*रालोद अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने किया आई ए एस हिमांशु कुमार प्रजापति का स्वागत*

अयोध्या- विधानसभा बीकापुर के ग्रामसभा कपासी के रहने वाले हिमांशु मोहन प्रजापति ने देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में 821 वी रैंक हासिल करके समस्त जनपद वासियों को गौरवान्वित किया है। यह परिणाम उनकी माता गीता देवी ( शिक्षा मित्र) व उनके पिता देव नारायण प्रजापति (अध्यापक) के त्याग व आशीर्वाद व उनके स्वयं के दृढ़ संकल्प और कठिन मेहनत का परिणाम है। हिमांशु मोहन प्रजापति को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामना देते हुए रालोद अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने उक्त उद्गार व्यक्त किए। 

उन्होंने कहा कि हिमांशु जी की यह सफलता अयोध्या एवं देश-प्रदेश के अनेक बच्चों को अपने सपनों को सच करने के लिए परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर शिक्षक देव नारायण प्रजापति शमशेर सिंह समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

*अयोध्या की बेटी रागिनी बनी असिस्टेंट कमिश्नर, UPSC परीक्षा पास कर रचा इतिहास*

अयोध्या – जिले के तहसील मिल्कीपुर के कर्मदंडा, पूरे अमीर सिंह का पुरवा गांव की बेटी रागिनी यादव की कहानी आंसुओं, संघर्ष और अपार दृढ़ता की एक ऐसी दास्तान है, जो हर भारतीय के दिल को छू जाएगी। गरीबी के साये में पली-बढ़ी रागिनी ने कच्चे मकान की दीवारों के बीच अपने सपनों को संजोया, बार-बार असफलताओं से टूटते हुए भी हार नहीं मानी, और यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की कठिन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) का सम्मानजनक पद हासिल किया। यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि हर उस परिवार की है जो आर्थिक तंगी और समाज की कठोर वास्तविकताओं से जूझता है।

कच्चे मकान की दरारों से निकली उम्मीद की किरण

रागिनी यादव, जिनके पिता रामबली यादव दिल्ली की एक प्राइवेट नौकरी में पसीना बहाते हैं और माता उत्तम लाली यादव दिन-रात परिवार की चिंता में डूबी रहती हैं, का बचपन अभावों में बीता। उनके दो छोटे भाई हिमांशु यादव और दीपांशु यादव के सपनों को संभालते हुए, परिवार का कच्चा मकान बारिश में लीक होता और सर्दी में ठंड से कांपता था। शिक्षा की शुरुआत डीडी पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल (2014) से हुई, फिर पॉलीटेक्निक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा लिया, लेकिन नौकरी न मिलने का दर्द उन्हें तोड़ गया। मजबूरी में रास्ता बदला—आजाद आईसी पालिया कुचेरा से इंटरमीडिएट (2019), मां कृपाला देवी डिग्री कॉलेज से बीए और बीएड की डिग्री हासिल की। 2022 में यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में 359.66 अंक लेकर टॉपर बनीं, लेकिन यह सफर आसान नहीं था।

असफलताओं के आंसुओं से सींचा सपनों का पौधा

रागिनी की जिंदगी कई परीक्षाओं में असफलताओं के गहरे घावों से भरी है। हर असफलता के बाद परिवार की उम्मीदों का बोझ और बढ़ता गया। प्रयागराज की गलियों में छोटे बच्चों को होम ट्यूशन देकर और एक कोचिंग में पार्ट-टाइम काउंसलर की नौकरी करके उन्होंने अपने सपनों को जिंदा रखा। रातों की नींद हराम, आंखों में आंसू, और दिल में हिम्मत—इसी से उन्होंने UPSC की राह बनाई। आर्थिक तंगी ने उन्हें तोड़ा, लेकिन उनके हौसले ने उन्हें संभाला।

