छात्रा के साथ उत्पीड़न को लेकर छात्र-छात्राअों ने काटा हंगामा

लखनऊ । राजधानी के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक बार फिर छात्र-छात्राएं बुधवार की रात विरोध करने पर उतर आये। ऑफिस असिस्टेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर विवि प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वाले 15 छात्र-छात्राओं को विवि प्रशासन ने निलंबित कर दिया गया है।

कार्रवाई न होने पर फिर छात्र-छात्राओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन

आंदोलन कर रहे छात्रों के मुताबिक पीड़िता ने इस घटना की शिकायत छात्रावास की वार्डन , प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू से की थी, लेकिन दो दिनों तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। उल्टा उस पर अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। हालांकि आरोपी की निलंबित किया गया। इस धरने के एक हफ्ते बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन छात्रों को निलंबित कर दिया जिन्होंने यौन हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई थी। अब आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर विद्यार्थियों ने धरना शुरू किया है।

यह था पूरा मामला

महिला हॉस्टल के स्टाफ ने फाइल जमा करने के बहाने से एक छात्रा को अपने कमरे में बुलाया। छात्रा कमरे में पहुंची से उसके साथ किस करने की कोशिश की । इनता ही बैड टच भी किया गया, छात्रा ने जब विरोध किया तो महिला हॉस्टल स्टाफ ने उसे गालियां देते हुए खूब धमकाया। छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना गुरुवार को हुई।छात्रा ने डरने के बजाय इसकी शिकायत प्राॅक्टर से लिखित रूप में की। शिकायत करने के एक दिन बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सात मार्च की रात हॉस्टल की छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। अब जब कार्रवाई नहीं हुई तो फिर छात्र-छात्राएं विरोध करने पर उतर आयीं है।

पीजीआई थानाक्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। इनकी तालाश में पुलिस काफी दिन से लगी थी। बुधवार को जाकर पीजीआई पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल सात मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्तों द्वारा लखनऊ व अन्य क्षेत्रों में अपराध करने व पकड़े न जाने के लिए गाड़ी के नंबर प्लेट भी बदल देते थे।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की सात बाइक की बरामद

मीडिया सेल प्रभारी कमलेश दीक्षित ने बताया कि पीजीआई थाना में बुधवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे सात मोटर साइकिल बरामद हुआ है। काफी दिनों से पता चल रहा कि वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय है। इनके पीछे पीजीआई की टीम काफी दिनों से लगी थी। बुधवार को रोशन दीवान, मोनू यादव और नितिन गुप्ता गिरफ्तार हुए है। साथ ही इनसे चोरी किये गए वाहन भी बरामद हुआ है। पूर्व में भी ये वाहन चोरी और अन्य अपराधों में जेल जा चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा अपराधिक इतिहास है। सभी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया।

चोरी की बाइक से लूट व स्नैचिंग जैसी वारदात को देते थे अंजाम

मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इनके द्वारा लखनऊ व आसपास के क्षेत्र में लूट व स्नैचिंग जैसी घटनाओं को कारित किया जा रहा था। अपराध की घटनाओं को कारित करने के बाद पुलिस उन्हें पकड़ न सके। इसके लिए ये अभियुक्त चोरी की बाइक का इस्तेमाल नंबर प्लेट बदलकर करते थे। इनके साथ चोरी व अन्य अपराध की घटनाओं को कारित करने में और लोग भी शामिल है। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। ताकि इस तरह के अपराध को आगे रोका जा सके। इन अभियुक्तों द्वारा अभी हाल में थानाक्षेत्र में एक महिला का मोबाइल व पर्स छीनने का प्रयास किया गया था, जो सफल नहीं हो पाये थे।

सवर्ण आर्मी प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे का लखनऊ प्रथम आगमन पर समाज ने किया स्वागत अभिनन्दन

लखनऊ । सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे को बनाये जाने के प्रथम आगमन लखनऊ होने पर सवर्ण समाज ने बड़े उत्साह से स्वागत अभिनन्दन किया,अपने कार्य कर्ता के साथ हनुमान सेतुः बजरंगबली का दर्शन पूजन करने के बाद गोमतीनगर मे एक सवर्ण समाज की बैठक आयोजित हुई,बैठक मे गहरी चिन्ता, के साथ अक्रोश ब्यक्त किया गया की बाराबंकी मे गरीब असहाय लाचार बेबस ब्राह्मण बेटे को दबंगो ने इस तरह अपमानित किया की आत्महत्या कर ली।

