रामनवमी के उपलक्ष में श्री राम जानकी ठाकुरद्वारा मंदिर भगवतीगंज में भजन कीर्तन व प्रसाद बांटा गया

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में चैत्र नवरात्रि में रामनवमी के उपलक्ष में श्री राम जानकी ठाकुरद्वारा मंदिर भगवतीगंज में भजन कीर्तन व प्रसाद बांटा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलरामपुर स्टेज के राजा महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह,व राज माता साहिबा को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक ने रामचंद्र का बड़ा सा चित्र देकर सम्मानित किया व धर्मादा कमेटी भगवतीगंज व श्री राम जानकी ठाकुर मंदिर कमेटी के लोगों ने भी बलरामपुर स्टेट के महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह व राज माता साहिबा,विजय सिंह, राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट को भी अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत करते मंदिर के पुजारी पंडित जय नारायण शर्मा,विजय अग्रवाल प्रमोद चौधरी,मूलचंद अग्रवाल हरिओम महेश्वरी,ओम प्रकाश गुप्ता आनंद कुमार शर्मा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,मनोज अग्रवाल,अजय अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल,शिवकुमार शर्मा,बद्री जायसवाल,अतुल गौरव,गोविंद शर्मा,सुनील गुप्ता,राज कुमार गुप्ता ज्ञान प्रकाश गुप्ता आदि लोगो ने स्वागत किया हुआ व काफी संख्या मे लोग भगवान रामचंद्र जी के आरती में मौजूद रहे।

भाजपा ने 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

बलरामपुर।भाजपाइयों ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को धूमधाम के साथ मनाया। तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर आतिशबाजी करते हुए नारेबाजी की। इसी क्रम में अटल भवन पर प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि रविवार को आगामी 26 अप्रैल तक स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

कहा कि 1980 में जनसंघ से अलग होकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की थी। 46 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की तीन बार केन्द्र में एवं 19 राज्यों में सरकार बन चुकी है। भाजपा में सामान्य कार्यकर्ता आज संगठन में बड़े से बड़े पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बूथ व मंडल के चुनाव पूर्ण हो चुके हैं। 2014 के बाद भाजपा का सभी जिले में कार्यालय स्थित है। पूरे प्रदेश में 86 व पांच क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए हैं। कहा कि भाजपा सरकार में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हुआ है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। हर मंडल में एक विश्वविद्यालय सरकार की ओर दिए गए हैं। बलरामपुर जिले में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है।

जिले में देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद का भी गठन किया गया है। पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर,अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण,अयोध्या दीपोत्सव,ब्रज रंगोत्सव व काशी की देव दीपावली जैसे अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक पर्यटक आवागमन वाला प्रदेश बन गया है। महाकुंभ में देश विदेश से लगभग 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। साढ़े सात लाख नौकरियां बीजेपी की सरकार में लोगों को मिली हैं।

इसी तरह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 15 करोड़ लोगों को सरकार की ओर मुफ्त में राशन बांटा जा रहा है। नवंबर 2020 में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम सरकार ने लागू किया है। इसके पूर्व भाजपाइयों ने कार्यालय पर आतिशबाजी व कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर स्थापना दिवस मनाया। जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,महामंत्री बिन्दू विश्वकर्मा,ज़िला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,के साथ प्रेस वार्ता कर किया एंव शेष कार्यक्रमों में आद्या सिंह पिंकी,जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू,जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण,जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय,संदीप उपाध्याय,अंशुमान शुक्ल,अलोक रंजन पाण्डेय,जयंत सिंह,संत मणि तिवारी सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

*सैकड़ो वर्ष से भुर्जी समाज के लोग पहुंचे देवीपाटन मंदिर, सालों से चली आ रही परंपरा*

बलरामपुर- चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को अयोध्या व बाराबंकी से भुर्जी समाज के लोगों का जत्था पैदल चलकर माँ पाटेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचा। बीते कई वर्षों से नवरात्रि की अष्टमी तिथि को हज़ारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे व पुरुष श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। उनकी आस्था देखते ही बनती है।