दर्द के बीच मिला सहारा: अखिलेश यादव का साथ

इस दर्द भरे सफर में, जब उम्मीदें धूमिल पड़ने लगीं, समाजवादी नेता अखिलेश यादव ने रागिनी के परिवार को आर्थिक सहायता का हाथ बढ़ाया। यह मदद उनके घावों पर मरहम बनी और परिवार की आंखों में नई चमक लाई। पिता रामबाली की मेहनत, माता उत्तम लाली की दुआएं, भाइयों हिमांशु और दीपांशु का प्यार, और गुरुजनों का मार्गदर्शन—इन सबके सहारे रागिनी ने 159 पदों के लिए आयोजित UPSC परीक्षा में अपनी जगह बनाई, जैसा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने घोषित किया। प्रतापगढ़ के अरहम सिद्दीक ने तैयारी के दौरान आर्थिक मदद और मार्गदर्शन की थी।

रागिनी की आंखों में छिपे आंसुओं के बीच एक मुस्कान है। वे कहती हैं, "मेरी जीत मेरे माता-पिता, भाइयों और गुरुजनों के बलिदान, अखिलेश यादव जी की मदद, और मेरे दर्द से सींचे गए परिश्रम का फल है। मैं हर उस बच्चे से कहना चाहती हूं, जो रातों में आंसू बहाता है—तुम्हारा दर्द तुम्हें कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत बनाएगा।" उनकी यह कहानी समाज के हर कोने में गूंज रही है, हर मां-बाप के लिए आशा और हर युवा के लिए प्रेरणा बन रही है। यह साबित करती है कि दर्द और संघर्ष से ही विजय की मंजिल मिलती है। रागिनी की कामयाबी पर सुरेंद्र वर्मा,प्रदीप वर्मा, खाकी वाले गुरूजी रणजीत यादव,अरुणिमा,चंदा कुशवाहा, शुभम वर्मा आदि ने खुशियां व्यक्त करने के साथ बधाई दिया।

*कमिश्नर और जिलाधिकारी ने लिया 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का जायजा*

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अयोध्या परिक्षेत्र के 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने परिक्रमा मार्ग के ककरही बाजार व पठान टोलिया के पास बन रहे नाले को देखा तथा सम्बंधित अधिकारी को नाले के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने परिक्रमा मार्ग में बिजली के पोल या तार है उनको हटाये जाय तथा नया घाट पर बन रहे बोर्ड के प्लेटफार्म के कार्य में तीव्र गति से करने को कहा।

इसी क्रम में अधिकारी द्वय ने भजन संध्या स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर राम प्रसाद त्रिपाठी, ए0आर0ओ0 राजकुमार पांडेय, अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-3, खण्ड-04 सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*रौनाही उर्स की तैयारी पूरी, होगी जवाबी कव्वाली*

रौनाही में प्रत्येक वर्ष 28, 29 एवं 30 अप्रैल को लगने वाले उर्स की तैयारी पूरी हो चुकी है, रौनाही पड़ाव पर शाह गदा शाह (र०अ०) की मज़ार पर मेला लगभग पिछले पांच दशक से लगता आ रहा है। मेला आयोजक हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने बताया कि इस मेले की शुरुआत मेरे पिता स्वर्गीय हाजी ज़ुबैर खान ने कराई थी उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए यह उर्स प्रत्येक वर्ष लगता आ रहा है।

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 28, 29 एवं 30 अप्रैल को लगने वाले इस मेले में विभिन्न आयोजन होते हैं, 28 अप्रैल को शाह गदा शाह (र०अ०) के मज़ार पर कुरानखानी के साथ-साथ तमाम अक़ीदत मंद चादर और गागर पेश करते हैं। 29 और 30 अप्रैल को जवाबी क़व्वाली का आयोजन किया गया है 29 अप्रैल को कर्नाटक के मशहूर विश्व विख्यात कव्वाल आतिश मुराद और बिजनौर के शाने आलम के बीच मुक़ाबला होगा, 30 अप्रैल को शोलापुर महाराष्ट्र की कव्वाला छोटी तमन्ना और आतिश मुराद के बीच जवाबी कव्वाली का मुकाबला रखा गया है।

हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि इस स्थान पर लाखों की संख्या में अक़ीदत मंद पूरे देश और प्रदेश से पहुंचते हैं, यह स्थान बहुत ही सिद्ध और प्रसिद्ध है, साथ ही साथ यहां पर गंगा जमुनी तहजीब और हिंदू मुस्लिम एकता की बयार बहती है।

