अाईपीएल मैच के दौरान शहीद पथ की बदली रहेगी यातायात में रहेगा बदलाव, शहीद पथ की तरह जा रहे तो रूट चार्ट देखकर ही घर से निकले

लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच एक अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ और पंजाब के बीच होना है। दोनों टीमें यहां पहुंच चुकी हैं। आईपीएल का पहला मैच एक अप्रैल, दूसरा चार अप्रैल, तीसरा 12 अप्रैल , चौथा 14 अप्रैल, पांचवा 22 अप्रैल ,छठवां नौ मई और सातवां 18 मई को इकाना स्टेडियम में होगा। आईपीएल 2025 में होने वाले सात मैंचों के लिए यातायात व्यवस्था मैच समाप्ति रात्रि 12 बजे तक रहेगी।

रोडवेज बसें/प्राईवेट बसें व्यवसायिक वाहन

1. शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन (छोटे बड़े) प्रतिबन्धित रहेगी । अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे । निजी वाहनो एवं किराये की टैक्सी/कार आदि पर रोक नहीं होगी।

2. सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं अर्जुनगंज कैण्ट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से।

3. रोजवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान प्राईवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे।

सिटी बसे

1. मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नही रूकेंगी एवं सड़क की दाईं ओर चलेंगी।

आटो/ई-रिक्शा

1. ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित है। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा।

2. इसी प्रकार आटो भी शहीद पथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे।

3. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा/ऑटों अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुये जी-20 तिराहें से गोमतीनगर की तरफ जायेंगे।

4. इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बायें मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे।

5. किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मी0 की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठायेंगे।

ओला/ऊबर व अन्य किरायें के वाहनः-

1. सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठायेंगे और न ही सवारी उतारेंगे।

2. एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।

3. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू , यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जायेंगे।

निजी वाहन

1. जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

2. जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपलब्ध नही है वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे । उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दिया जायेगा । प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के पश्चात वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी।

दो पहिया वाहन

3. समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुये प्लासियों माल के पीछे वाहन पार्क करेंगें।

अन्य के लिए यह रहेगी व्यवस्था

1. वीवीआईपी/वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेंगे । स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क न किया जाय।

2. वाहनों का प्लासियों मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने ईधर-ऊधर अवैध पार्किंग करने पर टोईंग एवं क्लैम्प लगाने की कार्यवाही की जायेगी।

4. टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप सहित प्रदर्शित होगा।

5. सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट अथवा अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगे , उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नही होगी। पार्किंग क्षेत्र स्थापित रहेंगें। मात्र टिकट धारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैण्ड में प्रवेश करेंगे।

6. मैच के दिन टिकटों की विक्री का कोई काउन्टर स्टेडियम में नही होगा। अतः पूर्व से ही टिकट (हार्ड कापी) खरीदकर लेकर आयें। ऑनलाईन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आयें । हार्ड कॉपी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा।

7. मैच प्रारम्भ होने के 03 घण्टे पूर्व प्रवेश दिया जायेगा । अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के मध्य तक दिया जायेगा, फिर प्रवेश अनुमन्य़ नहीं होगा। स्टेडियम में दुबारा प्रवेश अनुमन्य नहीं है अर्थात मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबार स्टेडियम में प्रवेश नही मिलेगा।

8. पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एण्ड ड्राप स्टैण्ड होगा, जहाँ निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे ।

9. कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नही करेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी एवं अनाधिकृत प्रवेश दण्डनीय अपराध होगा।

10. सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ आदि आईसीसी/वीसीसीआई के निर्देशानुसार पूर्णतः प्रतिबन्धित है।

11. स्टेडियम के आस पास रहने वाले लोगों से अपील है कि मैच देखने के लिये स्टेडियम की तरफ जायें अन्यथा अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें । दर्शकों से अपील है कि 07.30 बजे से प्रारम्भ हो रहे मैच के लिये 06.00 बजे से 08.00 बजे तक का पीक आवर से बचते हुये उसके पूर्व अथवा बाद में आने का प्रयास करें ।

