पोखर में डूबने से बच्‍ची की मौत

पोखर में डूबने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत , शव को स्‍थानीय गोताखोर ने निकाला

हाजीपुर: सराय थाना क्षेत्र के भोजपट्टी गांव में पोखर में डूबने से एक बच्‍ची  की मौत हो गयी। मृतका भोजपट्टी गांव निवासी मुकेश कुमार की 11 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी बतायी गयी है। बच्‍ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना सराय थाना की पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

पोखर की तरफ शौच के लिए गयी थी

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अनु घर के पास स्थित पोखर की तरफ शौच के लिए गयी थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल, जिससे वह पोखर में गहरे पानी में गिर गयी, जिससे वह पोखर में गहरे पानी में गिर गयी। काफी देर तक बच्‍ची को घर में नहीं देख परिजनों ने खेजबीन करना शुरू किया। इस दौरान काफी लोगों की काफी संख्या मौके पर जुट गए। स्थानीय गोताखोर की मदद से किशोरी को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना सराय थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पोखर में डूबने बच्‍ची की मौत

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि भोजपट्टी गांव में पोखर में डूबने से एक बच्ची की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस शव को पर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मले में परिजनों ने किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

क्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन.

विरोध-प्रदर्शन में इमारत-ए-शरिया, जमात-उल-उलेमा हिंद, एदार-ए-शरिया, जमात-ए-इस्लामी और दीगर मिल्ली संगठन शामिल रहे

हाजीपुर:  हाजीपुर शहर में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संसोधन बिल 2025 के विरोध में प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने काला पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। इस विरोध-प्रदर्शन में इमारत-ए-शरिया, जमात-उल-उलेमा हिंद, एदार-ए-शरिया, जमात-ए-इस्लामी और दीगर मिल्ली संगठन शामिल हुए।

वक्‍फ बिल में संसोधन मुस्लिम समुदाय पर जुल्‍म हैं, डीएम को ज्ञापन सौंपा

वक्फ बिल के वक्फ संसोधन बिल काला कानून प्रदर्शन के दौरान वक्फ संसोधन बिल को काला कानून बताते हुए कहा गया कि यह मुस्लिम समुदाय पर जुल्म है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि वे वक्फ में किसी भी तरह का संशोधन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों की आवाज दबाने का भी आरोप लगाया।

यह विरोध मार्च जामा मस्जिद से शुरू होकर रामाशीष चौक, यादव चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा। समाहरणालय पहुंचकर, पांच सदस्यीय गठित कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति  के नाम एक ज्ञापन डीएम यशपाल मीणा के माध्यम से सौंपा।

प्रर्दशन में शामिल लोग

ज्ञापन में वक्फ बिल 2025 को लेकर मुस्लिम समुदाय की आपत्तियों और मांगों का उल्लेख किया गया था। विरोध मार्च में मुफ्ती सनाउल होदा कासमी, मुफ्ती आसिफ जमील क़ासमी, मौलाना नेयाज, मौलाना मजहरुल हक कासमी, कारी अफरोज, शाहिद जमाल, नसर इमाम, मौलाना नेयाज, मौलाना शौकत, तौहीद आलम, फिरदौस मदनी, इम्तियाज खान, मो आबिद, मो अकबर, मो महफूज आलम, मो सद्दाम, मो आफताब समेत सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे।

तिसियौतामें तेल टेंकर से 49 लाख की विदेशी शराब जब्‍त

हाजीपुर: तिसीऔता थाना की पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक तेल टैंकर पर लोड 4895.28 लीटर विदेशी शराब को जब्त की है। तिसीऔता थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित लखना पुल के पास से एक तेल के टैंकर में 4895.28 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। बरामद शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 49 लाख रुपये बतायी गयी है। वहीं, पुलिस टैंकर के चालक व मालिक की तलाश कर रही है। पुलिस इस मामले में धंधेबाजों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस को देखकर टैंकर के चालक और खलासी फरार

जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महुआ-ताजपुर मार्ग से एक भारत पेट्रोलियम के तेल टैंकर पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप ताजपुर की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने तिसीऔता थाना की पुलिस से संपर्क कर घेराबंदी करना शुरू कर दिया। इस दौरान टैंकर का चालक एवं खलासी पुलिस की गाड़ी देख कर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये। पुलिस ने जब टैंकर की तलाशी ली तो उसमें शराब की कार्टन लोड  मिली। पुलिस टैंकर को जब्त कर थाना ले आयी।