सीतापुर मे हुए पत्रकार की हत्या मे तरह तरह की बात पुलिस कर रही है ,साथ हि मध्यप्रदेश के मऊ गंज सतना मे ब्राह्मण की आदिवाशिओ ने हत्या कर दी है ,आखिर सवर्ण के प्रति इतनी नफ़रत क्यो समाज मे फैलाई जा रही है की उनके साथ जघन्य कृत किया जा रहा है ,जाति के नाम पर हो रही राजनित समाज की निव हिला दी है ,आपसी भाईचारा समाप्त हो रहा है,भीम आर्मी एक संप्रदायिक संगठन है वह केवल दलित समाज को भ्रमित कर के सवर्ण के प्रति नफ़रत फैला रहा है जिसका परिणाम बुरा हो रहा है देश गृह युद्ध की तरफ बड़ रहा है, अभी उत्तर प्रदेश मे 60645 पुलिस भर्ती मे सवर्ण केवल् तरह हजार से कम हुए है जो को बाइस प्रतिशत है आने वाले दिन काफी बिभस्व होगा जब सब जगह वही लोग होगे।

सवर्ण समाज को सोचना है इन दलो दल से जुड़े नेताओ से दूरी बनाये इनका बहिष्कार करे हर सवर्ण के घर से आवाज आनी चाहिए की हम सर्वेश पांडेय है इस मुहीम को हमे आगे बड़ाना है हम किसी का बिरोध नहीं करते है मेरा जो बिरोध करेगा उसको छोड़ेगे नहीं पूरे प्रदेश के घर घर हर सवर्ण को सवर्ण आर्मी से जोड़ना मेरा प्रथम लक्ष्य है, आप सभी का आभार धन्यवाद आप स्वागत अभिनन्दन किया।

यूरोप, बांग्लादेश और पाकिस्तान की जनसंख्या के बराबर तो श्रद्धालु इस बार महाकुंभ में आए : विक्रम सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी डा. विक्रम सिंह ने बताया कि अपने सेवाकाल के दौरान वह भी कई बार कुंभ का हिस्सा रहे हैं। महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन एवं यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पूरे यूरोप, बांग्लादेश और पाकिस्तान की जनसंख्या के बराबर तो श्रद्धालु इस बार महाकुंभ में दर्शन को आए थे। यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं हैं, जो उत्तर प्रदेश पुलिस ने कर दिखाया है।

महाकुंभ के सफल आयोजन पर पीएम की सराहना

उन्होंने मंगलवार को पॉडकास्ट के आठवें एपिसोड में आईपीएस वृंदा शुक्ला से महाकुम्भ भ्रमण, अपने सेवाकाल एवं निजी जीवन के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने सफल आयोजन के लिए स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने डीजीपी प्रशांत कुमार और अन्य उच्चाधिकारियों की सराहना की है। यूपी पुलिस ने हाल ही में "बियॉन्ड द बैज" नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया है।श्री सिंह ने बताया कि आगरा में एसपी देहात के पद पर तैनाती के दौरान डकैती प्रभावित क्षेत्र जैसे चंबल के बीहड़ और बुंदेलखंड में एंटी डकैती ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसमें वह शामिल थे। 15 दिन तक लगातार बीहड़ में कांबिंग के उपरान्त जब वह वापस घर आए थे तो उनकी पत्नी भी उनको पहचान नहीं पाई थी। क्योंकि कांबिंग के दौरान उनके बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी, कपड़े गंदे, मैले और कीचड़ से सने हुए थे।

250 मजनुओं को पकड़ा, मिली बधाईयां

पूर्व डीजीपी ने बताया कि नोएडा में तैनाती के दौरान पता चला कि स्कूल, कोचिंग के बाहर खड़े मनचले युवक छात्राओं से छेड़खानी करते हैं। इस मामले को संज्ञान में लेकर स्कूल के आस पास घूमने वाले आवारा किस्म के लड़कों को चिन्हित करने उनके विरुद्ध ऑपरेशन मजनू अभियान चलाया। इस अभियान के पहले दिन ही 250 मजनुओं को पकड़ा गया। इस अभियान के लिए 06 अलग अलग एजेंसियों से उन्हें बधाई मिली थी।

