सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं के प्रति जागरूक हुईं महिलाएं

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा बी.एससी. चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए ग्राम सिधौना में ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।

 इसमें छात्रों ने ग्रामीण क्षेत्रों की जीवनशैली, कृषि प्रणालियों और सामाजिक-सांस्कृतिक पहलुओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस आयोजन में विशेष रूप से महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता, महिला स्वास्थ्य, सरकारी योजनाओं की जानकारी, प्रजनन स्वास्थ्य, महिलाओं के मासिक धर्म स्वास्थ्य, गर्भावस्था के दौरान देखभाल, और परिवार नियोजन के विकल्प, सुरक्षित गर्भधारण, कुपोषण के कारणों आदि के विषय में जागरूक किया गया। कृषि अपशिष्ट से उद्यमिता उत्पादों का निर्माण, दीया सजाने, मोमबत्ती बनाने, पूजा सामग्री बनाने तथा अन्य पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का निर्माण की जानकारी प्रदान की गई।  

यह कार्यक्रम अधिष्ठाता डा. साधना सिंह के संयोजन में (RAWE) दावारा लगभग तीन महीने तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की आयोजक सचिव डा. रागिनी मिश्रा एवं डा. प्राची शुक्ला रहीं। इस मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, ग्राम प्रधान, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।

महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी का हुआ अयोध्या आगमन


अयोध्या : डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मा0 राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों हेतु 250 प्री स्कूल किट्स, 338 आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु गैस कनेक्शन वितरण एवं इतने ही खाना बनाने हेतु बर्तनों का सेट आदि का वितरण तथा नवनियुक्त 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पूज्य संत व समाजसेवी श्री रमेश भाई ओझा जी, मा0 महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्या, मा0 महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मा0 विधायक रूदौली श्री रामचन्दर यादव, मिल्कीपुर श्री चन्द्रभानु पासवान, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से की गयी तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों का आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया गया। 

मा0 राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि पूज्य संत रमेश भाई ओझा ऐसे संत है जो शिक्षा क्षेत्र के साथ सालो से जुड़े हुये है और शिक्षा में भी सबसे ज्यादा बच्चियों को शिक्षित करने के लिए प्रयास कर रहे है। अटल आवासीय शिक्षा का भी अपनी कथाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार कर बेटियों की शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है। पूज्य संत के द्वारा अपनी कथाओं में ज्यादातर बात शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा आदि के विषयों में आम जनमानस को जागरूक किया करते है।मा0 राज्यपाल ने कहा कि आज के कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा जो मनमोहक व सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है, ऐसे बच्चों को तैयार करना ये बहुत ही कठिन होता है तथा अवध विश्वविद्यालय की छात्रा सृजनिका मिश्रा के द्वारा विकसित भारत की संकल्पना तथा छात्र अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा लौह पुरूष सरदार पटेल एवं राष्ट्रीय एकता पर की गयी प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुये कहा कि प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार तैयार करना चाहिए कि उनको विद्या के ज्ञान के साथ साथ सामाजिक तौर तरीके प्रस्तुतीकरण आदि का भी विकास किया जाय तभी हमारे मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी का विकसित भारत का सपना साकार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को भेदभाव के परिप्रेक्ष्य से ऊपर उठकर बेटा व बेटियों को विकसित बनाना होगा क्योंकि जब युवा पीढ़ी विकसित होंगी, पढ़ी लिखी होंगी, संस्कारी होंगी, हमारी परम्पराओं को अच्छी तरह से जानती होंगी कि इसके पीछे लक्ष्य क्या है। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा। 

