ब्राण्ड "अरगा" के उत्पादों की मांग देश के कोने-कोने से होने लगी

गोण्डा। ब्राण्ड "अरगा" के तहत स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन के प्रसार को देखते हुए रिलायंस स्मार्ट बाजार एवं आई०टी०सी० चौपाल सागर के अतिरिक्त उत्पादों को डिजिटल प्लेटफार्म पर विपणन की आवश्यकता महसूस की गई।

इस आवश्यकता को देखते हुए दिनांक 02.02.2025 को World Wetlands Day के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्य मंत्री वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन व विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में उत्पादों की डिजिटल मार्केटिंग हेतु अमेजन इण्डिया से Saheli Initiative कार्यक्रम के अन्तर्गत MoU किया गया।

अमेजन इण्डिया के माध्यम से ब्राण्ड "अरगा" के उत्पादों की मांग देश के कोने-कोने से होने लगी। दिनांक 05.02.2025 को ब्राण्ड "अरगा" के तहत स्वयं सहायता समूहों का पहला आर्डर भी डिलीवर किया गया। अब तक समूह द्वारा उत्पाद जैसे आटा, विभिन्न प्रकार के अचार, आंवला जूस आदि देश के विभिन्न शहर / प्रदेशों जैसे, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ आदि में ऑनलाइन मार्केटिंग की जा रही है। अब वह दिन दूर नही जब जनपद गोण्डा के समूहों द्वारा उत्पादित उत्पाद पूरे देश में मार्केटिंग के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करेंगे। नवरात्र के पर्व पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार सिंघाड़े का आटा,कुट्टू का आटा, मूंगफली जैसे उत्पाद रिलायंस मार्ट के काउंटर से बिक्री किए जा रहे हैं।

डीएम नेहा शर्मा ने मजिस्ट्रेट स्तर की चार सदस्यीय समिति का गठन किया, शिकायतों के निस्तारण की होगी निष्पक्ष जांच

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा नागरिक संगम जनसंवाद कार्यक्रम के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा जनता स्वयं करेगी। प्रशासन ने पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चार मजिस्ट्रेटों की समिति गठित की है, जो शिकायतों के निस्तारण की निष्पक्ष समीक्षा करेगी। इस प्रक्रिया के तहत यह सत्यापित किया जाएगा कि शिकायतकर्ता नगर निकायों की कार्यवाही से संतुष्ट हैं या नहीं।

शिकायतों के निस्तारण की होगी गहन जांच

नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की कार्यप्रणाली की व्यापक समीक्षा हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को नामित किया गया है—

1. विश्वमित्र सिंह, अपर उप जिलाधिकारी, गोण्डा – (नगर पालिका परिषद, गोण्डा)

2. नेहा मिश्रा, उप जिलाधिकारी (न्यायिक), कर्नलगंज – (नगर पालिका परिषद कर्नलगंज, नगर पंचायत कटरा एवं परसपुर)

3. यशवंत राव, अपर उप जिलाधिकारी (प्रथम) – (नगर पंचायत मनकापुर, धानेपुर एवं खरगूपुर)

4. विशाल, अपर उप जिलाधिकारी (द्वितीय), कर्नलगंज – (नगर पालिका परिषद नवाबगंज, नगर पंचायत बेलसर एवं तरबगंज)

जनता की राय होगी निर्णायक

उक्त नामित अधिकारी प्रत्येक शिकायतकर्ता से संपर्क कर उनकी समस्याओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि किसी समस्या का समाधान अपेक्षित रूप से नहीं हुआ है या उसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशासन यह भी सुनिश्चित करेगा कि निस्तारण की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो।

स्थलीय निरीक्षण से बढ़ेगी जवाबदेही

गंभीर शिकायतों के मामलों में प्रशासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा ताकि समस्या के समाधान की वास्तविकता को सत्यापित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में ऑनलाइन आवेदन की आवश्यकता होगी, प्रशासन संबंधित व्यक्तियों से संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाएगा तथा निस्तारण को त्वरित गति प्रदान करेगा।

नागरिक संगम की सफलता की समीक्षा

जनवरी और फरवरी माह में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा नागरिक संगम जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, जिसके अंतर्गत उन्होंने स्वयं नगर पालिका एवं नगर पंचायतों का दौरा कर नागरिकों की शिकायतें सुनीं एवं त्वरित समाधान के निर्देश दिए। अब प्रशासन द्वारा उन शिकायतों पर हुई कार्यवाही की व्यापक समीक्षा प्रारंभ की गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि समस्याओं का समाधान प्रभावी एवं दीर्घकालिक हो।

