गोरखपुर में मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

गोरखपुर।सपा सांसद डिंपल यादव गोरखपुर में गौरव प्रकाश की माता महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष मीना यादव के निधन पर शोक जताने पहुँचीं , वहीं सपा नेता आशुतोष गुप्ता के पिता पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता का निधन हुआ था उनके भी आवास पहुंचीं डिंपल यादव,सपा सांसद ने शोकाकुल परिवारों के प्रति जताई संवेदना, मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने देश में महिलाओं, युवाओं समेत सभी को निराश किया है। लोगों से बीजेपी ने जो भी वादे किए थे उसे पूरा न करके उसने लोगों को निराश किया है।यही नहीं बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोधी दल के नेताओं के साथ, ऐसे आचरण पेश किए जा रहे हैं जिसका लोकतंत्र में कहीं कोई स्थान नहीं है। पिछले दिनों गोरखपुर आया समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ऐसे ही संविधान विरुद्ध आचरण का शिकार हुआ। जबकि विरोधी दल के नेताओं को भी हक है कि वह किसी भी क्षेत्र में पीड़ित- परेशान नागरिकों का हाल जान सकें। लेकिन गोरखपुर में उनके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव समेत प्रतिनिधि मंडल के लोग व्यापारियों से मुलाकात करने जा रहे थे उनके साथ हुई घटना सविधान के विरुद्ध है।

समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है। सबको साथ लेकर चलती है। डिंपल यादव बुधवार को गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आई थी। सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव अवधेश यादव रजनीश यादव विजय बहादुर यादव जफर अमीन डक्कु मिर्जा कदीर बेग सुनील सिंह रवि यादव मृत्युंजय यादव बिट्टू आशुतोष गुप्ता मैना भाई अरविंद शुक्ला गौरव प्रकाश सन्तोष यादव सच्चिदानंद यादव राहुल यादव एहतेशाम खान जितेंद्र श्रीवास्तव सन्तोष गौड़ अशोक चौहान अनुप यादव आजम लारी अमित शाही फिरदौस आलम राम आशीष यादव गोली यादव राजन शाही इमरान खान आदि मौजूद रहे।

*16 वर्षीय लड़की का अपहरण मां की शिकायत पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के धाधूपार गांव की रहने वाली महिला रेखा देवी पत्नी राजू निषाद ने खजनी थाने में पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी निक्की उर्फ सोनम कुमारी 16 वर्ष 29 जून को दिन में लगभग 11 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई, मां और परिवार के लोगों ने पहले समझा कि आसपास कहीं गई होगी आ जाएगी, किंतु देर तक जब बेटी वापस नहीं लौटी तो आसपास तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रिश्तेदारी और परिचितों के यहां पता करने के बाद थक हार कर पुलिस को बिटिया के गायब होने की सूचना दी गई।

24 घंटे इंतजार के बाद भी जब बेटी वापस नहीं लौटी तो थाने में पहुंच कर दी गई तहरीर में बताया कि बेटी एक अनजाने फोन नंबर पर किसी से बात किया करती थी। मां ने बताया कि कई बार मना करने पर भी लड़की उसी नंबर पर बातें किया करती थी। अब लड़की का और जिस नंबर पर वह बातें करती थी दोनों स्विच ऑफ बता रहे हैं।नाबालिग लड़की के संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब होने की घटना को थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल केस दर्ज करने का निर्देश दिया।

तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने 30 जून को ही देर रात केस संख्या 235/2025 में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि लड़की की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है, जल्दी ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।

गर्मी की छुट्टियों बाद स्कूल पहुंचे बच्चों का स्वागत, सभी बच्चों को हलवा खिलाया

गोरखपुर।गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद नए शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 में आज कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरडांड़ी, रूद्रपुर, गोपालपुर, सरयां तिवारी, भिउरी, टेकवार, विश्वनाथपुर, गांवों के सरकारी स्कूलों में पहुंचे बच्चों पर फूल बरसा कर, तिलक लगा कर स्वागत अभिनन्दन करते हुए छुट्टी के दौरान उन्होंने अपने घरों में रह कर क्या किया? कहां गए ? छुट्टीयों में उन्होंने क्या सीखा ? आदि विषयों पर परिचर्चा का आयोजन करते हुए शिक्षकों ने बच्चों से उनके छुट्टी के अनुभवों की जानकारी ली। कुछ स्कूलों में परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए बच्चों ने शिक्षकों और ग्राम प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के समक्ष अपने अनुभव साझा किए।

