युवा इंडिया कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह

गोरखपुर। यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन(युवा इंडिया) संस्था के द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह एवं पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सेण्ट एंड्रयूज़ कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मंगलेश श्रीवास्तव महापौर गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रो एस डी राजकुमार प्राचार्य सेण्ट एंड्रयूज़ कॉलेज द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुसपार्चन एवं दीप प्रज्वलन किया गया।

मुख्य अतिथि के समक्ष विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिन्हें सभी से प्रशंसा प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षिकाओं को एवं विधाओं के सर्वश्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के हर तबके के व्यक्तियों विशेष कर बच्चों और महिलाओं को कुछ नवीन गुड या कौशल सीखकर समाज के मुख्य धारा में ना केवल शामिल होना चाहिए वरन समाज के प्रति अपनी भूमिकाओं का सम्यक निर्वाह करना चाहिए। प्रो एस डी राज कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने उद्बोधन में कहा ऐसी कार्यशालाएं व्यक्तिव निर्माण की दृष्टि से बहुत महत्पूर्ण होती है, इसलिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि नीरज श्रीवास्तव एडीसी नागरिक सुरक्षा गोरखपुर, युवा इंडिया संरक्षक सुरेंद्र कुमार तिवारी एवं राकेश श्रीवास्तव जी द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रो जितेंद्र कुमार पांडेय ने आगंतुकों का स्वागत किया एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताया। संस्था अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने कि कहा कि संस्था द्वारा विगत 9 वर्षों से कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अबतक 2500 से ज़्यादा महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और जो अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ रही है। मंच संचालन यशी श्रीवास्तव एवं चाँदनी परवीन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सुमन गुप्ता, निखिल दुबे, सुशील प्रसन्ना, राजीव तिवारी, सोभा राय, नितिन कश्यप, खुश्बू कश्यप, नवीन कुमार श्रीवास्तव, मंजु अग्रवाल, साक्षी मिश्रा, जया तिवारी, पुष्पा तिवारी, अलका भारती, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, शिवा शंकर, ऋतिक सिंह, विकाश सिंह, प्रांजल, आदित्य, सिद्धार्थ, अभिषेक सिंह, अभिषेक गौड़ कृति, अथर्व श्रीवास्तव, सुषमा यादव, चाँदनी शर्मा, सपना, विशाल कुमार आदि मुख्य भूमिका में रही।

*छोटे मियां साहब ने इमामबाड़ा स्टेट में लग रहे मेले का किया निरीक्षण*

गोरखपुर। मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फारूक अली शाह उर्फ मियां साहब के साहबजादे अयान अली शाह ने इमामबाड़ा स्टेट में लगने वाले मेले का निरीक्षण किया । इस दौरान इमामबाड़ा स्टेट के मंजूर आलम खान, इमामबाड़ा मतवालियां कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद महासचिव सोहराब खान समेत उन लोगों के साथ छोटे मियां साहब ने इमामबाड़ा स्टेट का निरीक्षण किया।

इमामबाड़ा स्टेट में मोहर्रम के 10 दिनों तक मेला लगता है तमाम तरह के स्टॉल लगे होते हैं। हलवा पराठा ,बच्चों के खिलौने, झूला समेत दुकान लगी रहती है जिसका आज अयान अली शाह उर्फ छोटे मियां साहब ने निरीक्षण किया। साफ सफाई रखने का सभी को निर्देश दिया है।

*समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनीं जनसमस्याएं, कार्रवाई का निर्देश*

खजनी थाने में आयोजित जून महीने के आखिरी समाधान दिवस में क्षेत्र के विभिन्न गांव कस्बों से अपनी भूमि विवादों से संबंधित समस्याएं लेकर कुल 8 फरियादी पेश हुए। अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए लेखपालों व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचकर जांच और समाधान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सहसीं गांव में भूमि विवाद से संबंधित दो मामलों का मौके पर पहुंचकर समाधान करा दिया गया।

पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले में ऐनवां गांव की निवासी महिला महिमा ने बताया कि उनके खेत में लगे सीमेंट के पिलर को चाचा ने उखाड़ कर फेंक दिया तथा जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। केवटली गांव के निवासी मुर्तजा अली ने अपने पट्टीदार पर जबरन जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की उसी गांव के जैसियाराम यादव ने अपने हिस्से की खेती की जमीन पर जबरन कब्जे की शिकायत की, हुड़रा गांव के निवासी संजय ने खलिहान के सामने से अपनी निजी जमीन में जबरन रास्ता बनाने का आरोप लगाया, पल्हीपार हरनहिंयां गांव के शिवम उपाध्याय ने अपनी जमीन में जबरदस्ती निर्माण कराने की शिकायत की, उनवल के राजकुमार साहनी पुत्र रामप्रताप साहनी ने पिता के दो शादियां करने और घर बनाने के लिए जमीन नहीं देने की शिकायत की, रामपुर पांडेय गांव की महिला रिंकी पांडेय पत्नी प्रेमशंकर पांडेय ने बताया कि पट्टीदार देवर और जेठ जमीन में हिस्सा नहीं दे रहे हैं।