नमाज़ को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व पर्याप्त पुलिस बल के साथ ईद-उल-फितर त्योहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील/पैदल गस्त कर नमाज़ को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न गया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद शहर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदो/इदगाहों आदि स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण कर धर्मगुरूओं, नमाजियों, आमजन एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्ण त्योहारों को मनाने की अपील की गयी । पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों व ईदगाहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर ईद की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया तथा ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया की ड्यूटी पर सतर्क दृष्टि रखते हुए ईद की त्योहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायी जाए।

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया । संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल का समुचित व्यवस्थापन, डॉग स्कॉयड, स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा नजर रखी जा रही है, सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, जुलूस के मार्गो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही साथ सभी से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर की स्पेशल टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक को0नगर सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

जनपदीय पुलिस से अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने वाले 02 उपनिरीक्षक हुए सेवानिवृत्त

गोण्डा। आज दिनांक 31.03.2025 को जनपदीय पुलिस से 02 उ0नि0 अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान पुलिस लाइन स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल व फूल-माला पहनाकर छाता व अन्य धार्मिक पुस्तके भेंट करते हुए विदा किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों से सेवानिवृत्त होने पर उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना की गयी एवं सेवानिवृत्ति उपरांत भी पुलिस विभाग का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गयी तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन उदित नारायण पालीवाल एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण-

01.उ0नि0ना0पु0 कृष्ण प्रताप सिंह।

02.उ0नि0 रेडियो ओंकार मणि पाण्डेय।

*योजनाओं का लाभ उठाएं श्रमिक बने सशक्त*

गोण्डा- श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण अर्थ विभिन्न संचालित योजनाएं संचालित की जा रही हैं

उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल ने बताया पंजीकृत श्रमिकों के उत्थान के लिए मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना तथा कन्या विवाह सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है।

पंजीकृत श्रमिक इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रम विभाग में आवेदन कर सकते हैं। सभी योजनाओं में अलग-अलग लाभ प्रदान किया जाता है। आवासीय विद्यालय योजना में पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों के ऐसे पुत्र एवं पुत्र जिनकी आयु 6 से 14 वर्ष के मध्य उनके हेतु निशुल्क आवासीय शिक्षा निशुल्क आवास वस्त्र भोजन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों की पुत्र व पुत्रियों हेतु 55 हजार एवं अंतर्जातीय विवाह में 61 हजार प्रति विवाह अनुदान दो पुत्री के विवाह हेतु एवं सामूहिक विवाह की स्थिति में 65 हजार का अनुदान एवं वर वधू की पोषक हेतु 10 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं।

*ई-रिक्शा वाहन चालकों का पुलिस सत्यापन अभियान, यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कालेज गोण्डा परिसर में प्रातः 10.00 से 16.00 बजे तक ई-रिक्शा वाहन चालकों का पुलिस सत्यापन (वेरिफिकेशन) किया गया। जिसमें जनपद गोण्डा के पुलिस प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वाहन पंजीकरण, बीमा(इंश्योरेंस) इत्यादि दस्तावेज को चेक कर वाहन चालको का वेरिफिकेशन किया गया।

ई-रिक्शा वाहन चालकों का पुलिस सत्यापन (वेरिफिकेशन) कराने से कई प्रकार के अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा की ई-रिक्शा चालक किसी अपराधिक गतिविधियों में शामिल तो नहीं हैं या इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नही है। कुछ अपराधी, चालक बनकर यात्रियों के सामान की चोरी या सुनसान इलाकों में लूटपाट, तस्करी, अपहरण, हिट एंड रन, नाबालिगों द्वारा अपराध, सड़क पर गुंडागर्दी और हिंसा आदि घटनाएँ कारित करते हैं। पुलिस वेरिफ़िकेशन, ऐसे अपराधियों की पहचान करने, उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रभावी साबित होगी।