देवीपाटन आगमन पर मंदिर मुख्य गेट पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल व स्थानीय भुर्जी समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं का माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।श्रद्धालुओं के दर्शन के दौरान मुख्य सड़क पर यातायात रोक दिया गया था पुलिस व नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं को सकुशल मंदिर तक पहुंचा कर राहत की सांस ली। व्यापर मण्डल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया,सरदार बबलू सिंह,प्रदीप गुप्ता,राम गोपाल कसौधन,रजनीश गुप्ता,जय सिंह,कुन्दन लाल,संतोष गुप्ता,राजू गुप्ता,रामदास भुर्जी,स्वामी दयाल गुप्ता,अशोक गुप्ता,तिलक राम आदि शामिल रहे।

*बलरामपुर का बदलेगा “रूप”, सीएम योगी से मिली स्मार्ट सिटी योजना को हरी झंडी*

बलरामपुर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास को गति देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में मुख्यमंत्री से आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने शिष्टाचार भेंट की,जिसमें स्मार्ट सिटी परियोजना समेत अनेक क्षेत्रीय विकास प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी योजना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

डॉ.धीरू ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण,स्वच्छता,आवागमन,जल आपूर्ति,नाली-नालों की व्यवस्था,डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार परक योजनाओं को शामिल करने का सुझाव दिया,जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई।

मथुरा बाजार,रेहरा व श्रीदत्तगंज को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग

बैठक के दौरान डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने मथुरा बाजार,रेहरा तथा श्रीदत्तगंज जैसे उभरते क्षेत्रों को नगर पंचायत घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और ग्रामीण से शहरी स्वरूप की ओर स्थानांतरित होते इन कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना आवश्यक हो गया है।

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल,सड़क और सफाई व्यवस्था को लेकर नागरिकों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,जिनका समाधान तभी संभव है जब इन्हें नगर पंचायत की सुविधा प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने इस विषय को भी गंभीरता से लेते हुए संबंधित ज़िलाधिकारी को विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया।

झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की पुरजोर मांग

डॉ. धीरू ने बैठक के दौरान झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग की विकराल होती समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि यह रेलवे फाटक पूर्वांचल के एक अत्यंत व्यस्त मार्ग पर स्थित है,जहाँ हर दिन हजारों लोगों को ट्रेनों के गुजरने के कारण जाम,विलंब और दुर्घटनाओं की आशंका से गुजरना पड़ता है। इस समस्या का स्थायी समाधान केवल ओवरब्रिज निर्माण से ही संभव है।

मुख्यमंत्री ने इस मांग को जायज़ मानते हुए जिलाधिकारी से इस प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही करने और तकनीकी रिपोर्ट के साथ प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।

प्रदेश सरकार जनसरोकारों और क्षेत्रीय विकास को लेकर प्रतिबद्ध है- डॉ. धीरू

बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के समग्र विकास,नागरिक सुविधाओं और जनहित से जुड़े विषयों पर अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना,नगर पंचायत की मांग और ओवरब्रिज निर्माण जैसी योजनाओं को मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

डॉ.धीरू ने भरोसा जताया कि इन प्रस्तावों के अमल में आने से न केवल संबंधित क्षेत्रों का समग्र विकास होगा,बल्कि आम जनमानस को भी सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकासशील दृष्टि और डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ की क्षेत्रीय मुद्दों पर सक्रियता से यह साफ है कि आने वाले दिनों में मथुरा बाजार,रेहरा,श्रीदत्तगंज और झारखंडी जैसे क्षेत्र जल्द ही विकास की नई परिभाषा गढ़ेंगे।

सीएम योगी दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे देवी पाटन

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए शुक्रवार काे बलरामपुर स्थित देवीपाटन मंदिर पहुंचे हैं। रात्रि विश्राम के बाद शनिवार की सुबह कई कार्यक्रमाें में शामिल हाेंगे और फिर प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी राजकीय हेलीकॉप्टर से आज शाम 5:35 बजे शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन द्वारा संचालित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भावनियापुर हैलीपेड पर उतरा। यहां से मुख्यमंत्री का काफिला सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवीपाटन मंदिर पहुंचा है। सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से रोका गया। मुख्यमंत्री के मंदिर प्रवेश के बाद श्रद्धालुओं का आवागमन पुनः शुरू कर दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी मंदिर में विश्राम के बाद शनिवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मां पाटेश्वरी के दर्शन और पूजन करेंगे। गौशाला में गोवंशों को हरा चारा खिलाएंगे। इसके साथ संभावना जताई जा रही है कि वे अष्टमी पूजा भी देवीपाटन में ही कर सकते हैं।

