ग्राम चौपाल 3.0 : जिलाधिकारी नेहा शर्मा की तत्परता से आरोपित लेखपाल निलंबित

गोंडा, 28 जून 2025:।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में जनपद गोंडा में संचालित ग्राम चौपाल 3.0 अभियान एक बार फिर अपने प्रभाव और परिणाम आधारित कार्यप्रणाली के लिए चर्चा में है। इस अभिनव जनसुनवाई पहल के अंतर्गत 24 जून 2025 को ग्राम हरनाटायर में आयोजित चौपाल के दौरान जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही समेत अन्य गंभीर शिकायत सामने आने पर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरनाथ तिवारी द्वारा चौपाल में प्रस्तुत शिकायत में ग्राम के लेखपाल देवव्रत व्यास पर जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, क्षेत्र में न रहने और शिकायत करने पर लोगों को धमकाने के आरोप लगाए थे।

डीएम के निर्देश पर तत्काल निलंबन

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया और उप जिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। प्रशासनिक आदेश के तहत आरोपी लेखपाल देवव्रत व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।साथ ही, प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने हेतु नायब तहसीलदार, मनकापुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें विस्तृत आरोप-पत्र तैयार कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

निलंबन अवधि के निर्देश और शर्तें

जारी निलंबन आदेश के अनुसार, देवव्रत व्यास को वित्तीय हस्तपुस्तिका खंड 2 से 4 के अंतर्गत केवल जीवन निर्वाह भत्ता अनुमन्य होगा, बशर्ते वे यह प्रमाणित करें कि वे किसी अन्य सेवा, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी को राजस्व निरीक्षक कार्यालय, तहसील मनकापुर से संबद्ध रखा जाएगा तथा बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम चौपाल 3.0 की सफलता और विश्वास की पुनर्स्थापना

ग्राम चौपाल 3.0 जिला प्रशासन की वह पहल है, जिसके माध्यम से अधिकारीगण सीधे ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनते हैं और स्थल पर ही समाधान सुनिश्चित करते हैं। उक्त प्रकरण में हुई त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा की नेतृत्व शैली शून्य सहिष्णुता की नीति पर आधारित है, जहां शिकायत पर तुरंत और प्रभावी कदम उठाया जाता है।

ओ लेवल और ट्रिपल सी कोर्स के लिए करें आवेदन

गोण्डा 28 जून 2025 ।- पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित "ओ' लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था "नीलिट" से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं अतः पिछड़े वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक / युवतिया "ओ" लेवल एवं सी०सी०सी० निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना आवेदनपत्र 14 जुलाई तक वेबसाईट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाईन करते हुए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित अवधि में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गोण्डा कक्ष सं० 2106 विकास भवन में जमा किया जा सकता है।

30 से 22 जुलाई तक लगेगा रोजगार शिविर

गोण्डा।28 जून 2025 - जिला विकास अधिकारी ने जनपद के सभी विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोण्डा जनपद में शिक्षित आकांक्षी युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान तथा सुपरवाईज़र और संयुक्त स्नातक अधिकारी एवं डोॢन पायलट/सुपरवाईज़र की भर्ती शिविर गोण्डा जनपद के सभी विकास खंडों में रोजगार शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें जीडीएक्स ग्रुप- ग्रेटर नोएडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के तहत सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईज़र तथा संयुक्त स्नातक अधिकारी एवं डोॢन पायलट/सुपरवाईज़र के भर्ती हेतू शिविर आयोजित हो‌ रहा है।

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि 30 जून को वजीरगंज, 01 जुलाई को मनकापुर, 02 जुलाई को नवाबगंज, 04 जुलाई को तरबगंज, 05 जुलाई को पंडरी कृपाल ब्लाक, 07 जुलाई को परसपुर, 08 जुलाई को रुपईडीह ब्लाक, 09 जुलाई को मुजेहना ब्लाक, 11 जुलाई को बभनजोत ब्लाक, 14 जुलाई को बेलसर ब्लाक , 15 जुलाई को छपिया ब्लाक, 16 जुलाई को कर्नलगंज ब्लाक, 18 जुलाई को हलधरमऊ ब्लाक, 19 जुलाई को इटियाथोक ब्लाक, 21 जुलाई को झंझरी ब्लाक और 22 जुलाई को अंतिम रोजगार विकास खंड सभागार कटरा में सुबह 10.30 बजे से सायं 3 बजे तक रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा।