वाहन चालकों को बताया गया कि सभी यातायात नियमों का पालन करे। सभी वैध दस्तावेज( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आर0सी0, इंश्योरेश इत्यादि) अपने साथ रखे। वाहन का बीमा अवश्य कराये तथा नम्बर प्लेट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो। ई-रिक्शा में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री न बिठाएं। वाहन को निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज न चलाए। ई-रिक्शा की बैटरी पूरी तरह चार्ज हो और सुरक्षित स्थिति में हो। यातायात नियमों, ट्रैफिक सिग्नल, संकेत और पुलिस के निर्देशों का पालन करे। नो पार्किंग जोन में ई रिक्शा खड़ा न करे। सड़क के बाईं ओर चलें और ओवरटेकिंग सावधानी से करें। जरूरत पड़ने पर ही हॉर्न का इस्तेमाल करें, अनावश्यक शोर न करें। यात्रियों के साथ विनम्रता से पेश आएं और निर्धारित किराया लें। यात्रियों को सुरक्षित रूप से बैठने में मदद करें और उनकी शिकायतों का सम्मान करें। किसी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन से संपर्क करें। व्यस्त क्षेत्रों में धीरे और व्यवस्थित तरीके से वाहन चलाएं ताकि जाम न हो। नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना, वाहन जब्ती या कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए सभी नियमों का सख्ती से पालन करें। पुलिस सत्यापन के दौरान सभी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करें और जांच में सहयोग करें। सुनिश्चित करें कि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और नाबालिग को ई-रिक्शा न चलाने दें। वाहन चलाते समय शराब या नशीले पदार्थों का सेवन न करें।

यह ई-रिक्शा सत्यापन कैम्प कल यानी 30 मार्च को भी शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कालेज में जारी रहेगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, आरटीओ, TSI आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*गोण्डा पुलिस की नई पहल, एन्टीरोमियो स्क्वाड चलेगी खास अभियान*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं को आत्म-निर्भर, सशक्त और समाज में समान अधिकार दिलाने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नया प्रयोग किया जाएगा। जनपद की सभी एन्टीरोमियो स्क्वाड अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले स्कूल, कॉलेजों, आंगनबाडियों आदि में पहुँचकर फीडबैक फॉर्म छात्राओं को वितरित कराकर उनके बहुमूल्य सुझाव लेंगे। जिससे ऐसे स्थानों जहाँ पर शोहदों का जमावड़ा रहता है चिन्हित करने में मदद मिलेगी।

फीडबैक से प्राप्त सुझावों के आधार पर चिन्हित समय व स्थानों पर एन्टी रोमियो स्क्वाड की सक्रियता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया जाएगा। छात्राओं द्वारा अपने फीडबैक में दिये गए सभी बिंदुओं को थानावार चिन्हित कर उनकी मैपिंग की जाएगी, जिससे सभी टीमों को सोहदो/मनचलो द्वारा छात्राओ/महिलाओं के विरूद्ध छींटाकशी/अपमानजनक टिप्पणी किये जाने वाले स्थानों की व्यापक जानकारी हो सकेगी। बताया गया कि छात्राओं/महिलाओं से मिले फीडबैक के आधार पर सम्बन्धित स्थानों (दुकानों, मॉल, गली मोहल्लों, पार्कों, मन्दिरों व स्कूल/कालोजों के आस पास के क्षेत्रो पर) के आस- पास गोण्डा पुलिस की एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम मनचलों को पकड़ कर रेड कार्ड देगी।

अंतिम चेतावनी स्वरूप निर्गत रेड कार्ड पाने वाले शोहदे दुबारा इस तरह की हरकत करते पाये गये तो पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। रेड कार्ड पाने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण एंटी रोमियो टीम द्वारा एक निर्धारित प्रारूप में नोट किया जाएगा। इसे भविष्य के रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित भी रखा जाएगा ताकि अवश्यकता पड़ने पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि छात्राओं/महिलाओं से फीडबैक प्राप्त करने का पुलिस का उद्देश्य यह है कि हम उन स्थानों को चिन्हित कर सके जहां मनचले लड़को का जामावड़ा लगा रहता है। शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति में बालिकाओं और महिलाओं की सीधी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में गोण्डा पुलिस द्वारा ये पहल की जा रही है । पुलिस उपाधीक्षक श्री उदित नारायण पालीवाल को उक्त अभियान के नोडल अधिकारी के।रूप में नियुक्त किया गया है ।

