सीएम हेमंत सोरेन ने पैतृक गांव नेमरा में किया ध्वजारोहण, जनता के नाम लिखा खास संदेश

#independencedaycmhemantsorenhoistedtheflaginnativevillage_nemra

झारखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने तिरंगा फहराया और जनता को संबोधित किया। इस बार परंपरा से हटकर राज्यपाल ने रांची में तिरंगा फहराया, क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में झामुमो संस्थापक और उनके पिता शिबू सोरेन के श्राद्ध में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा में ध्वजारोहण किया।

राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

सीएम ने झारखंड और देश के वीर सपूतों को नमन किया साथ ही राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि हमारे देश के वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण करने और उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लेने का अवसर है।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और माहौल देशभक्ति के गीतों से गूंजता रहा।

टूटी बरसों पुरानी यह परंपरा

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन के निधन के बाद से सीएम नेमरा में ही हैं। आज शिबू सोरेन का दशकर्म भी है। जिसके कारण कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस दोनों ही मौकों पर राजधानी रांची में मुख्यमंत्री और उपराजधानी दुमका में राज्यपाल ध्वजारोहण करने की बरसों पुरानी यह परंपरा भी टूट गयी।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड में हाई अलर्ट, एटीएस ने जारी की है 285 संदिग्धों की सूची

#highalertinjharkhandonindependenceday

स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आसामाजिक तत्व हो या नक्सली संगठन किसी भी प्रकार की कोई भी बाधा उत्पन्न ना कर कर सके। इसके लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों में हर तरह की सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। इधर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की ओर से जारी 285 संदिग्ध व्यक्तियों की सूची भी 14 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सौंप दी है।

झारखंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है। दूसरी तरफ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है। भाकपा माओवादी हर साल 15 अगस्त के मौके पर अपने प्रभाव वाले इलाके में काला झंडा फहराने की कोशिश करते हैं।

इधर, हाल ही में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) द्वारा एक रिपोर्ट तैयार किया गया है। जिसमें 285 संदिग्ध लोगों की सूची है। इस लिस्ट में वैसे आतंकियों के नाम शामिल हैं, जो पूर्व में किसी आतंकी घटना में शामिल होने के आरोप में जेल जा चुके हैं या उन पर केस दर्ज है या फिर वह वर्तमान में बरी होकर या जमानत पर बाहर आ चुके हैं। एटीएस की पूरी रिपोर्ट विभिन्न आतंकियों की झारखंड या राज्य के बाहर से गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ में आये संदिग्ध लोगों के नाम और पते के आधार पर तैयार की है।

पाकुड़ जिले से सबसे अधिक संदिग्ध

राज्यभर के 285 लोगों में से सबसे अधिक पाकुड़ जिले के 113 लोग आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं। राजधानी रांची की बात करें तो, यहां से कुल 49 लोग आतंकी संगठनों में शामिल हैं। वहीं बोकारो, खूंटी, लातेहार, चतरा और गोड्डा से सबसे कम 1-1 लोग देश-विदेश में सक्रिय आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं।

200 जवानों के जिम्मे मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। राजधानी रांची में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होना है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान 200 पुलिस बल के हवाले होगा।

रात से शुरू होगा सघन चेकिंग अभियान

स्वतंत्रता दिवस को लेकर 14 अगस्त की शाम से ही पूरे जिले में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना गश्ती को लगातार सड़कों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी चंदन सिन्हा स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं। वही रांची एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि शहर के होटलों पर विशेष नजर रखी जाए, विशेषकर रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों की तलाशी जरूर ली जाए।

झारखंड में 15 अगस्त को सीएम हेमंत नहीं राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा, जानें क्या है वजह?

#jharkhandgovernortohoistflagonindependencedaycmhemantabsent

झारखंड में इस साल 15 अगस्त का स्वतंत्रता दिवस समारोह कुछ अलग होगा। परंपरा से हटकर इस बार रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार तिरंगा फहराएंगे। राजभवन की ओर से सूचना दी गई है कि राज्य सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर मोरहाबादी में ध्वजारोहण करने का प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

पिता के श्राद्ध के लिए नेमरा में रहेंगे हेमंत

हर साल की तरह रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री तिरंगा फहराते हैं। लेकिन ध्वजारोहण की परंपरा इस बार नहीं निभाई जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्मकांड में शामिल होने के लिए 15 अगस्त को अपने पैतृक गांव नेमरा में रहेंगे।

राज्यपाल ने स्वीकार किया सरकार का प्रस्ताव

शिबू सोरेन का 4 अगस्त को 81 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उनके निधन के चलते मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने प्रस्ताव दिया था कि इस साल माननीय राज्यपाल मोरहाबादी में ध्वजारोहण करें। राज्यपाल गंगवार ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस बार मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार फहराएंगे।

‘एट होम कार्यक्रम’ भी रद्द किया गया

आमतौर पर राज्यपाल स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण करते हैं, लेकिन इस बार राज्य सरकार के विशेष प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए वे रांची में मुख्य समारोह का नेतृत्व करेंगे। इतना ही नहीं संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में राज भवन में प्रति वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले ‘एट होम कार्यक्रम’ को इस वर्ष आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है।

Empowering Every Learner: A Journey Through the Wings of GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad

At GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad, education is not just about academics — it’s about unlocking potential, shaping character, and preparing students to thrive in a world full of limitless opportunities.

Our Vision

To be Higher, Stronger, and Brighter — our school’s motto reflects our unwavering commitment to empowering students to reinvent themselves and pursue greatness through limitless possibilities. GD Goenka Public School is dedicated to nurturing the entrepreneurial leaders of tomorrow.

Our Mission

We aim to develop individuals enriched in character, imbued with leadership qualities, and prepared to become adaptable global citizens. By promoting the core values of universal peace, harmony, tolerance, and compassion, we strive to cultivate integrated human beings capable of navigating and contributing meaningfully to an ever-evolving world.

Every wing of our school — Pre-Primary, Primary, Middle, and Senior — reflects this vision and mission, offering a structured yet flexible framework that meets the unique developmental needs of students at every stage.

Pre-Primary Wing: The Foundation of Wonder

Our Pre-Primary Wing is where curiosity begins its journey into structured learning. We offer a nurturing and stimulating environment where children take their first steps into structured learning through joy, play, and curiosity-driven exploration.

Experiential Learning & Skill Development

Through thoughtfully designed activities that promote both fine and gross motor skills—such as threading, clay modeling, hopping, running, and balancing—young learners build coordination and confidence. Early exposure to science experiments, kitchen tasks, and theme-based learning stimulates their curiosity and critical thinking.