*56 कृषि विवि के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 22वें अखिल भारतीय अंतर कृषि विवि अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने शनिवार को समिति के अध्यक्षो, सदस्यों एवं वॉलिंटियर छात्रों के साथ बैठक कर तैयारियों की वृहद समीक्षा की। बैठक के दौरान कुलपति ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में देशभर से राज्यों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।

56 कृषि विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग करेंगे। गर्मी के मद्देनजर यह खेल प्रतियोगिता दिन और रात के समय आयोजित कराई जाएंगी। इस दौरान कुलपति ने खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन के प्रबंध पर चर्चा की। मेडिकल सुविधाओं पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।

वे सुबह-सुबह अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बास्केबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो एवं वॉलीबॉल खेल स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न टीमों के कोच के साथ बातचीत कर खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया की जानकारी ली। क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी डॉ संजय पाठक ने बताया कि खेल प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में है। यह प्रतियोगिताएं दो से पांच मई तक आयोजित होंगी। चार दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में बास्केबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, टेबल-टेनिस बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल, चेस, फुटबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

*पहलगाम हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा – गोविन्द नारायण शुक्ला*

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश मुख्यालय प्रभारी गोविन्द शुक्ला का शनिवार को गोरखपुर जाते समय मउशिवाला में भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर गोविन्द शुक्ला ने कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है और पाकिस्तान को सख्त संदेश भेजा जा चुका है। आतंकियों के पनाहगाहों को ध्वस्त कर मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और जनता की शांति के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा आतंकवाद के सफाए के लिए निर्णायक कार्यवाही जारी है। स्वागत करने वालों में सौरभ गुप्ता विक्की ,नीरज ओझा, विनीत सिंह, राहुल यादव, राकेश सिंह, आलोक मिश्रा सहित दर्जनों शामिल रहे।

डा. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के तहत भाजपा ने आयोजित की संगोष्ठी

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी दो सत्रों में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद बाबू राम निषाद एवं द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर रहे।

राज्यसभा सांसद बाबू राम निषाद ने कहा, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के पक्षधर महान चिंतक भी थे। उन्होंने वंचित वर्ग को अधिकार दिलाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। आज जब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर हैं, तो बाबा साहब के विचार और सिद्धांत और भी प्रासंगिक हो गए हैं। 

द्वितीय सत्र में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर ने कहा,“आज की पीढ़ी को डॉ. अम्बेडकर के संघर्ष और विचारधारा को जानना और समझना बेहद जरूरी है। उन्होंने जो संविधान हमें दिया, उसमें न केवल अधिकार हैं, बल्कि कर्तव्यों का भी स्पष्ट उल्लेख है। भाजपा का यह अभियान इसीलिए चलाया जा रहा है कि समाज के हर वर्ग तक बाबा साहब के विचार पहुंचें और लोग उन्हें केवल एक नेता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माता के रूप में देखें। 

संगोष्ठी में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, कमला शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, महामंत्री अशोक कसौंधन, राघवेन्द्र पाण्डेय, राधेश्याम त्यागी, किशोरी लाल भारती, गंगादीन रावत, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

*सरकार पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लोगों पर करे ठोस कार्यवाही। हाजी फिरोज़ खान गब्बर*

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले के विरोध में आज सोहावल स्थित पड़ाव पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने इकठ्ठा होकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने से पूर्व लोगों के अंदर इस आतंकवादी हमले को लेकर काफी गुस्सा देखा गया, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों के साथ लोगों ने अपने गुस्से का इज़हार किया।

इस मौके पर हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लोगों पर करे ठोस कार्यवाही। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सोहावल तहसीलदार को सौंपते हुए मांग की है कि, हम भारत के नागरिकगण, कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए हालिया आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं, जिसमें हमारे देश के निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया। यह कायरतापूर्ण कृत्य न केवल मानवीय मूल्यों के विरुद्ध है, बल्कि हमारे देश की अखंडता और संप्रभुता पर सीधा आघात है।

1. हमले में शामिल दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।

2. आतंकी गतिविधियों की जड़ तक पहुँचने हेतु उच्च स्तरीय जांच सुनिश्चित की जाए।

3. कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।

4. शहीदों के परिजनों को सम्मानपूर्वक उचित मुआवज़ा और सहायता प्रदान की जाए।

5. भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए एक ठोस और प्रभावी नीति बनाई जाए।