इस अभियान की शुरूआत आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने नारी ज्ञानस्थली गर्ल्स डिग्री कॉलेज से किया। उन्होंने छात्राओं से संवाद कर नारी सम्मान/ सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया,तथा छात्राओं से फीडबैक फॉर्म भी भरवाया गया, प्राप्त सुझावों के आधार पर चिन्हित स्थानों / समय पर एंटी रोमियो स्क्वाड टीम की सक्रियता बढ़ाते हुए चिन्हित शोहदों / मनचलों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

चैत्र नवरात्रि से अभियान के तौर पर सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी अलग-अलग स्कूल/कॉलेजों/संस्थाओं में जाकर छात्राओं को 1090 वीमेन पावरलाइन, डायल 112, एन्टी रोमियो स्क्वाड आदि के संबंध में जागरूक करेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में बालिकाओं/छात्राओं/महिलाओं के सुझाव फीडबैक फॉर्म के माध्यम से प्राप्त करेंगे।

शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ - राज्यपाल

गोंडा। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को गोंडा जिले का दौरा किया। जहां पर उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

इस अवसर पर उन्होंने 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री स्कूल किट, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण पोटली, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिकाओं को हाईजीन किट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड वितरण, राजस्व विभाग द्वारा भूमि सुधार योजनान्तर्गत आवासीय पट्टा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत छात्रों को टैबलेट, जिला ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी नीति अन्तर्गत पापकार्न मशीन, मैजीपुर चीनी मिल द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि जरूरतमंदों तक इनका लाभ पहुंच सके।

कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की छात्राओ द्वारा दिए गए प्रेरणादायक उद्बोधन और आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी राज्यपाल जी ने अवलोकन किया और उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही सही संस्कार और शिक्षा देने से वे आत्मनिर्भर बनेंगे और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं, और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे और कोई भी व्यक्ति इनसे वंचित न रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा किये गये योग कार्यक्रम की सराहना की और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योग का कार्यक्रम प्रतिदिन कराने को कहा, साथ ही कहा कि इससे स्वस्थ बच्चों का निर्माण होगा।

गोंडा को बनायें बाल विवाह और दहेज प्रथा मुक्त जनपद - राज्यपाल

महामहिम राज्यपाल ने गोंडा की जनता से अपील करते हुए कहा कि गोंडा से बाल विवाह और दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करें, सभी लोग संकल्प लें कि जनपद में कोई भी बाल विवाह नहीं होने दिया जाएगा तथा दहेज प्रथा को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। गोंडा वासियों को गोंडा को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से मुक्त बनाना है।

सरकार दे रही स्वरोजगार को बढ़ावा - राज्यपाल

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश के युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को रोजगार प्रदान करने हेतु बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है प्रधानमंत्री जी ने देश की बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज को निर्देश दिए कि वह अपने यहां युवाओं को ट्रेनिंग दे एवं ट्रेनिंग उपरांत उन्हें वहीं पर रोजगार भी प्रदान करें, राज्यपाल महोदया ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा उत्पादन कर रही हैं साथ ही अन्य महिलाओं को रोजगार भी प्रदान कर रही हैं उन्होंने लोगों से मिलेट्स का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मिलेट्स की अच्छी से अच्छी ब्रांडिंग हो और उसे ऑनलाइन सेल किया जाए

सभी माताएं बच्चों को साफ सुथरा बना कर भेजे आंगनवाड़ी केंद्र - राज्यपाल

राज्यपाल महोदया ने सभी माताओं से कहा कि वह अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने से पहले अच्छी तरह से तैयार करें उनकी साफ सफाई पर पूरा ध्यान दें, उनकी ड्रेस साफ सुथरी होनी चाहिए जिससे कि वह बेहतर दिखे। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी बच्चों की ड्रेस को लेकर सचेत रहें यदि कोई बच्चा साफ सुथरी ड्रेस पहन के नहीं आता है तो उसे साफ ड्रेस पहनकर आने को कहे बच्चों के अधिक से अधिक साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी माताओं से कहा कि बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से पहले उनको एक छोटी सी तौलिया जरूर दें जिससे कि वह खुद को साफ रख सके। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि वे अच्छे-अच्छे कार्यक्रम को आयोजित कर बच्चों की स्किल का विकास करें। उन्हें एक अच्छा इंसान बनाएं। यही बच्चे आगे चलकर भारत देश को विकसित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय सिंह, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यातायात व्यवस्था व सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता रखने हेतु दिये गए निर्देश

