अनुराग कश्यप द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर हरैय्या तिराहे पर धरना प्रदर्शन
![]()
तुलसीपुर/बलरामपुर ।तहसील मुख्यालय तुलसीपुर में ब्राह्मण समाज पर अनुराग कश्यप द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर हरैय्या तिराहे पर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी मौजूद थे। धरना प्रदर्शन में ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग कश्यप मुदार्बाद अनुराग कश्यप होश में आओ आवाज दो हम एक है जैसे नारों के द्वारा की गई टिप्पणी का विरोध किया गया।
धरना प्रदर्शन के उपरांत जुलूस निकालकर सड़कों पर अपने-अपने हाथ में अनुराग कश्यप मुदार्बाद की तख्तियां लेकर तहसील पहुंचे यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह को सौपा। जिस पर तहसीलदार ने आश्वासन देते हुए कहा कि उचित माध्यम के द्वारा ज्ञापन आगे भेज दिया जायेगा। इस अवसर पर हैप्पी मिश्रा,सुरेश पांडे, मिथिलेश गिरी,राजेश तिवारी,मिंकु मिश्रा, मुकेश पांडे,अवधेश कुमार शुक्ला,अमित मिश्रा,योगेश त्रिपाठी,हरि शंकर त्रिपाठी आदि के अलावा सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
Apr 23 2025, 11:47