ज़िला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न


धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्कf फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि खनन से संबंधित विधि-व्यवस्था का मुद्दा कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी संयुक्त रूप से जवाबदेही होंगे।

 बीसीसीएल भी सतर्क रहे और यह सुनिश्चित करें कि अवैध खनन को लेकर जिले में विधि व्यवस्था नहीं बिगड़े। अवैध खनन रोकने में थाना और अंचल को सहयोग करें। अवैध खनन के कारण होने वाली घटना की विस्तार से जांच करें। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करें। 

उपायुक्त ने कहा कि कुछ लोग जीएसटी का दुरुपयोग कर अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं। जिस कारण सरकार को राजस्व की हानी होती है। इस दिशा में सभी सतर्क रहे। बीसीसीएल भी इसमें सक्रिय रुप से सहभागिता सुनिश्चित करें।

वहीं उपायुक्त ने हर महीने स्थानीय स्तर पर थाना, अंचल, बीसीसीएल तथा सीआइएसएफ को बैठक कर क्षेत्र के ज्वलंत मामलों पर चर्चा कर समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध खनन में संलिप्त के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा इंटेलिजेंस फैलियर न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार ने कहा कि कोयले का खनन बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। विधि व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कई असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। उन्होंने ऐसे तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

साथ ही खनन क्षेत्र में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। जिससे लोगों को खनन क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने की दिशा में कार्य किया जा सके तथा भविष्य में किसी तरह के हादसे से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रखने, इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।

ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी ने कहा कि खनन स्थल पर टकराव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका पर त्वरित धारा 163 भा.ना.सु.सं. के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का आवेदन दे। आवेदन नहीं देना घोर लापरवाही मानी जाएगी।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा ने खनिजों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध खनन कार्यालय द्वारा की गई कार्रवाई पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

बैठक में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) श्री एम.के. रमैया ने कोयले के अवैध खनन के विरुद्ध की गई छापामारी, अवैध खनन के हॉटस्पॉट, अवैध खनन स्थल पर की गई डोजरिंग पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि खनन स्थल पर ड्रोन द्वारा तथा सभी काटा घरों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

बैठक में सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री तपन पोद्दार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा, डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, एसडीपीओ निरसा श्री रजत मानेक बाखला के अलावा सभी अंचल के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के विभिन्न एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे।

हजारीबाग में NTPC के DGM का मर्डर, ऑफिस जाते वक्त गोलियों से भूना; दहशत में लोग


झारखंड के हजारीबाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें फतहा जंगल के आस-पास गोली मारी गई है. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. घटना सुबह 10 बजे की है. कुमार गौरव एनटीपीसी कोयला कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम थे. उनकी हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

एनटीपीसी कोल माइनिंग नेफी अध्यक्ष कमला राम रजक के मुताबिक, कुमार गौरव हजारीबाग के केरेडारी में स्थित एनटीपीसी कोल डिस्पैच परियोजना के डीजीएम थे. उनकी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. कुमार गौरव हजारीबाग स्थित अपने निवास से केरेडारी ऑफिस जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बीच सड़क पर फतह गांव के पास उनकी कार को ओवरटेक कर बदमाशो ने उन्हें गोली मार दी.

गाड़ी को ओवरटेक कर बरसाईं गोलियां

जानकारी के मुताबिक, कुमार गौरव सुबह अपने ऑफिस के लिए घर से निकले थे. उन्हें लेने के लिए कंपनी की गाड़ी आई थी. वह उसी से ऑफिस जा रहे थे. जैसे ही सुबह करीब 10 बजे उनकी गाड़ी कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह गांव के पास पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. सुबह-सुबह फायरिंग की घटना से इलाका दहल गया.

हत्या से फैली दहशत

गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते आरोपी बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कुमार गौरव को आरोग्य अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी हत्या से एक बार फिर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जाता है कि कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

शादी से पहले दुल्हन की मां की मौत, गम में बदलीं विवाह की खुशियां


 गोविंदपुर(धनबाद)-विवाह की तैयारी पूरी हो चुकी थी. शहनाई गूंज रही थी. तभी शादी की खुशी मातम में बदल गयी. विवाह के ठीक पहले दुल्हन की मां की मौत हो गयी. गमगीन माहौल में विवाह की रस्में पूरी की गयीं. मामला गुरुवार की रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह गांव का है. शुक्रवार की सुबह बोकारो थर्मल के रिसोर्ट से निकिता की विदाई हुई. ससुराल से अपने पति के साथ शुक्रवार दोपहर वह अपने मायका कालाडीह आयी और मां का अंतिम दर्शन किया. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.