बच्चों के रोचक अनुभवों की जानकारियां मिलने पर उपस्थित शिक्षकों एवं ग्राम प्रबंध समिति के सदस्यों ने तालियां बजा कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान ग्राम प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में सभी बच्चों को हलवा खिला कर उनका मुंह मीठा कराया गया। साथ ही सभी बच्चों को सोमवार से 8 बजे प्रातः से अपराह्न 2 बजे तक नियमित स्कूल में उपस्थित रहने की जानकारी दी गई।

बारिश आते ही बिजली गुल, उमस भरी गर्मी से लोग हलकान

खजनी गोरखपुर।इलाके में आसमान से बारिश की बूंदें गिरते ही बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है। जिसे ठीक करने और पुनः आपूर्ति बहाल करने में घंटों लग जाते हैं।

सोमवार को मध्यरात्रि के बाद बारिश शुरू होते ही बिजली कट गई मंगलवार को दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहा। साथ ही अचानक लो वोल्टेज या हाई वोल्टेज की समस्यायों से लोग परेशान रहे। वोल्टेज घटते बढ़ते रहने से बिजली के उपकरण खराब होने की दर्जनों शिकायतें मिलीं, घरों में लोगों के एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट, कूलर, फ्रिज इन्वर्टर आदि खराब हो गए।

स्थानीय लोगों में एडवोकेट विनोद कुमार पांडेय और शशिशेखर सिंह ने बताया कि बारिश शुरू होते ही बिजली कट हो जाती है।

 प्राइवेट बिजली कर्मचारी घंटों तक कड़ी मेहनत के बाद आपूर्ति बहाल करते हैं, जो कि कुछ ही देर में फिर कट जाती है। युवतियों नेहा और पूजा ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती के कारण घर के काम तथा पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है। स्वर्ण व्यवसाई रामजी वर्मा तथा सीएससी संचालक सुर्यप्रकाश तिवारी नन्हें ने बताया कि इनवर्टर चार्ज नहीं हो पाते हैं, बैंकिंग, कामन सर्विस सेंटर और सभी आनलाइन काम प्रभावित होते हैं। लोगों ने कहा कि बिजली के उपकरण शो पीस बने हुए हैं चलाने पर खराब होने का भय बना रहता है।

जेई राजेश कुमार कन्नौजिया ने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद होने पर उसे शीघ्र ठीक कराने का प्रयास किया जाता है। बारिश के मौसम में पावर ट्रिपिंग की शिकायतें बढ़ जाती हैं।

*नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, सीएम योगी ने दिया भरोसा*

गोरखपुर, 1 जुलाई। कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी के लिए नए शैक्षिक सत्र का पहला दिन (एक जुलाई) आजीवन यादगार बन गया। फीस न दे पाने की स्थिति में इस बिटिया की पढ़ाई छूटने की नौबत आ गई थी लेकिन मंगलवार को जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होते ही पढ़ाई में आड़े आ रही आर्थिक बाधा दूर हो गई। मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी को भरोसा दिया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी। वह या तो फीस माफ करवाएंगे या फिर फीस की खुद व्यवस्था कराएंगे। यही नहीं, सीएम योगी ने साथ फोटो खिंचाने की उसकी इच्छा भी पूरी की। मुख्यमंत्री की सहृदयता से भावविभोर पंखुड़ी ने कहा-महाराज जी जैसा कोई नहीं है।

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे थे। समस्याओं के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देशित कर रहे थे। मुलाकात करने वाले लोगों की कतार में कक्षा सात में पढ़ने वाली कोतवाली इलाके के पुरदिलपुर की रहने वाली बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी भी बैठी थी। मुख्यमंत्री जब पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए पंखुड़ी बोल पड़ी। महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए। मुख्यमंत्री रुक गए और आत्मीयता से संवाद कर पंखुड़ी की सारी परेशानी जानी। पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है। मां मीनाक्षी एक शॉप पर नौकरी कर रही हैं। उसके अलावा कक्षा 12 में पढ़ने वाला भाई भी है। पंखुड़ी ने बताया कि फीस न जमा कर पाने के कारण आज वह स्कूल जाने की बजाय मुख्यमंत्री के पास मदद की गुहार लेकर आई है।

मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी की बातों को सुनने के बाद कहा, बिलकुल परेशान मत हो। पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे। फीस माफ कराने के लिए बात कराएंगे। और, माफ न होने की दशा में फीस का इंतजाम खुद करा देंगे। इसे लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि फीस के अभाव में पंखुड़ी की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री से भरोसा मिलते ही प्रफुल्लित पंखुड़ी ने उनके साथ फोटो खिंचाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उसकी इस ख्वाहिश को भी पूरा कर दिया।

जनता दर्शन में 100 लोगों की समस्याएं सुनीं मुख्यमंत्री ने, निस्तारण के लिए अफसरों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन दौरान करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं और कहा कि चिंता न कीजिए, सबकी समस्याओं का समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। जनसमस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जरूरतमंदों को आवास एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा इलाज में आर्थिक मदद के लिए अस्पताल से इस्टीमेट मंगाकर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

गुरुकृपा संस्थान में सोशल इंटर्नशिप कर रहे एमएमएमयूटी के बीटेक, बी फॉर्मा के छात्रों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

गोरखपुर। गुरुकृपा संस्थान में सोशल इंटर्नशिप कर रहे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के बीटेक,बी फॉर्मा के छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

सामाजिक सरोकारों में युवाओं की भूमिका के मद्देनजर संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया जाना उनके व्यक्तित्व और कृतित्व में निखार लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

इंजीनियरिंग के छात्रों ने बड़े ही उत्साह से मेरा कतरा - कतरा देश के लिए और मेरा खून जीवन और मौत से जूझ रहे किसी भी जरूरतमंद को जीवन देगा यह हमारा सौभाग्य होगा, इसे ईश्वरीय कार्य मानते हुए नर सेवा नारायण सेवा के समर्पित भाव के महासंकल्प द्वारा सोशल इंटर्नशिप 2025 

के अंतर्गत अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं कॉम्पोनेंट सेंटर के निदेशक अरविंद यादव, डॉ महेंद्र नाथ त्रिपाठी, संतोष कुमार यादव, आंचल गुप्ता, अमृता शर्मा, ओम प्रकाश यादव की पूरी तकनीकी टीम के सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रक्तदान शिविर का उदघाटन डा एम एन त्रिपाठी एवं गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक बृजेश राम त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं कॉम्पोनेंट सेंटर के सौजन्य से सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश राम त्रिपाठी एवं गुरुकृपा संस्थान कुशीनगर के प्रभारी अवकाश प्राप्त वायुसेनाकर्मी शंकर शरण दूबे द्वारा संयुक्त रूप से छात्रों को ब्लड डोनर कॉर्ड, मेडल और प्रशस्त पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 

रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से कंप्यूटर साइंस के छात्र अमृतेश बख्शी, देव पार्थ, अरुण कुमार शर्मा, विश्वजीत सरोज, सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अनूप मद्धेशिया, आदित्य सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अविनाश और बीफार्मा के

अजय कुमार गौतम, देवांश कुमार यादव, देवेश पाठक, अतुल कुमार आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

गांव में ओपन जिम व बच्चों के खेत मैदान के लिए जमीन चिह्नित करने की फरियाद


खजनी गोरखपुर।ब्लॉक के खुटभार गांव के युवा ग्रामप्रधान ने अपने गांव में ओपन जिम और बच्चों के खेल मैदान के लिए जमीन चिह्नित करने हेतु खजनी के तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह को प्रार्थनापत्र देकर दरख्वास्त की है। ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल ने बताया कि ब्लॉक के कई गांवों में ओपन जिम और छोटे बच्चों के लिए खेल मैदान बने हुए हैं, किंतु खुटभार गांव में जमीन चिह्नित नहीं हो पाने से अभी तक ओपन जिम तथा खेल मैदान का निर्माण नहीं हो पाया है। बड़े प्रयास के बाद गांव की दलित बस्ती और जमुरा नाले के पास ग्रामसभा की खाली सरकारी जमीन मिली है, किंतु उस जमीन का सीमांकन नहीं हुआ है।