टैंकर में 545 कार्टुन शराब बरामद जिसकी कीमत 49 लाख रूपये हैं

बताया गया कि टैंकर से पुलिस ने 545 कार्टन  शराब बरामद की है। इस संबंध में तिसीऔता थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना की सूचना पर उत्पाद पुलिस के सहयोग से लखना पुल के पास से भारत पेट्रोलियम के तेल टैंकर पर लोड विदेशी की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस धंधेबाजों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस गाड़ी के मालिक, चालक एवं धंधेबाज की पता लगा रही है।

जेवर दुकान में लूट की साजिश रच रहे 8 धराये

एसटीएफ की मदद से वैशाली पुलिस ने सोना लूटगिरोह के 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार

एक से दो दिन में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, पकड़े गए अपराधी

हाजीपुर: बड़े आभूषण दुकान में हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही एसटीएफ की मदद से वैशाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाने एवं विदुपुर थाने क्षेत्र में छापेमारी कर 08 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 04 देसी कट्टा, 01 लॉन्ग बैरल देसी कट्टा, 09 जिंदा कारतूस, 03 चाकू, 04 मोबाइल बरामद किया है।

 गिरफ्तार चार अपराधी पटना जिले के विक्रम थाना मिल्की गांव निवासी मनोज महतो के पुत्र अमन कुमार उर्फ सत्या, गोरखरी गांव के राम दारा सिंह के पुत्र अंशु सिंह, शाहपुर थाना सरारी गांव निवासी नरेश राय के पुत्र लालू कुमार, खगौल थाना के नवरतनपुर गांव निवासी श्याम बिहारी प्रसाद के पुत्र मोहित कुमार वैशाली जिले के चार अपराधी राजापाकड़ थाना गौसपुर गांव निवासी अवधेश राय के पुत्र आशीष कुमार, विजेंद्र राय के पुत्र कुंदन कुमार यादव, गौसपुर गांव निवासी प्रदीप राय के पुत्र दीपू कुमार एवं बैकुंठपुर गांव निवासी गूगल राय के पुत्र भूषण कुमार बताया गया है।

बड़ी सोना लूटकांड की घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ पटना से सूचना मिली कि वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सोना लूटगिरोह के सदस्य सक्रिय होकर बड़े आभूषण दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर अगले एक से दो दिन में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

जिले के जढुआ से पांच अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना मिलते ही पूरे वैशाली जिले में जांच अभियान चलाया गया। खासकर बड़े बड़े आभूषण दुकानों के आसपास सिविल से लेकर वर्दी में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल की चप्पा-चप्पा पर तैनाती की गई थी। इसी क्रम में जढुआ में तैनात पुलिसकर्मी  नजर पैदल चल रहे पांच युवकों पर पड़ी जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में मोहित के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस, लालू के पास से एक लोडेड देशों कट्टा एवं जिंदा कारतूस, अंशु के पास से एक चाकू एवं अमन के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया।

बिदुपुर से 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

सूचना मिलते डीआईयू एवं बिदुपुर बिदुपुर पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर छापेमारी कर चकसिकंदर ओवर ब्रिज से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कुंदन कुमार के पास सेएक लॉन्ग बैरल लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस, दीपू के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस, आशीष के पास से एक चाकू एवं भूषण कुमार के पास से एक चाकू बरामद किया। वहीं एक अपराधी में सफल रहा। एसपी ने बताया समस्तीपुर जिले से एक लाख का इनामी अपराधी मोहम्मद साहिल इन सभी लोगों को वैशाली जिलों में बुलाया था। साहिल के कहने पर ही सभी लोग बड़े आभूषण दुकान की रेकी कर रहे थे। एसपी ने बताया गिरफ्तार 08 अपराधी दो ग्रुप में बैठे थे। एक ग्रुप के अपराधी रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं।

बेगूसराय और दुमका में भी लूट की थी साजिश

वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहे। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चारों अपराचियों ने बताया कि सभी पटना के निवासी हैं एवं बिदुपुर के मोहम्मद साहिल के गिरोह के सदस्य है। बिदुपुर, हाजीपुर, महनार में आभूषण दुकान में लूटपाट करने के बाद भागलपुर, बेगूसराय और झारखंड के दुमका में भी सांना लूटने की योजना थी।

दमदम जेल से रची गई थी सोना लूट की साजिश

बंगाल के दमदम जेल से पटना, भागलपुर, वैशाली जिले सहित झारखंड में सोना लूट की प्लानिंग की गई थी। एक लाख का इनामी अपराधी बिदुपुर थाने क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद साहिल के कहने पर 08 अपराधियों ने वैशाली जिले के अलग-दुकान के आसपास रेकी पिछले कई दिनों से कर रहा था।