आईपीएल मैच के दौरान छोटे व बड़े वाहनों की यह रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

शहीद पथ से आने व जाने वाले भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अलग से डायवर्जन जारी किया है। आईपीएल मैच की वजह से 1, 4, 12, 14, 22 अप्रैल, 9 व 18 मई के लिए यह रूट चार्ट जारी किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने मैच के कारण शहीदपथ पर दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे के बीच वाहनों का दबाव रहने की आशंका है, जिससे दर्शकों के अलावा कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा, अमौसी की ओर जाने वाले वाहनों को शहीद पथ का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा इकाना स्टेडियम की पार्किंग में जानें वाले बड़े वाहनों को अहिमामऊ चौराहा से होकर जाना पड़ेगा। इसलिए शहीदपथ की जगह अर्जुनगंज/कैंट मार्ग का भी प्रयोग किया जा सकता है। नो एंट्री का समय रात 11 बजे से न होकर क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद यातायात सामान्य होने तक जारी रहेगा। किसी भी स्थिति के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकेगा।

1. कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड/कानपुर रोड की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन कमता तिराहा/इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा/समतामूलक चौराहा/लालबत्ती चौराहा/करियप्पा चौराहा/तेलीबाग चौराहा/बाराबिरवा चौराहा अथवा इन्दिरानहर चौराहा से होते हुये किसान पथ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें ।

2. शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से सामान्य यातायात शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड/अयोध्या रोड की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन बाराबिरवा चौराहा/बंगलाबाजार चौराहा/तेलीबाग चौराहा/करियप्पा चौराहा/लालबत्ती चौराहा/1090 चौराहा अथवा दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें ।

3. गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से बड़े वाहन/बस/कामर्शियल वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहा अथवा अमूल डेरी कटिंग से अहिमामऊ की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन अमूल डेरी कटिंग से बांये वृन्दावन योजना अथवा कबीरपुर किसान पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें ।

4. उतरेठिया अण्डरपास चौराहा रायबरेली रोड/कैंण्ट रोड से बड़े वाहन/बस/कामर्शियल वाहन उतरेठिया अण्डरपास चौराहा से शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चौराहा/कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन तेलीबाग चौराहा/बाराबिरवा चौराहा/करियप्पा चौराहा अथवा हरीकंशगढ़ी किसान पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

5. हुसड़िया अण्डरपास चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात अहिमामऊ चौराहा/शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

6. लालबत्ती चौराहा की तरफ से बड़े वाहन/बस /कामर्शियल वाहन अहिमामऊ चौराहा/सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड /कानपुर रोड की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

7. सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात अमूल तिराहा से अहिमामऊ चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन अमूल तिराहे से ही डायवर्ट किया जायेगा जो लूलू मॉल कटिंग से शहीद पथ पर चढ़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

8. सुल्तापुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात एचसीएल तिराहे से प्लासियो तिराहे से पुलिस मुख्यालय की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

9. कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात अहिमामऊ रैम्प से नही उतर सकेगा, बल्कि यह वाहन शहीद पथ पर सीधा जा सकेंगे।

10. कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैण्ट/पुलिस मुख्यालय/गोमतीनगर जाने वाले सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन शहीद पथ पर सीधा जाकर मेदान्ता हास्पिटल से यू-टर्न लेकर जायेगा। (यह वाहन शहीद पथ पर अहिमामऊ चौराहे पर समय 14.00 बजे से रात्रि में मैच समाप्ति तक यू-टर्न प्रतिबन्धित रहेगा एवं अहिमामऊ रैम्प से उतरकर मात्र बांयी ओर जाना ही अनुमन्य होगा।

11. अहिमामऊ से प्लासियो की तरफ यातायात पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा से संस्कृत तिराहा से ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