मा0 राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या की प्रशंसा करते हुये कहा कि जनपद अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प कराते हुये वहां बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जो प्रयास किये गये है वही प्रयास प्रदेश के सभी जनपदों में कराकर पूरे प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों को बेहतर बनाया जायेगा। इसके साथ ही अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों यथा-रेलवे स्टेशन, बाजार, पुलिस स्टेशन आदि का भ्रमण कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री की परीक्षा व टेªनिंग के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के विषयों पर भी कार्य किया जा रहा है वह भी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को 08 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के जनपदों में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मेरे द्वारा विभिन्न जनपदों में प्रतिभाग किया गया और देखा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के साथ साथ महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रयास किये जा रहे है और विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भारत के ग्रामीण इलाकों में नन्हें मुन्हों बच्चों व गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए बना मंच है। यह मंच नन्हें मुन्हों बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और खेल आधारित शिक्षा के लिए कार्य करता है। आंगनबाड़ी भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा, सेवा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं शारीरिक विकास के साथ समावेसी विकास पर आधारित है। 

पूज्य संत श्री रमेश भाई ओझा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि समाज के विकास के साथ राष्ट्र का विकास होता है तथा धर्म व्यवस्था, समाज व्यवस्था व राज्य व्यवस्था से ही समय को सुव्यवस्थित रखते है। उन्होंने साधु वचन सुनाते हुये महिलाओं, शिशुओं, धर्म आदि के विषयों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि राष्ट्र का निर्माण करना है तो चरित्र का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है। मा0 महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्या ने कहा कि आज के कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा सुन्दर कार्यक्रम की प्रस्तुती की गयी है तथा आंगनबाड़ी पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर आधारित लघु फिल्म का बेहतर प्रस्तुतीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मां यशोदा के रूप में बच्चों का विकास किया जा रहा है उनकी इस सेवा व समर्पण की जितनी भी प्रशंसा की जाय उतनी कम है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के आंगनबाड़ी संचालन हेतु जारी कार्यक्रमों व गतिविधियों को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा और अयोध्या के आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल के रूप में प्रस्तुत किया जाय। 

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि मा0 राज्यपाल महोदय एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अयोध्या के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सुविधाएं मुहैया कराने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के 1009 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प कराया गया है तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सीएसआर और विभागीय सहयोग से प्रदान किये गये किट्स, बर्तन, गैस आदि को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही सरल पारदर्शी प्रक्रिया से 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टेªनिंग स्वास्थ्य आदि का नियमित मूल्यांकन भी कराया जा रहा है एवं नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की ओर अग्रसर होते हुये अयोध्या धाम के 15 वार्ड में 70 स्थानों पर भूमि चिन्हांकन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा पदों की स्वीकृति कराकर 88 हजार से अधिक बच्चों को लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के समाप्ति तक सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित किट्स वितरण कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आधारित लघु फिल्म, अवध विवि की छात्रा सृजनिका मिश्रा व अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया गया तथा महानुभावों द्वारा 11 आंगनबाड़ी केन्द्रों को किट्स, 11 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गैस कनेक्शन, नान कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में खाना बनाने हेतु बर्तनों की प्रतिकात्मक वितरण, 11 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, 04 इंसीनेटर का वितरण, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत 04 बालको को लैपटाप वितरण सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, आई0सी0डी0एस0 व बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

अयोध्या में रामनवमी मेले को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियाँ, व्यापारियों से की यह अपील

अयोध्या। रामनवमी मेले की तैयारियों को लेकर अयोध्या प्रशासन ने अपनी कड़ी निगरानी और व्यवस्था शुरू कर दी है। प्रशासन ने शहर के व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने आगामी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों और व्यापारियों से सहयोग की अपील की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों से संवाद किया और सहयोग की भावना से कार्य करने की अपील की। इस बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नंदलाल गुप्ता, विनोद पाठक, अनिल मौर्या, विनोद श्रीवास्तव, घनश्याम अग्रहरि, श्याम सुंदर कसेरा समेत कई प्रमुख व्यापारी भी उपस्थित थे। 

प्रशासन ने व्यापारियों से इस धार्मिक आयोजन के सफल आयोजन के लिए साथ देने का अनुरोध किया ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो और रामनवमी का पर्व शांति और उल्लास के साथ मनाया जा सके।

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए भाजपा आज से करेंगी विकास उत्सव समारोह का आयोजन

अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय पर दिनांक 25, 26 व 27 मार्च 2025 को विकास उत्सव समारोह का तीन दिवसीय आयोजन राम कथा पार्क अयोध्या में जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया जा रहा है, जिसमें तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे मा0 प्रभारी मंत्री का अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी में लगे स्टॉल पर प्रदेश सरकार के 08 वर्षो में ‘‘सेवा सुरक्षा एवं सुशासन‘‘ थीम पर विभागीय आई0ई0सी0 सामग्री का अवलोकन किया जायेगा।प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रदर्शनी अवलोकन के बाद दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा तथा अधिकारियों द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात 11ः30 बजे मंत्री द्वारा विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा एवं महाकुम्भ मेला 2025 के आयोजन व जनपद अयोध्या के विकास पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन किया जायेगा।

इसके बाद जनपद की नवीन परियोजनाओं एवं पूर्ण परियोजनाओं के प्रदर्शन का अवलोकन किया जायेगा। प्रभारी मंत्री एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की सेवा सुरक्षा और सुशासन क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों पर उद्बोधन दिया जायेगा एवं उसके बाद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम यथा-हस्तशिल्प ओ0डी0ओ0पी0, ऋण, टूलकिट योजना, दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल आदि का संबंधित विभागों द्वारा किया जायेगा। इसके बाद 02 बजे से उन्नत एवं सुरक्षित कृषि के सम्बंध में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा एवं 03 बजे से कृषकों को कृषि, औद्यानिकी बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन क्षेत्र के नवीन शोध एवं तकनीकी की जानकारी नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कुमारगंज के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी जायेगी। तत्पश्चात 04 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह द्वारा जनपद के प्रगतिशील कृषकों, उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लखपती दीदीओं को सम्मानित किया जायेगा। 

उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना विभाग द्वारा 03 दिवसीय सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगायी जा रही है। जनपद वासियों से अपील की है कि प्रदर्शनी का अवलोकन करें एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में लगे स्टालों से जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा राम कथा पार्क में दिनांक 25 मार्च 2025 को लगभग 01 बजे जनपद के सम्मानित पत्रकार मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की जायेगी। उन्होंने सभी पत्रकारों से अपील है कि कार्यक्रम/प्रेस वार्ता में उपस्थित रहकर सफल बनायें। 

सोहावल तहसील कर्मी की दुर्घटना में असमय मौत के बाद एनएचएआई ने बंद किया रास्ता

अयोध्या।सड़क दुर्घटना में असमय मौत का शिकार हुए तहसील कर्मी शिवम यादव की अनियंत्रित वाहन होने से दुर्घटना में मौत होने की जांच जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर तैनात मैजिस्ट्रेट ने शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में जिला प्रशासन की टीम उन सभी पहलुओं की गहराई से जांच करनी शुरू किया है जिनका मृतक के परिवारजनों में और सपा नेताओं ने आरोप लगाया है ।

सोहावल तहसील के उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह पटेल को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने तबादला करते हुए बीकापुर तहसील का न्यायिक मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है ।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने रविवार को ही जनपद की अन्य कई तहसीलों में भी अधिकारियो का तबादला किया है ।

इस घटना में जांच कर टीम ने उस घटना स्थल की भी जांच किया जहां पर बिना हेलमेट के शनिवार की शाम बाइक चला रहा सोहावल तहसील शिवम यादव असंतुलित होकर गिर गया था जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई थी ।

शनिवार को जिस स्थल पर सोहावल तहसील कर्मी शिवम यादव की बाइक असंतुलित होकर गिर गई थी उस स्थल समीप रास्ते को आज एनएचएआई ने बंद कर दिया है ।

सोहावल तहसील में लगे कैमरे में शिवम यादव के सिर को मुंडवाने जैसा कोई वीडियो नहीं मिला है ।

फिलहाल जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की टीम ने इस घटना को जांच शुरू कर दिया है ।

