हमारे सैनिक ही नहीं इसरो की 10 आंखों भी कर रहीं थीं देश की निगरानी, पाकिस्तान से विवाद के बीच इसरो चीफ का बयान
#isrochairman10satellitessurveillanceattackon_pak
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान पर भारतीय सेना कहर बनकर टूटी। भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।भारत की ओर से जारी ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए सटीक हमलों में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। भारत की इस कार्वाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया, जिसका जवाब भारतीय एयरफोर्स ने बखूबी दिया और उसके एयरबेस को नुकसान पहुंचाया। साथ ही साथ रडार सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया। सेना के इस एक्शन को पूरा देश सराह रहा है। इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रमुख वी नारायणन का बड़ा बयान सामने आया है।
‘आप सभी हमारे पड़ोसियों के बारे में जानते हैं’
इसरो के चेयरमैन वी नारायणन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक उद्देश्य से 10 सेटेलाइट चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे पड़ोसियों के बारे में जानते हैं। ऐसे में हमें देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सैटेलाइट्स की मदद लेनी पड़ती है। हम 7000 किलोमीटर का इलाका कवर कर रहे हैं। साथ ही पूरे उत्तर पूर्व पर भी लगातार निगरानी की जा रही है और बिना सैटेलाइट्स और ड्रोन की मदद ली जा रही है।
‘सैटेलाइट और ड्रोन बहुत कुछ हासिल नहीं कर सकते’
अगरतला में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा, अगर हम अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो हमें अपने उपग्रहों के माध्यम से सेवा करनी होगी। हमें अपने 7,000 किलोमीटर के समुद्री इलाकों की निगरानी करनी है। सैटेलाइट और ड्रोन तकनीक के बिना हम बहुत कुछ हासिल नहीं कर सकते।
9 आतंकी ठिकाने में 100 से दहशतगर्द ढेर
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें सवाई नल्ला, सरजाल, मुरीदके, कोटली, कोटली गुलपुर, महमूना जोया, भीमबर और बहावलपुर शामिल हैं। इन ठिकानों में चार पाकिस्तान में और पांच पीओके में थे। प्रमुख स्थलों में बहावलपुर, जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा और मुरीदके शामिल थे। वहीं, भारत की ओर से जारी ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए सटीक हमलों में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला कर दिया। हालांकि, से करारा जवाब दिया गया।
May 12 2025, 13:23