सभासद एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी हुई भंग

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सभासदों की सामान्य बैठक में सभासदों ने सभासद एसोसिएशन/संघ की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला लिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष के पूर्ण होने तथा पूर्व में कुछ पदाधिकारियों के वर्तमान कार्यकारिणी से त्यागपत्र दिए जाने के कारण वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया गया हैं।

सभासद सुभाष पाठक ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष हेतु जल्द ही नई कार्यकारिणी का नए अध्यक्ष के साथ गठन किया जाएगा। सभासद राघवेंद्र कांत सिंह ने कहा कि शीघ्र ही सभासदों की बैठक करके नए टीम का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

श्री हनुमान मंदिर रानी तालाब सौंदरीकरण हेतु शिलान्यास सदर विधायक पल्टूराम ने किया शिलान्यास

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के पूरब टोला पूर्वी वार्ड में स्थित बंदन योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 स्वीकृति धनराशि से जनहित में निमार्ण कार्य हनुमान मंदिर निकट रानी तालाब में अवस्थापना सुविधाओं के कार्य का शिलान्यास सदर विधायक पल्टूराम एंव चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारम्भ करा।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि रानी तालाब के शौन्दरीकरण के साथ साथ परिक्रमा पथ,घाट,बेन्च,विश्रामालय,हवन स्थल,पूजा सामग्री विक्रय हेतु दुकानों के निमार्ण कराया जायेगा।

उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र समाजसेवी अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार टीबी लाल,सभासद गण सुभाष पाठक,राघवेंद्र कांत सिंह,संदीप मिश्रा,सिद्धार्थ साहू,सुशील साहू,अक्षय शुक्ला,आनंद किशोर गुप्ता,राजेश कश्यप,मनीष तिवारी,विनोद गिरी,मनोज यादव,नंदलाल तिवारी उपस्थित रहें।

आंव नदी के फ्लड प्लेन जोन निर्धारण तक नगरपालिका सीमा में 200 मीटर और नगरपालिका सीमा से बाहर 500 मीटर की दूरी पर नए निर्माण पर लगी रोक

बलरामपुर। सुवांव नदी जनपद बलरामपुर एवं श्रावस्ती के बार्डर के ग्राम गोपियापुर में स्थिीत एक झील से निकलती है यह राप्ती नदी की मुख्य सहायक नदी है। सुआव नदी बेसिन का क्षेत्रफल-320.61 वर्ग कि.मी. एवं लम्बाई 120 कि.मी. है। सुआव नदी कि०मी० ०. 00 से कि०मी० 94.500 तक ग्रामीण क्षेत्र में, कि०मी० 94.500 से कि०मी० 100.600 तक शहरी क्षेत्र में तथा कि०मी० 100.600 से कि०मी० 120.00 पुनः ग्रामीण क्षेत्र में प्रवाहित जो कई सारे झीलों को जोडते हुए ग्राम हसुआ डोल, शेखरपुर, कोयलरा, विशुनपुर, छितरपारा, कैथोलिया, सलेमपुर, पिपराराम, अजगरी, मोहम्मदपुर बन्जरहा, टेगनहवा, करमहिया, इटईरामपुर गगनीजोत आदि होते हुए जनपद बलरामपुर एवं जनपद-सिद्धार्थनगर के सीमा पर स्थित ग्राम रसूलाबाद के पास राप्ती नदी मे मिलती है।

इसका कैचमेन्ट क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण की वजह से जब भी वर्षा होती है तो नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि हो जाती है। जिससे अचानक नदी में पानी का दबाव बढ़ने से तटबन्ध ना होने की वजह से इसके अगल-बगल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा जन धन की भारी मात्रा में हानि होती है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली द्वारा ओरिजिनल एप्लीकेशन न0-433/2022 पाटेश्वरी प्रसाद सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में डीएम / जिला मजिस्ट्रेट श्री पवन अग्रवाल द्वारा सुआंव नदी के फ्लड प्लेन जोन निर्धारण तक नगरपालिका सीमा में 200 मीटर और नगरपालिका सीमा से बाहर 500 मीटर की दूरी पर नए निर्माण पर रोक लगा दी गई है। नगरपालिका सीमा में 200 मीटर और नगरपालिका सीमा से बाहर 500 मीटर की दूरी पर अवैध निर्माण किये जानें पर उक्त के विरूद्ध जिला प्रशासन के द्वारा कठोर कार्यवाही प्रचलित की जायेगी।