*यूपी में बनाया जा रहा है बेहतर शैक्षिक परिवेश : वेद गुप्ता*

अयोध्या। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने इनकम टैक्स इस्पेंक्टर पद पर चयनित प्रदुम्न वर्मा व असिस्टेंट कमिश्नर पर चयनित दीपक वर्मा को पूरा ब्लाक के महेशपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। प्रदुम्न महेशपुर व दीपक विछई तिवारी का पुरवा नन्सा के रहने वाले है। कार्यक्रम के दौरान दोनो का माल्यापर्ण करने के बाद पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यूपी में बेहतर शैक्षिक परिवेश बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। जिससे प्रतिभाओं में और निखार आ सके। छात्रों को अपना पथ चुनने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। भ्रष्टाचार को लेकर जीरों टालरेंस की नीति के तहत कार्य किया गया है। जिससे प्रतिभावान छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे है। युवाओं के लिए लगातार नये अवसर पैदा किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन से पढाई करना किसी अच्छे भविष्य का परिचायक है। प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को चयनित इन युवाओं का अनुसरण करना चाहिए। गरीबों छात्रो को शिक्षित करके उनके जीवन पर परिवर्तन के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। अभ्युदय कोचिंग के तहत उनका बेहतर मार्गदर्शन किया जा रहा है। सरकार ने भयमुक्त परिवेश बनाकर यूपी को निवेशको की पसंद बना दिया है। पयर्टन के क्षेत्र में यूपी पूरे विश्व की पसंद बनता जा रहा है। इससे सरकारी के साथ निजी क्षेत्र कम्पनियों में युवाओं के लिए रोजगार के नित नये अवसर बन रहे है। इस अवसर पर दीपेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, देवता पटेल, प्रदीप सिंह, रामप्रीत वर्मा, राजेश पाठक, दीपू सिंह, सियाराम वर्मा, संदीप सिंह मौजूद रहे।

*उड़ीसा सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने किया दर्शन*

अयोध्या- उड़ीसा सरकार अपने प्रदेश के सीनियर सिटीजन को करवा रही राम लला का दर्शन, गौरव भारत स्पेशल ट्रेन से 775 उड़ीसा के श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, कैंट रेलवे स्टेशन पर लोक नृत्यांगनाओ ने लोक नृत्य करके किया स्वागत, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा, वाराणसी से काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अयोध्या पहुंचे हैं उड़ीसा के 775 श्रद्धालु, सभी करेंगे राम लला का दर्शन।

*अवध विवि में दो दिनी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन*

अयोध्या- डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग में ‘डिजिटलाइजेशन एवं बिजनेस इनोवेशनः ए रोड अहेड टू विकसित भारत 2047‘ विषय पर दो दिनी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि आईआईटी मंडी के मानद निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहाकि भारतीय ज्ञान परंपरा करोड़ों वर्ष पुरानी है। भगवान कृष्ण ने अर्जुन से पहले सूर्यदेव को ज्ञान दिया था। भगवान सूर्य ने यह ज्ञान अपने पुत्र वैवस्वत मनु को दिया। वैवस्वत मनु का 28 कल्प चल रहा है और प्रत्येक कल्प में 43 लाख वर्ष होते हैं। इस हिसाब से भारतीय ज्ञान परंपरा कई करोड़ वर्ष पुरानी है। इसलिए विज्ञानियों को भारतीय ज्ञान परंपरा पर अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहाकि नवाचार लोक मंगल और भारतीय मूल्यों के अनुसार होना चाहिए।

संगोष्ठी में प्रो0 बेहरा ने कहाकि मच्छर मारने के लिए डीडीटी की खोज करने वाले को नोबल पुरस्कार मिला, लेकिन 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं, अधिकांश पश्चिमी देशों ने इसका उपयोग बंद कर दिया। भारतीय ज्ञान परंपरा में इतनी धरोहर है कि यदि उस पर प्रकाश डाला जाए तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। आप्लास्टिक एनीमिया में रक्त बनना बंद हो जाता है और उपचार सिर्फ बोन मैरो ट्रांसप्लांट है, लेकिन भक्ति वेदांत विवि के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में इस रोग के आयुर्वेदिक उपचार पर शोध हो रहा है, जिसमें नीम, गिलोय और आंवला के रस का प्रयोग किया जा रहा है। बरेली विवि के प्रो. त्रिलोचन शर्मा ने कहाकि कोरोना जैसी विषय परिस्थितियों के बावजूद भारत की जीडीपी ग्रोथ की दर छह से सात प्रतिशत तक रही।