12. सुल्तानपुर आदि मार्ग से आने वाली व जाने वाली बड़े वाहन/बस/कामर्शियल वाहन सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ अथवा अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन कबीरपुर तिराहे से किसानपथ होते हुये अपने गन्तव्य को आ-जा सकेगा।

13. मैच के कारण शहीदपथ पर 1400 से 2100 के मध्य वाहनों का दवाब रहनें की सम्भावना है अतः दर्शकों के अतरिक्त कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा, अमौसी की ओर जानें वाले समस्त वाहन चालक असुविधा से बचनें के लिये कृपया शहीदपथ का प्रयोग करनें से बचें तथा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

14. इकाना स्टेडियम के पार्किंग में जानें वाले बड़े वाहन/बस/कामर्शियल वाहन को अहिमामऊ चौराहा से होकर जाना पड़ेगा तथा इकाना स्टेडियम के आवागमन के लिये यातायात दवाब से बचनें के लिये शहीदपथ के स्थान पर अर्जुनगंज/कैंट मार्ग का भी प्रयोग कर सकते है।

पीली कालोनी हंस खेड़ा में एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, घरेलू सामान जलकर राख

राजधानी के पाराक्षेत्र में एक अपार्टमेंट में अचानक से भीषण आग लग गई। अाग लगने से अपार्टमेंट में रहने वालों में हड़कंप मचा गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग बुझने के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। 

अपार्टमेंट के प्रथम तल पर लगी थी भयंकर आग 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम को फायर स्टेशन आलमबाग को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पारा अंतर्गत पीली कॉलोनी हंस खेड़ा में अपार्टमेंट में आग लगी हुई है । जिस पर तत्काल उनके निर्देश पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी आलमबाग के नेतृत्व में दो फायर टैंकर घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए। घटनास्थल पहुंच कर देखा कि आग अपार्टमेंट के प्रथम तल पर लगी हुई है तथा भयंकर जल रही है और धुआं भरा हुआ है । जिस पर हौज पाइप फैलाकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग को बढ़ने से रोकते हुए बुझाना प्रारंभ किया गया। आग की भयंकर स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन चौक से एक फायर टैंकर बुलाया गया। 

दमकमकर्मियों ने आनन फानन में मकान से बाहर निकाला घरेलू गैस सिलेंडर 

मकान के अंदर घरेलू सामान व गैस सिलेंडर रखे थे जिन्हें सावधानीपूर्वक बाहर निकल गया। कठिन परिश्रम व सूझ बूझ से आग़ को पूर्ण रूप से F S यूनिट द्वारा बुझाया गया। बाद अग्निशमन कार्य ज्ञात हुआ कि मकान का पता मकान नंबर 3/40 गोकुल ग्राम आवास विकास कॉलोनी बीबी खेड़ा थाना पारा है । मकान मालिक श्री राजेश पांडे है जो की उन्नाव के निवासी है इनके मकान को ममता गुप्ता पत्नी राजकुमार सिंह किराए पर लेकर रहते हैं तथा घटनास्थल पर मौजूद थे। मकान में रखा घरेलू सामान व फर्नीचर आदि जल गया।

चांद दिखा,जमकर हुई आतिशबाजी , कल मनाई जाएगी ईद

लखनऊ। यूपी में ईद उल फित्र का चांद दिख गया है। अब पूरे प्रदेश में कल ईद मनाई जाएगी। लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इसकी घोषणा की। मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना यासूब अब्बास समेत अन्य उलेमाओं ने भी कल ईद मनाने की घोषणा की।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील की है। ईद की नमाज से पहले फित्रा (दान) देने की बात कही है। ईद की घोषणा होते ही बाजारों में भीड़ लग गई। दुकानों में पैर रखने की भी जगह नहीं है। लोग ईद की खरीदारी कर रहे हैं। लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह समेत शहर की तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से नमाज के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। ईद का चांद नजर आने के बाद लखनऊ की नक्खास मार्केट में कपड़े की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित सतखंडा से शिया धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने चांद का दीदार होने की घोषणा की।