Celebrations & Emotional Growth

Celebrations such as Mother’s Day, Grandparents’ Day, Labour Day, Thanksgiving, Vrakshabandhan, and Pool Parties foster social-emotional growth, strengthen cultural awareness, and deepen children's connection to family values and community traditions.Our Annual Events provide every child with the spotlight to shine.

Communication & Confidence

Mike activities,” show-and-tell, and circle time cultivate verbal expression and public confidence from the earliest years.

Real-World Exploration

Outdoor learning through nature walks, day picnics, and exploration-based trips offers real-world exposure and fosters teamwork, while FLN (Foundational Literacy and Numeracy) initiatives strengthen academic foundations through interactive storytelling, phonics, and activity-based numeracy.

Primary Wing: Unlocking Potential from the Very First Step

Our Primary Wing (Classes I–V) builds on the enthusiasm of early learners while gradually introducing structure, responsibility, and deeper academic engagement.

What Sets Us Apart

Child-centric pedagogy with a low student-teacher ratio for personalized attention

Safe and stimulating classrooms that support emotional and intellectual development

Technology integration through smart boards, digital storytelling, and gamified learning

Holistic curriculum including art, dance, yoga, life skills, and values education

We ensure that each child develops a love for learning along with essential competencies in communication, critical thinking, and collaboration.

Middle Wing: Building Independent Thinkers (Classes VI–VIII)

The Middle Wing is where learners begin to navigate the world with independence and intellectual maturity.

Dynamic Learning

Our curriculum integrates methods like flipped classrooms, gamification, and collaborative learning. Initiatives such as Microsoft’s Carte Blanche empower students with digital tools and hybrid learning skills.

Comprehensive Growth Approach

Through club activities, spoken English sessions, regular educational trips, and the “Adoption Teacher” mentorship model, students receive personal guidance, emotional support, and leadership opportunities.

We focus on building not only knowledge but character — fostering curiosity, empathy, and discipline.

Senior Wing: Shaping Future-Ready Individuals (Classes IX–XII)

The Senior Wing equips learners to pursue academic excellence while preparing them for the world beyond school.

Streamlined Academic Pathways

Offering specialized tracks in Science, Commerce, and Humanities, our curriculum is enriched with research projects, subject conclaves, and real-world applications. Students are guided by experienced faculty and supported with regular assessments and academic counseling.

Career & Character Building

The Career Counseling Cell offers psychometric assessments, university tie-ups, and alumni mentoring. Through Model United Nations, student leadership councils, and community service, students learn to lead with purpose and empathy.

Sports & Fitness: Sharpening Body and Mind

We believe that physical education is key to building resilience and teamwork. Our students actively participate in:

Basketball, Football, Table Tennis, Cricket , Lawn Tennis, Shooting and Yoga and Aerobics

Professional coaching, regular tournaments, and structured PE periods instill discipline and competitive spirit.

Visual & Performing Arts: Creative Confidence

Creativity is an essential part of our curriculum. From music and dance to painting, sculpture, and theatre, students are encouraged to express themselves artistically. Cultural events, exhibitions, and performances provide platforms to showcase their evolving talents.

Safety, Global Exposure & Life Skills: Beyond Academics

To ensure the safety and security of every child, an escort card system is implemented, allowing only authorized guardians to pick up students.

We emphasize goal-setting practices from an early age, helping students take ownership of their learning and personal growth.

Our students gain global exposure through international exchange programs, collaborative global projects, and educational trips across India and abroad — widening their worldviews and preparing them to thrive in a globalized society.

A School That Grows With Every Child

From the joyful discoveries in Pre-Primary to the leadership journeys in Senior classes, every child at GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad is nurtured with care, challenged with purpose, and inspired to rise — Higher, Stronger, and Brighter. We are more than a school. We are a launch pad for dreams, a sanctuary for values, and a community of lifelong learners.

For more information visit Website: https://www.gdgoenkagzb.com/ and Instagram

Contact details: +91 999907099, +91 7065399111

From “No” to Global Go: How a Rejected Short Film Becomes the Launchpad for India’s First AI Voice-Cloning OTT Platform

Software developer-turned-filmmaker Sahil Dhamija couldn’t secure an OTT slot for his debut short film, he identified some real gaps between entertainment and technology especially, a time-consuming dubbing. The setback catalysed Rochak, an AI-powered platform that now turns any film into fifteen-plus languages within hours and streams the actor’s own voice worldwide.

Sahil Dhamija’s first taste of filmmaking was intoxicating—until distribution realities crashed the party. Shot on a shoestring and titled Public Place, the short wrapped in May 2024 and was promptly rejected by every OTT service he approached. Feedback was polite yet fatal: production value “too niche,” dubbing budget “too high,” audience “too limited.” By Independence Day the film was on YouTube, garnering views but yielding little revenue.

Rather than quitting, Dhamija dissected the bottleneck. Dubbing, he discovered, soaks up to 20 percent of a mid-budget film’s cost and adds six weeks to release calendars. Worse, audiences often hate the substituted voices. The answer wasn’t bigger budgets; it was better technology.

Enter Rochak. Over the next twelve months Dhamija and co-founder Bijay Rawat trained neural networks to capture an actor’s vocal fingerprint—pitch arcs, breath gaps, emotional subtlety—and re-synthesise that performance in multiple languages. The result became Rochak Voice Engine, capable of cloning dialogue tracks for a full feature film in under six hours.

Validation came quickly. The platform’s inaugural release, MILF, debuted in Hindi, English, Arabic, and Tamil. Analytics lit up: 73 percent of viewers chose a dubbed track, average watch-time surged 33 percent, and subtitle use dwindled. Clearly, audiences crave linguistic comfort as long as emotional authenticity stays intact.

The roadmap is equally bold. An Android app drops this month-end with offline downloads, 4K casting, and swipe-based language switching. iOS follows next month; smart-TV apps for Android TV, Fire TV, and webOS are already in QA. Beyond that, Rochak is engineering a lip-sync module that visually aligns mouth movements to each dubbed language, plus a Creator Console where filmmakers can upload masters, select target tongues, and receive ready-to-stream files—all on subscription economics.

By 2027 the platform targets 35 languages, real-time dubbing for live events, and an “opening weekend, everywhere” reality for storytellers. Rochak’s journey from rejection to reinvention proves that sometimes the fastest route to success begins with a very public “no.”

