मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान/योजनान्तर्गत के तहत विकासखंडवार कैंप का होगा आयोजन
![]()
बलरामपुर। 25 अप्रैल, 2025 उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करने हेतु सूक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रदेश में प्रतिवर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाईया स्थापित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना को मिशन मोड में आगामी 10 वर्षों की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाईया स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक महत्वाकांक्षी नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारंभ किया गया है।
जनपद बलरामपुर को वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 1400 लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किए जाने लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान/योजनान्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कराने हेतु जनपद के प्रत्येक ब्लाॅक में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने तथा उनके सामाजिक व आर्थिक विकास को गति प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत विकास खण्ड बलरामपुर 26 अप्रैल, 2025 श्रीदत्तगंज 30 अप्रैल, 2025, रेहरा बाजार 01 मई, 2025, गैड़ास बुजुर्ग 03 मई, 2025, उतरौला 06 मई, गैसड़ी 08 मई, हर्रैया-सतघरवा 09 मई, तुलसीपुर 13 मई व पचपेड़वा 14 मई, 2025 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा।
Apr 26 2025, 14:30