मौत से पसरा मातम

कालाडीह गांव निवासी और गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक प्रदीप कुमार गिरि की पुत्री निकिता का विवाह सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी, बोकारो थर्मल निवासी नकुल गिरि के पुत्र अभिषेक गिरि के साथ बोकारो थर्मल के रिसोर्ट में छह मार्च को निर्धारित था. यहां से लड़की वाले अपने परिजनों के साथ गुरुवार शाम बोकारो थर्मल रवाना हुए थे. यहां शादी की सारी रस्में पूरी की जा रही थीं. बीमार होने के कारण दुल्हन की मां 48 वर्षीया रेणु देवी समारोह में नहीं भाग ले सकीं. इसी बीच रात करीब 11 बजे रेणु देवी की मौत कालाडीह गांव में हो गयी. यह खबर सुनते ही मातम पसर गया.

ससुराल से पति के साथ मां का अंतिम दर्शन करने पहुंची दुल्हन

विवाह का उत्सव फीका पड़ गया. विवाह की रस्में जल्दी-जल्दी पूरी की दी गयी. शुक्रवार की सुबह बोकारो थर्मल के रिसोर्ट से निकिता की विदाई हुई. ससुराल में द्वार लगने और परंपराओं का निर्वाह करने के बाद वह अपने पति के साथ शुक्रवार दोपहर अपने मायका कालाडीह आयी. मां का अंतिम दर्शन किया. इसके बाद रेणु देवी की अंतिम क्रिया संपन्न की गयी. इस दौरान परिजनों एवं नवविवाहित निकिता के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. राह चलते लोगों की भी आंखें भींग गयी. मृतका रेणु देवी बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना अंतर्गत चिरूडीह गांव की बेटी थीं. उनके अंतिम संस्कार में मायके से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

सड़क हादसे में घायल कोलकर्मी की मौत, नियोजन पर बनी सहमति


धनबाद : एकेडब्ल्यूएमसी में फोरमैन गजलीटांड़ निवासी एखलाख अहमद (59) का निधन गुरुवार को दुर्गापुर के एक अस्पताल में हो गया. शव शुक्रवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया. जहां क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधि में समझौता वार्ता हुई. वार्ता में मृतक के आश्रित पुत्र आदिल अहमद को एसओपी नियमावली के तहत दावा पत्र प्रस्तुत करने पर तीन महीने के अंदर नियोजन देने तथा बकाया राशि देने की सहमति बनी. 

वार्ता में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, पीओ मोहन मुरारी, विवेक कोडियार के अलावा यूनियन की ओर से अमरेश चौधरी, कलीम खान, सुनील, सुरेन्द्र सिंह, विजय कुमार रजक, दिलीप राम, विनोद कुमार सिंह राजेश रविदास आदि शामिल थे. बता दें कि एकलाख पिछले दो फरवरी को अपने आवास से गजलीटांड़ से ड्यूटी एकेडब्ल्यूएमसी आ रहा था.

 वेस्ट मोदीडीह पुलिया के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसे पहले सेंट्रल अस्पताल, फिर बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर में भर्ती कराया गया था.

भोजपुरी का बढ़ता क्रेज ने स्थापित सिंगर को भी खींचा अपने ओर, मेनिएक के बाद अब हनी पाजी का दूसरा भोजपुरी गाना आया सामने


भोजपुरी गाने का क्रेज इतना बढ़ा कि स्थापित पंजाबी और हिंदी के सिंगर भी अब इस क्षेत्र में कूद पड़े हैं. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने गाने ‘मेनिएक’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है.

 इस वीडियो में हनी पाजी को सिंगर दिवाकर द्विवेदी का दस साल पुराना गाना ‘कॉलेज में मॉडल आईल बा’ अपने अंदाज में गाते हुए देखा जा सकता है. अब इसपर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट कर लिख, ‘कुछ तो और आने वाला है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे री-रीलीज कर दो हनी सिंह पाजी.’ तीसरे ने लिखा, ‘दिवाकर द्विवेदी जी का गाना हैं मिलिए इनसे.’ एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘हनी सिंह का ये वीडियो देखने के बाद भोजपुरी सिंगर्स में डर का माहौल है.’