झारखंडी सरोवर पर सुन्नी वक्फ का दावा खारिज

बलरामपुर। नगर के अति प्राचीन झारखंडी महादेव मंदिर स्थित सरोवर पर सुन्नी वक्फ कर्बला तहफ्फुज कमेटी के सचिव सईद अहमद खान का दावा हाई कोर्ट लखनऊ की बेंच ने खारिज कर दिया है। यह कार्यवाही नगर पालिका परिषद की सतर्कता के कारण हुई है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैंस ने बताया कि झारखंडी मंदिर के निकट स्थित झारखंडी सरोवर पर स्थानीय सुन्नी वक्फ कर्बला तहफ्फुज कमेटी के सचिव सईद अहमद खान ने इस सरोवर को वक्फ की संपत्ति का दावा करते हुए हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में अपील की थी। पत्रावलियों के अवलोकन तथा नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा लगाए गए जवाबी दावे के आधार पर हाई कोर्ट ने सुन्नी वक्फ कमेटी की अपील खारिज कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोगों ने खतौनी में हाथ से लिखकर इस तालाब को कर्बला दर्शाते हुए कूट रचना की है। इन लोगों की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद इन लोगों के खिलाफ शीघ्र ही धोखाधड़ी का केस भी दर्ज कराया जाएगा।

चैत्र नवरात्रि की पंचमी को पीर रतन नाथ जी की शोभायात्रा नेपाल के चौघड़ा से देवीपाटन मंदिर पहुंची

तुलसीपुर बलरामपुर 2 अप्रैल चैत्र नवरात्र की पंचमी को पीर रतन नाथ जी की शोभायात्रा परंपरागत रूप से नेपाल के चौघड़ा से भारत के देवीपाटन मंदिर पहुंचती जहां देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी के नेतृत्व में समय माता मंदिर पत्र देवता को पहुंचाया गयाहै जहां मंदिर में पंचमी से और नवमी तक नेपाल से आए हुए पुजारी ही माता जी की पूजा करते हैं। पीर रतन नाथजी की शोभायात्रा नेपाल के रतन नाथ मंदिर चौघडा से चलकर कोयलावास होते हुए जनकपुर रूकती है ।

जहां उनकी पूजा अर्चना की जाती है उसके बाद तुलसीपुर में प्रवेश होने से पहले पवित्र सीरिया नाले के तट पर स्थित मंदिर पर रुक कर यहां भी पूजा अर्चना होती है और सुबह 6:00 बजे शोभा यात्रा नगर के पुरानी बाजार से होते हुए हनुमानगढ़ तिराहे से हरैया तिराहा होते हुए देवीपाटन मंदिर पहुंचती है शोभा यात्रा में जहां हजारों की संख्या में नेपाल से आए हुए श्रद्धालु रहते हैं वहीं शोभायात्रा में नेपाल के विभिन्न नेपाल के संस्कृतियों का दृश्य देखने को मिला जिसमें तुलसीपुर सहित आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भी भाग लेते हैं शोभा यात्रा की अगुवाई नगर के विभिन्न संस्थाओं ने की जिसमें प्रमुख रूप से व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने लाल चौराहा स्थित फौहारा चौराहे पर स्वागत द्वार बनाकर फूलों से स्वागत किया ।

जिसमें व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि महामंत्री रूपचंद गुप्ता उपाध्यक्ष सरदार बबलू सिंह कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया युवा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता रामगोपाल कसौधन मंत्री मीडिया प्रभारी जय सिंह राधे श्याम कौशल आदि रहे वही श्री पीर रतन नाथ पात्र देवता समिति तुलसीपुर दिलीप गुप्ता के अगुवाई में शोभा यात्रा की अगुवाई में देवीपाटन वार्ड नंबर एक के सभासद मीना कुमारी किन्नर ने शोभायात्रा में हाथी के ऊपर बैठकर लोगों पर फूल बरसाया वही हेली कॉप्टर की तरह उड़ने वाला पैराशूट मोटर पूरे नगर में घूम कर शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा करता रहा जो लोगों की उत्सुकता का केंद्र बना रहा हर वर्षों से अलग हटकर नेपाल की संस्कृतियों का एक से बढ़कर एक रतन नाथ और मां पाटेश्वरी के नारे लगाते रहे और लोग फूल बरसाते रहे।

