वजीरगंज में अज्ञात युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
गया/वजीरगंज। सकरदास नवादा पंचायत अंतर्गत् मंझौली गांव की पहाड़ी के निकट तराई में मंगलवार की सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा बल के साथ स्थल पर पहुंचे एवं युवती के शिनाख्त का प्रयास किया जाने लगा।
इस दरम्यान वजीरगंज डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, जिसके बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच - पड़ताल में सहायता के लिये डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। लेकिन संध्या पहर तक युवती की पहचान नहीं हो सकी।
युवती का उम्र 30-35 वर्ष का होगा, उसी के दुपट्टे से गला घोंटा हुआ है, जिसके कारण उसके नाक से रक्तश्राव भी हुआ तथा दम घुटने से उसकी मौत हुई होगी। यहां निकट में करजरा स्टेशन भी है, शायद युवती को कहीं से लाकर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाया गया होगा। जिसके कारण उसके शव की शिनाख्त होने में देरी हो रही है। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है एवं वरीय पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार पुलिस पड़ताल में जुटी है।







गयाः जदयू के जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बिहार के चुनाव को लेकर कहा कि पुनः एनडीए की ही सरकार बनी है। क्योंकि बिहार में विकास की रफ्तार जिस प्रकार चल रही है, उसको लेकर जनता पूरी तरह से आशान्वित है।
Jun 03 2025, 19:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.3k