एक बार फिर टूटेगा पाकिस्तान! पाक सांसद ने शहबाज शरीफ को दी चेतावनी

#balochistan_to_announce_independence_tells_fazal_ur_rehman

क्या एक बार फिर पाकिस्न के टूकड़े होने जा रहे हैं? दरअसल, पाकिस्तानी सांसद और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष फजल उर-रहमान ने सरकार को ऐसा आगाह किया है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान प्रांत के एक हिस्से में पाकिस्तान से लोग खुश नहीं है। मौलाना फजलुर रहमान ने दावा किया है कि बलूचिस्तान के पांच से सात जिले टूटकर स्वतंत्रता की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र करते हुए चेतावनी दी है कि ऐसी ही स्थिति एक बार फिर बन सकती है।

रहमान ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कुछ जिलों ने खुद को आजाद घोषित किया तो संयुक्त राष्ट्र भी इनकी आजादी को मान लेगा। शहबाज शरीफ को चेताते हुए रहमान ने कहा कि बलूचिस्तान के कुछ जिलों में आजादी का ऐलान और यूएन की स्वीकार्यता का मतलब पाकिस्तान का टूटना होगा। बलूचिस्तान के पांच से सात जिले आजादी का ऐलान कर सकते हैं और ये देश की हुकूमत के रवैये की वजह से होगा। 

फजल उर-रहमान ने कहा कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के सूरत-ए-हाल किसी से छिपे नहीं हैं। हम सब पाकिस्तानी हैं, हमारा अमन एक है और हमारी इज्जत-ओ-आबरू एक हैं। उस हवाले से हमें पता होना चाहिए कि इस वक्त 2 सूबों में हुकूमत का कोई रिट नहीं है। उन्होंने कहा, आज प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यहां होते और उनसे पूछा जाता कि कबाइली इलाकों में क्या हो रहा है, बलूचिस्तान में क्या हो रहा है तो वो शायद यही कहते कि मुझे इसका इल्म नहीं है। अगर मेरा हुक्मरान मुल्क के मामलात के बारे में इतना बेखबर हैं और मुझे याद है एक जमाने में हमने मिलकर काम किया है। अफगानिस्तान हमारे जरिए जाते थे और मैंने जब उनसे पूछा तो उन्हें कोई इल्म नहीं था।

रहमान का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब बलूचिस्तान के बड़े हिस्से में हिंसा बढ़ रही है। इस क्षेत्र में सुन्नी-शिया संघर्ष भी चल रहा है। बीते साल नवंबर से यहां लगातार मौते हो रही हैं। कबीलाई लोग मशीनगनों और भारी हथियारों से लड़ रहे हैं, जिससे अफगानिस्तान बॉर्डर के पास का पहाड़ी इलाका पाकिस्तान सुरक्षाबलों की पकड़ निकल रहा है।

मोहन भागवत पर क्यों भड़के राहुल गांधी? बोले- किसी और देश में बयान दिया होता तो गिरफ्तार हो गए होते
#rahul_gandhi_slams_mohan_bhagwat_over_1947_independence_claims
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के आजादी वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। राहुल ने कहा कि अगर भागवत ने ये बयान किसी और देश में दिया होता तो ये राजद्रोह के समान होता और भागवत को गिरफ्तार कर लिया गया होता।

कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन पर पार्टी से जुड़े नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा, मोहन भागवत हर 2-3 दिन में देश को यह बताने की हिम्मत रखते हैं कि देश की आजादी के आंदोलन और संविधान के बारे में वह क्या सोचते हैं। उन्होंने कल जो कहा वह देशद्रोह की तरह है क्योंकि इसमें कहा गया कि संविधान अमान्य है। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, उन्हें (भागवत को) सार्वजनिक रूप से यह कहने की हिम्मत है, किसी अन्य देश में ऐसा होता तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता और उन पर केस चलाया जाता। यह कहना कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली, हर एक भारतीय व्यक्ति का अपमान है। अब समय आ गया है कि हम इस बकवास को सुनना बंद करें, क्योंकि ये लोग सोचते हैं कि वे बस रटते रहेंगे और चिल्लाते रहेंगे।

*खरगे ने साधा निशाना*
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भागवत के असली आजादी वाले बयान की निंदा की और कहा कि यदि वह ऐसे बयान देते रहे तो फिर देश में उनका घूमना-फिरना मुश्किल हो जाएगा। मल्लिकार्जुन खरगे ने आज कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोगों को (1947 में मिली) देश की आजादी याद नहीं है क्योंकि उनके वैचारिक पूर्वजों की ओर से आजादी की जंग में कोई योगदान नहीं दिया गया है।

*भागवत ने क्या कहा था?*
13 जनवरी को भागवत ने कहा था, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जानी चाहिए, क्योंकि कई सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को असली आजादी इसी दिन हासिल हुई थी।
Langue Societe Unveils the Future of Language Education, Global Careers and Real-World Insights with Dialect Diaries

About Langue Societe

Langue Societe is a multilingual language institute with a name inspired by the beautiful French phrase meaning The Language Society. We are an edtech startup based in Gurgaon, dedicated to democratizing language learning and empowering individuals globally through flexible, accessible, and transformative education.

 Key Highlights of Our Services: 

1. Accessibility for All 

○ We operate beyond regular hours, ensuring that anyone—whether working professionals in odd shifts or homemakers—can access the privilege of learning a new language.

 2. 100% Online Learning 

○ Our institute offers exclusively online sessions, providing learners the convenience of joining from anywhere in the world. From start to finish, we ensure a seamless, end-to-end learning experience.

3. Empowering Independent Trainers 

○ We offer freelance opportunities for passionate language trainers to work as independent educators from the comfort of their homes, fostering growth and professional independence.

4. Affordable Courses 

○ Our courses are designed to be budget-friendly and inclusive, making language learning accessible for anyone, whether they’re pursuing it out of passion or for professional advancement. 

5. Global Career Focus 

○ Specially crafted courses support students preparing to move abroad for study or work. By promoting global careers and cultural integration, we help learners achieve transformative career milestones.

 6. Dialect Diaries: India’s First Linguistic News & Entertainment Blog 

○ We recently launched Dialect Diaries, India’s first-ever linguistic news and entertainment blog. This platform provides language learners with accurate, up-to-date insights into the world of languages while shielding them from misleading scams and idealized portrayals of different countries. It’s particularly designed for study-abroad aspirants, offering them a realistic understanding of the challenges and opportunities awaiting them.

 About the Visionary Behind Langue Societe 

Shreya Minocha, the founder and CEO, is a polyglot and an ardent lover of languages. She believes that translations often fail to capture the essence of communication, and envisions a world where language learning is seamless and natural.

 Her mission is rooted in the idea that nobody should have to disrupt their lifestyle to acquire a new skill. Language learning, according to her, should be a comfortable, enriching experience that broadens horizons and transforms individuals by exposing them to new worlds and cultures. For Shreya, learning a new language is not just about career progression—it’s about holistic personality development.