नये कानून के तहत रेप के आरोपी को मात्र 192 दिन में मिली सजा

लखनऊ। असलहा तस्कर, हत्यारे, लुटेरे, दुष्कर्म करने वाले वाले या फिर अन्य आरोपियों के बारे में गौर करें तो पुलिस की ढीली पैरवी अपराधियों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।लचर तफ्तीश और साक्ष्यों के अभाव में कई बार शातिर अपराधी जेल से रिहा हो जाते हैं। नतीजतन वही अपराधी बाद में पुलिस के लिए सिरदर्द साबित होते हैं। खास कर आमर्स एक्ट और विस्फोटक बरामद होने के मामलों की चुस्त पैरवी न होने से कई मामले अदालतों व थानों में लंबित हैं। जिस तरह से चिनहट पुलिस ने रेप के आरोपी को पैरवी कर 10 साल की सजा और 50 हजार रुपए का जुर्माना से दंडित किया गया काश ऐसे ही पुलिस जांच पड़ताल में सक्रियता दिखाए तो अपराधियों पर लगाम कसी जा सकती है।

मात्र 192 दिन में प्रभावी पैरवी करते हुए पुलिस ने दिलवाई सजा

बता दें कि एक जुलाई 2024 से लागू हुए न्यायिक कानून के तहत मात्र 192 दिन में संबंधित अभियुक्त को प्रभावी पैरवी करते हुए यह सजा कराई गई है। महिला सशक्तीकरण के दृष्टिगत थाना चिनहट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये अभियुक्त को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 50,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। नये कानून लागू होने के उपरान्त प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने वाला कमिश्नरेट लखनऊ में चिनहट थाना प्रथम स्थान पर है।

इन अधिकारियों के अथक प्रयास से यह हो पाया संभव

डीजीपी निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के दृष्टिगत (जनपद लखनऊ में भारतीय न्याय संहिता-2023 के अन्तर्गत सुनाये जाने वाली प्रथम सजा) पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय अमित वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व अपराधियों को न्यायालय में अधिकाधिक सजा कराये जाने के दृष्टिगत न्यायालय में सघन पैरवी के क्रम में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) शशांक सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) पंकज कुमार सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड राधारमण सिंह के निर्देशन में एवं थानाध्यक्ष चिनहट भरत कुमार पाठक के नेतृत्व में थाना स्थानीय के पैरोकार हेड कास्टेबल मनोज कुमार के द्वारा अथक प्रयास व प्रभावी पैरवी से आरोप पत्र संज्ञान होने से कुल 192 दिन के अन्तर्गत किया गया।

न्यायालय स्पेशल पाक्सो एक्ट द्वारा की गई यह कार्रवाई

जिसके फलस्वरूप न्यायालय स्पेशल पाक्सो एक्ट द्वारा 29 मार्च को वाद सं0-2225/24 मु.अ.सं.-438/24 धारा 64(1)/351(1)/115(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना चिनहट लखनऊ में निर्णायक फैसला दिया गया। अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त-अजय कुमार पुत्र राज कुमार निवासी बुद्ध विहार कालोनी थाना चिनहट लखनऊ को दोषसिद्ध करते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 50,000/- रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। अर्थदंड अदा न करने पर तीन माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा दिया गया

योगी सरकार का सख्त फैसला : धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर लगा प्रतिबंध

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का सख्त आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समीक्षा बैठक करने के बाद नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को बूचड़खानों को तत्काल बंद करने और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए हैं।

धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित

पुराने आदेशों की पुनर्बहाली-2014 और 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि अवैध पशु वध और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी। इस फैसले को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। इनमें पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।

राम नवमी के दिन विशेष प्रतिबंध लागू होगा

राम नवमी पर विशेष निगरानी-6 अप्रैल 2025 को राम नवमी के दिन विशेष प्रतिबंध लागू होगा। इस दिन पशु वध और मांस की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। यूपी नगर निगम अधिनियम 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 एवं 2011 के प्रावधानों के तहत, योगी सरकार ने अधिकारियों को उल्लंघन करने वालों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