सभी मामलों में टीम बना कर जांच और कार्रवाई के बाद आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप सिंह एसएसआई बलराम पांडेय, एसआई मनोज कुमार, ओमप्रकाश बिंद राजस्व निरीक्षक देवनारायण मिश्रा सहित लेखपाल आदि मौजूद रहे।

61 वां पौधा हज़रत इमामे हुसैन की याद में शास्त्री चौक स्थित चर्च में प्रोफेसर डॉक्टर रहमत अली ने लगाया

गोरखपुर | हज़रत इमामे हुसैन व उनके 72 साथियो ने जो कर्बला के मैदान में शहादत दी सभी की याद में एक एक पौधा इमामबाडा मुतवल्लियान कमेटी ने मियां साहब के निर्देश पर मस्जिद मदरसा इमामबाडा गुरुद्वारा में लगाया जा चुका है। पौधा रोपड़ कार्यक्रम जो शहर में चल रहा है। इमामबाडा मुतवल्लियान कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में चल रहा है।उसी क्रम में आज कमेटी के सदस्यों के बीच पूर्वांचल के मशहूर चिकित्सक प्रोफ़ेसर डॉक्टर रहमत अली ने चर्च स्थित शास्त्री चौक पर शहीदा ने कर्बला के नाम पर आज 61वां पौधा लगाया गया

डॉक्टर रहमत अली ने कमेटी के इस महान कार्य की सराहना की।

जिन्होंने शहर के प्रमुख स्थानों पर हरियाली व शुद्ध वातावरण बनाने का काम किया है। यह कमेटी तमाम रचनात्मक कार्य शहर में कर रही है।

महासचिव सोहराब खान ने कहा यह कमेटी मुहर्रम के इलावा सभी त्योहारों में काम करती रहती है।

इमामबाडा मुतवल्लियांन कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा आज हमारे पौधा रोपड़ कार्यक्रम में अपना कीमती समय निकाल कर डॉक्टर रहमत अली साहब आये है। मै उनका कमेटी की तरफ से शुक्रीया अदा करते है। और उनसे यह उम्मीद करते है। कि कमेटी का जो भी कार्यक्रम चलेगा उसमें हम अपना पूरा सहयोग

करेंग

पौधा रोपण में मुख्य रूप से सैयद वसीम इकबाल अमर जोवाय आकिब अंसारी हामिद अंसारी फजल खान मोहम्मद अनीस एडवोकेट तमाम लोग उपस्थित थे

छात्र और शिक्षा व्यवस्था दोनों के हित में नहीं है प्राथमिक स्कूलो की पेयरिंग/मर्जर -- हरे कृष्ण

गजनी गोरखपुर।वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालयों की कम छात्र संख्या को आधार बनाकर पेयरिंग/मर्जर किए जाने की कार्यवाही गतिमान है।यह कार्यवाही शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं बाल अधिकार के सर्वथा विपरीत और विधि विरुद्ध है।उक्त विचार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण दूबे ने डी एम कार्यालय पर ज्ञापन और विरोध के दौरान कही।

मर्जर पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में प्राविधानित है कि एक किलोमीटर परिधि और 300 की जनसंख्या में प्राथमिक विद्यालय और 800 की जनसंख्या पर उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थापित किया जाएगा।इसी अधिनियम के अनुरूप पूरे प्रदेश में परिषदीय स्कूल स्थापित किए गए।जिला मंत्री सुनील सिंह ने विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने के कारणों पर ध्यान दिलाया।जिसके संबंध में उन्होंने कहा परिषदीय विद्यालयों के निकट ही निजी विद्यालयों को नियम और मानक विरुद्ध मान्यता देना ,गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का निर्बाध चलते रहना ,शिक्षक भर्तियों में शिक्षकों हेतु विद्यालयों का असमान वितरण, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराने से विद्यालयों की छात्र संख्या में कमी आई।