ग्रामप्रधान के प्रार्थनापत्र पर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल को जमीन चिह्नित करने का आदेश दिया है।

रंग ला रही है समन्वित मुहिम, जिला अस्पताल से बिना डोनर दिया गया पचासी फीसदी रक्त

गोरखपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गई ‘‘नो रिप्लेसमेंट ब्लड’’ मुहिम रंग लाने लगी है। इसके तहत पिछले एक पखवाड़े में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से पचासी फीसदी ब्लड बिना डोनर के दिया जा सका है। हालात में बदलाव उन रक्तदाताओं के कारण आ रहा है जिनके सहयोग से चौदह जून से उन्तीस जून के बीच 173 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान हुआ है।

इस दिशा में स्वैच्छिक रक्तदाताओं के साथ-साथ कई संस्थाएं व शैक्षणिक संस्थान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान ने अहम योगदान देते हुए पिछले दिनों अपने जन्मदिवस पर खुद रक्तदान किया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में बांसगांव विधायक की प्रेरणा से करीब पचास यूनिट ब्लड, डोनेशन के माध्यम से इकट्ठा हुआ।

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रशांत अस्थाना ने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा के दिशा निर्देशन में इस पखवाड़े में कुल छह रक्तदान शिविर लगाए गए। ये शिविर बांसगांव क्षेत्र, फर्टिलाइजर, शैक्षणिक और सामाजिक संस्थानों के सहयोग से लगे। इन शिविरों में लोगों ने स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान किया। इस कार्य में रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्रमुखता से मदद की। इस अवधि में इकट्ठा किए गए रक्त में से 108 यूनिट खून बिना किसी डोनर के जरूरतमंद मरीजों को दिया जा सका, जबकि 18 यूनिट ब्लड डोनर के साथ दिया गया है।ब्लड डोनेशन की यह मुहिम और भी मजबूत होने के बाद शत प्रतिशत ‘‘नो रिप्लेसमेंट ब्लड’’ दिया जा सकेगा।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार के साथ प्रोत्साहन की रणनीति पर भी काम किया जा रहा है। बीते दिनों एक सार्वजनिक समारोह का आयोजन कर स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इसका असर भी सामने आने लगा है। कई लोग प्रेरित होकर रक्तदान के लिए खुद आगे आ रहे हैं। शिक्षा विभाग की मदद से स्कूल कॉलेज के जरिये रक्तदान बढ़ाने का सतत प्रयास जारी है। जो लोग रक्तदान का फायदा समझ रहे हैं वह खुद ब्लड देने के लिए सामने आ रहे हैं।

स्वेच्छा से पहुंचे दंपति, किया रक्तदान

गोरखपुर के छपिया के रहने वाले कृष्ण चंद्र मौर्य ने पत्नी के साथ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वह पहले से रक्तदान करना चाहते थे लेकिन पूरी जानकारी नहीं थी। उनके एक मित्र के जरिये उन्हें पता चला कि जिला अस्पताल में रक्तदान करना व्यापक जनहित में होगा। उन्हें यह भी जानकारी हुई कि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद है। जिला अस्पताल में डॉ प्रशांत अस्थाना के परामर्श ने उनका आत्मविश्वास और बढ़ाया। इस तरह उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान दिया। शीघ्र ही उनकी पत्नी भी रक्तदान करेंगी।

*बांसगांव थाने के हरिहरपुर गांव के दो घरों में 45 लाख की चोरी*

खजनी गोरखपुर।।बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। विवेक पाल पुत्र जितेन्द्र बहादुर पाल तथा रामनारायण पाल के घर में खिड़की जंगले का ग्रिल तोड़ कर घुसे अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए के कीमत जेवर और नकद रूपए चुरा ले गए। पीड़ितों को सबेरे घटना की जानकारी हुई।।

थाने में दी गई तहरीर में पीड़ित जितेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे के बाद अज्ञात चोरों ने घर घुस कर 35 लाख रूपए से अधिक मूल्य के सोने चांदी और हीरे के कीमती गहने और 4.25 लाख रूपए नगद चुरा ले गए।