रामनवमी व ईद-उल फितर पर संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी :डीजीपी

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार ने ईद-उल फितर, चैत्र नवरात्र, रामनवमी आदि त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के कप्तानों को सेक्टर व जोन में मजिस्ट्रेट एवं समकक्ष पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाने को कहा। साथ ही, अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस पिकेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया।

हॉट स्पाट को चिन्हित कर वहां पर पुलिस की लगाई जा ड्यूटी

डीजीपी द्वारा गोष्ठी के दौरान निम्नाकिंत बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये। कहा कि ईद-उल-फितर एवं रामनवमी त्यौहार के अवसर पर जनपद को सेक्टर व जोन में विभाजित करते हुए प्रत्येक सेक्टर व जोन में मजिस्ट्रेट एवं समकक्ष पुलिस अधिकारी की ड्यूटियों लगायी जाए तथा अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस पिकेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। संवेदनशील स्थानो पर आवश्यक उपकरणों सहित रूफटॉप ड्यूटी लगायी जाये तथा कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार वर्नाकुलर हैण्डसेट उपलब्ध कराये जाए एवं समस्त हाॅट स्पाट को चिन्हित कर समुचित पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये।

मस्जिदों के निकट आवागमन के मार्गों पर जानवरों का विचरण न होने पाये

डीजीपी का कहा कि बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानो एवं महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आस-पास फुट पेट्रोलिंग की जाये तथा नियमित रूप से बीडीएस टीम, स्नाईफर डॉग्स द्वारा एण्टीसेबोटाज चेकिंग करायी जाये। बाजारों में पर्याप्त अग्निशमन की व्यवस्था रखी जाये।नमाज के समय ईदगाहों व मस्जिदों के निकट आवागमन के मार्गों पर जानवरों का विचरण न होने पाये।यूपी-112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गों , स्थलों पर किया जाय तथा पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट्स ,संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी गश्त , पेट्रोलिंग , चेकिंग करायी जाए।

शरारती व असामाजिक तत्वों पर रखी जाए सतर्क दृष्टि

उन्होंने कहा कि दंगा नियंत्रण योजना का पुनराभ्यास करा लिया जाय तथा सभी कर्मचारियों की एण्टी राइड एक्यूपमेन्ट के साथ ड्यूिटी लगाई जाए। क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयारी की हालत में रखा जाय।ड्रोन कैमरों के माध्यम से मिश्रित , संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी, जुलूस के मार्गों विशेषकर जंक्शन प्वाईण्ट्स आदि पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन आवश्यकतानुसार कराया जाये। शरारती एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उन पर निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा आवश्यकतानुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

पोस्टर पार्टी को नियमित रूप से प्रातःकाल निकाला जाये

पोस्टर पार्टी एवं मार्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय किया जाय तथा उन्हें उनके दायित्वों से भली-भांति ब्रीफ कर दिया जाय। पोस्टर पार्टी को नियमित रूप से प्रातःकाल निकाला जाये।छोटी से छोटी सूचना को भी अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये तत्परतापूर्वक यथोचित विधिक कार्रवाई की जाये। वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर इसकी समुचित मॉनिटरिंग की जाये।जनपदीय अभिसूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाये। जनपद के समस्त कार्मिकों की ब्रीफिंग करते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना , चौकी तथा बीट स्तर के कर्मियों को भी सचेत व सक्रिय कर दिया जाये।

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो की चौबीस घंटे हो माॅनीटरिंग

