पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने थाना तरबगंज क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित रगड़गंज चौकी का किया उद्घाटन
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा LP0विनीत जायसवाल द्वारा थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत नवनिर्मित रगडगंज चौकी का क्षेत्र के व्यापारी बन्धु व संभ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा स्थापना में सहयोग करने वाले व्यापारी बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बताया गया कि पुलिस चौकी के निर्माण से चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने व जनता को त्वरित सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने में मदद मिले। पुलिसकर्मियों और ग्राम प्रहरियों को अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।उन्होंने साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को अवैध ऐप्स से दूर रहने और ओटीपी शेयर न करने की सलाह दी।
क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उन्हें क्रियाशील रखने के निर्देश भी दिए। स्थानीय लोगों ने चौकी के निर्माण का स्वागत किया। उनके द्वारा चौकी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, प्र0नि0 तरबगंज सहित क्षेत्र के व्यापारीबन्धु व संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहें।
Apr 09 2025, 19:01