अपने सेवा काल के कई संस्मरणों काे याद किया

डा. सिंह ने पॉडकास्ट में अलकायदा के आतंकी सैयद मोहम्मद उमर शेख से हुए एनकाउंटर, 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सेना से पलायन किए हुए 80 सिख सैनिकों के आत्मसमर्पण कराए जाने की घटना, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हाल ही में भर्ती किए गए 60 हजार सिपाहियों की भर्ती की निष्पक्ष, पारदर्शी व त्रुटि रहित प्रक्रिया सहित अपने सेवा काल के कई संस्मरणों के बारे में विस्तार से बताया।

पुलिस की सेवा कोई काम नहीं, एक तपस्या है

पूर्व डीजीपी ने फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि, "पुलिस की सेवा न तो कोई काम है और न जॉब है, यह एक तपस्या है। और एक तपस्वी के रूप में आप सभी सम्मान के हकदार है।" अपने लिए काम करे, अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाएं, ताकि आप विभाग के लिए अपरिहार्य बन जाए ।

अपने बचपन के दिनों को याद किया

आखिरी में उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया गया कि इनकी पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से हुई थी। लेकिन घर में केवल हिंदी भाषा का ही प्रयोग होता था और घर में सख्त अनुशासन था। प्रयागराज में निवास के दौरान उनको प्रसिद्ध लेखक एवं कवि जैसे प्रेमचंद के पुत्र अमृतराय, उपेंद्रनाथ अश्क, हरिवंश राय बच्चन, सुमित्रानंदन पंत, महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, फिराक गोरखपुरी आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ था।

राजधानी में थम नहीं रही दुष्कर्म की घटनाएं , मोनलालगंज में किशोरी के साथ दुकानदार ने किया गलत काम

लखनऊ। राजधानी में दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हाेली के बाद से दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। पुलिस एक का खुलासा करके फुर्सत नहीं पा रही है कि दूसरी दुष्कर्म की वारदात हो जा रही है। अब कुछ ऐसा ही मामला मोहनलालगंज में सामने आया है। यहां पर एक दुकानदार ने सामान लेने गई किशोरी को अपने घर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। मंगलवार को किशोरी के चाचा की तहरीर पर आरोपी दुकानदार को हिरासत में लिया गया है।

रात्रि के समय दुकान पर सामान लेने गई थी किशोरी

पुलिस के मुताबिक इलाके के एक गांव में 14 मार्च को रात आठ बजे किशोरी दुकान पर सामान लेने गई थी तभी दुकानदार परमेश्वर किशोरी को बहाने से अपने घर के अंदर ले गया और उसके साथ गलत काम किया।किशोरी ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपनी मां और सौतेले पिता को दी तो दोनों ने लोकलाज के भय से मामले को दबा दिया। किशोरी के साथ हुए गलत काम की जानकारी किशोरी के सगे चाचा व चाची को हुई तो दोनों मंगलवार को गांव पहुंचे और घटना पर विरोध जताया जिसके बाद किशोरी की मां ने मंगलवार को पुलिस से शिकायत की तब जाकर मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नौकर से डॉक्टर के छह साल के बेटे के साथ किया गलत काम

महानगर इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर के छह साल के बेटे से उनके नौकर सीतापुर के परसिया निवासी अमित कुमार ने गलत हरकत की। घटना के वक्त बालक फ्लैट में अकेला था। माता-पिता जब काम से लौटे तो बच्चे ने आपबीती बताई। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर महानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार से गुडंबा निवासी महिला ने सचिन निषाद, अमन व उसके 10 दोस्तों पर उनसे छेड़छाड़ करने, विरोध पर उनकी बुआ व फूफा को पीटने का आरोप लगो हुए महानगर थाने में केस दर्ज कराया है।

पड़ोसी में महिला के मुंह में कपड़ा ठूसकर किया दुष्कर्म

मलिहाबाद के रहीमाबाद थाने में मंगलवार को एक महिला ने तहरीर कि सोमवार की रात पड़ोस में रहने वाला युवक शानू उनके घर में घुसा और मुंह में कपड़ा ठूसकर उनके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने जब विरोध किया तो युवक ने गला दबाकर मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गई और शानू फरार हो गया। रहीमाबाद प्रभारी निरीक्षक अनुभवन सिंह ने बताया कि महिला द्वारा तहरीर दी गई है। दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मर्चेंट नेवी के कैप्टन समेत चार ने फांसी लगाकर दी जान,वजह स्पष्ट नहीं

लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग थानाक्षेत्र में मर्चेंट नेवी के कैप्टन समेत चार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चारों मामलों में आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस चारों मामले में खुदकुशी करने के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।