नियंत्रण कक्ष एवं उप नियंत्रण कक्ष सुचारू रूप से व्यवस्थापित किये जाने तथा त्वरित सूचना प्रेषण एवं उस पर कार्रवाई की सुदृढ़ प्रक्रियायें निर्धारित की जायें।सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर और अधिक सतर्क दृष्टि रखते हुए चौबीस घंटे निरन्तर मॉनिटरिंग की जाये, असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनका खण्डन किया जाये तथा आवश्यक्तानुसार विधिक कार्यवाही की जाये।चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थल यथा अयोध्या, मिर्जापुर, बलरामपुर, वाराणसी आदि जहाँ भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है वहाँ पर उच्च कोटि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुख्य द्वार पर प्रवेश नियंत्रण और एण्टी सेबोटॉज चेकिंग की व्यवस्था की जाय।रामनवमी पर्व पर रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, आयोजन स्थल, मनोरंजन के केन्द्र आदि पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाय तथा सभी सम्बंधित ड्रिल का पूर्वाभ्यास करा लिया जाये।रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी एवं आरपीएफ से समन्वय बनाते हुए निरंतर चेकिंग करायी जाय तथा आवश्यकतानुसार पर्याप्त पुलिस बल का व्यवस्थापन कराया जाए। बीट स्तर पर पुलिस कर्मियों को सकिय रखा जाए तथा बीट स्तर से प्राप्त आसूचनाओं का संकलन करते हुए उन पर गंभीरता से त्वरित कार्रवाई करायी जाए । सभी थानों के त्यौहार रजिस्टरों तथा आसूचना आख्याओं का परिशीलन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के स्तर पर सूक्ष्मता से कर लिया जाए।

गर्मी को देखते हुए फायर कर्मियों को रखा जाए सक्रिय

यदि इस त्यौहार को लेकर इस वर्ष कोई समस्या,तनाव दृष्टिगोचर हो तो उसका समाधान समय रहते संबंधित मजिस्ट्रेट के समन्वय से त्योहार से पूर्व ही करा लिया जाए। शान्ति समितियों, कार्यक्रम आयोजकों व धर्मगुरूओं की बैठकें वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पादित की जाए। सभी अपर जिला मजिस्ट्रेट ,उपजिलामजिस्ट्रेट ,अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारीगण एवं विद्युत, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम आदि विभिन्न संबंधित विभागों के जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठकें करके त्यौहार के निर्वाध निष्पादन हेतु समन्वित कार्रवाई सम्पादित की जाए। गर्मी का मौसम एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत फायर कर्मियों को सकिय रखा जाय तथा फायर से सम्बन्धित एक्यूपमेन्ट को तैयारी हालत में रखा जाए।

यूपी पुलिस में भर्ती रिकूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु मुख्यालय स्तर से निर्गत कार्ययोजना एवं पूर्व में दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराया जाये। प्रशिक्षुओं को आधुनिक तकनीक से दक्ष बनाने हेतु साइबर काइम, भौतिक साक्ष्य संकलन हेतु फॉरेन्सिक विषयों, तीन नये कानूनों की जानकारी सहित प्रशिक्षुओं के रहने आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाय। प्रशिक्षु आरक्षियों के शारीरिक दक्षता एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए । उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

मुख्तार अंसारी गैंग के ढाई लाख के इनामी शूटर अनुज कन्नौजिया का एनकाउंटर

लखनऊ। यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने रविवार को बताया कि पांच वर्षों से फरार ढाई लाख के इनामी शूटर अनुज कन्नौजिया का एनकाउंटर हुआ है। शूटर अनुज पर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर में 24 गंभीर मामले दर्ज हैं। यूपी एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने झारखंड के जमशेदपुर में शूटर अनुज की लोकेशन पाने के बाद झारखंड पुलिस की मदद से घेरेबंदी की। जिसके बाद दोनों ओर से चली गोलियों में अनुज की मौत हो गई। वहीं यूपी एसटीएफ के अधिकारी डिप्टी एसपी डीके शाही को हाथ में गोली लगी है, जिनका उपचार कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में मारा गया अनुज के संबंध मुख्तार अंसारी के गैंग से है। अंसारी गैंग के लिए शूटरों की भर्ती करना और हत्याओं की साजिश रचने को लेकर इसका नाम प्रकाश में आता रहा है।जमशेदपुर निवासी शूटर अनुज के ऊपर यूपी के भीतर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट जैसे संगीन मामले दर्ज है। एनकाउंटर के वक्त मौके से हथियार और आपत्तिजनक चीजें मिली है।