काशीराम कॉलोनी में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, जनता से जुड़ने का आह्वान

गोण्डा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं सभासद शाहिद अली कुरैशी की अगुवाई में वार्ड सुभाष नगर स्थित काशीराम कॉलोनी में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई।

शहर अध्यक्ष शाहिद अली कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश की जनता कांग्रेस की नीतियों से एक बार फिर प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर था, जबकि वर्तमान में जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है, जिसने हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया।

वरिष्ठ नेता शिवकुमार दुबे एवं शहर उपाध्यक्ष वसीम सिद्दीकी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस की ऐतिहासिक उपलब्धियों और समावेशी नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस से जुड़कर संगठन को और मजबूत बनाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष वसीम रायनी ने की जबकि संचालन शहजादे मेवाती ने किया। कार्यक्रम संयोजक सिंराज अहमद, खरगेस चतुर्वेदी, श्रीमती सज्जो, शौकत अली, शब्बू, जितेंद्र शर्मा, हाफिज नौशाद अली समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर टेपराहन पुरवा में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

गोंडा।26 जून 2025।बृहस्पतिवार को शासन के निर्देशानुसार जनपद के तीन तहसीलों में बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ऐलीपरसौली के मजरा टेपराहन पुरवा में जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य बाढ़ से पूर्व संभावित आपात स्थिति में प्रशासन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, एवं अन्य विभागों की तत्परता की जानकारी ली गई।

मॉकड्रिल के दौरान जिलाधिकारी ने खुद पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने नावों, जीवन रक्षक उपकरणों, मेडिकल टीम, पशु चिकित्सा दल, एवं राशन वितरण, पशु चारा, दवा छिड़काव आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन पहले से उपलब्ध रखें और राहत शिविरों की तैयारी पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाए। वहीं कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी व अधिकारीगणों ने मोटर बोट के द्वारा नदियों में जाकर जल स्तर की जानकारी ली।

मॉकड्रिल कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गांव का एक व्यक्ति किसी कार्य से नदी के किनारे गया था जो पानी में डूबने लगा, मौके पर उपस्थित एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत डूब रहे व्यक्ति को बाहर निकाला और समय से उसको मेडिकल उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से हास्पिटल भेज दिया। और वहां पर सही और समय से इलाज होने के कारण व्यक्ति को बचा लिया गया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि बाढ़ के समय लोगों को समय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, उन्हें भोजन, चिकित्सा और आवास की सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, जल विभाग एवं स्थानीय प्रशासन, एनसीसी के छात्र-छात्राएं एवं विभाग के अधिकारी व अन्य टीमों ने हिस्सा लिया। स्थानीय ग्रामीणों को भी मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया कि आपदा के समय किस प्रकार सतर्कता बरतनी है और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना है।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति में संभावित प्रभावित गांवों की सूची, राहत सामग्री की उपलब्धता, नावों की स्थिति, और संपर्क मार्गों की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रत्येक बाढ़ चौकी पर 24 घंटे निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्र अधिकारी तरबगंज, तहसीलदार तरबगंज सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह, संतोष कुमार यादव, एक्सईएएन बाढ़ खंड जय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, संबंधित थाना प्रभारी, बीडीओ, एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

थाना इटियाथोक पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पक्के बाबा मजार बहद ग्राम सिसई बहलोलपुर के पास से अभियुक्त कृष्ण कुमार चौरासिया उर्फ ननके पुत्र माता प्रसाद नि0 ग्राम नरौना भर्रापुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी की हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

25.06.2025 की शायं थाना इटियाथोक के उ0नि0 शम्भू तिवारी मय हमराह के क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि सूचना के आधार पर पक्के बाबा मजार बहद ग्राम सिसई बहलोलपुर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त कृष्णा कुमार चौरासिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अददद हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त कृष्ण कुमार चौरसिया उर्फ ननके द्वारा बताया गया कि उसने हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को लगभग डेढ़ माह पूर्व बाराबंकी कचहरी से चोरी किया था। थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर थाना इटियाथोक में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया

महिला आयोग के सदस्यों ने सुनीं पीड़िताओं की समस्याएं

गोण्डा। 25 जून,2025।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ऋतु शाही एवं श्रीमती एकता सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस दौरान 22 पीड़ित महिलाओं ने आयोग के समक्ष अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इनमें से 02 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया, जबकि अन्य 20 मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई के दौरान सदस्यों ने कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों को गंभीरता से सुना जाय तथा उनका गुणवत्तापरक निस्तारण भी कराया जाय। इससे पूर्व सदस्यों के यहां पहुंचने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान उपमुख्य चिकित्साधिकारी जीएम चिश्ती, क्षेत्राधिकारी लाइन शिल्पा वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव, मंडलीय रिसोर्स पर्सन अनिल कुमार द्विवेदी, संरक्षण अधिकारी चंद्र मोहन वर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन आशीष मिश्रा, वन स्टाप सेंटर की सेंटर मैनेजर चेतना सिंह, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव, जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्या, काउंसलर दीपशिखा शुक्ला, सिद्धनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।

बीजेपी सरकार में जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

गोण्डा। शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार में जनविरोधी नीतियों का कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा, कर्मचारी, स्वास्थ, या अन्य कार्यों में निजीकरण करने पर जनहित में कांग्रेस जन सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज कराएंगे और सरकार से दो दो हाथ करेंगे। प्रदेश और केंद्र की दोनों भाजपा सरकारें आज एक के बाद एक सरकारी संस्थाओं को अपने पूंजीपति मित्रों के साथ मिलकर निजी हाथों में देती जा रही है।

जब इन्दिरा जी ने अपने प्रधानमंत्री कार्य काल में साहूकारी प्रथा को समाप्त कर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था, जिससे देश की आम जनता को कम ब्याज दर पर कर्ज लेकर आर्थिक मजबूती प्रदान किया, वहीं आज बैंको को एक दूसरे में विलय कर दिया, जिससे तमाम कर्मचारी घटते जा रहे हैं । जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिजली, जो सरकारी विभाग के रूप मे बिजली सप्लाई कर रहा है और पक्की नौकरी में कर्मचारी है, इसे भी निजी हाथों में देने के लिए भाजपा परेशान है किंतु बिजली का निजीकरण का विरोध कांग्रेस करेगी । भाजपा स्कूलों को कम करने वाली है, इसको लेकर भी कांग्रेस शिक्षा के अधिकार को लेकर शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ मिलकर संघर्ष कर रोकने का काम करेगी। बैठक में मुख्य से सुभाष चंद्र पांडे , वसीम सिद्दीकी, शिवेंद्र शर्मा, शहजादे मेवाती, ब्रिजेन्द्र कोरी, नबी बक्स, जरनील हयात, राजा बाबू, जानकी देवी, निर्मला देवी, राधे श्याम वर्मा, दिनेश यादव, सहित अन्य लोग शामिल रहे।

ग्राम चौपाल 3.0: प्रशासन खुद पहुंचा गांव, शिकायतें सुनीं मौके पर ही किया गया समाधान

गोंडा।24 जून 2025।गांवों की समस्याएं अब फाइलों में नहीं, फील्ड में हल हो रही हैं। मंगलवार को हुए ग्राम चौपाल 3.0 कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खुद गांव-गांव जाकर न सिर्फ ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं, बल्कि अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। यह पहल एक परंपरा नहीं, बल्कि प्रशासनिक सोच में बदलाव की दिशा में एक ठोस कदम है।

ग्राम चौपाल 3.0 की शुरुआत पूर्व समीक्षा और रणनीतिक योजना के साथ हुई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर आईजीआरएस, समाधान दिवस, जनता दर्शन और अन्य प्लेटफार्म से प्राप्त शिकायतों की सघन पड़ताल की गई। जिन ग्राम पंचायतों से बार-बार समस्याएं आ रही थीं, उन्हें चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर चौपाल आयोजन के लिए चुना गया। सभी संबंधित अधिकारियों को न केवल सूचना दी गई, बल्कि स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

ग्राम चौपाल की शुरुआत विकासखण्ड मनकापुर

मंगलवार को जिलाधिकारी ने विकासखंड-मनकापुर की छ: ग्राम पंचायतों — मनकापुर, बैरीपुर रामनाथ, चौबेपुर, धुसवा खास, भिटौरा तथा हरनाटायर में चौपाल लगाई। ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्होंने संपर्क मार्गों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति, शौचालय निर्माण, नाली, राशन वितरण, अविवादित विरासत जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की और अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