धरना कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षक नेता नृपेंद्र सिंह ने चाणक्य के सूक्त को याद दिलाया कि प्रलय और निर्माण शिक्षक के गोद में पलते हैं।छात्र संख्या के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार माना जाना शिक्षक और छात्र दोनों के हित में नहीं है।यह आरोप शिक्षक समुदाय के मनोबल को प्रभावित करेगा।पेयरिंग और मर्जर से प्रभावित विद्यालय के छात्र दूर के स्कूलों में अध्ययन हेतु नहीं जा पाएंगे। गांव और गरीबों की शिक्षा के केंद्र ये ही विद्यालय हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित मिश्रा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा अगर इन विद्यालयों का मर्जर किया गया तो प्राथमिक शिक्षा से बच्चियां दूर हो जाएंगी।ड्रॉप आउट और विद्यालय छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो जाएगी।शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है।यह शिक्षा अधिनियम की मूल भावना के विपरीत है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से , उमेश पांडेय, ज्ञान प्रकाश राय, सुनील कुमार दूबे जिला अध्यक्ष अटेवा विवेकानंद सिंह, अजय कुमार शुक्ला राजीव राय ,चन्द्र नाथ राय ,मुकुल राय, गोंड,ओमप्रकाश गौड़, सदानंद, विजय बहादुर, राघव पांडेय, जगदंबिका मणि, चंद विश्वकर्मा,शशि बाला शर्मा रमेश सिंहआदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में दिपक पाण्डेय ,आयुष प्रताप ,नवीन ,प्रदीप कुमार साहनी,मनीष कुमार सिंह,गुरफान अहमद ,रंजना पाण्डेय,मालती देवी,ब्रजेश तिवारी,राजेश यादव,कमलेश त्रिपाठी,सुधीर यादव

आदि अनेकानेक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

भेउसां उर्फ बनकटां गांव में 3.40 करोड़ की लागत से बनेगा मैरिज हाल, अधिकारियों ने किया सर्वे

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के भेउसां उर्फ बनकटां गांव में पंचायती राज विभाग द्वारा करीब 3.40 करोड़ रूपए की लागत से नया अत्याधुनिक मैरिज हाल का निर्माण कराया जाएगा।जिले से पहुंचे पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा बीते माह निर्माण स्थल का सर्वे कराया जा चुका है तथा प्रस्तावित मैरिज हाॅल के निर्माण हेतु नक्शे के अनुसार स्थान चिन्हित कर लिया गया है।

बता दें कि परफार्मेंस ग्राट में चयनित भेउसां उर्फ बनकटां गांव में कुल लगभग 18.62 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्यों से संबंधित कई योजनाएं प्रस्तावित हैं, गांव में खेल का बड़ा मैदान, ओपन जिम, पंचायत भवन, छोटे बच्चों के लिए प्ले पार्क, सामुदायिक शौचालय,पथ प्रकाश, सुखे गीले कचरे के प्रबंधन हेतु एसएलडब्ल्यू प्लांट, पेयजल के लिए ओवर हेड टैंक,आर.ओ. प्लांट की व्यवस्था की गई है।

जिला पंचायत राज विभाग के इंजीनियर यशवंत सिंह के नेतृत्व में ग्रामसभा सचिव शिवेंद्र पाल सिंह कार्यदाई संस्था एसएस इन्फ्रा के इंजीनियर विमल सिंह कंसल्टिंग टीम के इंजीनियर और मैपिंग टीम के सदस्य ब्लॉक के टी.ए. मुहम्मद ताहिर तथा महिला ग्रामप्रधान सुनीता देवी चौहान के प्रतिनिधि झीनक चौहान एवं अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में अत्याधुनिक सुसज्जित मैरिज हाॅल के निर्माण की प्रारंभिक रूपरेखा तैयार की गई। निर्माण के लिए जगह फाइनल करने के साथ ही ओपन एरिया और स्ट्रक्चर निर्माण को लेकर एनालिसिस (विमर्श) का काम तेजी से चल रहा है।

बता दें कि भेउसां उर्फ बनकटां गांव खजनी ब्लॉक के हरिहरपुर ग्रामसभा के बाद दूसरी सबसे बड़ी ग्रामसभा है, इसे वर्ष 2020-21 में परफॉर्मेंस ग्रांट योजना में चयनित किया गया है, इसे एक माॅडल ग्रामसभा के रूप में समग्र विकसित गांव बनाने की योजना है।

इस संदर्भ में खजनी ब्लॉक के एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने बताया कि भेउसां उर्फ बनकटां गांव में बारात घर (मैरिज हाॅल) बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