हम सभी देशवासी शांति, सुरक्षा और सौहार्द में विश्वास रखते हैं और ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो हमारे राष्ट्र की सुरक्षा को चुनौती दे।

इस मौके पर कारी जलालुद्दीन क़ादरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख फिरदौस अहमद खान, सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, पूर्व प्रमुख मेराज खान, रौनाही प्रधान खुर्शीद खान, ज़िला पंचायत सदस्य अजय रावत, शोएब खान, अशोक चौधरी, एसात खान, हाजी फहीम, मुकीम अहमद, सभासद अबरार खान, शफीक अहमद, मौलाना सलमान रज़ा, मौलाना मोहम्मद शरिक, मौलाना रेहान, मौलाना जमशेद अहमद, कारी तौहीद रज़ा, फ़रीद अहमद, साबिर खान बाबा, दानिश खान, दिनेश चौधरी, प्रधान आज़ाद सिद्दीकी, नफ़ीस खान, निज़ाम खान, रेहान खान, इसरार अहमद, अरशद आलम मोनू, खालिद खान, असगर खान, रफी खान, सऊद खान, जावेद खान, सलमान खान, इमरान खान, नईम खान, पप्पू खान, रमज़ान इदरीश, अमृत लाल वर्मा, अवधेश गोस्वामी, आमिल खान, अफ़ज़ल हुसैन राजा, राम दास, मोहम्मद आसिफ, इसरार अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*IAS बने हिमांशु प्रजापति को हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने फूल माला, अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित।*

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सर्वाधिक प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में, वर्तमान में जनपद अयोध्या के विधानसभा बीकापुर में विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम सभा कपासी निवासी शिक्षामित्र श्रीमती गीता प्रजापति जी पत्नी शिक्षक श्री देवनारायण प्रजापति जी के पुत्र हिमांशु प्रजापति ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अयोध्या का नाम रोशन किया है, आज बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने साथियों के साथ उनके आवास पराय पहुंचकर फूल माला, मिष्ठान, अंग वस्त्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, अशोक चौधरी, बुद्धराम यादव, राम पाल निषाद, एहसात खान, आमिर खान, दयानंद पासी, अनुभव प्रजापति, महिला सभा की विधान सभा अध्यक्ष रीता निषाद, शोएब खान, जगजीवन पटेल, श्री प्रकाश वर्मा, बब्लू पासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

*वक्फ सुधार जनजागरण संगोष्ठी का आयोजन, क्षेत्रीय अध्यक्ष ने गिनाए अधिनियम के अहम पहलू*

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर ने सर्किट हाउस में वक्फ सुधार जनजागरण संवाद के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों, प्रबुद्धजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। संगोष्ठी का उद्देश्य वक्फ संसोधन अधिनियम 2025 के विषय में जनजागरण करना और सुधार के प्रति समाज को जागरूक बनाना था। संगोष्ठी में पहलगाम में आतंकी हमले में मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर देश भर में जिस प्रकार से सार्वजनिक संपत्तियों और भूखंडों पर कब्जा किया गया है, वह चिंताजनक है। इसकी आड़ में करोड़ों की संपत्तियों पर एकतरफा नियंत्रण लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की भावना के विपरीत है। उन्होंने कहा कि देश में कुल 37.94 लाख एकड़ भूमि को वक्फ की सम्पति घोषित कर दिया गया है। यदि इन सम्पत्तियों का सही उपयोग हुआ होता तो मुस्लिम समाज के पास प्रति वर्ष एक लाख करोड़ की आय होती लेकिन यह आय केवल 166 करोड़ रूपये ही है। कहा कि अगर इस लूट को रोक दिया जाए तो प्रतिवर्ष यह धनराशि गरीब मुसलमानों की देखरेख, शिक्षा, इलाज के लिए काम आएगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की अवधारणा से पारित यह अधिनियम मुस्लिम को विकास के पथ पर अग्रसर करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

संगोष्ठी में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिपअ रोली सिंह, विधायक अमित सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, कमला शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, शिवगोविन्द पाण्डेय, आसिफ अंसारी, निजामुद्दीन खां, मो आजम खान, खालिद कुरैशी गाबर, मो साबिर, मो मुबीन, हबीउल्ला, जावेद अहमद, समीर खां सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।