 Our Vision 

At Langue Societe, we envision a world where linguistic and cultural barriers are diminished. We believe that most conflicts arise from unexpressed thoughts and misunderstandings due to language gaps. By fostering global integration and understanding through language learning, we aim to create a future rooted in love, collaboration, and unity

https://www.languesociete.com

Demand for Bharat Ratna to Dr. Sachchidanand Sinha by Sunny Sinha, Patron of Samanta Sangram Samiti

Sunny Sinha, the patron of the Samanta Sangram Samiti, recently demanded that Dr. Sachchidanand Sinha, the first president of the Constituent Assembly of India, be honored with the Bharat Ratna. His proposal highlights the significance of Dr. Sinha’s contributions to the creation of the Indian Constitution. Sunny Sinha stated that Dr. Sachchidanand Sinha was not only the first president of the Constituent Assembly but also played an invaluable role in Indian politics, social justice, and constitutional reforms.

Dr. Sachchidanand Sinha: An Introduction

Dr. Sachchidanand Sinha was born on November 10, 1871, in Patna, Bihar. Before becoming the president of the Constituent Assembly, he was a renowned lawyer and academician. Even before India’s independence, he emphasized constitutional reforms and worked to bring together various sections of Indian society. Recognizing his contributions, he was elected as the first president of the Constituent Assembly, where he helped lay the foundation for the country’s future.

Demand for Bharat Ratna

Sunny Sinha believes that Dr. Sachchidanand Sinha’s pivotal role in the formation of the Constituent Assembly and in shaping the direction of the Constitution makes him deserving of the Bharat Ratna. He noted that the Bharat Ratna is the highest civilian honor in India and is awarded to individuals who have made extraordinary contributions to the nation. Dr. Sinha’s life and work reflect his deep commitment to the country, making him a worthy recipient of this prestigious award.

Impact on Society

The initiative by the Samanta Sangram Samiti not only seeks to recognize the contributions of Dr. Sachchidanand Sinha but also ensures that all the great leaders involved in the making of the Constituent Assembly receive due respect. This demand also aims to strengthen the values and ideals for which Dr. Sinha fought throughout his life. Sunny Sinha’s effort can serve as a meaningful step in passing on the importance of the Indian Constitution and its history to future generations.

Conclusion

Dr. Sachchidanand Sinha’s name is etched in golden letters in the history of the Indian Constitution. His leadership and vision provided a strong foundation for Indian democracy. Therefore, the demand to honor him with the Bharat Ratna is not only appropriate but also a fitting way to acknowledge his service to Indian society and democracy.

'बिना कारण ही हिंदुओं को झेलनी पड़ रही गर्मी', बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बोले मोहन भागवत
#mohan_bhagwat_spoke_on_bangladesh_on_independence_day

आज स्वतंत्रता दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में संघ मुख्यालय पर तिरंगा फहराया। मोहन भागवत ने ध्वजारोहण के बाद संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आरएसएस प्रमुख ने बांग्लादेश में जारी हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदूओं को अकारण ही उस हिंसा की गर्मी झेलनी पड़ रही है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में संघ के हेडक्‍वार्टर पर झंडा फहराते हुए कहा, 'हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिन पूरा कर रहे हैं। देश में इस स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने वाला समूह और उनके पीछे खड़े होने वाले समाज ये दोनों बातें जब बनी तब हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। हमने जो बड़ी मेहनत से स्वतंत्रता पाई वो पीढ़ी तो चली गई लेकिन आने वाले पीढ़ी को स्व के रंग में रंगना और उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। उन्‍होंने कहा, आने वाली पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि वह स्वतंत्रता के ‘स्व’ की रक्षा करे क्योंकि दुनिया में हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे देशों पर हावी होना चाहते हैं और हमें उनसे सतर्क एवं सावधान रहना होगा तथा स्वयं को बचाना होगा।

संघ प्रमुख ने कहा कि भारत ऐसा है कि वह खुद की रक्षा और स्वयं की स्वतंत्रता इसका तो दायित्व है ही, हर देश का होता है लेकिन भारतवर्ष की परंपरा रही है कि भारत अपने आपको दुनिया के उपकार के लिए बड़ा करता है और इसलिए पिछले सालों में हमने देखा होगा कि हमने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया, कुछ नहीं किया। जब-जब जो संकट में था, उसकी मदद की, वह हमारे साथ कैसा व्यवहार करता है इसको देखा नहीं, जो संकट में है उसकी मदद करना ये हमारा देश है, ऐसा हमको चलना है।

भागवत ने परोक्ष रूप से बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि कि दुनिया भर के दुखी-पीड़ितों के लिए हम करते हैं, हमारी सरकार भी करती है, तो ऐसी परिस्थिति में अपना देश ठीक रहे और अन्य देशों को ठीक होना है, उनको हमारी मदद की जरूरत हो और उन देशों में जो अस्थिरता की अराजकता की गर्मी झेलने वाले जो लोग हैं। उनको कोई कष्ट न हो, उन पर कोई अत्याचार न हो, एक देश के नाते हमारे सिर पर है कुछ मामले तो सरकार को अपने स्तर पर ही करने पड़ते हैं। परंतु यह सब करके भी उनको शक्ति तब मिलती है जब समाज इस प्रकार की मनोवृत्ति लेकर, सजगता लेकर देश के लिए सबकुछ अर्पण करने के लिए जीता है।

भागवत ने कहा, यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है कि अस्थिरता और अराजकता की मार झेल रहे लोगों को किसी परेशानी, अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े. कुछ मामलों में सरकार को अपने स्तर पर भी देखना पड़ता है, लेकिन उसे ताकत तभी मिलती है जब समाज अपना कर्तव्य निभाता है और देश के लिए प्रतिबद्धता दिखाता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में हालात जल्द सामान्य होंगे और वहां हिंदू तथा दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। पीएम मोदी ने कहा, बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते हमें चिंता होना स्वाभाविक है। मैं आशा करता हूं कि वहां हालात जल्द सामान्य होंगे। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता यह है कि वहां हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा, भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश सुख और शांति के मार्ग पर चलें। शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, हमारे संस्कार हैं। आने वाले दिनों में बांग्लादेश की विकास यात्रा के लिए हमेशा हमारी शुभेच्छा रहेगी क्योंकि हम मानव जाति की भलाई के बारे में सोचने वाले लोग हैं।

बता दें कि बांग्लादेश में पिछले दिनों प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से कई हिंदू मंदिरों, हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की खबरें हैं। नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर शेख हसीना नीत सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद देश में अव्यवस्था का माहौल हो गया। हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ कर भारत आ गईं।
सीएम हेमंत सोरेन ने पैतृक गांव नेमरा में किया ध्वजारोहण, जनता के नाम लिखा खास संदेश