गोण्डा। दिनांक 25.03.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की गई, जिसका मुख्य विषय आगामी त्यौहार चैत रामनवमी, ईद-उल-फितर, अम्बेडकर जयंती इत्यादि के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी, वांछित, वारंटी व इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी, शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा/गैंगस्टर की कार्यवाही, अपराधियों के सत्यापन तथा महिला सम्बन्धी अपराध की रोकथाम, यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा।

द्वारा सर्वप्रथम थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अबतक की गयी तैयारियों के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की गयी।

तत्पश्चात आगामी त्यौहारों चैत रामनवमी, ईद-उल-फितर, अम्बेडकर जयंती, अयोध्या में भव्य रामनवमी मेला के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों पर दंगा निरोधक उपकरणों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध किया जाये तथा वहाँ पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की क्रियाशीलता को चेक कर ठीक करा लिया जाये । ईद-उल-फितर के दृष्टिगत यह सुनिश्चित कर लिये जाये की उनके द्वारा नमाज ईदगाह/मस्जिदों में ही पढ़ी जाये । अम्बेडकर जयन्ती पर विशेष सतर्कता रखी जाये तथा पोस्टर पार्टी को प्रतिदिन ब्रीफ कर समय से रवाना किया जाये ।

अयोध्या में भव्य नवरात्रि मेला के दृष्टिगत रूट डायवर्जन/रूट चार्ट तैयार कर लिया जाये और उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए । रामनवमी के दृष्टिगत अयोध्या जाने वाले मुख्य मार्गों पर विशेष ध्यान रखते हुए पेट्रोल पंप , होटल, ढाबा, मैरिज लान आदि के संचालकों से वार्ता कर श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था कराई जाये । सोशल मीडिया सेल विशेष निगरानी रखेगें किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर यदि कोई विद्धेषपूर्ण, आपत्तिजनक, समाज विरोधी, अराजक, धार्मिक रूप से भड़काऊ, हिंसा / धरना-प्रदर्शन के लिए उकसाने वाली पोस्ट की जाती है तो तत्काल अवगत करायेगे तथा पोस्ट करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कराई जाए। संदिग्ध/घूमन्तू व्यक्तियों की चेकिंग कर, शहर से बाहर करने व आपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के सहयोग से सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु, प्रत्येक बीट/मजरा में सुरक्षा समिति की बैठक कर सुचारू रूप से संचालन करने, बैंको/एटीएम की सघन चेकिंग, रात्रि गस्त/पिकेट बढ़ाकर सतर्कता से ड्यूटी करने व एन्टी रोमियो टीम, साइबर हेल्पडेस्क, महिला/पुरूष हेल्पडेस्क व मा0 न्यायालय से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का त्वरित व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने व विवेचकों को समयबद्ध विवेचना निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। लूट/चैन स्नैचर के मुकदमें में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने व जेल से छूटे आपराधियों का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में प्रभावी रात्रि गश्त करने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने, संवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया । अवैध अतिक्रमण , यातायात व्यवस्था, ई-रिक्शा वेरिफिकेशन व संचालन से सम्बन्धित मार्गों का निर्धारण समय से कर लिया जाए। सभी चिन्हित प्रमुख चौराहों पर 50 मीटर से पहले किसी भी सवारी वाहन को नहीं खड़े होने दिया जाएगा । बस/टैक्सी स्टैण्ड के संचालन में किसी प्रकार की अवैध वसूली की शिकायत न प्राप्त हो यदि इस प्रकार की कोई शिकायत आती है तो जांच करा कर उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। चैत रामनवमी के दृष्टिगत मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, छेड़छाड़, पीछा करने, उत्पीडन या अन्य आपराधिक कृत्यों में संलिप्त शोहदों, मनचलो को चेतावनी के रूप में रेड कार्ड जारी किया जाये। यदि वे फिर भी ऐसी हरकतें करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगों के निस्तारण तथा इनामिया, जिलाबदर अभियुक्तों की जानकारी हासिल की गयी तथा गैंगस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत कितने प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही आदि के बारे में समीक्षा की गयी तथा कितने अपराधियों के विरूद्ध एच०एस० खोले गए, कितने अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी व कितने गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी के बारे में समीक्षा की गयी। पुलिस अधीक्षक ने पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा गैंग रजिस्ट्रेशन हेतु निर्देशित किया।उन्होंने समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत ऐसे अपराधी जिन्होने अपराधिक कृत्य के माध्यम से सम्पत्ति अर्जित की गयी है उनके विरूद्ध बीएनएसएस की धारा 107 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। महोदय द्वारा ऑपरेशन कनविक्शन के अन्तर्गत चिन्हित वाद/मुकदमों की समीक्षा की गयी तथा नये मुकदमों को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

