योगी जी के जीरो ट्रॉलेंस नीति में भी सुरक्षित नहीं है ब्राह्मण परिवार : सुरज प्रसाद चौबे
लखनऊ।सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पांडेय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सुखपुरा थाना क्षेत्र घोषबीर में अपहृत अजय तिवारी के परिवार से मिलने सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे के नेतृत्व में गया, पीड़ित परिवार ने बताया कि 29 अप्रैल को गांव के यादव परिवार जो नसे को हालत में थे कहासुनी में विवाद हुआ जिसकी एफ आई आर सुखपुरा थाना में दर्ज कराई गई, रिपोर्ट में नामजद आरोपी रास्ते में घर के पास बोला कि केश वापस ले लो नहीं तो बड़ा कांड करुंगा।
जिसकी सूचना तुरन्त थाना प्रभारी को दी गई लेकिन थाना प्रभारी ने अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं किया,तीन मई को रात दो बजे पांच बाइक से असलहा से लैस आए घर के बाहर मिल चला रहे अजय तिवारी को मारने लगे ,मृत्युंजय तिवारी बचाने गया उसको इतना मारे कि गर्दन में चोट आई औरतों को भी मारा पिता गया बोले कि केश वापस लो ,योगी जी के सरकार में खुलेआम गुंडई को गई आज अपहरण हुए पांच दिन से ऊपर हो रहा है पुलिस सुराख नहीं लगा पा रही है।
सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे वर्तवान थाना प्रभारी से मिले बात किए स्पष्ट रूप से कहा कि आदि पुलिस समय से काम करती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती,सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि सवर्ण आर्मी अजय तिवारी के परिवार के साथ खड़ी है,परिवार की महिलाएं बिलख बिलख रो रहीं है क्षेत्रीय दल के नेता विधायक भी आए सभी ने आश्वासन दिए पर अभी तक कोई सुराख लगाने में पुलिस नाकाम रही,चौबे ने कहा कि सवर्ण ब्राह्मणों पर आफत आ गई है आए दिन मारे ,पीते अपमानित किए जा रहे हैं।
प्रतापगढ़ में गरीब उपाध्याय का घर जल दिया गया,चित्रकूट जिले के रायपुरा थाना क्षेत्र में लोधी समाज में गुंडे बॉस काटने से मना करने पर ब्राह्मण बेटी,को मारा ,समाज को संदेश देने चाहते हैं कि आप सुरक्षित हैं जब संगठित रहोगे ,जिला प्रशासन बलिया से मांग करता हु कि अपहरण हुए अजय तिवारी को जल्दी बरामद करते हुए अपराधी चाहे कोई हो को कठोर कार्रवाई किया जाए।
May 10 2025, 20:20