#independencedaycmhemantsorenhoistedtheflaginnativevillage_nemra

झारखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने तिरंगा फहराया और जनता को संबोधित किया। इस बार परंपरा से हटकर राज्यपाल ने रांची में तिरंगा फहराया, क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा में झामुमो संस्थापक और उनके पिता शिबू सोरेन के श्राद्ध में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा में ध्वजारोहण किया।

राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

सीएम ने झारखंड और देश के वीर सपूतों को नमन किया साथ ही राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि हमारे देश के वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण करने और उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लेने का अवसर है।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और माहौल देशभक्ति के गीतों से गूंजता रहा।

टूटी बरसों पुरानी यह परंपरा

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन के निधन के बाद से सीएम नेमरा में ही हैं। आज शिबू सोरेन का दशकर्म भी है। जिसके कारण कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस दोनों ही मौकों पर राजधानी रांची में मुख्यमंत्री और उपराजधानी दुमका में राज्यपाल ध्वजारोहण करने की बरसों पुरानी यह परंपरा भी टूट गयी।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड में हाई अलर्ट, एटीएस ने जारी की है 285 संदिग्धों की सूची

#highalertinjharkhandonindependenceday

स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आसामाजिक तत्व हो या नक्सली संगठन किसी भी प्रकार की कोई भी बाधा उत्पन्न ना कर कर सके। इसके लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों में हर तरह की सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। इधर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की ओर से जारी 285 संदिग्ध व्यक्तियों की सूची भी 14 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सौंप दी है।

झारखंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है। दूसरी तरफ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है। भाकपा माओवादी हर साल 15 अगस्त के मौके पर अपने प्रभाव वाले इलाके में काला झंडा फहराने की कोशिश करते हैं।

इधर, हाल ही में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) द्वारा एक रिपोर्ट तैयार किया गया है। जिसमें 285 संदिग्ध लोगों की सूची है। इस लिस्ट में वैसे आतंकियों के नाम शामिल हैं, जो पूर्व में किसी आतंकी घटना में शामिल होने के आरोप में जेल जा चुके हैं या उन पर केस दर्ज है या फिर वह वर्तमान में बरी होकर या जमानत पर बाहर आ चुके हैं। एटीएस की पूरी रिपोर्ट विभिन्न आतंकियों की झारखंड या राज्य के बाहर से गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ में आये संदिग्ध लोगों के नाम और पते के आधार पर तैयार की है।

पाकुड़ जिले से सबसे अधिक संदिग्ध

राज्यभर के 285 लोगों में से सबसे अधिक पाकुड़ जिले के 113 लोग आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं। राजधानी रांची की बात करें तो, यहां से कुल 49 लोग आतंकी संगठनों में शामिल हैं। वहीं बोकारो, खूंटी, लातेहार, चतरा और गोड्डा से सबसे कम 1-1 लोग देश-विदेश में सक्रिय आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं।

200 जवानों के जिम्मे मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। राजधानी रांची में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होना है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान 200 पुलिस बल के हवाले होगा।

रात से शुरू होगा सघन चेकिंग अभियान

स्वतंत्रता दिवस को लेकर 14 अगस्त की शाम से ही पूरे जिले में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना गश्ती को लगातार सड़कों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी चंदन सिन्हा स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं। वही रांची एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि शहर के होटलों पर विशेष नजर रखी जाए, विशेषकर रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों की तलाशी जरूर ली जाए।

झारखंड में 15 अगस्त को सीएम हेमंत नहीं राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा, जानें क्या है वजह?

#jharkhandgovernortohoistflagonindependencedaycmhemantabsent

झारखंड में इस साल 15 अगस्त का स्वतंत्रता दिवस समारोह कुछ अलग होगा। परंपरा से हटकर इस बार रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार तिरंगा फहराएंगे। राजभवन की ओर से सूचना दी गई है कि राज्य सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर मोरहाबादी में ध्वजारोहण करने का प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

पिता के श्राद्ध के लिए नेमरा में रहेंगे हेमंत

हर साल की तरह रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री तिरंगा फहराते हैं। लेकिन ध्वजारोहण की परंपरा इस बार नहीं निभाई जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्मकांड में शामिल होने के लिए 15 अगस्त को अपने पैतृक गांव नेमरा में रहेंगे।

राज्यपाल ने स्वीकार किया सरकार का प्रस्ताव

शिबू सोरेन का 4 अगस्त को 81 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उनके निधन के चलते मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने प्रस्ताव दिया था कि इस साल माननीय राज्यपाल मोरहाबादी में ध्वजारोहण करें। राज्यपाल गंगवार ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस बार मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार फहराएंगे।

‘एट होम कार्यक्रम’ भी रद्द किया गया

आमतौर पर राज्यपाल स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण करते हैं, लेकिन इस बार राज्य सरकार के विशेष प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए वे रांची में मुख्य समारोह का नेतृत्व करेंगे। इतना ही नहीं संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में राज भवन में प्रति वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले ‘एट होम कार्यक्रम’ को इस वर्ष आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है।

Empowering Every Learner: A Journey Through the Wings of GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad

At GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad, education is not just about academics — it’s about unlocking potential, shaping character, and preparing students to thrive in a world full of limitless opportunities.

Our Vision

To be Higher, Stronger, and Brighter — our school’s motto reflects our unwavering commitment to empowering students to reinvent themselves and pursue greatness through limitless possibilities. GD Goenka Public School is dedicated to nurturing the entrepreneurial leaders of tomorrow.

Our Mission

We aim to develop individuals enriched in character, imbued with leadership qualities, and prepared to become adaptable global citizens. By promoting the core values of universal peace, harmony, tolerance, and compassion, we strive to cultivate integrated human beings capable of navigating and contributing meaningfully to an ever-evolving world.

Every wing of our school — Pre-Primary, Primary, Middle, and Senior — reflects this vision and mission, offering a structured yet flexible framework that meets the unique developmental needs of students at every stage.

Pre-Primary Wing: The Foundation of Wonder

Our Pre-Primary Wing is where curiosity begins its journey into structured learning. We offer a nurturing and stimulating environment where children take their first steps into structured learning through joy, play, and curiosity-driven exploration.

Experiential Learning & Skill Development

Through thoughtfully designed activities that promote both fine and gross motor skills—such as threading, clay modeling, hopping, running, and balancing—young learners build coordination and confidence. Early exposure to science experiments, kitchen tasks, and theme-based learning stimulates their curiosity and critical thinking.