बिजली शार्ट सर्किट से मल्टीस्टोर दुकान में लगी आग से लाखों का नुक़सान

खजनी गोरखपुर।रमेश कुमार मौर्य स्वर्गीय रामप्यारे मौर्या के जनरल स्टोर मल्टीस्टोर की दुकान में बीती आधी रात बाद करीब 1.30 बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई छत पर सो रहे थे। गर्म हुई नींद खुली तो धुएं का गुबार नजर आया नीचे दुकान में आग लग चुकी थी सीढ़ी से नीचे उतरना मुश्किल था छत की रेलिंग तोड़ कर नीचे अनिल और रमेश नीचे उतरे तो नजारा देख कर दहल उठे शोर मचाने लगे आसपास के लोग पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमकल को सूचना दी गई जोकि लगभग 4 बजे पहुंची जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

आग के कारण 2 फ्रीजर इन्वर्टर बैटरी टीवी कूलर एसी पंखे कंम्पयूटर प्रिंटर आदि सभी बिजली के उपकरण किराना मल्टीस्टोर के सभी सामान जल कर राख हो गए। पीड़ित ने बताया कि लगभग 20 लाख से अधिक मूल्य के सामान थे आग से कुछ भी नहीं बचा सूचना पर रात करीब 3.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

बच्चों के बीच हुए झगड़े में पिता पुत्र को गोली मारने का आरोपित गिरफ्तार

खजनी गोरखपुर।बीती रात खजनी थाने के भगवानपुर गांव में पिता पुत्र को गोली मारने वाले वांछित आरोपी को खजनी पुलिस ने घटना के महज 5 घंटे में गिरफ्तार कर लिया,

मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर गांव के निवासी दुर्गा उर्फ बबलू सिंह पुत्र स्व. विश्वंभर सिंह ने बीती शाम 7.30 बजे उमेश जायसवाल 45 वर्ष और उनके बेटे रोहन 20 वर्ष को उस समय गोली मार दी थी,जब वे दोनों स्कूटी से बरडांड़ चौराहे से अपने घर लौट रहे थे।

बताया गया कि करीब 3 महीने पहले गांव में ही दुर्गा सिंह के घर के पास वालीबॉल खेलने के दौरान मारपीट हुई थी, जिसके बाद रोहन के पिता उसे अपने साथ बरडांड़ चौराहे पर स्थित ज्वेलरी की दुकान पर ले कर आने जाने लगे थे। उसी घटना को लेकर बीते 23 जून को सबेरे अपनी बहन के साथ दूध लेकर आ रहे रोहन जायसवाल के साथ मारपीट हुई, जिसमें खजनी थाने में तहरीर देकर रोहन के पिता उमेश ने कार्रवाई की मांग की थी, किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

भगवानपुर गांव में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीती शाम लगभग 7.30 बजे जायसवाल परिवार को लोगों ने लाठी डंडे के साथ दुर्गा उर्फ बबलू सिंह को भगवानपुर गांव के चौराहे पर

घेर कर मारना पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बबलू सिंह ने रोहन और उसके पिता उमेश जायसवाल पर गोली चला दी, दोनों के पेट में गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से गंभीर हाल में इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

खजनी थाने में दी गई तहरीर में उमेश के पिता सुरेश जायसवाल ने अपने बेटे और नाती को जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले बबलू सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, थाने में दर्ज केस संख्या 227/2025 में बीएनएस की धाराओं 352 व 109 के तहत जान से मारने के प्रयास और मारपीट के आरोपित को थानाध्यक्ष अनूप सिंह व पुलिस टीम ने घटना के 5 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 23 जून को पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद गोली चलाने जैसी बड़ी घटना नहीं हुई होती।

थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है,विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विशेष शिविर का आगाज, सीएमओ ने बुजुर्गों को बांटा आयुष्मान वय वंदना कार्ड

गोरखपुर। आयुष्मान कार्ड बनाने के विशेष शिविरों का सोमवार से आगाज हो गया। पहले दिन छोटे काजीपुर यूपीएचसी पर सीएमओ डॉ राजेश झा खुद पहुंचे। उन्होंने सत्तर वर्ष व उससे अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड अपने सामने जेनरेट करवाया और वितरित भी किया। सीएमओ ने बताया कि पूर्व निर्धारित कैलेंडर के अनुसार तीस जून तक अलग अलग यूपीएचसी में कैम्प लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

