गया जिले में नये जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रभार ग्रहण किया, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया
गया जी (मनीष कुमार): बिहार के गया जी में नये जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मंगलवार को प्रभार ग्रहण किया है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि गया (गयाजी) में जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित होने पर उन्हें काफी प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम के साथ गया (गयाजी) के विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था तथा विकास कार्य के लिए कार्य करेंगे।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के अंतिम पायदान तक के वासियों को सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने जिलावासियों, जन प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं अन्य संगठनों से अनुरोध किया कि वे जिला प्रशासन को सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग दें।
इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।






गयाः जदयू के जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बिहार के चुनाव को लेकर कहा कि पुनः एनडीए की ही सरकार बनी है। क्योंकि बिहार में विकास की रफ्तार जिस प्रकार चल रही है, उसको लेकर जनता पूरी तरह से आशान्वित है।
Jun 03 2025, 19:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.6k