ससुराल में युवक ने पत्नी को गोली मारकर किया घायल, गिरफ्तार

1ससुराल मे पत्‍नी को युवक ने मारी गोली

2गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास की पुलिस कर रही जांच

हाजीपुर/महुआ: महुआ थाना क्षेत्र के खत्रीचक गांव में रविवार सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए महुआ के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के पास से एक देसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बाइक और एक मोबाइल फोन खोखा, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अब गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

पत्‍नी से कहासुनी पर युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया

जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजा राम गांव निवासी विद्यानंद पासवान का पुत्र अमरेश कुमार रविवार सुबह महुआ थाना क्षेत्र के खत्रीचक गांव स्थित अपने ससुराल आया था। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर उसकी पत्नी नेहा से कहासुनी हो गयी, जिसके बाद उसने पिस्टल से गोली चला दी। गोली नेहा के हाथ में लगते हुए सीने में जा लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना महुआ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश शरण, अपर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी और एसआई अंकित वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।

युवक के पास हथियार, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद

इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से हथियार, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। घायल महिला को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसके बयान दर्ज करने की पक्रिया में है,  जिसके बाद आगे की कानूनी कारवाई की जाएगी।

देसी शराब के साथ एक महिला कारोबारी गिरफ्तार

110 लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

जंदाहा थाना के बहंसी ओपी पुलिस एवं एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम ने अवैध शराब कारोबारी एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। एंटी लीकर टास्क फोर्स और पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के धधुआ गांव स्थित एक बगीचा से 110 लीटर देसी शराब बरामद किया हैं। गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारी महिला की पहचान धधुआ निवासी रतन देव साहनी की पत्नी तेतरी देवी के रूप में की गई है।

देसी शराब के कारोबार में महिला गिरफ्तार

पुलिस द्वारा बरामद देसी शराब को जप्त करते हुए इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में तेतरी देवी एवं उसके पुत्र पंकज सहनी को उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद आरोपी बनाया गया है। वही गिरफ्तार महिला को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जबकि फरार नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की कवायद जारी है।

इस मामले में बहसी ओपी अध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम के साथ अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी द्वारा बगीचा में देसी शराब की खरीद बिक्री की जा रही है।

दो जूट के बोरा में 11 पॉलिथीन में करीब 110 लीटर देसी शराब बरामद

बताया गया कि पुलिस जब छापेमारी को पहुंची तो पुलिस को देखते ही एक महिला भागने लगी। जिसे महिला पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। जिसकी पहचान तेतरी देवी के रूप में की गई। तलाशी के दौरान बगीचा में रखें टाट फूस एवं खर पतवार के पास दो जूट के बोरा में 11 पॉलिथीन में रखा गया करीब 110 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। पकड़ी गई अवैध शराब कारोबारी महिला तेतरी देवी ने पूछताछ में बताई कि उक्त देसी शराब उनका बेटा पंकज कुमार लाकर देता है जिसे वह बगीचा में रखकर बेचती है। पुलिस मामले के अनुसंधान एवं फरार कारोबारी पंकज साहनी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं।

सड़क पर गिरे मोबिल पर फिसल कर कई बाइक सवार हुए घायल

1सड़क पर गिरे मोबिल पर फिसलकर एक दर्जन से अधिक बाइक दुर्घटनाग्रस्‍त

2पुलिस ने सड़क पर वाहनों का परिचालन रोक दिया

हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र के अंजानपीर ओवरब्रिज पर किसी वाहन के इंजन से गिरे मोबिल पर फिसलकर एक दर्जन से अधिक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ओपी की पुलिस ने सड़क पर वाहनों का परिचालन रोक कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।

बताया गया कि सड़क पर गिरे मोबिल के कारण फिसलन से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग गिरकर घायल हो गये। इस संबंध में स्थानीय लोगों  ने बताया कि अंजानपी ओवरब्रिज पर किसी गाड़ी के इंजन से मोबिल ऑयल गिरने के कारण चार बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गिरकर घायल हो गए। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ओवरब्रिज का एक लेन बंद करा दिया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि सड़क पर किसी वाहन से मोबिल गिरने के कारण फिसलकर कई राहगीर गिर कर घायल हो गये थे। मौके पर पहुंच कर एक लेन को बंद करा दिया गया था। रविवार की सुबह से ऊपरी लेन पर का परिचालन शुरु करा दिया गया है।

नीलगाय को मारने के दौरान गोली लगने से वृद्ध महिला घायल

वैशाली थाना क्षेत्र की सलेमपुर पंचायत के मकदुमपुर गांव में नीलगाय मारने के दौरान एक वृद्ध महिला को गोली लग गयी

