करवा रहा है। सर्वेक्षण के आंकड़ों से रोजगार बेरोजगारी के विभिन्न संकेतकों जैसे श्रम बल भागीदारी दर, श्रमिक जनसंख्या अनुपात, बेरोजगारी दर का आंकलन जनपद स्तर पर किया जायेगा। सर्वेक्षक द्वारा सैम्पल आधारित ग्राम / नगरीय खण्ड में सीएपीआई के माध्यम से हाउसहोल्ड सर्वेक्षण किया जायेगा।

सर्वेक्षण के पश्चात् प्राप्त आंकड़ों से बने रिपोर्ट के आधार पर जनपद की श्रमिक बल की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी।

देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के सभी जनपदों यथा-गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच एवं श्रावस्ती में लेबर फोर्स सर्वे और ASUSE सर्वे कराये जाने हेतु सर्वेक्षणकर्ताओं एवं पर्यवेक्षणकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय जिला प्रशिक्षण अधिकारी, ग्राम्य विकास संस्थान जनपद गोण्डा में आयोजित किया गया है। सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनाक 02 जुलाई, 2025 से 04 जुलाई, 2025 तक किया जा रहा है एवं ASUSE सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 07 जुलाई, 2025 से 09 जुलाई, 2025 तक आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य प्राइवेट एजेन्सी के द्वारा किया जा रहा है एवं मॉनीटरिंग कार्य कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा कार्यालय उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) देवीपाटन मण्डल, गोण्डा द्वारा किया जा रहा है।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गो-आश्रय स्थलों की समीक्षा बैठक संपन्न

गोण्डा।03 जुलाई 2025

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के विभिन्न गो-आश्रय स्थलों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक में गो-आश्रय स्थलों में पाई गई कमियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थलों पर चारे, पानी, शेड तथा साफ-सफाई की व्यवस्था में कमी पाई गई थी, जिसे शीघ्र ही दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक गो-आश्रय स्थल पर प्रतिदिन गोवंश की गणना, उनके स्वास्थ्य की निगरानी, टीकाकरण एवं चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से सभी गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण करें और निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों, नगर पालिका अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से भी गो-सेवा में सक्रिय सहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि समाज का नैतिक दायित्व भी है कि निराश्रित गोवंश की समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान जनपद के सभी गौशालाओं में हरिशंकरी एवं सहजन के वृक्षों का वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए हैं, तथा निरीक्षण में पाई गई कमियां, शेड की मरम्मत, भूसा गोदाम की मरम्मत, पानी की टंकी एवं चारा नाद की मरम्मत, फ्रेसिंग की मरम्मत, अप्रोच्य रोड व खडंजा निर्माण, विद्युत कनेक्शन, जल भराव की समस्या, सोलर लाइट तथा सोलर पंप आदि सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के गो-आश्रय स्थलों का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा करें तथा सप्ताहिक रिपोर्ट उनके कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके शर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त खाद्य के आदेश से उचित दर दुकान आवंटन पर लगी रोक

गोंडा।03 जुलाई 2025 - देवीपाटन मंडल की खाद्य उपायुक्त ने करनैलगंज तहसील क्षेत्र की बहुचर्चित उचित दर दुकान आवंटन प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है। न्यायालय उपायुक्त खाद्य, देवीपाटन मंडल में लंबित अपील पर सुनवाई करते हुए आदेश पारित किया गया है, जिसमें उप जिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा जारी दुकान आवंटन आदेश के क्रियान्वयन एवं प्रभाव को आगामी सुनवाई तक स्थगित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलम बनाम सरकार आदि शीर्षक से दायर अपील में याचिकाकर्ता नीलम ने यह आरोप लगाया था कि 20 जून 2025 को साधना सिंह पत्नी चन्द्रहास सिंह, अध्यक्ष - सम्मान महिला स्वयं सहायता समूह के पक्ष में जारी उचित दर दुकान की नियुक्ति आदेश नियमों के विरुद्ध है। यह अपील उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु (विक्रय एवं वितरण नियंत्रण का विनियमन) आदेश 2016 की धारा 13(3) के अंतर्गत दाखिल की गई थी। खाद्य उपायुक्त विजय प्रभा की ओर से 30 जून को पारित आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अपील समयबद्ध है और सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली गई है। इस क्रम में उप जिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा पारित नियुक्ति आदेश का क्रियान्वयन व प्रभाव अगली सुनवाई तक स्थगित कर दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई हेतु पत्रावली 7 जुलाई 2025 को पेश की जाएगी।