विश्व हिन्दू परिषद बलरामपुर द्वारा श्री राममोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा

बलरामपुर । रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बलरामपुर द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन जिलाध्यक्ष राम कृष्ण सिंह लड्डू के नेतृत्व में किया गया।

इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए कार्यक्रम को लेकर भारी पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात रहा यात्रा मुख्यालय के प्राचीन मंदिर झारखंडी मंदिर बलरामपुर से निकलकर नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहा वीर विनय होते हुए चौक बाजार देवी दयाल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य पर संपन्न हुई इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता व एकल विद्यालय के आचार्य आचार्या व आम लोग शामिल हुए शोभायात्रा में श्रीराम,लक्ष्मण माता सीता व हनुमान जी,भारत माता,मां दुर्गा विश्वामित्र,जामवंत जी,बाल्मीकि जी का वेश धरकर कलाकारों ने शोभायात्रा को बेहद मनमोहक बना दिया।

शोभायात्रा में चल रहे श्री राम के रथ को देखकर खुश हुए जिसमें राम कृष्ण सिंह लड्डू जिलाध्यक्ष ने शोभा यात्रा में आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में मौजूद रहे सौम्य अग्रवाल विभाग संघ संचालक बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,विभाग मंत्री सुबीर श्रीवास्तव,विश्व हिंदू परिषद के संजय रस्तोगी,दुर्गेंद्र पाठक, विजय शुक्ला,रविकांत,सतेंद्र राजेश,डॉ राकेश चंन्द्र श्रीवास्तव राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, चंद्र प्रकाश गुड्डू विशाल मिश्रा प्रोफेसर,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर हरबंश सिंह एडवोकेट,मंगल बाबू,संघ के किरीण मणि,कमलेश त्रिपाठी डीपी सिह,अजय सिंह पिंकू,इंद्र भूषण जायसवाल,प्रमोद चौधरी, परम जीत सिंह,राजन जयसवाल अविनाश मिश्रा,बृजेंद्र तिवारी संजय शर्मा,विनोद गिरि,राघवेंद्र कांन्त सिंह मंटू,नंदलाल तिवारी, मनीष तिवारी,रुपेश मिश्रा,सुभाष पाठक,जयप्रकाश हिंदू,सुंदर बाबू सिंह,अक्षय शुक्ला,बी डी जयसवाल,चंदन कसेरा,तुषार चंद्र गुप्ता कमलापुरी,अमरीश शुक्ला,नगर अध्यक्ष हर्षित सोनी शरद कमलापुरी व भाजपा महिला शेरावाली कोमल,भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी,झूमा सिह,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,साधना पांडेय,मीरा सिंह,रंजना शुक्ला व आदि कई हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद के शोभायात्रा में लोग शामिल हुए।

ग्राम सभा मुडिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के मिली भगत से गलत तरीके से आशा की नियुक्ति हुई

बलरामपुर।बिना प्रस्ताव के आशा की नियुक्ति को लेकर ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता वर्मा ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी।

बलरामपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर, निदेशक हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा है |

तुलसीपुर( बलरामपुर) स्थानीय तुलसीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा मुडिला में विगत महीने आशा स्वास्थ्य कार्यकर्त्री की तैनाती हुई जिसमें स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से बिना ग्राम प्रधान के प्रस्ताव के मनमानी तरीके से आशा श्रीमती एकता की तैनाती कर दी गई।

ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता वर्मा ने गलत तरीके से बिना ग्राम प्रधान के प्रस्ताव के आशा की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से कर ली गई इसकी शिकायत जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य मिशन लखनऊ को भेज कर जांच कराए जाने की मांग करते हुए कहा है। कि स्वास्थ्य विभाग तुलसीपुर की मिली भगत से यह तैनाती हुई है जो की पात्र नहीं है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया है शिकायती पत्र आया है जिसकी जांच करवा कर अगर गलत तरीके से नियुक्ति हुई है बिना ग्राम प्रधान के प्रस्ताव के तो इस नियुक्ति के ऊपर कारवाई की जाएगी।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन तुलसीपुर पब्लिक स्कूल बैरागी पुरवा में आज से