गोण्डा पुलिस द्वारा 01 जनवरी 2025 से अबतक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 59 अभियुक्तों के विरुद्ध 12 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा 08 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है । गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत 03 प्रकरण में अपराध से अर्जित की गयी 01 करोड़ 11 लाख 01 हजार 8 सौ रुपए की सम्पत्ति जब्त की गयी है। नए कानून 107(1) बीएनएसएस के तहत अपराधिक कृत्यों से अर्जित अवैध संपत्ति 01 अदद चार पहिया XUV कार व 01 अदद एप्पल मोबाइल फोन (कुल कीमत 10 लाख रूपये) कुर्क /जब्त किया गया। 52 अभियुक्तों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 09 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी है । एनडीपीएस एक्ट के 180 मुकदमों से संबंधित 517.157 किलोग्राम मादक पदार्थ ( लगभग 4 करोड़ 53 लाख रूपये) को जलाकर नष्ट किया गया। डी0जी0पी0 महोदय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत गोण्डा पुलिस व अभियोजन विभाग द्वारा अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकता से प्रभावी पैरवी करते हुए हत्या, लूट, नकबजनी आदि के 306 अभियोगों में 521 अभियुक्तों को सजा करायी गयी है इनमें से 03 अपराधियों को आजीवन कारावास, 24 अभियुक्तों को 10 वर्ष से अधिक का कारावास, 06 अपराधियों को 05 वर्ष से अधिक का कारावास और 488 अपराधियों को 05 वर्ष से कम/अर्थदंड की सजा हुई है।*

इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

8 साल में अन्य प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बना उत्तर प्रदेश - प्रभारी मंत्री

गोण्डा। गोंडा में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शिरकत की। वेंकटाचार क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 8 वर्षों में किए गए कामों को गिनाया। प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, रेड टूलकिट योजना सहित कई योजनाओं के तहत आच्छादित पात्र लाभार्थियों को लोन की चेक व प्रमाण पत्र आदि वितरित किया।

योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। मंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उद्योगपति प्रदेश से पलायन कर रहे थे। अब बड़े-बड़े उद्योगपति यहां निवेश करने आ रहे हैं।

युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना शुरूवात की गई है। गोंडा के विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों का जाल बिछा है, गांवों का विकास हुआ है। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं। हर व्यक्ति को अस्पतालों में निःशुल्क इलाज मिल रहा है। सरकार ने महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोगों को स्नान कराया। बेहतर सुविधा दी।

पहले के समय सही सड़क का पता लगाते थे लोग - प्रभारी मंत्री

प्रदेश सरकार द्वारा की आठ वर्ष की उपलब्धियां को बताते वक्त प्रभारी मंत्री जी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में प्रदेश की सड़के बदहाल थी, पहले के समय जब लोग कहीं जाते थे तो वह ग्रामीणों से जानकारी करते थे कि कौन सी सड़क सही है और कौन सी खराब। परंतु योगी जी के नेतृत्व में सभी सड़कों को बेहतरीन जाल बिछाया गया है अब लोगों को घर से निकलने के बाद सड़कों के बारे में जानकारी नहीं करनी पड़ती है। अब सभी सड़कों को बेहतर बनाया गया है। लोग आसानी से आवागमन कर सकते हैं।

महाकुंभ का इतना अच्छा आयोजन इस सरकार में ही था संभव - प्रभारी मंत्री

मंत्री जी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि योगी सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ का अच्छा कार्यक्रम करके इतिहास रचा है। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। यदि कोई और सरकार होती तो शायद महाकुंभ का इतना बढ़िया आयोजन नहीं कर सकती थी जितना इस योगी सरकार ने किया है। महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने का सारा श्रेय योगी सरकार को जाता है। पुलिस, चिकित्सा सहित सभी विभागों ने पूरी मेहनत से कार्य करते हुए महाकुंभ को सफल बनाया है।

