पाकिस्तान ने तुर्किए के ड्रोन से किया हमला, 36 जगहों को बनाया निशाना, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी
#indiapakistanwar
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने लगातार तीसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की गई। पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन समेत कई मिसाइल की मदद से हमला करने की कोशिश की। भारत ने पाकिस्तान के सभी हमले नाकाम कर दिए।
पाक ने 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की। 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने गतिज और गैर-गतिज साधनों का उपयोग करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया।
'खुफिया जानकारी लेने आए थे PAK के ड्रोन'
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने हेवी कैलिबर वेपंस का यूज किया. एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी हमलों की रिपोर्ट्स हैं। सिंह के मुताबिक, इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का मकसद हथियारों की टेस्टिंग और इंटेलिजेंस गैदरिंग हो सकता है।
'जानबूझकर नागरिक विमानों को ढाल बना रहा पाक'
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 7 मई की शाम 8:30 बजे पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए उकसावे वाला हमला किया, लेकिन इसके बावजूद उसने अपना नागरिक एयरस्पेस बंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है, ताकि भारतीय एयर डिफेंस जवाब देने से हिचके। यह न सिर्फ खतरनाक है बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड्डयन नियमों का भी उल्लंघन है, क्योंकि उस समय इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी भारत-पाक सीमा के पास उड़ान भर रही थीं। व्योमिका ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में हाई अलर्ट के चलते नागरिक हवाई गतिविधि पूरी तरह बंद थी, लेकिन पाकिस्तान के कराची से लाहौर के बीच नागरिक विमान उड़ते रहे। भारतीय वायुसेना ने संयम का परिचय देते हुए इन इंटरनेशनल सिविल एयरलाइंस की सुरक्षा सुनिश्चित की।
May 09 2025, 19:22