नौ मार्च को छुट्टी लेकर आये थे घर

विभूतिखंड थानाक्षेत्र में मंगलवार को मर्चेट नेवी के कैप्टन प्रत्यूष कुमार यादव उग्र करीब 48 ने अपने ही फ्लैट में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। प्रत्यूष अपने दो बेटों के साथ प्लैट में रहते थे तथा पत्नी जूही यादव विवाद के कारण अलग रहती है। प्रत्यूश मासक लाइन प्राइवेट कंपनी में मर्चेट नेवी के कैप्टन थे। जयेश ने बताया कि पिता नौ मार्च को छुट्टी पर आए थे।इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक उनका मोबाइल कब्जे में लिया गया है। जयेश भी कुछ बता नहीं सके हैं। न तो तहरीर दी है और न किसी पर आरोप लगाया है। फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दो दिन से लापता पीयूष का शव पेड़ से लटका मिला

नगराम थानाक्षेत्र निवासी श्रवण कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र पीयूष मिश्र का शव गावं के पास एक बाग में मिला। पीयूष दो दिन से लापता थे। पीयूष का शव चिलवल पेड़ पर गमछे में लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि पीयूष एक मिलनसार व्यक्ति थे। उनका किसी से काेई विवाद नहीं था। अाखिर पीयूष ने क्यों मौत को गले लगाया यह बात परिजन भी नहीं समझ पा रहे है।

निर्माणाधीन मकान के आंगन में भानु प्रताप मौर्य का लटा मिला शव

बिजनौर थानाक्षेत्र में एक युवक ने निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मृतक की पहचान सरोजनी नगर के मखदूम नगर बदाली खेड़ा निवासी भानु प्रताप मौर्य उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुई। यह आनलाइन शिकायतों पर धर्म कांटा की मरम्मत का काम करता था। सोमवार की सुबह घर से निकले अौर जब देरात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया तो फाेन नहीं उठा। मंगलवार को मुल्लाही खेड़ा स्थित निर्माणाधीन मकान में जाकर देखा तो आंगन में लगी लोहे की जाल की रस्सी के सहारे भाून का शव लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताया जा रहा है कि भानु प्रताप डिप्रेशन के शिकार थे।

नवविवाहित युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी

मलिहाबाद थानाक्षेत्र में एक नवविवाहित युवक श्रवण उम्र करीब 24 वर्ष ने पेड से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि श्रवण की 15 दिन पहले शादी हुई थी। मंगलवार को सुबह किसी काम से बाहर निकला। दोपहर को ग्रामीणों ने उसका शव बाग में एक पेड़ से फांसी के फंदे से लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत को कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ठ हो पाएगा।

यूपी सिपाही भर्ती : जल्द शुरू होगी अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग, वंदना रानी व योगेंंद्र ने किया टॉप

लखनऊ । यूपी सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें बुलंदशहर की वंदना रानी और महोबा के योगेंद्र ने टॉप किया है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने टॉप-5 में आने वाले महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब जल्द ही सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से ही ट्रेनिंग के लिए तैयार रहे। चूंकि इस भर्ती के तहत कुल 60,244 सिपाहियों की नियुक्ति की जा रही है।

बुलंदशहर की दीपांशी व सुल्तानुपर के अब्दुल्ला दूसरे स्थान पर रहे

बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पुरुषों में महोबा के योगेंद्र कुमार ने सर्वाधिक अंक हासिल किए, जबकि महिलाओं में बुलंदशहर की वंदना रानी सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं बुलंदशहर की दीपांशी शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुषाें में सुल्तानपुर के अब्दुल्ला अली दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरे स्थान पर काशी के मनीष त्रिपाठी और आगरा की मनीष त्रिपाठी ने सफलता हासिल की है। इसी प्रकार से पुरुषों में चौथे व पांचवे स्थान अरविंद सिंह गिल मेरठ से और गोरखपुर से मिथिलेश भट्ट और महिला वर्ग में चौथे व पांचवे स्थान पर कानपुर देहात से दीपाली देवी, महोबा से पूजा है।

बोर्ड अध्यक्ष ने सफल अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सिपाही भर्ती की परीक्षा पूरी शुचिता के साथ संपन्न कराई गई है। बोर्ड ने इस बार नकल माफिया और सॉल्वर गिरोह की सेंधमारी को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए थे, जिसकी वजह से परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं।

