*मुख्यमंत्री के आगमन पर तुलसीपुर को मिला बहु प्रतीक्षित बस स्टैंड*
बलरामपुर- तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के अथक प्रयासों से तुलसीपुर को बहु प्रतीक्षित बस स्टैंड मिल गया है। इस संबंध में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया कि बहुत दिनों से व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर तथा अन्य सामाजिक संगठनों व तुलसीपुर निवासियों की मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा। इस संबंध में वार्ता करके तुलसीपुर को बस स्टैंड दिलाया। विधायक के ही प्रयास से कसौधन समाज को उनका भी प्रमाण पत्र दिलाया गया।
विधायक शुक्ल ने बताया कि देवीपाटन मेला के पूर्व मुख्यमंत्री तुलसीपुर पधारे। जहां उन्होंने बस स्टैंड की मांग की। मुख्यमंत्री ने जगह का सर्वे करने के लिए तत्काल कहा। जगह मिलते ही बहु प्रतीक्षितबस स्टैंड तुलसीपुर में प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिससे जहां नवरात्र में चलने वाले एक माह के मेले में लाखों श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा वहीं कोयलावास वह बढ़नी से आने वाले मित्र राष्ट्र नेपाल के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।
बताया जाता है कि तुलसीपुर में बस स्टैंड हो जाने से जहां नेपाल से आने वाले लोगों को फायदा मिलेगा वहीं क्षेत्र के निवासियों को अयोध्या प्रयागराज सहित कानपुर दिल्ली आदि जाने वाले लाभार्थियों को भी फायदा पहुंचेगा।
Mar 22 2025, 15:56