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर धनबाद में महिला सशक्तिकरण सेमिनार का किया गया आयोजन

धनबाद :08 मार्च 2025 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज 07 मार्च 2025 को धनबाद मंडल में पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, धनबाद एवं कार्मिक शाखा, धनबाद द्वारा रेलवे प्रेक्षागृह, धनबाद में महिला सशक्तिकरण सेमिनार का आयोजन किया गया । 

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, धनबाद की अध्यक्षा श्रीमती गरिमा सिन्हा द्वारा महिला कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, धनबाद की अन्य सदस्य एवं मंडल के कर्मचारी उपस्थित थे।

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने फरवरी माह में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सम्मानित कर दी विदाई

झा. डेस्क 

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने फरवरी माह में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का शुक्रवार को सामूहिक विदाई सह सम्मान समारोह यूनियन परिसर में आयोजित की . कार्यक्रम के दौरान कुल 13 सेवानिवृत्त कर्मियों को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने बारी-बारी से सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया. 

कुछ सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने सुझाव भी दिये. बताते चलें कि कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों को अपने जीवन संगिनी संग आमंत्रित किया गया था, इस उद्देश्य से की वो भी यूनियन से रूबरू हो सके व नौकरी के बाद भी रिश्ता बना रहेगा.

कार्यक्रम का संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया. अनिल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबों का सुझाव एवं मार्गदर्शन ही हमारी ताकत है. चूंकि अध्यक्ष और महामंत्री कार्यक्रम में आज उपस्थित नहीं है ऐसे में हम सब आपके सुझावों एवं विचारों को केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा देंगे. आगे उन्होंने कहा कि आप सब अब दूसरे पारी की शुरुआत कर रहें हैं अब आप घर परिवार और समाज को ज्यादा समय दे पाएंगे. परंतु आप सबों के साथ आगे भी संबंध कायम रहे ऐसी हम आशा करते हैं. 

नौकरी के साथ भी और नौकरी के बाद भी रिश्ता बना रहेगा यह विश्वास दिलाते हैं.रिटायरमेंट के पैसे का सही रूप में इस्तेमाल करने पर बलसंयुक्त महामंत्री एचएस सैनी ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास दिलाया कि जब कभी लेबर ब्यूरो अथवा मेडिकल आदि से संबंधित कोई जरूरत महसूस हो तो यूनियन सदैव आपके साथ खड़ा है. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों से रिटायरमेंट के पैसे का सही रूप में इस्तेमाल करने पर बल दिया.

कार्यक्रम में यूनियन के सभी पदाधिकारी, कमेटी मेंबर समेत आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे. निम्न सेवानिवृत्त कर्मियों का हुआ सम्मान.ये थे उपस्थितव्हीकल फैक्ट्री से चंद्रेश्वर प्रसाद, सत्येंद्र कुमार शर्मा एवं प्रद्धुत कुमार मैति, पीपीसी से रजनीकांत दास एवं इंद्रजीत कुमार सिंहा, फ्रेम फैक्ट्री से गुंजन नंदन सहाय , फाउंड्री से गणेश साह, अरूण कुमार दुबे एवं वासुदेव सिंह, कैब एंड कॉल फैक्ट्री से प्रहलाद चंद्र भगत एवं संजय कुमार, सिक्युरिटी से देवनाथ शर्मा, इंजन डिवीजन से प्रदीप कुमार भौमिक उपस्थित थे.

जोगता थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर सीआईएसएफ की छापेमारी, हड़कंप


धनबाद : धनबाद अनुमंडल के जोगता थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ सीआईएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। सीआईएसएफ के जवानों ने तेतुलमुड़ी 6/10 बस्ती में छापेमारी कर अवैध कोयला निकालने के लिए बनाए गए मुहाने की भराई कर दी।

इस छापेमारी के बाद अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ ने बस्ती में चल रहे अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही और अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।

यह कार्रवाई पुलिस और सीआईएसएफ के संयुक्त प्रयास से की गई है, जिससे स्थानीय प्रशासन ने अवैध कोयला कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया है। 

क्षेत्र के लोगों ने इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन पर उठाया सवाल , कहा -चान्हो के आनंद मार्ग आश्रम में साधु की हत्या गंभीर मामला है


रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 

एक बार फिर झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन को निशाने पर लिया है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर चान्हो स्थित आनंद मार्ग आश्रम में हुई लूटपाट और साधु की हत्या की घटना को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