जानिये क्या है मेडिकल परीक्षण और ट्रेनिंग प्रक्रिया

सफल उम्मीदवारों का सबसे पहले उनके संबंधित जिलों में मेडिकल परीक्षण होगा। इस जांच में शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य से जुड़े मानकों की समीक्षा की जाएगी। केवल योग्य अभ्यर्थी ही ट्रेनिंग में शामिल हो पाएंगे। मेडिकल परीक्षण की तारीखें जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण मई माह से शुरू हो सकता है। चूंकि अभी हाल में डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रशिक्षण निदेशालय के साथ प्रशिक्षण के बारे में तैयारियों का जायजा भी लिया था।

दो चरणों में होगी ट्रेनिंग की प्रक्रिया

ट्रेनिंग प्रक्रिया दो चरणों में होगी। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल फिटनेस और चरित्र प्रमाण पत्र जमा कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।प्रारंभिक दो महीने की ट्रेनिंग पुलिस लाइन में दी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (RTC) में भेजा जाएगा। वहां उन्हें पुलिसिंग की बुनियादी तकनीकें, हथियारों का प्रशिक्षण, परेड और अन्य आवश्यक कौशल सिखाए जाएंगे।

ट्रेनिंग के लिए अन्य राज्यों में भेज जा सकते हैं अभ्यर्थी

भर्ती संख्या अधिक होने के कारण, राज्य के सभी RTC केंद्रों में जगह कम पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में कुछ अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों के ट्रेनिंग सेंटर में भेजा जा सकता है। इससे पहले भी जब 35,000 सिपाहियों की भर्ती हुई थी, तब कुछ को अन्य राज्यों में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था।

कब हुई थी पुलिस भर्ती परीक्षा

यह भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद दस्तावेज़ों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) भी कराई गई। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया।अब अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के बाद ट्रेनिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। मेडिकल परीक्षण और ट्रेनिंग से जुड़ी सभी अपडेट्स यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएंगी। इसलिए अभ्यर्थी अभी से ही ट्रेनिंग पर जाने के लिए अपनी कमर कस लीजिए।

महोबा के योगेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में किया प्रदेश टॉप

लखनऊ। यूपी के बुंदेलखंड के महोबा के होनहार छात्र योगेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में कामयाबी की इबारत लिखी है। कड़ी मेहनत की दम पर बिना कोचिंग के ही योगेंद्र ने परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। होनहार को बधाई देने वालों का तांता लगा है। परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है।

समूचे बुंदेलखंड का नाम रोशन किया

जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के गांव पाठा निवासी योगेंद्र सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर जनपद समेत समूचे बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है। पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए पिछले वर्ष लिखित परीक्षा कराई गई थी। जिसके बाद शारीरिक दक्षता व दौड़ कराई गई।

पिता महानगर में करते हैं काम

मामा कुबेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि योगेंद्र सिंह के पिता कामता सिंह सिजौरा गांव के रहने वाले हैं जो कि फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। योगेंद्र का जन्म अपने ननिहाल पाठा गांव में हुआ जहां रहकर उसने अपनी पढ़ाई की । बताया जाता है कि योगेंद्र शुरू से ही पढ़ाई में बेहद होशियार रहा है।

पॉलिटेक्निक के बाद किया स्नातक

योगेंद्र ने जनपद मुख्यालय के डीएवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में 84 फीसदी अंक व इंटरमीडिएट परीक्षा 85 फीसदी अंकों के साथ पास की। इसके बाद इलेक्ट्रिकल से पॉलीटेक्निक किया और राजकीय महाविद्यालय चरखारी से स्नातक किया।योगेंद्र अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र है। जबकि उसकी दो बहनों आशा व रोहिणी की शादी हो चुकी है।

कड़ी मेहनत के दम पर पाई सफलता

योगेंद्र ने बताया कि पुलिस भर्ती के लिए कड़ी मेहनत के साथ उसने प्रति दिन आठ से दस घंटे पढ़ाई की। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उसने शारीरिक दक्षता परीक्षा की मेहनत के साथ तैयारी की। कीरत सागर क्लब में तैयारी की है। जहां युवा ग्रुप बनाकर तैयारी करते हैं और एक-दूसरे को निशुल्क ज्ञान देते हैं।और इसके साथ ही पुस्तकालय का सहारा लिया।