सीएमओ ने बताया कि इन शिविरों में विशेष जोर आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी करने पर है, जो सत्तर वर्ष व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए है। इस कार्ड के लिए लाभार्थी बुजुर्ग को सिर्फ आधार कार्ड लाना होगा। कैलेंडर के मुताबिक 24 जून को नथमलपुर, झरना टोला, दीवान बाजार, 25 जून को इस्लामचक, हुमायूंपुर, जटेपुर, शाहपुर, 26 जून को इलाहीबाग, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर, बेतियाहाता, 27 जून को तारामंडल, तुर्कमानपुर, बसंतपुर, 28 जून को जाफरा बाजार, सिविल लाइन, पुर्दिलपुर, 29 जून को बिछिया और 30 जून को निजामपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि यह शिविर प्रतिदिन सुबह ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक लगेंगे। सुबह दस बजे तक जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पतालों पर ही कार्ड बनाए जाएंगे। इन शिविरों के आयोजन में शहरी स्वास्थ्य मिशन के समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, आयुष्मान भारत योजना की जिला स्तरीय टीम से डॉ संचिता मल्ल, शशांक, विनय पांडेय और आरोग्य मित्रों को समन्वय बना कर काम करने के लिए कहा गया है।

आशा कार्यकर्ता करेंगी प्रचार

सीएमओ ने बताया कि आशा कार्यकर्ता विशेष कैम्प से पहले लक्षित लाभार्थी को अपने क्षेत्र में सूचना देंगी। लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगी कि जो लोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की पात्रता सूची में शामिल हैं उन्हीं का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। जिन लाभार्थी परिवारों के पास यह कार्ड होता है उन परिवारों को एक साल में पांच लाख रुपये तक प्रति परिवार इलाज की सुविधा दी जाती है। इलाज के लिए भर्ती कराए जाने के बाद ही इसे प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग योजना की पात्रता सूची में नहीं हैं उनका कार्ड नहीं बनता है।

एनीमिया मुक्त गोरखपुर के लिए समन्वित प्रयासों पर हो जोर

गोरखपुर। जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को समन्वित प्रयास करने होंगे। यह निर्देश जिले के सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने विकास भवन सभागार में बुधवार को एनीमिया मुक्त भारत संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए दिया। एम्स गोरखपुर, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस और यूनिसेफ सहित कई सहयोगी विभाग और संस्थाएं बैठक में शामिल हुईं।

बैठक में सैम प्रबंधन, एनीमिया नियंत्रण और छह माह तक के शिशुओं के पोषण संवर्धन को लेकर गहन चर्चा हुई। वर्ष भर की उपलब्धियों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। चुनौतियों पर विचार-विमर्श हुआ और आगामी रणनीति तय की गई।

इस अवसर पर सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने कहा कि मातृत्व एनीमिया प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए समुदाय और स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच मजबूत संपर्क स्थापित किया जाए, जिससे नवजात शिशुओं और माताओं को एनीमिया के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। बैठक में सीडीओ को बताया गया कि ब्लॉक स्तर पर मातृ एनीमिया प्रबंधन केंद्रों की स्थापना होगी, जिनमें आदर्श केंद्रों का विकास और प्रदर्शन किया जाएगा। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नियमित समीक्षा और जिला प्रशासन की अध्यक्षता में तिमाही जिला टास्क फोर्स बैठकें आयोजित की जाएंगी।

आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, और आंगनवाड़ी केंद्रों तक आवश्यक पोषण और चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने पर बल दिया जाएगा।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि बैठक में 6 माह से छोटे शिशुओं में प्रारंभिक वृद्धि बाधा की रोकथाम के लिए बांसगांव के आंगनवाड़ी केंद्रों पर एक विशेष पायलट प्रोग्राम संचालित करने के बारे में भी चर्चा हुई। यह प्रोग्राम पूरे जिले और प्रदेश के लिए एक आदर्श मॉडल बनेगा। इस केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग भी सभी आवश्यक सहयोग देगा।

समुदाय स्तर पर होगा प्रबंधन

6-59 माह के सैम बच्चों के प्रबंधन के लिए संभव अभियान के अंतर्गत सैम बच्चों की पहचान एवं समुदाय स्तर पर प्रबंधन किया जाएगा।

यह समग्र रणनीति कुपोषण और एनीमिया के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और बच्चों व माताओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाएगी।

ऐसे एनीमिया मुक्त होगा गोरखपुर

एम्स गोरखपुर और यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के संयुक्त प्रयास से अप्रैल 2024 में स्टेट रिसोर्स सेंटर फॉर न्यूट्रिशन की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की रोकथाम और प्रबंधन को सुदृढ़ बनाना है। यह केंद्र एम्स गोरखपुर के बाल एवं शिशु रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोगk विभाग और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। गोरखपुर और श्रावस्ती जिलों में इस केंद्र के माध्यम से एनीमिया और वेस्टिंग पर विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।