 हाजीपुर: वैशाली थाना क्षेत्र की सलेमपुर पंचायत के मकदुमपुर गांव में नीलगाय मारने के दौरान एक वृद्ध महिला को गोली लग गयी। गोली लगने से घायल महिला को आनन-फानन में वन विभाग के पदाधिकारी एवं परिजन वैशाली स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी। घायल महिला मकदुमपुर गांव निवासी मो वाहिद की 65 वर्षीय पत्नी खैरून निशा बतायी गयी है।

नीलगाय का आखेट, गोली लगने से एक महिला घायल

जानकारी के अनुसार वैशाली थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में पंचायत के द्वारा नीलगाय का आखेट कराया जा रहा था। इसी दौरान एक वृद्ध महिला को गोली लग गयी। मौके पर जुटे लोगों तथा आखेट कर रहे वन विभाग के शूटर एवं अन्य कर्मी आनन-फानन में घायल को वैशाली पीएचसी लेकर गये, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।  इधर लोगों ने घटना की सूचना वैशाली थाना की पुलिस को दी।

शिकारी नहीं पकड़ा जा सका

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों से आवश्यक जानकारी ली। सदर अस्पताल में पहुंचे वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि नीलगाय के आखेट के दौरान कोई व्यक्ति चिड़िया का शिकार कर रहा था। उसी की गोली लगने से महिला घायल हो गयी है। शिकारी नहीं पकड़ा गया है। वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि मकदुमपुर गांव में नीलगाय को मारने के दौरान शूटर की गोली लगने से एक महिला के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क निर्माण अधूरा, जताई नाराजगी

1जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

2सीवरेज निर्माण की धीमी गति पर डीएम ने जताई नाराजगी

3टाइमलाइन में कार्य पूरा कराने का दिया गया निर्देश

हाजीपुर: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने शनिवार को नमामि गंगे योजना अंतर्गत कार्यान्वित हो रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) एवं सीवरेज नेटवर्क परियोजना का निरीक्षण किया।  परियोजना का कार्य अत्यंत धीमी गति से चलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी नगर के अनवरपुर और इंडस्ट्रियल एरिया और सर्किट हाउस के पास चल रहे निर्माण की प्रगति को देखने पहुंचे थे। कार्यस्‍थल पर तैनात अभियंताओं और पदाधिकारियों को कार्य को यु्द्धस्‍तर पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्य की योजना बनाकर टाइमलाइन के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की भी मरम्मती परियोजना निदेशक को शीघ्र पूर्ण  करने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी और कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को कार्य की प्रगति की निगरानी करने का निर्देश दिया गया।  

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एक ऐसी सुविधा है, जो घरों, व्यवसायियों और उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्ट जल को साफ करने और सुरक्षित रूप से उसे पर्यावरण में वापस छोड़ने के लिए उपयोग की जाती है।

निरीक्षण के दौरान हाजीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ बुडको और कई अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कई योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके अलावा भी जानकारी दी गई।

चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार, भेजे गये जेल

 हाजीपुर: गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोर के पास से पुलिस ने 46 सौ रुपये नकद तथा एक जोड़ी चांदी का पायल बरामद किया है। गिरफ्तार चोर औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चकधनौती गांव निवासी सतीश कुमार के पुत्र विक्रम कुमार तथा लाल पासवान के पुत्र सुमन कुमार बताया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

सहदुल्लहपुर गांव में चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 14 अप्रैल की रात थाना क्षेत्र के सहदुल्लहपुर गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी सौखी साह के पुत्र   अमरजीत कुमार के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नकद रुपए तथा आभूषण की चोरी कर ली थी।इस मामले में पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान गुरुवार की देर राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो चोर औद्योगिक थाना के पास पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों चोर औद्योगिक थाना क्षेत्र से हुए गिरफ्तार

दोनों चोर से गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके उसके निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया है। प्राथमिकी में अमरजीत ने बताया था कि बीते 14 अप्रैल को पूरे परिवार के साथ नवानगर अपने ससुराल में घर की नींव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। 15 अप्रैल की सुबह अपने घर लौटा तो देखा कि घर का ताला कटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश किया तो गोदरेज खुला था तथा उसमें घर बनाने का मटेरियल खरीदने के लिए रखा गया सात लाख रुपए एवं सोने का चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, मांग टीका, कान का झुमका, दुर्गा जी का लॉकेट दो पीस, चांदी का दो जोड़ा पायल एवं अन्य सामान सभी गायब था। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी।