*पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई*
![]()
बलरामपुर- श्री राम जानकी ठाकुरद्वारा मंदिर भगवतीगंज के हॉल में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद रामलीला कमेटी भगवतीगंज व व्यापार मंडल भगवतीगंज द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है।
रामलीला कमेटी भगवतीगंज व व्यापार मंडल भगवतीगंज संयुक्त तत्वावधान में एक कैंडल मार्च भगवतीगंज नगर में निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए भगवतीगंज चौराहा पहुंचकर पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की गई।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हमला कर भारत की आत्मा पर हमले का दुस्साहस किया है ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, ताराचंद अग्रवाल ने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि पहलगाम में हमला करने वाले और उसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाए। संजय शर्मा व्यापारी ने कहा कि अगर आतंकी हमला होता तो इसमें मुसलमान भी था उनको क्यों नहीं मारा गया, सिर्फ हिंदुओं को क्यों मारा गया। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में हिंदुओं पर जो अत्याचार हुआ है उसी को दोहराने की प्रयास किया गया है लेकिन अब यह 1990 का भारत नहीं है बल्कि यह 2025 का नया भारत है। सरकार से आग्रह है कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। सरकार आतंकियों की पहचान करे और उन्हें ढूंढकर मारे।
Apr 29 2025, 15:27