Celebrations & Emotional Growth

Celebrations such as Mother’s Day, Grandparents’ Day, Labour Day, Thanksgiving, Vrakshabandhan, and Pool Parties foster social-emotional growth, strengthen cultural awareness, and deepen children's connection to family values and community traditions.Our Annual Events provide every child with the spotlight to shine.

Communication & Confidence

Mike activities,” show-and-tell, and circle time cultivate verbal expression and public confidence from the earliest years.

Real-World Exploration

Outdoor learning through nature walks, day picnics, and exploration-based trips offers real-world exposure and fosters teamwork, while FLN (Foundational Literacy and Numeracy) initiatives strengthen academic foundations through interactive storytelling, phonics, and activity-based numeracy.

Primary Wing: Unlocking Potential from the Very First Step

Our Primary Wing (Classes I–V) builds on the enthusiasm of early learners while gradually introducing structure, responsibility, and deeper academic engagement.

What Sets Us Apart

Child-centric pedagogy with a low student-teacher ratio for personalized attention

Safe and stimulating classrooms that support emotional and intellectual development

Technology integration through smart boards, digital storytelling, and gamified learning

Holistic curriculum including art, dance, yoga, life skills, and values education

We ensure that each child develops a love for learning along with essential competencies in communication, critical thinking, and collaboration.

Middle Wing: Building Independent Thinkers (Classes VI–VIII)

The Middle Wing is where learners begin to navigate the world with independence and intellectual maturity.

Dynamic Learning

Our curriculum integrates methods like flipped classrooms, gamification, and collaborative learning. Initiatives such as Microsoft’s Carte Blanche empower students with digital tools and hybrid learning skills.

Comprehensive Growth Approach

Through club activities, spoken English sessions, regular educational trips, and the “Adoption Teacher” mentorship model, students receive personal guidance, emotional support, and leadership opportunities.

We focus on building not only knowledge but character — fostering curiosity, empathy, and discipline.

Senior Wing: Shaping Future-Ready Individuals (Classes IX–XII)

The Senior Wing equips learners to pursue academic excellence while preparing them for the world beyond school.

Streamlined Academic Pathways

Offering specialized tracks in Science, Commerce, and Humanities, our curriculum is enriched with research projects, subject conclaves, and real-world applications. Students are guided by experienced faculty and supported with regular assessments and academic counseling.

Career & Character Building

The Career Counseling Cell offers psychometric assessments, university tie-ups, and alumni mentoring. Through Model United Nations, student leadership councils, and community service, students learn to lead with purpose and empathy.

Sports & Fitness: Sharpening Body and Mind

We believe that physical education is key to building resilience and teamwork. Our students actively participate in:

Basketball, Football, Table Tennis, Cricket , Lawn Tennis, Shooting and Yoga and Aerobics

Professional coaching, regular tournaments, and structured PE periods instill discipline and competitive spirit.

Visual & Performing Arts: Creative Confidence

Creativity is an essential part of our curriculum. From music and dance to painting, sculpture, and theatre, students are encouraged to express themselves artistically. Cultural events, exhibitions, and performances provide platforms to showcase their evolving talents.

Safety, Global Exposure & Life Skills: Beyond Academics

To ensure the safety and security of every child, an escort card system is implemented, allowing only authorized guardians to pick up students.

We emphasize goal-setting practices from an early age, helping students take ownership of their learning and personal growth.

Our students gain global exposure through international exchange programs, collaborative global projects, and educational trips across India and abroad — widening their worldviews and preparing them to thrive in a globalized society.

A School That Grows With Every Child

From the joyful discoveries in Pre-Primary to the leadership journeys in Senior classes, every child at GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad is nurtured with care, challenged with purpose, and inspired to rise — Higher, Stronger, and Brighter. We are more than a school. We are a launch pad for dreams, a sanctuary for values, and a community of lifelong learners.

For more information visit Website: https://www.gdgoenkagzb.com/ and Instagram

Contact details: +91 999907099, +91 7065399111

From “No” to Global Go: How a Rejected Short Film Becomes the Launchpad for India’s First AI Voice-Cloning OTT Platform

Software developer-turned-filmmaker Sahil Dhamija couldn’t secure an OTT slot for his debut short film, he identified some real gaps between entertainment and technology especially, a time-consuming dubbing. The setback catalysed Rochak, an AI-powered platform that now turns any film into fifteen-plus languages within hours and streams the actor’s own voice worldwide.

Sahil Dhamija’s first taste of filmmaking was intoxicating—until distribution realities crashed the party. Shot on a shoestring and titled Public Place, the short wrapped in May 2024 and was promptly rejected by every OTT service he approached. Feedback was polite yet fatal: production value “too niche,” dubbing budget “too high,” audience “too limited.” By Independence Day the film was on YouTube, garnering views but yielding little revenue.

Rather than quitting, Dhamija dissected the bottleneck. Dubbing, he discovered, soaks up to 20 percent of a mid-budget film’s cost and adds six weeks to release calendars. Worse, audiences often hate the substituted voices. The answer wasn’t bigger budgets; it was better technology.

Enter Rochak. Over the next twelve months Dhamija and co-founder Bijay Rawat trained neural networks to capture an actor’s vocal fingerprint—pitch arcs, breath gaps, emotional subtlety—and re-synthesise that performance in multiple languages. The result became Rochak Voice Engine, capable of cloning dialogue tracks for a full feature film in under six hours.

Validation came quickly. The platform’s inaugural release, MILF, debuted in Hindi, English, Arabic, and Tamil. Analytics lit up: 73 percent of viewers chose a dubbed track, average watch-time surged 33 percent, and subtitle use dwindled. Clearly, audiences crave linguistic comfort as long as emotional authenticity stays intact.

The roadmap is equally bold. An Android app drops this month-end with offline downloads, 4K casting, and swipe-based language switching. iOS follows next month; smart-TV apps for Android TV, Fire TV, and webOS are already in QA. Beyond that, Rochak is engineering a lip-sync module that visually aligns mouth movements to each dubbed language, plus a Creator Console where filmmakers can upload masters, select target tongues, and receive ready-to-stream files—all on subscription economics.

By 2027 the platform targets 35 languages, real-time dubbing for live events, and an “opening weekend, everywhere” reality for storytellers. Rochak’s journey from rejection to reinvention proves that sometimes the fastest route to success begins with a very public “no.”

