सड़क पर बहता नालियों का पानी, बता रहा आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर की कहानी
![]()
बलरामपुर ।जहां एक तरफ सरकार स्वक्षता पखवाड़ा मना रही है तो वहीं नगर पालिका बलरामपुर के स्वच्छता व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल उत्पन्न हो रहे हैं जिसकी तस्वीर सब कुछ बताने के लिए पर्याप्त है जिसकी ताजी तस्वीर आदर्श नगर पालिका बलरामपुर के खलवा मोहल्ले में देखने को मिली है जहां नालियों का पानी सडक के ऊपर बह रहा है । वहीं हनुमानगढी रोड स्थित पावर हाउस के पास यह समस्या रविवार से बनी हुई बताई जा रही है। नालियों के समक्ष सफाई न होने से दूषित पानी नालियों से बाहर सड़क के ऊपर गंदा पानी बह रहा है ।
स्थानीय निवासियों के अनुसार इस मार्ग पर आएदिन यह समस्या रहती है उर सड़क पर नालियों का पानी बहने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय निवासी अनिल कुमार प्रशांत भूषण और दिनेश मिश्रा ने बताया है की समस्या आम है और सफाई नहीं होती है और ऐसी स्थिति बन जाती है जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने नगर पालिका प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। जिसको लेकर ईओ से संपर्क नहीं हो सका ।
Feb 25 2025, 16:46