मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचे जरमुंडी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के आवास पर जाकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया
![]()
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन शुक्रवार को देवघर पहुंचे. देवघर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन जरमुंडी के लिए रवाना हुए.
जरमुंडी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के घर पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मंत्री के पिता के निधन के बाद शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उनका ढाढस बंधाया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे गठबंधन के नेता बादल पत्रलेख हमेशा ही राज्य के विकास के लिए काम करते रहे हैं. सिर्फ बादल पत्रलेख ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार समाज के कल्याण की बात करता है. ऐसे में परिवार के मुखिया का चले जाना निश्चित रूप से दुखद है. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार का ढाढस बढ़ाने के लिए बादल पत्रलेख के पैतृक घर पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
वहीं, मुख्यमंत्री के आने पर उनका धन्यवाद करते हुए पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि उनके पिता एक समाजसेवी थे. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग उन्हें अपना अभिभावक मानते थे. झारखंड आंदोलन में भी उन्होंने यहां से लेकर दिल्ली तक राज्य की जनता के लिए आवाज उठाई थी. उनका अचानक इस दुनिया से चले जाना निश्चित रूप से सिर्फ परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है.
बता दें कि बादल पत्रलेख के पिता के निधन के बाद कई बड़े नेताओं ने उनके घर पर जाकर पूरे परिवार का ढाढस बंधाया है. पिछले दिनों राहुल गांधी ने भी पत्र के माध्यम से पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख को सांत्वना दी. बादल पत्रलेख के शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के लिए रवाना हो गए.
Apr 11 2025, 16:37