चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार, भेजे गये जेल
हाजीपुर: गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोर के पास से पुलिस ने 46 सौ रुपये नकद तथा एक जोड़ी चांदी का पायल बरामद किया है। गिरफ्तार चोर औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चकधनौती गांव निवासी सतीश कुमार के पुत्र विक्रम कुमार तथा लाल पासवान के पुत्र सुमन कुमार बताया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सहदुल्लहपुर गांव में चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 14 अप्रैल की रात थाना क्षेत्र के सहदुल्लहपुर गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी सौखी साह के पुत्र अमरजीत कुमार के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नकद रुपए तथा आभूषण की चोरी कर ली थी।इस मामले में पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान गुरुवार की देर राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो चोर औद्योगिक थाना के पास पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों चोर औद्योगिक थाना क्षेत्र से हुए गिरफ्तार
दोनों चोर से गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके उसके निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया है। प्राथमिकी में अमरजीत ने बताया था कि बीते 14 अप्रैल को पूरे परिवार के साथ नवानगर अपने ससुराल में घर की नींव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। 15 अप्रैल की सुबह अपने घर लौटा तो देखा कि घर का ताला कटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश किया तो गोदरेज खुला था तथा उसमें घर बनाने का मटेरियल खरीदने के लिए रखा गया सात लाख रुपए एवं सोने का चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, मांग टीका, कान का झुमका, दुर्गा जी का लॉकेट दो पीस, चांदी का दो जोड़ा पायल एवं अन्य सामान सभी गायब था। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी।
Apr 27 2025, 14:19