बिना मानक व रजिस्ट्रेशन के चल रहा निषाद नर्सिंग होम

तुलसीपुर बलरामपुर।मरीजों को बेहतर सुविधाएं और अच्छे इलाज के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है‌। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मौन सहमति के चलते बिना रजिस्ट्रेशन फर्जी तरीके से निषाद फैक्चर क्लिनिक व नर्सिंग होम तथा का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस पर रोक लगाने में जिले के स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य जिम्मेदार विभाग असफल साबित हो रहे हैं।

सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही ऐसा फर्जीवाड़ा हो रहा है। क्षेत्र में मानक विहीन और बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे हैं क्लीनिक पैथोलॉजी पर स्वास्थ्य विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा है। ऐसे फर्जी क्लीनिक संचालकों द्वारा न फायर सर्विस के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। न ही एनजीटी के बायो वेस्ट और मेडिकल वेस्ट के साथ-साथ साफ सफाई का ही ध्यान दिया जाता है। इलाज कराने वाले मरीजों को ठीक से इलाज नहीं मिल पाता। ऐसे संस्थानों में गंदगी के चलते अन्य संक्रमित बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है।

कई डॉक्टर ऐसे भी है जो बीयूएमएस बीएमएस डीफार्मा बीफार्मा या फार्मासिस्ट की डिग्री ले कर मरीजों का इलाज एलोपैथिक दवाइयों से करते हैं। नगर पंचायत पचपेड़वा और जुड़ीकुईयां में निषाद फैक्चर क्लीनिक हैं जहां बिना डिग्री वाले ही डाक्टर विकास मरीजों का प्लास्टर व आपरेशन करते हैं। जिले के लिपिक राजेश कुमार हंस और अधिकारियों की कृपा पर चल रहे क्लिनिक मरीजों का आर्थिक शोषण करने के साथ उनके जीवन से भी खिलवाड़ करते हैं। संबंध में अपर सीएमओ डॉक्टर रविनंदन त्रिपाठी ने बताया कि लगातार अवैध नर्सिंग होम क्लीनिक व पैथालॉजी की जांच कराई जाती है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्रवाई के नाम पर की जा रही है खानापूर्ति

प्राइवेट अस्पतालों पर बाजार से ताला खरीद कर क्लीनिक पर लगा दिया जाता है। इसके साथ क्लीनिक को सील करने की घोषणा कर दी जाती है। कुछ दिन बाद वही क्लिनिक फिर से खुल जाता है जिससे विभागीय कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया मामला संज्ञान में है। जांच टीम को निर्देश दिया गया है कि अब छापेमारी की कार्रवाई में स्थानीय पुलिस को भी शामिल किया जाए।

महाशिवरात्रि बहुत ही भक्ति भावपूर्ण ढंग से मनाई गई सभी मंदिरों में सवेरे से भीड़

तुलसीपुर बलरामपुर 26 फरवरी क्षेत्र के सभी मंदिरों में प्रातः काल से ही जल चढ़ाने का सिलसिला जारी है देवीपाटन मंदिर शिव मंदिर जोडगा र्पोखरा बलरामपुर झारखंडी मंदिर नगर और गांव के सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई।

जिसमें सर्वाधिक महिलाओं की भीड़ देखी गई। साय7:30 बजे चुगीनाका चौराहे से शोभा यात्रा पुरानी बाजार हनुमानगढ़ी नई बाजार होते हुए गायत्री मंदिर पर समापन होगा जिसमें तरह-तरह की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगे मिली जानकारी के अनुसार शोभायात्रा की अगुवाई में व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता महामंत्री रूपचंद गुप्ता मीडिया प्रभारी जय सिंह मंत्री रामगोपाल गुप्ता युवा नगरअध्यक्ष प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे। इस अवसर पर जगह-जगह पर मिष्ठान पानी वितरण तथा कीर्तन भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता की अगुवाई में दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

तुलसीपुर - नगर के पुरानी बाज़ार में नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाली व सड़क निर्माण में हो रही शिथिलता व लापरवाही को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता की अगुवाई में दो सूत्रीय जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की।

अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने बताया कि विगत कई माह से कच्छप गति से हो रहे निर्माण कार्य तथा कई कई दिनों तक निर्माण सामग्री सड़क पर छोड़ दिए जाने से रास्ता चलना दूभर हो गया है।

जिससे व्यापारियों के साथ आम नागरिकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया की जल्द ही रमज़ान माह और होली का पर्व आने वाला है एवं इसी मार्ग से नवरात्रि में पीर रतननाथ जी की शोभायात्रा नगर में प्रवेश कर देवीपाटन मंदिर को जाएगी।इसलिए निर्माण कार्यों में शीघ्रता लाई जाए जिससे आवागमन भी सुचारू हो सके।महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,प्रदीप गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया,जय सिंह,रजनीश गुप्ता,कुंदन लाल गुप्ता मौजूद रहे।

नगरपालिका हाल में अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के अध्यक्षता में विचार-विमर्श

बलरामपुर। आदर्शनगर पालिका परिषद के सभागार में सभासदों एंव कर्मचारियों से विचार-विमर्श कर त्यौहारों पर करायेंगे व्यवस्थाओं से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। उक्त अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,सभासद संजय मिश्रा,राघवेन्द्र कान्त सिंह मंटू, सुभाष पाठक,नंदलाल तिवारी,अक्षय शुक्ला, शब्बर,कुमैल खान,सिद्धार्थ साहू,मनोज साहू सुशील साहू,मनोज यादव,राजेश कश्यप,शुभम चौधरी,शमशाद,शमीम,आनंद किशोर गुप्ता,मनोज चौरसिया एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उप डाकघर तुलसीपुर में विगत 5माहसे आधार पंजीकरण बंद

तुलसीपुर बलरामपुर 25 फरवरी उप डाकघर तुलसीपुर में विगत 5माहसे आधार पंजीकरण बंद होने से उपजे हालत को लेकर उ, प्र, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने उपमहानिदेशक नई दिल्ली को पत्र देकर समस्या के निदान की मांग की है।

तहसील मुख्यालय स्थित उप डाकघर में आधार पंजीकरण , अपडेट, संशोधन संबंधी कार्य विगत कई माह से बंद होने से आमजन वा खासकर स्कूली बच्चों उनके अभिभावकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या का निदान न होने से उप महानिदेशक को पत्र भेज कर तुरंत कार्यवाही पर आधार संबंधित कार्य अविलंब शुरू कराए जाने की मांग की है। अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरी महामंत्री रूपचंद गुप्ता मीडिया प्रभारी जय सिंह ने पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है।

सड़क पर बहता नालियों का पानी, बता रहा आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर की कहानी

बलरामपुर ।जहां एक तरफ सरकार स्वक्षता पखवाड़ा मना रही है तो वहीं नगर पालिका बलरामपुर के स्वच्छता व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल उत्पन्न हो रहे हैं जिसकी तस्वीर सब कुछ बताने के लिए पर्याप्त है जिसकी ताजी तस्वीर आदर्श नगर पालिका बलरामपुर के खलवा मोहल्ले में देखने को मिली है जहां नालियों का पानी सडक के ऊपर बह रहा है । वहीं हनुमानगढी रोड स्थित पावर हाउस के पास यह समस्या रविवार से बनी हुई बताई जा रही है। नालियों के समक्ष सफाई न होने से दूषित पानी नालियों से बाहर सड़क के ऊपर गंदा पानी बह रहा है ।

स्थानीय निवासियों के अनुसार इस मार्ग पर आएदिन यह समस्या रहती है उर सड़क पर नालियों का पानी बहने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय निवासी अनिल कुमार प्रशांत भूषण और दिनेश मिश्रा ने बताया है की समस्या आम है और सफाई नहीं होती है और ऐसी स्थिति बन जाती है जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने नगर पालिका प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। जिसको लेकर ईओ से संपर्क नहीं हो सका ।

एमएलके महाविद्यालय के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों ने तुलसीपुर चीनी मिल का भ्रमण के जाना चीनी बनने की प्रक्रिया

