एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने व्यापारियों के साथ की संगोष्ठी
![]()
तुलसीपुर बलरामपुर। 24 अप्रैल भाजपा कार्यालय तुलसीपुर में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने स्थानीय व्यापारियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी मैं आए सभी अतिथियों का जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने स्वागत किया। गोष्टी के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर कहा कि कई बार चुनाव होने से जहां आर्थिक रूप से नुकसान होता है वही लोगों के काम में भी रुकावट आती है आचार्य संघिता लगने के बाद जहां लोगों के काम बाधित हो जाते हैं वही तमाम समय भी इसी में बेकार चला जाता है विधायक ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि जहां लाखों करोड़ रुपए खर्च हो जाते हैं वही पैसा राष्ट्र के निर्माण में काम आएगा तथा बार-बार चुनाव होने से जहां महंगाई से लोगों के जेबो पर खर्च बढ़ता है उसमें भी कमी आएगी श्री शुक्ल ने बताया कि सभी प्रकार के लोगों से एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में गोष्टी लगातार की जा रही है कभी वकीलों के साथ कभी अध्यापकों और बच्चों के साथ तो कभी महिलाओं के साथ इसी प्रकार समाज के हर वर्ग के साथ जुड़कर इसके बारे में बात हो रही है लोगों की राय भी ली जा रही है और लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।
इस गोष्ठी में में व्यापार मंडल के पदाधिकारी श्याम बिहारी अग्रहरि रूपचंद गुप्ता सरदार बबलू सिंह प्रदीप गुप्ता जय सिंह विक्की कसौधन रामदयाल सोनी सुनील सोनी विशाल अरुण देव आर्य नगर मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह राम आर्य रामकुमार कसौधन संतोष जायसवाल प्रेम मित्तल सुखदेव चौरसिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जनों के आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मन भी रखा गया।
Apr 25 2025, 14:30