वहीं रामनारायण पाल के घर से सोने के 9 अंगूठियां 2 चैन तथा मंगलसूत्र चुरा ले गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फाॅरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज हरनहीं नितिन मिश्रा थानाध्यक्ष बांसगांव इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

*समयानुकूल शिक्षा और चिकित्सा का रोल मॉडल बन रहा एमजीयूजी*

गोरखपुर, 29 जून। अपने संस्थापक और कुलाधिपति, गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) समयानुकूल, भविष्योन्मुखी शिक्षा और सेवाभाव वाली सर्वसुलभ चिकित्सा का रोल मॉडल बन रहा है। यहां के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों ने कम समय में ही इसे सबसे जल्द प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने वाला उच्च शिक्षण संस्थान बना दिया है तो एलोपैथ और आयुर्वेद पद्धति से उत्कृष्ट और रियायती चिकित्सा के लिए भी यह ख्यातिलब्ध हो चुका है। विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी सतत विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार (एक जुलाई) को एमजीयूजी के परिसर में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों अकादमिक भवन, हाईटेक ऑडिटोरियम, विश्व स्तरीय पंचकर्म केंद्र का लोकार्पण तथा एक हजार की क्षमता वाले गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास होने जा रहा है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए यहां तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

आरोग्यधाम, सोनबरसा (बालापार रोड) में स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में आजादी के पहले से राष्ट्रीयतापूर्ण शैक्षिक पुनर्जागरण करने वाले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का प्रकल्प है। यह शिक्षा परिषद गोरक्षपीठ के अधीन संचालित है और वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की नींव ही महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और इस परिषद को विस्तारित करने वाले ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के विचारों पर रखी है। प्राकृतिक झील चिलुआताल के किनारे सुरम्य वातावरण में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। लोकार्पण के बाद इस विश्वविद्यालय ने उच्च और रोजगारपरक शिक्षा और आयुर्वेद तथा मॉडर्न मेडिसिन के जरिये चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति की है।

शिक्षा के क्षेत्र में नित नई उपलब्धियां

एमजीयूजी के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह बताते हैं कि इस विश्वविद्यालय में बीएएमएस, एमबीबीएस जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों के अलावा नर्सिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल, एलायड हेल्थ साइंस, एग्रीकल्चर, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि क्षेत्र में स्नातक, डिप्लोमा, परास्नातक के अनेक पाठ्यक्रम संचालित हैं। यहां के सभी कोर्स रोजगारपरक हैं और उन्हें भविष्य की आवश्यकताओं, ग्लोबल डिमांड के अनुरूप तैयार किया गया है। एलायड हेल्थ मेबमेडिकल बायो केमिस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी जैसे वैश्विक मांग वाले कोर्स के साथ इस सत्र से फोरेंसिक साइंस का भी कोर्स शुरू हो गया है।

चिकित्सा के क्षेत्र में एमजीयूजी के बढ़ते कदम

इस विश्वविद्यालय के लोकार्पण के साथ ही परिसर में आयुर्वेद कॉलेज से संबद्ध आयुर्वेद चिकित्सालय की सेवा लोगों को मिलने लगी थी। यहां पंचकर्म चिकित्सा की भी महत्वपूर्ण और उत्कृष्ट सुविधा है जिस पर दक्षिण भारत का एकाधिकार मान लिया गया था। कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव के अनुसार आयुर्वेद कॉलेज के अलावा गत शैक्षिक सत्र में मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू होते ही मॉडर्न मेडिसिन से भी उच्च स्तरीय इलाज शुरू हो चुका है। यहां सुयोग्य डॉक्टरों की फौज है। साथ ही देश के ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ डॉक्टर भी यहां परामर्श देने आते हैं। मेदांता और एम्स के डॉक्टरों से ई-आईसीयू की सेवा मिलती है। एमजीयूजी के मेडिकल कॉलेज को भविष्य में 1800 बेड के हॉस्पिटल से अपग्रेड करने की कार्ययोजना पर भी तेजी से काम हो रहा है।