पूर्व में तीन सरकारी नौकरियों में हो चुका चयन

पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले योगेंद्र का एक वर्ष पूर्व इनकम टैक्स विभाग में ग्रुप डी में चयन हो चुका है और इसके साथ ही रेलवे में एसआई व पुलिस में रेडियो ऑपरेटर की परीक्षा भी पास कर चुका है। इसके बाद भी पुलिस भर्ती की तैयारी करता रहा। जहां बिना कोचिंग की तैयारी के एक-दूसरे से ज्ञान हासिल कर सफलता पाई है।

यूपी 11 पीपीएस के ट्रांसफर के बाद अब 12 IPS अफसरों का तबादला

लखनऊ ।होली का त्यौहार खत्म होते ही यूपी में आईपीएस व पीपीएस का स्थानांतरण शुरू हो गया है। सोमवार को दिन में पीपीएस अफसरों के तबादले के बाद देर रात12 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया । इसमें सबसे अधिक खास बात यह है कि टांसफर होने वाले सभी 2011 बैच के अधिकारी हैं। आईपीएस हेमंत कुटियाल को सेनानायक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, लखनऊ से डीआईजी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में तैनात की गया है। इसी प्रकार से 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की सेनानायक शालिनी को डीआईजी पीएसी सेक्टर मुरादाबाद भेजा गया है। जिन 12 आईपीएस का तबादला किया गया है सभी इसी साल एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोद हुए थे।

अरुण कुमारको डीआईजी पीएसी सेक्टर अयोध्या की मिली जिम्मेदारी

गौतमबुद्धनगर 49 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक स्वप्रिल ममगैन को डीआईजी पीएसी मेरठ सेक्टर, सोनभद्र 48 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक डा. प्रदीप कुमार को डीआईजी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, बाराबंकी 10वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी सेक्टर अयोध्या, डीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट सूर्य कांत त्रिपाठी को डीआईजी फायर सर्विसेज, मिर्जापुर 39वीं पीएसी के सेनानायक विकास कुमार वैद्य को डीआईजी स्थापना डीजीपी मुख्यालय तैनात किया गया है।

पीएसी मुख्यालय की डीआईजी सुनीता सिंह बनीं

रायबरेली पीएसी के सेनानायक राजेश सक्सेना को पीटीसी सुल्तानपुर का डीआईजी,कानपुर37 वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक सुनीता सिंह को डीआईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, वाराणसी के डीसीपी हृदेश कुमार को डीआईजी ईओडब्लू लखनऊ बनाया गया है। लखनऊ के डीसीपी तेज स्वरूप सिंह को डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी कार्मिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ कमला प्रसाद यादव को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ नियुक्त किया गया है।

अपर्णा कुमार को पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकारी की जिम्मेदारी

प्रतीक्षारत पुलिस महानिरीक्षक डॉ प्रीतिन्दर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, मध्य जोन, लखनऊ बनाया गया है। अपर्णा कुमार को पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, मध्य जोन, लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, उप्र, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अशोक कुमार को पुलिस उपायुक्त/अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर से पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर बनाया गया है।

एल.वी. एंटनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, उप्र, लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक, नियम एवं ग्रन्थ, उप्र, लखनऊ बनाया गया है।

अतुल शर्मा को पीएसी अनुभाग, कानपुर की जिम्मेदारी दी गई

प्रतीक्षारत पुलिस उपमहानिरीक्षक अतुल शर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी अनुभाग, कानपुर की जिम्मेदारी दी गई है। शैलेंद्र कुमार राय को पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, उप्र, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उप्र, लखनऊ बनाया गया है। वहीं देवेंद्र कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक, बरेली से अपर पुलिस अधीक्षक, नगर, शाहजहांपुर भेजा गया है। आयुष श्रीवास्तव को सहायक पुलिस अधीक्षक, जौनपुर से अपर पुलिस अधीक्षक, नगर, जौनपुर की जिम्मेदारी मिली है। आलोक कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक, झांसी से सहायक पुलिस अधीक्षक, संभल की जिम्मेदारी दी गई है।

अजय प्रताप को पीएसी सोनभद्र भेजा

बजरंग बली को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, मथुरा से सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी, कानपुर भेजा गया है। दिनेश यादव को पुलिस अधीक्षक/उप सेनानायक, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से सेनानायक, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाया गया है। अजय प्रताप को पुलिस अधीक्षक/उप सेनानायक, 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली से सेनानायक, 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया है। वहीं नैपाल सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, खीरी से सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी, मीरजापुर की जिम्मेदारी दी गई है।