शोभा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया

बलरामपुर।नेपाल वाणिज्य संघ दाग से आए पीर रतन नाथ बाबा की शोभा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया।

तुलसीपुर बलरामपुर मित्र राष्ट्र के जिला दाग घोरही वाणिज्य संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर ने किया ।

पीर रतन नाथ शोभायात्रा के बारे में दोनों पक्षों में बात हुई जिसमें निर्णय लिया गया पीर रत्नानाथ की शोभा यात्रा में स्वागत द्वार लगाकर फूलों से उनका स्वागत व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर के लोग करेंगे। जिसमें पूरे व्यापार मंडल के सदस्यों और पदाधिकारी का आवाहन किया गया है। स्वागत करने में व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि महामंत्री रूपचंद गुप्ता मीडिया प्रभारी जय सिंह पवन अग्रवाल गोपाल कसौधन राधेश्याम चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

मदरलैंड पब्लिक स्कूल मे वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

जनपद बलरामपुर मे मदरलैंड पब्लिक स्कूल शंकरपुर विशुनीपुर निकट केमिकल फैक्ट्री बलरामपुर में विद्यालय का वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय सहसंयोजक विनय मिश्रा, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुम चौहान,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,रवि गुप्ता,महेश मिश्रा,संजय मिश्रा डीपी सिंह,बाबू मिश्रा,संतोष यादव ग्राम प्रधान कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती मीरा कश्यप एवं प्रधानाचार्य अतुल गौरव के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर के स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने चंदा मामा,स्वागत गीत बम बम भोले,इंग्लिश ड्रामा,महात्मा बुद्ध होली सॉन्ग,श्याम रंगीला रे, गलती से मिस्टेक,आदि गानों पर बच्चों ने बहुत ही अच्छा डांस प्रस्तुत किया जिसको वहां पर उपस्थित सारे अतिथियों एवं दर्शकों ने बहुत ही सराहा किया कार्यक्रम सोशल मीडिया बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें उपस्थित दर्शकों को यह समझाया गया की बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और खुद भी मोबाइल से जब तक जरूरी ना हो तब तक मोबाइल से दूर ही रहे इसका दुष्प्रभाव बच्चों के मस्तिष्क पर कैसे पड़ता है इस नाटक के द्वारा समझाया गया कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा एक हास्य कवि सम्मेलन और डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा आयोजित स्वर्गीय सुरेश कुमार कश्यप स्मारक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण भी किया गया इसके विजेता अन्वी कक्षा 8,आशीष भारती एवं पुनीत गौरव कक्षा 7 अमित कक्षा 6,सत्यम मिश्रा कक्षा 5, गोविंद कक्षा 4 ऋषभ चौधरी कक्षा 3 अंशिका वर्मा कक्षा 2 रुद्र मिश्रा कक्षा 1 रहे विद्यालय में स्वर्गीय सुरेश कुमार कश्यप स्मारक कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था इसके विजेता नंदनी यादव कक्षा यूकेजी,विराट कक्षा एलकेजी, तथा अचिता देवी कक्षा नर्सरी रही कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा फल का भी वितरण किया गया।