मंत्री जी ने किया विकास पुस्तिका का विमोचन, पत्रकारों के साथ की वार्ता

सूचना विभाग द्वारा 8 वर्ष की उपलब्धियां पर तैयार की गई विकास कोशिका का मंत्री जी ने कार्यक्रम में विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में 8 वर्ष में किए गए सभी कार्यों को दर्शाया गया है। लोग पुस्तक पढ़कर जान सकते है कि सरकार ने 8 वर्ष में क्या-क्या बेहतरीन काम किये है। उस पुस्तक में सभी कार्यों को विस्तृत तरीके से दर्शाया गया है। उन्होंने पत्रकारों के साथ वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां को गिनाया।

अब कोई भी नौकरी का ठेका नहीं लेता

प्रभारी मंत्री जी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में लोग आम लोगों से पैसा व अन्य प्रलोभन लेकर सरकारी नौकरी लगवाने का ठेका लेते थे। परंतु आज के समय में अब कोई भी सरकारी नौकरी लगवाने का ठेका नहीं ले सकता है। किसी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह किसी की नौकरी लगवाने का ठेका ले। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती में एक ही परिवार की तीन बहनों का एक साथ चयन हुआ है। उन्हें कहीं भी एक पैसा नहीं देना पड़ा। उनका चयन एकदम पारदर्शी तरीके से हुआ है। अब प्रदेश की जनता को पारदर्शी तरीके से नौकरी प्रदान की जा रही है।

गरीबों के दरवाजे तक पहुंच रही योजना

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में सरकारी योजनाएं गरीबों के दरवाजे तक नहीं पहुंचती थी परंतु अब इस सरकार में सभी योजनाएं गरीबों के दरवाजे तक पहुंचाई जा रही हैं। सभी पात्र लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और सरकार को बधाई दे रहे हैं। सरकार सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर काम कर रही है। किसी के साथ जात या धर्म के आधार पर कोई भी भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

अन्य राज्यों के लिए उत्तर प्रदेश बना रोल मॉडल

प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश ने विकास की ऐसी ऐसी ऊंचाइयों को छुआ है कि अब यह प्रदेश अन्य प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बन गया है। उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में अन्य प्रदेशों से काफी आगे है। सरकार द्वारा हर क्षेत्र में निरंतर विकास किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। देश की अर्थव्यवस्था को शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है।

गोंडा में भी जमकर हो रहा विकास

प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही साथ जनपद गोंडा में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि गोंडा में भी अब राजकीय मेडिकल कॉलेज बन गया है इसके अलावा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का भी निर्माण हो गया है। अब लोगों को अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। वह गोण्डा में रहकर ही बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

प्रदर्शनी व स्टॉल का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री जी ने कार्यक्रम के आगमन के दौरान सर्वप्रथम सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ प्रदर्शनी को देखा साथ ही परिसर में सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी माननीय मंत्री जी ने निरीक्षण किया।

इन विभागों के लगाए गए स्टाल

वेंकटचार क्लब में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग, पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, नेडा विभाग, जल जीवन मिशन, पंचायती राज विभाग, गन्ना विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग, पिछला वर्ग कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, एनआरएलएम सहित 32 विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। सभी स्टालों पर जाकर लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली व अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र ने वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं आमजन लोगों को साइबर क्राइम, मिशन शक्ति तथा पुलिस विभाग की अन्य कार्यक्रमों के बारे में सभी लोगों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज के समय साइबर क्राइम से बहुत ही बच्चे रहना अनिवार्य है, क्योंकि अन्नोन लोगों के फोन आते हैं और तरह-तरह के लोग प्रलोभन की बातें करके लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनको परेशान करने का कार्य करते हैं। इसलिए सभी लोग साइबर क्राइम से बहुत ही बचे रहे यदि इस प्रकार की कोई समस्याएं आती हैं तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, तथा हेल्पलाइन नंबर -1090 पर इसकी सूचना जरूर दें।

वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने राजस्व विभाग में किया जा रहे कार्यों के संबंध में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जमीनी मामलों में यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप लोग अपने संबंधित तहसील में जाकर उप जिलाधिकारी को उसकी जानकारी दें। ताकि आपकी समस्याओं का समाधान सही रूप से समय से किया जा सके। यदि आपकी कोई समस्या जमीन से संबंधित होती है तो आप उसके लिए तहसील में जाकर उसकी जानकारी दें और समस्या का समाधान करायें।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सदर गोण्डा रंजन वर्मा, ब्लॉक प्रमुख तरबगंज, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, ब्लॉक प्रमुख बभनजोत, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप, सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।