सरकार की विफलता को बताया कारण

मरांडी ने कहा कि यह घटना झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन की विफलता को उजागर करती है। उन्होंने कहा, “धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखना राज्य सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, लेकिन यह घटना यह साबित करती है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।”

धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले

मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि अपराधी अब धार्मिक स्थलों पर घुसकर लूटपाट कर रहे हैं और साधु एवं ग्रामीणों की हत्या कर फरार हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में धार्मिक स्थलों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है।

सख्त कार्रवाई की मांग

बाबूलाल मरांडी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द सख्त कदम नहीं उठाए, तो जनता का सरकार से विश्वास पूरी तरह से टूट जाएगा। उन्होंने इस मामले की गंभीर जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

तेरह दिन पहले तेलंगाना के नागरकुर्नूल में बन रहे कैनाल में फंसे झारखंड के संदीप और 7 अन्य श्रमिक के परिवार वाले कर रहे हैं दुआ


अब तक नही हुआ रेस्क्यू,बचे होने की उम्मीद एक प्रतिशत,तालाश है जारी

 झारखंड के रहने वाले संदीप साहू की बहन संदीपा पिछले 13 दिनों से अपने भाई की सलामती की दुआ कर रही हैं। संदीप और 7 अन्य श्रमिक तेलंगाना के नागरकुर्नूल में बन रही श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल में फंसे हुए हैं। यह हादसा 22 फरवरी को हुआ, जब सुरंग की छत का एक हिस्सा अचानक ढह गया।

13 दिनों के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है, जिसके चलते केरल पुलिस के शव खोजने वाले विशेष प्रशिक्षित कुत्तों (कैडेवर डॉग्स) को बचाव अभियान में शामिल किया गया है।

इन कैडेवर डॉग्स को विशेष रूप से लापता लोगों और शवों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। अधिकारियों के अनुसार, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुरोध पर इन कुत्तों को भेजा गया है।

केरल सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, दो कैडेवर डॉग्स और उनके प्रशिक्षकों को गुरुवार सुबह हैदराबाद भेजा गया। इन कुत्तों की सूंघने की क्षमता इतनी तेज होती है कि वे सुरंग के अंदर फंसे लोगों या उनके अवशेषों का पता लगाने में मदद कर सकते हैं।

बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), भारतीय सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियां लगातार जुटी हुई हैं। हालांकि, अब तक मजदूरों की स्थिति को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

शुरुआत में, बचाव कार्य में कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। एनडीआरएफ, भारतीय सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मजदूरों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

बचाव अभियान में रोबोटिक्स और वैज्ञानिक भी शामिल

अब बचाव कार्य को और उन्नत करने के लिए रोबोटिक्स विशेषज्ञों और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की टीम भी सुरंग में भेजी गई है। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने सुरंग के अंदर जाकर अध्ययन किया ताकि यह समझा जा सके कि वहां किस स्तर का कंपन या अन्य खतरे मौजूद हैं।

इस बीच, एक रोबोटिक्स कंपनी की टीम को भी सुरंग में भेजा गया, जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या रोबोट की मदद से अंदर की स्थिति का आकलन किया जा सकता है और फंसे लोगों तक पहुंचा जा सकता है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी चुनौती टनल में बढ़ते सिल्ट (गाद) और पानी का स्तर है। तेलंगाना सरकार के अनुसार, फंसे हुए श्रमिकों के बचने की संभावना केवल 1% है।

SLBC टनल प्रोजेक्ट का इतिहास काफी पुराना है, जिसकी शुरुआत 1978 में हुई थी। यह प्रोजेक्ट कृष्णा नदी के पानी को पहाड़ी जिलों की ओर मोड़ने के लिए बनाया जा रहा है, ताकि वहां पीने के पानी की समस्या का समाधान हो सके।

हालांकि, टनल निर्माण में कई बार देरी हुई है, और हाल के वर्षों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह खतरनाक साबित हुआ है। टनल के ऊपरी स्लैब से हर मिनट 5 से 8 हजार लीटर पानी गिर रहा है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि टनल में पानी की तेज रफ्तार और मलबे के कारण श्रमिकों की जान को खतरा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए नई जगह खुदाई की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

सोशल एक्टिविस्ट नैनाला गोवर्धन ने सरकार पर आरोप लगाया है कि श्रमिकों को कम वेतन पर जोखिम भरे काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इस घटना ने श्रमिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर गंभीर सवाल उठाए हैं, और सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।