निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 72 मरीज का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
![]()
बलरामपुर। नगर तुलसीपुर में कसौधन युवा समिति व साइन नर्सिंग होम के संयुक्त अगुवाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 172 मरीज का स्वास्थ्य जांच कर उनका इलाज किया गया है।तुलसीपुर के जरवा रोड स्थित साई पाली क्लीनिक पर सनराइज सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊके चिकित्सक डॉ० सुधांशु वर्मा (एम एस) आर्थो हड्डी रोग विशेषज्ञ ),डॉ० विपिन साहू (MS MCH न्यूरो)डॉ० मिनाज अहमद (MD Medicine) ने शिविर पर आए मरीज का पंजीकरण कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए उनका इलाज किया निशुल्क दवाओ का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण देव आर्य कसौधन समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन, वा लखनऊ से चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। चिकित्सक डॉक्टर ईषदेव आर्य ने आए सभी चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सभी के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में डा. रवि मिश्रा,डा. प्रदीप दूबे,डा. अभिषेक सिन्हा, जय ओम कसौधन, विजय गुप्ता, आलोक अनूप गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, अवधेश कसौधन, श्याम सुंदर मौजूद रहे।
Mar 30 2025, 18:34