बता दें कि शूटर अनुज कन्नौजिया की पत्नी रीना राय मऊ जेल में बंद है। उसे 5 मार्च 2023 को यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने जमशेदपुर से ही गिरफ्तार किया था। अनुज के अवैध धंधों को उसकी पत्नी संभालती रही है। पत्नी रीना की गिरफ्तारी की छापेमारी के वक्त अनुज कनौजिया भी उसके साथ था, लेकिन पुलिस के आंख के सामने से अनुज फरार हो गया था। और तभी से यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस शूटर अनुज की तलाश में थी।

11.77 करोड़ रुपए की लागत से चित्रकूट में बनेगा ईको टूरिज्म पार्क, 5 करोड़ जारी

चित्रकूट धार्मिक, आध्यात्मिक और इको-पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा: जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री, जयवीर सिंह ने आज घोषणा की कि रामायण सर्किट का महत्वपूर्ण स्थल चित्रकूट जल्द ही धार्मिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा। इसके तहत रानीपुर टाइगर रिजर्व के पास इको-टूरिज्म थीम पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 11.77 करोड़ रुपये है, जिसमें से 5 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

जयवीर सिंह ने बताया कि यह इको-टूरिज्म पार्क सात एकड़ के क्षेत्र में विकसित होगा और इसका उद्देश्य पर्यटकों को प्रकृति के करीब लाकर पर्यावरण अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस पार्क में आधुनिक सुविधाओं के साथ पर्यावरण को संरक्षित करते हुए जैव विविधता को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही, यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।

पर्यटन मंत्री ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि पार्क में इको लॉजेज, एक सुगंधित बगीचा, विशेष फूड कोर्ट/इको हट्स, और जलाशय का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, परिवारों के लिए एक केंद्रीय लॉन और बच्चों के मनोरंजन के लिए एक प्ले एरिया भी तैयार किया जाएगा। पार्क में नेचर ट्रेल, बांस उद्यान, और पैरों के लिए विशेष ट्रैक जैसे स्वास्थ्यवर्धक विकल्प भी होंगे।

पार्क का एक प्रमुख आकर्षण रॉक गार्डन होगा, जो प्राकृतिक चट्टानों से बने उद्यान के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, तितली उद्यान और एडवेंचर प्ले जोन भी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण होंगे। यह पार्क पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हुए आधुनिक सुविधाओं का अनूठा संगम होगा।

जयवीर सिंह ने विश्वास जताया कि इस परियोजना से चित्रकूट आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, साथ ही स्थानीय समुदाय को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल चित्रकूट को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और इको-फ्रेंडली पर्यटन को भी नई दिशा देगी।

*एलडीए ने फसल बर्बाद कर किया जमीन पर कब्जा, किसानों में आक्रोश, जबरन कब्जे को लेकर किसानों ने जताया विरोध, प्रशासन से कार्रवाई की मांग*

लखनऊ। किसानों की जमीन अभी तक बड़े-बड़े बिल्डर्स और भू माफिया ही कब्जा रहे थे लेकिन अब तो लखनऊ विकास प्राधिकरण भी अपनी दृष्टि गड़ा चुका है। तभी तो राजधानी लखनऊ में किसानों की पुश्तैनी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। एलडीए पर आरोप है कि उन्होंने सरोजनी नगर तहसील के ग्राम सरसवां में कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया। किसानों का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल अवैध है बल्कि न्यायालय के स्थगनादेश का भी उल्लंघन है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य सचिव ने पूरे प्रकरण पर डीएम से आख्या मांगी है।