जिसमें कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपस्थित अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया गया जिसमें नर्सरी में गुनगुन,एलकेजी में तरंग वर्मा,यूकेजी में निशा कक्षा एक में रुद्र मिश्रा,कक्षा 2 में आर्यन खान,कक्षा 3 में शालिनी यादव,कक्षा चार में गोविंद,कक्षा 5 में सत्यम मिश्रा, कक्षा 6 में वैष्णवी,कक्षा 7 में आभा चौरसिया तथा कक्षा आठ में अन्वी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया कार्यक्रम में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें विद्यालय में प्रथम स्थान निशा कक्षा यूकेजी, द्वितीय स्थान आर्यन खान कक्षा 2 तथा तृतीय स्थान गुनगुन कक्षा नर्सरी का रहा विद्यालय के द्वारा वार्षिक उपस्थिति में भी पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें यशवी गौरव कक्षा 5 अंबिका यादव कक्षा 6 वैष्णवी वर्मा कक्षा 6 की उपस्थिति विद्यालय में सर्वाधिक रही और इन्हें उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया जिसमें बलरामपुर जनपद के चर्चित गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद राज श्रीवास्तव,राजीव विश्वमोहन द्विवेदी,पूर्व सभासद रामप्यारे कश्यप,संजय शर्मा,विनय श्रीवास्तव,पूर्व प्रधानाचार्य गौरी शंकर पाल,संतोष श्रीवास्तव, प्रहलाद चौहान,सौरभ रतन पांडेय,सौरभ तुलस्यान,मनीष तिवारी,अखिलेश गुप्ता आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रूद्र बहादुर सिंह तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्पना कश्यप आराधना मिश्रा,शिवांगी पाठक आरती वर्मा,सुमन वर्मा,दीपक शर्मा आदि लोग शिक्षक शिक्षिका का विशेष योगदान रहा।

सरस्वती शिशु-विद्या मन्दिर इण्टर कालेज रमनापार्क बलरामपुर परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

बलरामपुर।सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज रमनापार्क बलरामपुर में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया इस मौके पर मुख्य अतिथि डा शरद सिंह प्रबन्धक निदान हास्पिटल, कार्यक्रम अध्यक्ष उमंग सिहं, विद्यालय की अध्यक्षा डा कौशल्या गुप्ता,प्रबन्धक डा सतीश सिंह,उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह,विशिष्ट अतिथि मे विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल,पूर्व छात्र परिषद उपाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,पूर्व कार्यालय प्रमुख व अभिभावक राधेश्याम गुप्ता,धर्मेंद्र,सहित कई अभिभावकगण मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से किया गया ।

इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने पदाधिकारीगण के सभी लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया व आये हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने छात्रो के नामों की घोषणा किया इससे पूर्व परीक्षा प्रमुख ने विद्यालय के छात्रों के परीक्षाफल की घोषणा की उन्होने बताया कि विद्यालय में कुल पंजीकृत 450 के सापेक्ष 444 छात्र उत्तीर्ण हुए जिसमे से 125 छात्रों ने ससम्मान,185 छात्र प्रथम,127 छात्रो ने द्वितीय एवं 07 छात्रों ने तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया,गत सत्र 2023 24 मे कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की टॉपर सिद्धि प्रजापति को विद्यालय की अध्यक्षता डॉक्टर कौशल्या गुप्ता ने चांदी का मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की कड़ी में विद्यालय छात्राओं ने दुर्गावतरण पर भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को भक्तीमय कर दिया मुख्य अतिथि डा.शरद सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्रो को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करे उन्होने कहा कि जिन छात्रो ने कम अंक हासिल किया है वह और मेहनत करके अपना स्थान बना सकते है जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक व उपाध्यक्ष पूर्व छात्र परिषद ने कहा कि बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में स्थान प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं जिन बच्चों का किसी के कारण स्थान नहीं आया है वह निराश ना हो ऐसे बच्चे अगली कक्षा में मेहनत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर माता-पिता का नाम रोशन करें,इसी क्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष उमंग सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के सभी आचार्यो के धन्यवाद देते हुए कहा कि यह परीक्षाफल वास्तव में आचार्य का है।

जिन्होने वर्ष भी अथक परिश्रम किया है और उसका परिणाम आज छात्राओं को मिल रहा है उन्होने कहा कि यह विद्यालय पूर्णतः संस्कार युक्त है जिसकी शिक्षा पर कोई भी प्रश्न चिन्ह नही हो सकता उन्होने कहा कि मेरा उन छात्रो से कहना है कि वह निरन्तर प्रयास करते रहे जिससे उनका स्थान भविष्य में भी प्रथम रहे कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मदन मोहन त्रिपाठी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया,डॉ सतीश सिंह ने कहा कि बच्चे देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे उन्होंने कहा कि इन बच्चों में से कोई आईएएस,आईपीएस बनेगा तो कोई अन्य उच्च पदों पर पहुंचकर जनपद बलरामपुर का नाम रोशन करेगा,इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्यगण व कर्मचारीगण एवं छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।