समाधान की तत्परता और कड़ी चेतावनी

ग्राम चौपाल मनकापुर में शिकायतकर्ता पूजा देवी निवासी गोहन्ना ने अवगत कराया कि मेरे खतौनी संशोधन का आदेश अभी तक अंकित नहीं किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित गांव के लेखपाल एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि जांच करके खतौनी संशोधित आदेश को अंकित करायें।

ग्राम चौपाल के दौरान बैरिपुर रामनाथ में शिकायतकर्ता शिव शंकर ने अवगत कराया कि तालाब की जमीन को पाटकर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित गांव के राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निर्देश दिए हैं कि तत्काल जांच करके अवैध कब्जा को हटवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। 

ग्राम पंचायत हरनाटायर में चौपाल के दौरान शिकायतकर्ता दुखी ने अवगत कराया कि उसको 10 वर्ष पहले पट्टा मिला था जिस पर उसको गांव के ही अशोक के द्वारा उसको पट्टे की जमीन पर कब्जा नहीं करने दिए दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर मौके पर वार्ता करके शिकायत का निस्तारण कराया। ग्राम चौपाल के दौरान प्राप्त कई शिकायतों में जिलाधिकारी ने मौके पर ही टीम भेज कर शिकायतों का समाधान करने की निर्देश दिए हैं।

गुणवत्ता पर नज़र

ग्राम चौपाल 3.0 का लक्ष्य सिर्फ शिकायतों को सुनना नहीं, बल्कि उनके समाधान की गुणवत्ता और स्थायित्व सुनिश्चित करना भी है। जिलाधिकारी स्वयं गांव-गांव जाकर यह देख रही हैं कि जो समाधान दिए गए हैं, वे प्रभावी और दीर्घकालिक हैं या नहीं।

प्रशासनिक टीम की साझा मौजूदगी

इस चौपाल में प्रशासनिक मशीनरी की पूरी ताकत झोंकी गई। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी मनकापुर श्रीमती गौरीशा श्रीवास्तव चौपाल में उपस्थित रहे और मौके पर ही निर्णय लिए।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की सख्त कार्यवाही – छह माह से लंबित कृषक बीमा दावा प्रकरण पर राजस्व लिपिक को दी कठोर चेतावनी

गोण्डा। 23 जून 2025।जन समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। करनैलगंज तहसील में आयोजित "सम्पूर्ण समाधान दिवस" के दौरान मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना से जुड़ी एक गंभीर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने राजस्व विभाग के एक कनिष्ठ सहायक को कठोर चेतावनी पत्र जारी किया।

ग्राम नरायनपुर माझा की पुष्पादेवी ने शिकायत दर्ज कराई कि सड़क दुर्घटना में पति की मृत्यु के बाद बीमा दावा पत्रावली छह माह बीतने के बावजूद तहसील स्तर से जिला कार्यालय को नहीं भेजी गई, जिससे उन्हें मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हो सकी। जांच में पत्रावली कनिष्ठ सहायक वैष्णो दत्त के पटल पर लम्बित पाई गई।

जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को ‘नितान्त खेदजनक एवं अस्वीकार्य’ बताते हुए संबंधित कर्मचारी को कड़ी चेतावनी दी। चेतावनी पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि “पत्रावलियों को उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने और उन पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने में जानबूझकर की जा रही देरी को गंभीरता से लिया जाएगा। यदि कार्यशैली में तत्काल सुधार नहीं लाया गया, तो कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।”

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने तहसीलदार करनैलगंज को निर्देशित किया है कि चेतावनी पत्र की एक प्रति संबंधित कर्मचारी को तत्काल तामील कराई जाए और तामीला रिपोर्ट संयुक्त कार्यालय को भेजी जाए। वहीं, उप जिलाधिकारी करनैलगंज को निर्देशित किया गया है कि संबंधित राजस्व लिपिक के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा कर यदि सुधार नहीं होता है तो अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। साथ ही प्रभारी अधिकारी, संयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट गोण्डा को निर्देश दिया गया है कि चेतावनी पत्र की प्रति कर्मचारी की व्यक्तिगत पत्रावली में संचित कराई जाए।