किसानों की पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का आरोप

ग्राम सभा सरसवां, तहसील सरोजनी नगर के किसान राम खेलावन, रुचि, रामू , अभिलाष, अवधेश कुमार, राजकुमार, सतीश और कमल आदि ने बताया कि गाटा संख्या 656 रकबा 151 बीघा भूमि पर एलडीए द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है वह जमीन हम लोगों की पुस्तैनी जमीन है जिस पर दशकों से हम लोग खेती करते चले आ रहे हैं। यहां पर बोरिंग और अन्य कृषि संसाधन भी मौजूद हैं। लेकिन 23 और 24 मार्च 2025 की रात में एलडीए के अधिकारी और उनके ठेकेदार ने जेसीबी मशीनों के साथ आकर खेतों को समतल कर दिया।

स्थगनादेश का उल्लंघन

किसानों का कहना है कि भूमि पर जारी विवाद को लेकर चकबंदी न्यायालय में वाद संख्या 64/2024 लंबित है। इस वाद में न्यायालय द्वारा 16 जनवरी 2025 को स्थगनादेश जारी किया गया था। जिसकी प्रति रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी भेजी गई थी। स्थगनादेश के बावजूद एलडीए ने मनमानी करते हुए उनके खेतों पर कब्जा कर लिया। जबकि मौके पर भी स्थगनादेश की प्रतियां दिखाई गई , लेकिन किसानों की एक भी नहीं सुनी गई। खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया गया और जगह-जगह सीसी पोल गाड़ दिए गए, जिन पर "एलडीए" अंकित है। किसानों का कहना है कि

विरोध करने पर प्राधिकरण के कर्मचारी और ठेकेदार व उनके लोग फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जे का प्रयास

किसानों का आरोप है कि एलडीए इस भूमि को ग्राम मलेशेमऊ, तहसील सदर की अर्जित भूमि के रूप में दिखा रहा है। जबकि असल में यह भूमि ग्राम सरसवां, तहसील सरोजनी नगर की है। ग्राम मलेशेमऊ से संबंधित भूमि का धारा 52 के तहत प्रकाशन कई वर्षों पूर्व हो चुका है। इसके बावजूद एलडीए इसे अपनी भूमि बताकर किसानों की जमीन पर कब्जा कर रहा है। किसानों का आरोप है कि यह सब निजी स्वार्थ और भ्रष्टाचार का नतीजा है।

मुख्य सचिव ने मामले का लिया संज्ञान, डीएम से मांगी आख्या

किसानों ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, मंडलायुक्त लखनऊ मंडल, जिलाधिकारी लखनऊ, उपजिलाधिकारी सदर एवं सरोजनी नगर तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ को इस मामले की जानकारी दी है। किसानों ने मांग की है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों, ठेकेदार और उनके गुर्गों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और किसानों को न्याय मिले। किसानों के शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव की तरफ उनके विशेष सचिव ने डीएम लखनऊ से पूरे प्रकरण पर आख्या मांगी है।

क्या कहते हैं एलडीए के भू अर्जन अधिकारी

एलडीए के भू अर्जन अधिकारी शशि भूषण पाठक का कहना है कि भूमि अधिग्रहण के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। किसानों की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है।

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ने आयोजित की दो दिवसीय साइकिल यात्रा

लखनऊ। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ने आज से अपनी दो दिवसीय साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति, इतिहास और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाना है। इस यात्रा का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती माण्डवी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

यात्रा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जो छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही। यात्रा का पहला पड़ाव था नारी शिक्षा निकेतन, जहां छात्रों ने महिला दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं के विचारों को सुना। इसके बाद यात्रा ऐतिहासिक क्लॉक टावर तक पहुंची, जहां छात्रों ने इस स्थल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को जाना।

साइकिल यात्रा का अगला चरण कठिंगरा गांव में था, जहां विद्यार्थियों ने महिला केंद्र और आंगनबाड़ी में देशभक्ति गीतों और भजनों का आयोजन किया। साथ ही, प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से उन्होंने सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर चर्चा की।

उत्तर प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है, बल्कि वे भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में भी गहरी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है और यह सबसे बड़ा धन है। भविष्य में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देना चाहिए।