अब प्रतिभाओं को नहीं छोड़ना होगा अपना शहर, आकाश मेडिकल, IIT-JEE फाउंडेशन’ का डीएम ने किया शुभारंभ
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। होनहार छात्रों के लिए सीतापुर में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई और ऐतिहासिक शुरुआत हुई है। पेंगुइन टावर में प्रतिष्ठित ‘आकाश मेडिकल, IIT-JEE फाउंडेशन’ कोचिंग संस्थान का आज विधिवत उद्घाटन हुआ। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, छात्र एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शहर में ही मिलेगी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की सुविधा
जिलाधिकारी ने कहा, “सीतापुर जैसे उभरते जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। अब हमारे छात्र नीट, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी अपने ही शहर में कर सकेंगे। इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि छात्रों को मानसिक रूप से भी अधिक सहज और आत्मविश्वासी बनाया जा सकेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि आकाश जैसी प्रतिष्ठित संस्था का आगमन इस बात का संकेत है कि सीतापुर अब शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है।
सस्ती फीस, श्रेष्ठ सुविधाएं
कोचिंग सेंटर की सबसे खास बात यह है कि यहाँ पर गुणवत्ता के साथ-साथ affordability यानी सस्ती फीस पर भी खास ध्यान दिया गया है। विद्यार्थियों को अनुभवी फैकल्टी, आधुनिक क्लासरूम, डिजिटल लर्निंग सपोर्ट और नियमित मॉक टेस्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को भी समान अवसर मिल सकेंगे।
अभिभावकों और छात्रों में उत्साह
इस पहल से छात्रों और अभिभावकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। एक छात्रा के पिता ने कहा, “अब हमें लखनऊ या दिल्ली भेजने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। यहीं रहकर बच्चे सुरक्षित और बेहतर तरीके से पढ़ सकेंगे।”
शहर को मिलेगी नई पहचान
विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे प्रतिष्ठित संस्थानों की मौजूदगी से न केवल छात्रों को लाभ होगा, बल्कि सीतापुर की पहचान एक शैक्षणिक हब के रूप में भी बनेगी। आने वाले समय में अन्य कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान भी यहां निवेश कर सकते हैं, जिससे शिक्षा का परिदृश्य पूरी तरह बदल सकता है
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और छात्रों के बीच निःशुल्क परामर्श सत्र के साथ हुआ। प्रबंधन की ओर से बताया गया कि भविष्य में स्कॉलरशिप टेस्ट और कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को फायदा मिल सके।
Apr 16 2025, 20:10