तुलसीपुर बलरामपुर श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन 7 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल तक बैरागी पुरवा स्थित तुलसीपुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में त्रिदेवानंद जी महाराज अवधधाम के मुखारविंद से होगा जिसके मुख्य यजमान संतराम गुप्ता एवं श्रीमती कैलाशपति गुप्ता होंगे।

कथा आयोजक उमेश कसौधन ने बताया कि 7 अप्रैल को गायत्री मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के मुख्य मार्ग नई बाजार से होते हुए हनुमानगढ़ प्रांगण से वापस कथा स्थल तक होगी जो 7 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी तथा 15 अप्रैल मंगलवार को विशाल भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। आयोजक रमेश कसौधन ने श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा में पहुंचने का आवाहन किया कथा व्यास कथा व्यास त्रिदेवानंद जी महाराज होंगे उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को कृष्ण जन्मोत्सव 14 अप्रैल को हवन पूर्णाहुति एवं ब्रह्म भोज का कार्यक्रम भी होगा। जिसका विशाल भंडारा 15 अप्रैल मंगलवार को होगा

रामनवमी के उपलक्ष में श्री राम जानकी ठाकुरद्वारा मंदिर भगवतीगंज में भजन कीर्तन व प्रसाद बांटा गया

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में चैत्र नवरात्रि में रामनवमी के उपलक्ष में श्री राम जानकी ठाकुरद्वारा मंदिर भगवतीगंज में भजन कीर्तन व प्रसाद बांटा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलरामपुर स्टेज के राजा महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह,व राज माता साहिबा को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक ने रामचंद्र का बड़ा सा चित्र देकर सम्मानित किया व धर्मादा कमेटी भगवतीगंज व श्री राम जानकी ठाकुर मंदिर कमेटी के लोगों ने भी बलरामपुर स्टेट के महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह व राज माता साहिबा,विजय सिंह, राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट को भी अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत करते मंदिर के पुजारी पंडित जय नारायण शर्मा,विजय अग्रवाल प्रमोद चौधरी,मूलचंद अग्रवाल हरिओम महेश्वरी,ओम प्रकाश गुप्ता आनंद कुमार शर्मा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,मनोज अग्रवाल,अजय अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल,शिवकुमार शर्मा,बद्री जायसवाल,अतुल गौरव,गोविंद शर्मा,सुनील गुप्ता,राज कुमार गुप्ता ज्ञान प्रकाश गुप्ता आदि लोगो ने स्वागत किया हुआ व काफी संख्या मे लोग भगवान रामचंद्र जी के आरती में मौजूद रहे।

भाजपा ने 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

बलरामपुर।भाजपाइयों ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को धूमधाम के साथ मनाया। तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर आतिशबाजी करते हुए नारेबाजी की। इसी क्रम में अटल भवन पर प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि रविवार को आगामी 26 अप्रैल तक स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

कहा कि 1980 में जनसंघ से अलग होकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की थी। 46 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की तीन बार केन्द्र में एवं 19 राज्यों में सरकार बन चुकी है। भाजपा में सामान्य कार्यकर्ता आज संगठन में बड़े से बड़े पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बूथ व मंडल के चुनाव पूर्ण हो चुके हैं। 2014 के बाद भाजपा का सभी जिले में कार्यालय स्थित है। पूरे प्रदेश में 86 व पांच क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए हैं। कहा कि भाजपा सरकार में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हुआ है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। हर मंडल में एक विश्वविद्यालय सरकार की ओर दिए गए हैं। बलरामपुर जिले में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है।

जिले में देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद का भी गठन किया गया है। पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर,अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण,अयोध्या दीपोत्सव,ब्रज रंगोत्सव व काशी की देव दीपावली जैसे अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक पर्यटक आवागमन वाला प्रदेश बन गया है। महाकुंभ में देश विदेश से लगभग 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। साढ़े सात लाख नौकरियां बीजेपी की सरकार में लोगों को मिली हैं।

इसी तरह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 15 करोड़ लोगों को सरकार की ओर मुफ्त में राशन बांटा जा रहा है। नवंबर 2020 में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम सरकार ने लागू किया है। इसके पूर्व भाजपाइयों ने कार्यालय पर आतिशबाजी व कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर स्थापना दिवस मनाया। जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,महामंत्री बिन्दू विश्वकर्मा,ज़िला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,के साथ प्रेस वार्ता कर किया एंव शेष कार्यक्रमों में आद्या सिंह पिंकी,जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू,जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण,जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय,संदीप उपाध्याय,अंशुमान शुक्ल,अलोक रंजन पाण्डेय,जयंत सिंह,संत मणि तिवारी सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