उधर, ग्राम पंचायत बहुवन मदारमाझा में उचित दर दुकान चयन को लेकर उत्पन्न विवाद पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा भी पहले ही रोक लगा चुकी हैं। ग्रामवासी रिंकी यादव द्वारा जनता दर्शन में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी व उप जिलाधिकारी करनैलगंज को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ पुनः खुली बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए थे। आरोप है कि 24 मई को प्रस्तावित बैठक को पश्चिमी क्षेत्र के स्थान पर पूर्वी छोर पर कराया गया और नोडल अधिकारी द्वारा विरोध के चलते बैठक स्थगित कर दी गई थी।

गाँधी पार्क गोण्डा से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली का शुभारंभ–जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

गोण्डा। 01 जुलाई 2025।

जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गाँधी पार्क गोण्डा से जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व यूनीसेफ के प्रतिनिधि, एससीपीएम कालेज के छात्र-छात्राएं, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

रैली के शुभारंभ से पूर्व जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक रहने, स्वच्छता बनाए रखने, मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाने तथा अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम में जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। यदि हम सभी मिलकर स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बना लें, तो इन रोगों से आसानी से बचा जा सकता है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित विभिन्न विभागों के समन्वय से चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत गांवों व शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई, फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, जन-जागरूकता कार्यक्रम, स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता व रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

रैली गाँधी पार्क से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न चौराहों से गुजरी, जिसमें प्रतिभागियों ने हाथों में स्लोगन युक्त तख्तियाँ लेकर नागरिकों को जागरूक किया। "स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो", "मच्छर भगाओ, बीमारी मिटाओ", "घर-आंगन साफ रखो, बुखार दूर भगाओ" जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।जिलाधिकारी ने रैली के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समन्वित प्रयासों से ही संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जय गोविंद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सीके वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी सहित यूनीसेफ के प्रतिनिधी अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

“एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान की शुरुआत, कमिश्नर ने किया पौधरोपण

गोण्डा।01 जुलाई 2025। - आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर “एक पेड़ मां के नाम 2.0” वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयुक्त ने लोगों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ें और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, “एक पेड़ मां के नाम लगाना न सिर्फ एक भावनात्मक पहल है, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।”

सात जुलाई तक गोंडा में चलेगा वृहद अभियान

  वन महोत्सव' कार्यक्रम 1 जुलाई से शुरू होकर 7 जुलाई तक चलेगा, जिसके दौरान पूरे मण्डल में विभिन्न स्थानों पर सघन वृक्षारोपण गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसमें स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थान और ग्राम पंचायतें शामिल होंगी।

प्रदेश के विकास के लिए अखिलेश यादव को लाना जरूरी: मसूद खां

गोण्डा। रूपईडीह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन ग्राम गौसिया मल्लापुर के सेमरा गांव में बड़े हर्षउल्लास से मनाया गया विदित रहे विधानसभा कटरा बाजार का सेमरा गांव सबसे बड़ा दलित गांव है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खां ने कहा भाजपा में संविधान बदलने की चर्चा तेज हो गई है उसके नेता बोलने लगे हैं कि की संविधान को बदल दिया जाए अगर संविधान बदल तो दलितों पिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण खत्म हो जाएगा और आम जनता का मौलिक अधिकार भी छीन लिया जाएगा मसूद खां ने कहा कि प्रदेश में स्पब की सरकार बनने पर महिलाओं को तीन हजार रुपए प्रतिमाह उनके खाते में जाएगा यह सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है।

यह सरकार सरकार गरीब छात्र,नवजवान,किसान,महिला पीडीए की विरोधी है।

कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए मसूद खान ने सुभाष गौतम जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी पूर्व प्रधान फारूक खान का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में रामराज गौतम प्रधान गौसिया मल्लापुर,जसवंत गौतम पूर्व प्रधान, फारुख खान पूर्व प्रधान,सुभाष गौतम, शंकर दयाल शुक्ला, कलीम खान, मो0असलम, रामानुज गौतम, यूनुस चाचा, शाहिद अली, राम धीरज गौतम, रामचंद्र गौतम, राम चंद्र गौतम, सीताराम गौतम, जमुना प्रसाद, उत्तम गौतम, विक्रम गौतम, मनजीत गौतम, आनंद गौतम, अरुण गौतम हनुमान गौतम नक्षत्र गौतम अंकुर सम्राट, मनोज गौतम, पिंटू गौतम, विनय गौतम, लल्लन यादव, इलियास अहमद, रामकुमार गौतम, रईस खान, फहीम खान, अनिरुद्ध गौतम, मदन लाल ननकू तिवारी, सलीम शेख बबलू,दशरथ लाल यादव, राजेश मौर्य, के रामशरण प्रजापति, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।