मुख्यमंत्री ने पालिका अध्यक्ष एंव भाजपा जिला अध्यक्ष से विकास पर व्यापक चर्चा
![]()
बलरामपुर। आदर्शनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू एंव भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र को मुख्यमंत्री जी ने सुबह देवीपाटन मंदिर बुलाकर नगर में सड़कें चौड़ी हो जाय एसटीपी पूर्ण करने एंव 18 वार्डों में सीबर लाइन तथा एसटीपी विस्तार का प्रस्ताव तत्काल भेजने,विधुत लाइन अन्डरग्राउन्ड,कहीं भी झूलता तार न हो जिला अधिकारी को निर्देश दिया।
शहर के चारों भव्य गेट के निमार्ण,चारों रास्ते पर सुन्दर विधुत पोल भी लगाने के निर्देश दिया।
Mar 21 2025, 12:01