*सैकड़ो वर्ष से भुर्जी समाज के लोग पहुंचे देवीपाटन मंदिर, सालों से चली आ रही परंपरा*

बलरामपुर- चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को अयोध्या व बाराबंकी से भुर्जी समाज के लोगों का जत्था पैदल चलकर माँ पाटेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचा। बीते कई वर्षों से नवरात्रि की अष्टमी तिथि को हज़ारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे व पुरुष श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। उनकी आस्था देखते ही बनती है।

देवीपाटन आगमन पर मंदिर मुख्य गेट पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल व स्थानीय भुर्जी समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं का माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।श्रद्धालुओं के दर्शन के दौरान मुख्य सड़क पर यातायात रोक दिया गया था पुलिस व नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं को सकुशल मंदिर तक पहुंचा कर राहत की सांस ली। व्यापर मण्डल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया,सरदार बबलू सिंह,प्रदीप गुप्ता,राम गोपाल कसौधन,रजनीश गुप्ता,जय सिंह,कुन्दन लाल,संतोष गुप्ता,राजू गुप्ता,रामदास भुर्जी,स्वामी दयाल गुप्ता,अशोक गुप्ता,तिलक राम आदि शामिल रहे।

*बलरामपुर का बदलेगा “रूप”, सीएम योगी से मिली स्मार्ट सिटी योजना को हरी झंडी*

बलरामपुर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास को गति देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में मुख्यमंत्री से आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने शिष्टाचार भेंट की,जिसमें स्मार्ट सिटी परियोजना समेत अनेक क्षेत्रीय विकास प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी योजना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

डॉ.धीरू ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण,स्वच्छता,आवागमन,जल आपूर्ति,नाली-नालों की व्यवस्था,डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार परक योजनाओं को शामिल करने का सुझाव दिया,जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई।

मथुरा बाजार,रेहरा व श्रीदत्तगंज को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग

बैठक के दौरान डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने मथुरा बाजार,रेहरा तथा श्रीदत्तगंज जैसे उभरते क्षेत्रों को नगर पंचायत घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और ग्रामीण से शहरी स्वरूप की ओर स्थानांतरित होते इन कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना आवश्यक हो गया है।

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल,सड़क और सफाई व्यवस्था को लेकर नागरिकों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,जिनका समाधान तभी संभव है जब इन्हें नगर पंचायत की सुविधा प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने इस विषय को भी गंभीरता से लेते हुए संबंधित ज़िलाधिकारी को विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया।

झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की पुरजोर मांग

डॉ. धीरू ने बैठक के दौरान झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग की विकराल होती समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि यह रेलवे फाटक पूर्वांचल के एक अत्यंत व्यस्त मार्ग पर स्थित है,जहाँ हर दिन हजारों लोगों को ट्रेनों के गुजरने के कारण जाम,विलंब और दुर्घटनाओं की आशंका से गुजरना पड़ता है। इस समस्या का स्थायी समाधान केवल ओवरब्रिज निर्माण से ही संभव है।

मुख्यमंत्री ने इस मांग को जायज़ मानते हुए जिलाधिकारी से इस प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही करने और तकनीकी रिपोर्ट के साथ प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।

प्रदेश सरकार जनसरोकारों और क्षेत्रीय विकास को लेकर प्रतिबद्ध है- डॉ. धीरू

बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के समग्र विकास,नागरिक सुविधाओं और जनहित से जुड़े विषयों पर अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना,नगर पंचायत की मांग और ओवरब्रिज निर्माण जैसी योजनाओं को मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

डॉ.धीरू ने भरोसा जताया कि इन प्रस्तावों के अमल में आने से न केवल संबंधित क्षेत्रों का समग्र विकास होगा,बल्कि आम जनमानस को भी सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकासशील दृष्टि और डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ की क्षेत्रीय मुद्दों पर सक्रियता से यह साफ है कि आने वाले दिनों में मथुरा बाजार,रेहरा,श्रीदत्तगंज और झारखंडी जैसे क्षेत्र जल्द ही विकास की नई परिभाषा गढ़ेंगे।