महाशिवरात्रि बहुत ही भक्ति भावपूर्ण ढंग से मनाई गई सभी मंदिरों में सवेरे से भीड़
![]()
तुलसीपुर बलरामपुर 26 फरवरी क्षेत्र के सभी मंदिरों में प्रातः काल से ही जल चढ़ाने का सिलसिला जारी है देवीपाटन मंदिर शिव मंदिर जोडगा र्पोखरा बलरामपुर झारखंडी मंदिर नगर और गांव के सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई।
जिसमें सर्वाधिक महिलाओं की भीड़ देखी गई। साय7:30 बजे चुगीनाका चौराहे से शोभा यात्रा पुरानी बाजार हनुमानगढ़ी नई बाजार होते हुए गायत्री मंदिर पर समापन होगा जिसमें तरह-तरह की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगे मिली जानकारी के अनुसार शोभायात्रा की अगुवाई में व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता महामंत्री रूपचंद गुप्ता मीडिया प्रभारी जय सिंह मंत्री रामगोपाल गुप्ता युवा नगरअध्यक्ष प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे। इस अवसर पर जगह-जगह पर मिष्ठान पानी वितरण तथा कीर्तन भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
Feb 27 2025, 18:37