लाल भरत कुमार पाल को पीएसी गौतमबुद्धनगर की दी गई जिम्मेदारी

इसके अलावा कमलेश बहादुर को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल, आगरा से सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली भेजा गया है। राकेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण विद्यालय, पीटीएस, जालौन से सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी भेजा गया है। वहीं लाल भरत कुमार पाल को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ, लखनऊ से सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी, गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई है।

अनिल कुमार यादव पुलिस कमिश्ननरेट वाराणसी गए

अनिल कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, चन्दौली से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रोहित मिश्रा को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर से पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उप्र, लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा शिवराम यादव को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण विद्यालय, पीटीएस, मेरठ से पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, मेरठ बनाया गया है। दीपेंद्र नाथ चौधरी को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, देवरिया से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर बनाया गया है।

योगी के कथन को चरितार्थ कर रही लखनऊ पुलिस, चौबीस घंटे के अंदर दो एनकाउंटर

लखनऊ। बहिन और बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड़ करने वाला चाहे जितना बड़ा हो उसे बक्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कथन को लखनऊ पुलिस चरितार्थ कर रही है। राजधानी में चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने दो एनकाउंटर किया है। यह दोनों एनकाउंटर दुष्कर्म के आरोपियों का किया गया है। पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी है। इन दोनों के द्वारा किशोरी और युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। इस वारदात के बाद पुलिस हरकत में आ गई और एनकाउंटर का खेल शुरू कर दिया।

विभूतिखंड थानाक्षेत्र से एनकाउंटर को हुई शुरूआत

पहला एनकाउंटर विभूतिखंड थानाक्षेत्र में हुआ। शनिवार की रात किशोरी के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया।आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद लखनऊ से बाहर भागने की फिराक में खरगापुर में ट्रेन पकड़ने वाला था कि पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने रोका तो शुरू कर दी फायरिंग

डीसीपी पूर्वी शंशाक सिंह ने बताया कि 15/16 की रात्रि को विभूतिखंड पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाला मुख्य आरोपी मो. सरजू शेख हनीमैन क्रासिंग के पास खरगापुर में किसी ट्रेन को पकड़ने वाला है। पुलिस की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची और मुख्य दुष्कर्म आरोपी सरजू को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा हेतू फायरिंग की तो आरोपी के एक पैर में गोली लग गई और घायल हो गया। उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। मौके पर फोरेंसिक की टीम व अन्य थानों की टीम मौजूद है।

गैंगरेप का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

दूसरी मुठभेड़ गोसाईगंज थानाक्षेत्र में हुई। यहां पर मानसिक रूप से कमजोर दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में रविवार रात दोनों मुख्य आरोपियों आजमगढ़ के संदीप यादव और उसके साथी गोसाईंगंज के मायाराम की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में संदीप के दाहिने पैर में गोली लगी। मायाराम को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाश जारी है। घायल को संदीप यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस बरामद किया है।

14 मार्च को अभियुक्तों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम

बता दें कि 15 मार्च को को एक व्यक्ति द्वारा थाना गोसाईगंज में सूचना दिया गया कि उसकी मंद बुद्धि पुत्री 14 मार्च को समय 12 बजे घर से सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान पर जा रही थी रास्ते में संदीप यादव व अन्य ने उसे पकड़ कर सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किये। इस सूचना पर थाना गोसाईगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के आदेश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज को सुपुर्द हुई। अभियुक्तगण घटना के पश्चात फरार हो गये थे। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए थाना मोहनलालगंज में 6 टीमो का गठन किया गया था।

अपराधियों के साथ सख्ती से निपटने का काम कर रही पुलिस

राजधानी में लूट, चोरी, दुष्कर्म की वारदात भले ही नहीं थम पा रही है लेकिन पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जरा सी देरी नहीं कर रही है। इधर बदशाम घटना को अंजाम दे रहे है उधर पुलिस उन्हें पकड़ने का काम कर रही है। इस सप्ताह में लगभग आधा दर्जन घटनाओं का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पुलिस की चुंगल से बचकर नहीं जा पा रहे है। इसके बाद भी बदमाश वारदात करने से बाज नहीं आ रहे है। इसलिए पुलिस अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए ऑपरेशन लगड़ा चला रही है। अब वारदात करने वाले अपराधियों को पुलिस सीधे गोली मारने का काम कर रही है।