एक बार फिर टूटेगा पाकिस्तान! पाक सांसद ने शहबाज शरीफ को दी चेतावनी

#balochistan_to_announce_independence_tells_fazal_ur_rehman

क्या एक बार फिर पाकिस्न के टूकड़े होने जा रहे हैं? दरअसल, पाकिस्तानी सांसद और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष फजल उर-रहमान ने सरकार को ऐसा आगाह किया है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान प्रांत के एक हिस्से में पाकिस्तान से लोग खुश नहीं है। मौलाना फजलुर रहमान ने दावा किया है कि बलूचिस्तान के पांच से सात जिले टूटकर स्वतंत्रता की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र करते हुए चेतावनी दी है कि ऐसी ही स्थिति एक बार फिर बन सकती है।

रहमान ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कुछ जिलों ने खुद को आजाद घोषित किया तो संयुक्त राष्ट्र भी इनकी आजादी को मान लेगा। शहबाज शरीफ को चेताते हुए रहमान ने कहा कि बलूचिस्तान के कुछ जिलों में आजादी का ऐलान और यूएन की स्वीकार्यता का मतलब पाकिस्तान का टूटना होगा। बलूचिस्तान के पांच से सात जिले आजादी का ऐलान कर सकते हैं और ये देश की हुकूमत के रवैये की वजह से होगा। 

फजल उर-रहमान ने कहा कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के सूरत-ए-हाल किसी से छिपे नहीं हैं। हम सब पाकिस्तानी हैं, हमारा अमन एक है और हमारी इज्जत-ओ-आबरू एक हैं। उस हवाले से हमें पता होना चाहिए कि इस वक्त 2 सूबों में हुकूमत का कोई रिट नहीं है। उन्होंने कहा, आज प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यहां होते और उनसे पूछा जाता कि कबाइली इलाकों में क्या हो रहा है, बलूचिस्तान में क्या हो रहा है तो वो शायद यही कहते कि मुझे इसका इल्म नहीं है। अगर मेरा हुक्मरान मुल्क के मामलात के बारे में इतना बेखबर हैं और मुझे याद है एक जमाने में हमने मिलकर काम किया है। अफगानिस्तान हमारे जरिए जाते थे और मैंने जब उनसे पूछा तो उन्हें कोई इल्म नहीं था।

रहमान का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब बलूचिस्तान के बड़े हिस्से में हिंसा बढ़ रही है। इस क्षेत्र में सुन्नी-शिया संघर्ष भी चल रहा है। बीते साल नवंबर से यहां लगातार मौते हो रही हैं। कबीलाई लोग मशीनगनों और भारी हथियारों से लड़ रहे हैं, जिससे अफगानिस्तान बॉर्डर के पास का पहाड़ी इलाका पाकिस्तान सुरक्षाबलों की पकड़ निकल रहा है।

मोहन भागवत पर क्यों भड़के राहुल गांधी? बोले- किसी और देश में बयान दिया होता तो गिरफ्तार हो गए होते
#rahul_gandhi_slams_mohan_bhagwat_over_1947_independence_claims
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के आजादी वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। राहुल ने कहा कि अगर भागवत ने ये बयान किसी और देश में दिया होता तो ये राजद्रोह के समान होता और भागवत को गिरफ्तार कर लिया गया होता।

कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन पर पार्टी से जुड़े नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा, मोहन भागवत हर 2-3 दिन में देश को यह बताने की हिम्मत रखते हैं कि देश की आजादी के आंदोलन और संविधान के बारे में वह क्या सोचते हैं। उन्होंने कल जो कहा वह देशद्रोह की तरह है क्योंकि इसमें कहा गया कि संविधान अमान्य है। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, उन्हें (भागवत को) सार्वजनिक रूप से यह कहने की हिम्मत है, किसी अन्य देश में ऐसा होता तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता और उन पर केस चलाया जाता। यह कहना कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली, हर एक भारतीय व्यक्ति का अपमान है। अब समय आ गया है कि हम इस बकवास को सुनना बंद करें, क्योंकि ये लोग सोचते हैं कि वे बस रटते रहेंगे और चिल्लाते रहेंगे।

*खरगे ने साधा निशाना*
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भागवत के असली आजादी वाले बयान की निंदा की और कहा कि यदि वह ऐसे बयान देते रहे तो फिर देश में उनका घूमना-फिरना मुश्किल हो जाएगा। मल्लिकार्जुन खरगे ने आज कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोगों को (1947 में मिली) देश की आजादी याद नहीं है क्योंकि उनके वैचारिक पूर्वजों की ओर से आजादी की जंग में कोई योगदान नहीं दिया गया है।

*भागवत ने क्या कहा था?*
13 जनवरी को भागवत ने कहा था, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जानी चाहिए, क्योंकि कई सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को असली आजादी इसी दिन हासिल हुई थी।
Langue Societe Unveils the Future of Language Education, Global Careers and Real-World Insights with Dialect Diaries

About Langue Societe

Langue Societe is a multilingual language institute with a name inspired by the beautiful French phrase meaning The Language Society. We are an edtech startup based in Gurgaon, dedicated to democratizing language learning and empowering individuals globally through flexible, accessible, and transformative education.

 Key Highlights of Our Services: 

1. Accessibility for All 

○ We operate beyond regular hours, ensuring that anyone—whether working professionals in odd shifts or homemakers—can access the privilege of learning a new language.

 2. 100% Online Learning 

○ Our institute offers exclusively online sessions, providing learners the convenience of joining from anywhere in the world. From start to finish, we ensure a seamless, end-to-end learning experience.

3. Empowering Independent Trainers 

○ We offer freelance opportunities for passionate language trainers to work as independent educators from the comfort of their homes, fostering growth and professional independence.

4. Affordable Courses 

○ Our courses are designed to be budget-friendly and inclusive, making language learning accessible for anyone, whether they’re pursuing it out of passion or for professional advancement. 

5. Global Career Focus 

○ Specially crafted courses support students preparing to move abroad for study or work. By promoting global careers and cultural integration, we help learners achieve transformative career milestones.

 6. Dialect Diaries: India’s First Linguistic News & Entertainment Blog 

○ We recently launched Dialect Diaries, India’s first-ever linguistic news and entertainment blog. This platform provides language learners with accurate, up-to-date insights into the world of languages while shielding them from misleading scams and idealized portrayals of different countries. It’s particularly designed for study-abroad aspirants, offering them a realistic understanding of the challenges and opportunities awaiting them.

 About the Visionary Behind Langue Societe 

Shreya Minocha, the founder and CEO, is a polyglot and an ardent lover of languages. She believes that translations often fail to capture the essence of communication, and envisions a world where language learning is seamless and natural.

 Her mission is rooted in the idea that nobody should have to disrupt their lifestyle to acquire a new skill. Language learning, according to her, should be a comfortable, enriching experience that broadens horizons and transforms individuals by exposing them to new worlds and cultures. For Shreya, learning a new language is not just about career progression—it’s about holistic personality development.

