*तुलसीपार्क और तुलसी उद्यान का होगा सौंदरीकरण, सुन्दर काण्ड पाठ के साथ शिलान्यास*
![]()
बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के हृदय स्थल तुलसी उद्यान एंव तुलसीपार्क सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री वैश्विक नगरवोदय योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 स्वीकृति धनराशि 1 करोड 5 लाख से किया जाएगा। चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारम्भ कराया।
अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि तुलसी पार्क के शौन्दरीकरण के साथ-साथ में बाउंड्री वॉल का निर्माण, बाउंड्री वॉल पर लोहे का ग्रिल लगाने, इंटरलॉकिंग का निर्माण, घाट लगाने का कार्य, वृक्षारोपण का कार्य, फाउंटेन लगाने का कार्य, बेन्च निर्माण का कार्य कराया जायेगा।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
Apr 26 2025, 17:02