बलरामपुर। जनपद के एमएलके महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों ने तुलसीपुर चीनी मिल का भ्रमण किया है जहां गन्ने से चीनी बनने की प्रक्रिया की जानकारी ली है ।यह भ्रमण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जेपी पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ और विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन और संयोजन राहुल यादव के नेतृत्व में छात्रों ने मिलकर विभिन्न विभागों का दौरा किया। जहां संसाधन प्रबंधक आशीष सिंह ने छात्रों को भ्रमण करवाने के साथ चीनी बनाने की पूरी जानकारी देते हुए बताया और उनका मार्गदर्शन किया है।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि इससे उनकी औद्योगिक प्रक्रियाओं को लेकर समझ बढेंगी । महाविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में अन्य उद्योगों के भ्रमण की भी योजना बनाई है। भ्रमण के दौरान विभाग के मोहम्मद अकमल राहुल कुमार राशि सिंह रिया पांडे विपिन कुमार मौजूद रहे । डॉक्टर राजीव रंजन ने मिल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है और बताया कि यह भ्रमण छात्रों के विकास में सहायक साबित हुआ है।

परीक्षा केंद्र एमपीपी इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज में प्रथम पाली के परीक्षा का डीएम एवं एसपी ने लिया जायज़ा

बलरामपुर तुलसीपुर।आज से प्रारंभ बोर्ड परीक्षा को सकुशल , शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा परीक्षा केंद्र एमपीपी इंटर कॉलेज में प्रथम पाली के परीक्षा का जायजा लिया गया।

इस दौरान उन्होंने एमपीपी इंटर कॉलेज में बने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के माध्यम से जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों एवं परीक्षा कक्ष की निगरानी की जा रही हैं। उन्होंने कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की निरंतर गहन निगरानी के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया एवं प्रश्नपत्र को खोले जाने एवं कॉपियों का जमा किए जाने के संबंध में शासन के सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक , सेक्टर मजिस्ट्रेट / स्टैटिक मजिस्ट्रेट को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से परीक्षा संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए ।

ओपेन स्टेट आमंत्रण महिला हाकी प्रतियोगिता आरम्भ

बलरामपुर। स्पोर्ट स्टेडियम में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित ओपेन स्टेट आमंत्रण महिला हाकी प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा एंव नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात शुभारंभ कराया।

उपरोक्त प्रतियोगिता 24 फरवरी से आरंभ होकर 28 फरवरी को फाइनल होगा।

सभी आगंतुक अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

बिना मानक रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं नर्सिंग होम

पचपेडवा बलरामपुर। मरीज को बेहतर सुविधा और अच्छी इलाज के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाएं चलाकर लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है । लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की मौन सहमति के चलते बिना रजिस्ट्रेशन फर्जी तरीके से सारा फ्रक्चार क्लीनिक नर्सिंग होम

तथा पैथोलॉजी का संचालन डालने से किया जा रहा है । इस पर रोक सलगाने में जिले के स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य जिम्मेदार विभाग असफल साबित हो रहे हैं । सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही ऐसे सह दे रहे हैं ।

क्षेत्र में मानक विहिन और बिना रजिस्ट्रेशन के चलाई जा रहे हैं सारा फ्रक्चार

क्लीनिक पैथोलॉजी पर स्वास्थ्य विभाग लगाम नहीं लगा पा रही है । ऐसे फर्जी क्लीनिक संचालक ऑन द्वारा ना फायर सर्विस के दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है ।

नहीं जन जीटी के वारों वेस्ट और

मेडिकल बेस्ट के साथ साथ साफ सफाई की ही ध्यान ना दिया जाता है।

इलाज कराने वाला मरीजों को

ठीक से इलाज नहीं मिल पाता ऐसे संस्थानों में गंदगी के चलते अन्य संक्रमित बीमारी यो के बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा हैं ।

कई डॉक्टर ऐसे भी हैं जो वी यूं

एम एस बी ए मएस डी फार्मा

वी फार्मा या फार्मासिस्ट की डिग्री ले कर मरीज के इलाज एलोपैथिक दवाइयों से करते हैं।

नगर पंचायत और जुडो कुइयां में अनेक ऐसा पैथोलॉजी और क्लीनिक है जहां बिना डिग्री वाले है पैथोलॉजी रिपोर्

तैयार करते हैं ।

जिले के अनेक लिपिक और अधिकारी के कृपा पर चल रहे हैं क्लीनिक पैथोलॉजी और नर्सिंग होम मरीज का अधिक शोषण करने के साथ उनके जीवन से भी खिलवाड़ करते हैं। संबंध में अपर सीएमओ डॉक्टर रवि नंद त्रिपाठी ने बताया कि लगातार अवैध नर्सिंग होम क्लीनिक व पैथोलॉजी की जांच कराई जाती है।