 Our Vision 

At Langue Societe, we envision a world where linguistic and cultural barriers are diminished. We believe that most conflicts arise from unexpressed thoughts and misunderstandings due to language gaps. By fostering global integration and understanding through language learning, we aim to create a future rooted in love, collaboration, and unity

https://www.languesociete.com

Demand for Bharat Ratna to Dr. Sachchidanand Sinha by Sunny Sinha, Patron of Samanta Sangram Samiti

Sunny Sinha, the patron of the Samanta Sangram Samiti, recently demanded that Dr. Sachchidanand Sinha, the first president of the Constituent Assembly of India, be honored with the Bharat Ratna. His proposal highlights the significance of Dr. Sinha’s contributions to the creation of the Indian Constitution. Sunny Sinha stated that Dr. Sachchidanand Sinha was not only the first president of the Constituent Assembly but also played an invaluable role in Indian politics, social justice, and constitutional reforms.

Dr. Sachchidanand Sinha: An Introduction

Dr. Sachchidanand Sinha was born on November 10, 1871, in Patna, Bihar. Before becoming the president of the Constituent Assembly, he was a renowned lawyer and academician. Even before India’s independence, he emphasized constitutional reforms and worked to bring together various sections of Indian society. Recognizing his contributions, he was elected as the first president of the Constituent Assembly, where he helped lay the foundation for the country’s future.

Demand for Bharat Ratna

Sunny Sinha believes that Dr. Sachchidanand Sinha’s pivotal role in the formation of the Constituent Assembly and in shaping the direction of the Constitution makes him deserving of the Bharat Ratna. He noted that the Bharat Ratna is the highest civilian honor in India and is awarded to individuals who have made extraordinary contributions to the nation. Dr. Sinha’s life and work reflect his deep commitment to the country, making him a worthy recipient of this prestigious award.

Impact on Society

The initiative by the Samanta Sangram Samiti not only seeks to recognize the contributions of Dr. Sachchidanand Sinha but also ensures that all the great leaders involved in the making of the Constituent Assembly receive due respect. This demand also aims to strengthen the values and ideals for which Dr. Sinha fought throughout his life. Sunny Sinha’s effort can serve as a meaningful step in passing on the importance of the Indian Constitution and its history to future generations.

Conclusion

Dr. Sachchidanand Sinha’s name is etched in golden letters in the history of the Indian Constitution. His leadership and vision provided a strong foundation for Indian democracy. Therefore, the demand to honor him with the Bharat Ratna is not only appropriate but also a fitting way to acknowledge his service to Indian society and democracy.

'बिना कारण ही हिंदुओं को झेलनी पड़ रही गर्मी', बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बोले मोहन भागवत
#mohan_bhagwat_spoke_on_bangladesh_on_independence_day

आज स्वतंत्रता दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में संघ मुख्यालय पर तिरंगा फहराया। मोहन भागवत ने ध्वजारोहण के बाद संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आरएसएस प्रमुख ने बांग्लादेश में जारी हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदूओं को अकारण ही उस हिंसा की गर्मी झेलनी पड़ रही है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में संघ के हेडक्‍वार्टर पर झंडा फहराते हुए कहा, 'हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिन पूरा कर रहे हैं। देश में इस स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने वाला समूह और उनके पीछे खड़े होने वाले समाज ये दोनों बातें जब बनी तब हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। हमने जो बड़ी मेहनत से स्वतंत्रता पाई वो पीढ़ी तो चली गई लेकिन आने वाले पीढ़ी को स्व के रंग में रंगना और उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। उन्‍होंने कहा, आने वाली पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि वह स्वतंत्रता के ‘स्व’ की रक्षा करे क्योंकि दुनिया में हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे देशों पर हावी होना चाहते हैं और हमें उनसे सतर्क एवं सावधान रहना होगा तथा स्वयं को बचाना होगा।

संघ प्रमुख ने कहा कि भारत ऐसा है कि वह खुद की रक्षा और स्वयं की स्वतंत्रता इसका तो दायित्व है ही, हर देश का होता है लेकिन भारतवर्ष की परंपरा रही है कि भारत अपने आपको दुनिया के उपकार के लिए बड़ा करता है और इसलिए पिछले सालों में हमने देखा होगा कि हमने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया, कुछ नहीं किया। जब-जब जो संकट में था, उसकी मदद की, वह हमारे साथ कैसा व्यवहार करता है इसको देखा नहीं, जो संकट में है उसकी मदद करना ये हमारा देश है, ऐसा हमको चलना है।

भागवत ने परोक्ष रूप से बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि कि दुनिया भर के दुखी-पीड़ितों के लिए हम करते हैं, हमारी सरकार भी करती है, तो ऐसी परिस्थिति में अपना देश ठीक रहे और अन्य देशों को ठीक होना है, उनको हमारी मदद की जरूरत हो और उन देशों में जो अस्थिरता की अराजकता की गर्मी झेलने वाले जो लोग हैं। उनको कोई कष्ट न हो, उन पर कोई अत्याचार न हो, एक देश के नाते हमारे सिर पर है कुछ मामले तो सरकार को अपने स्तर पर ही करने पड़ते हैं। परंतु यह सब करके भी उनको शक्ति तब मिलती है जब समाज इस प्रकार की मनोवृत्ति लेकर, सजगता लेकर देश के लिए सबकुछ अर्पण करने के लिए जीता है।

भागवत ने कहा, यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है कि अस्थिरता और अराजकता की मार झेल रहे लोगों को किसी परेशानी, अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े. कुछ मामलों में सरकार को अपने स्तर पर भी देखना पड़ता है, लेकिन उसे ताकत तभी मिलती है जब समाज अपना कर्तव्य निभाता है और देश के लिए प्रतिबद्धता दिखाता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में हालात जल्द सामान्य होंगे और वहां हिंदू तथा दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। पीएम मोदी ने कहा, बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते हमें चिंता होना स्वाभाविक है। मैं आशा करता हूं कि वहां हालात जल्द सामान्य होंगे। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता यह है कि वहां हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा, भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश सुख और शांति के मार्ग पर चलें। शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, हमारे संस्कार हैं। आने वाले दिनों में बांग्लादेश की विकास यात्रा के लिए हमेशा हमारी शुभेच्छा रहेगी क्योंकि हम मानव जाति की भलाई के बारे में सोचने वाले लोग हैं।

बता दें कि बांग्लादेश में पिछले दिनों प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से कई हिंदू मंदिरों, हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की खबरें हैं। नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर शेख हसीना नीत सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद देश में अव्यवस्था का माहौल हो गया। हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ कर भारत आ गईं।