इसका कारण यह है कि भारत बहुत बड़ा बाजार है, जबकि कोरोना के अलावा भी दुनिया में अनेक चुनौतियां हैं। कई देश युद्ध में फंसे हैं और कई देशों की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। विवि के प्राक्टर प्रो. एसएस मिश्र ने कहाकि भारतीय ज्ञान परंपरा में ज्ञान जड़ों से जुड़ा हुआ है। भारतीय परंपरा संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण पर जोर देती है। विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कहा, भारतीय ज्ञान परंपरा में अभी ऐसे अनेक तथ्य हैं, जिनका सामने आना बाकी है और वे 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।

इस अवसर पर प्रो. शैलेंद्र वर्मा, प्रो. राना रोहित सिंह, डा. गीतिका श्रीवास्तव, डा. अनुराग तिवारी, डा. आशुतोष पांडेय, डा. महेंद्र पाल, डा. प्रवीण राय, डा. दीपा सिंह, डा. रविंद्र भारद्वाज, डा. अंशुमान पाठक, डा. निमिष मिश्रा, डा. राकेश कुमार, डा. आशीष पटेल, डा. विवेक उपाध्याय, डा. अनीता मिश्रा, डा. संजीत पाण्डेय, सूरज सिंह, श्याम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक 24 को*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में रमजान माह के अंतिम शुक्रवार एवं ईद-उल-फितर के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं अन्य विभागीय व्यवस्था के सम्बंध में मुस्लिम सम्प्रदाय के धार्मिक एवं प्रबुद्ध नागरिकों तथा पुलिस व कार्यदायी विभाग के अधिकारियों के साथ दिनांक 24 मार्च 2025 को अपरान्ह 3ः30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में बैठक आहूत की गयी है। उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सलिल कुमार पटेल ने दी है।

*आस्था के मंच पर संपन्न हुआ रुक्मिणी और कान्हा का विवाह*

अयोध्या- सात दिवसीय ज्ञान गंगा महा यज्ञ के पांचवे दिन शुक्रवार को तहसीनपुर में आस्था के मंच पर कान्हा और रुक्मिणी का विवाह संपन्न हुआ। भाव विभोर महिला पुरुष सबने यहां बह रही आस्था और विश्वास की गंगा में डुबकी लगाई।

महिलाओं द्वारा की गई पांव पुजाई और वैवाहिक नृत्य ने वह समा बांधा की सब मंत्र मुग्ध हुए बिना नहीं रहे। गांव निवासी कृष्ण कुमार पाण्डेय अरुण कुमार पाण्डेय परिवार द्वारा आयोजित इस श्रीमद भागवत कथा में श्रोताओं की उमड़ी भारी भीड़ के बीच बृंदाबन मथुरा से आए कथा व्यास मुरली मनोहर शास्त्री ने कहा राम और कृष्ण की लीलाएं हमारा मार्गदर्शन करती हैं। श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते हैं तो श्री कृष्ण को लीला पुरुषोत्तम कहा जाता है। अधर्म और धर्म के बीच इन दोनों की लड़ाई रही है। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक है जो सद मार्ग का रास्ता बताते हैं। सत्य और धर्म के रास्ते मनुष्य जीवन मोक्ष को प्राप्त कर सकता है।

खचा खच भरे पांडाल में मौजूद ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या पुरुषों से कहीं ज्यादा रही तो राधा कृष्ण और ग्वाल बाल का अभिनय करने वाले बच्चों का जीवंत अभिनय देख लोग झूमते नजर आए रविवार को इस यज्ञ का प्रसाद भंडारे के साथ समापन हो जायेगा।