धनबाद प्रेस क्लब ब्लू ने जीता मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैन आफ द मैच व सीरिज का खिताब डीपीसी के राजा को l
धनबाद : बुधवार को रेलवे स्टेडियम धनबाद में चल रहे धनबाद प्रेस क्लब मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में धनबाद प्रेस क्लब ब्लू की टीम ने डी थ्री को मात देते हुए ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं ब्लू टीम के खिलाड़ी राजा को मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरिज व बेस्ट बालर का खिताब भी मिला। वहीं सर्वश्रेष्ठ बालर विक्रम, बेस्ट फील्डर व कैप्टन का पुरस्कार ब्लू टीम के राममूर्ति पाठक को दिया गया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त माधवी मिश्रा, टाइटल प्रायोजक बीसीसीएल के उदयवीर सिंह, विधायक राज सिन्हा, डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा, सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार समेत सभी फ्रेंचाइजी, संपादक वे वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।
फाइनल मैच से पहले उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा समेत अन्य अतिथियों ने मैच का उद्घाटन करते हुए टीम डीथ्री और डीपीसी ब्लू के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उपायुक्त ने अपनी शुभकामनाएं भी दीं। 20 ओवर के इस मैच में डीथ्री ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर टीम ने 128 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए धनबाद प्रेस क्लब ब्लू की टीम ने महज 10.4 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। दोनों टीमों को विधायक राज सिन्हा, टूर्नामेंट के टाइटल प्रायोजक बीसीसीएल के अधिकारी उदयवीर सिंह, जिला वन पदाधिकारी विकास पालीवाल, सूर्या रीयलकान के संतोष सिंह, नपान ग्रुप के अमित रंजन, डीथ्री के शांतनु चंद्रा, रामअवतार ग्रुप के अमरेश सिंह, मिरर मीडिया के धीरेंद्र राय, निरसिंह इस्पता की ओर से मनोज शर्मा, दैनिक जागरण के संपादक डा. चंदन शर्मा, प्रभात खबर के संपादक जीवेश रंजन, दैनिक भास्कर के संपादक विकास कुमार सिंह, खबर मंत्र के संपादक ज्ञानवर्धन मिश्रा, बिहार आब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा और आवाज के संपादक अमित सिन्हा ने विजेता और उपविजेता ट्राफी देकर टीमों को सम्मानित किया।
इस दौरान आयोजनकर्ता धनबाद प्रेस क्लब की ओर से कमंट्रेटर परवेज, रेलवे मैदान के क्यूरेटर दुलाल दा, स्कोरर प्रींस, एम्पायर शशि सिंह व राजू प्रसाद, क्लब अनुशासन समिति सदस्यों, धबनाद के वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष संजीव झा, वरीय उपाध्यक्ष शशि राय, महासचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रतीक पोपट, बलवंत कुमार, अमर प्रसाद, सुरेंद्र यादव, शरदचंद्र पांडेय, सचिव मोहन गोप, संजय चौरसिया, नवीन राय, राममूर्ति पाठक, चंदन पाल, कार्यकारिणी के विक्की प्रसाद, रोशन सिन्हा, विपीन कुमार रजक, गोपाल प्रसाद और शांभवी सिंह मौजूद थीं।

धनबाद : बुधवार को रेलवे स्टेडियम धनबाद में चल रहे धनबाद प्रेस क्लब मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में धनबाद प्रेस क्लब ब्लू की टीम ने डी थ्री को मात देते हुए ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं ब्लू टीम के खिलाड़ी राजा को मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरिज व बेस्ट बालर का खिताब भी मिला। वहीं सर्वश्रेष्ठ बालर विक्रम, बेस्ट फील्डर व कैप्टन का पुरस्कार ब्लू टीम के राममूर्ति पाठक को दिया गया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त माधवी मिश्रा, टाइटल प्रायोजक बीसीसीएल के उदयवीर सिंह, विधायक राज सिन्हा, डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा, सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार समेत सभी फ्रेंचाइजी, संपादक वे वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

धनबाद जिला के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत में आयोजित अमलाटांड़ प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला का हुआ समापन गोड्डा के पुर्व सांसद फुरकान अंसारी,सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, गोबिंदपुर के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मो० रुस्तम अली, जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी, कोंग्रेस नेता असद कलीम, सहित क्षेत्र के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए. वहीं फाइनल मुकाबले में मैदान पर दशकों की भीड़ उमड़ पड़ी. विजेता टीम आसिफ ब्लास्टर्स को गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने चमचमाती ट्रॉफी एवं 50 हजार राशि देकर सम्मानित किया गया. वहीं फाइनल मुकाबला आसिफ ब्लास्टर्स एवं ऑप्टिकल प्लस टीम के बीच खेला गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रसीद एवं राजु, सचिव सह पूर्व मुखिया गब्बर अंसारी, सहित कई सदस्य मौजूद रहे. वहीं इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था. देखिए मीडिया के समक्ष कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए किया कुछ कहा
धनबाद – धनबाद के भुईफोड़ मंदिर स्थित D3 के मालिक बबलू पासवान (शांतनु) के आवास में शुक्रवार रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में करीब 20 से 25 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
धनबाद के कृषि बाजार में आज शाम होते ही कूड़े के ढेर में भयंकर आग लग गई आज धीरे-धीरे बढ़ते हुए कृषि बाजार के अन्य दुकानों की ओर बढ़ने लगी ऐसी स्थिति को देखते हुए त्वरित आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर तत्काल आग बुझाने के कार्य को प्रारंभ किया गया।
धनबाद:बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक धरना स्थल पर 10 केंद्रीय श्रम संगठन ने संयुक्त रूप से भारत सरकार के बजट के प्रस्ताव एवं केंद्र सरकार द्वारा लेबर कोड लागू करने के विरोध में जोरदार धरना- प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सभी ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष मंडली ने किया धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इंटक के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी लेबर कोड श्रम संहिताओ के कार्योंनवयन अधिसूचित किया जाता है तो पूरे देश में मजदूर एवं ट्रेड यूनियनों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, श्रम संहिताओं की प्रतिया जलाकर,आंदोलन प्रदर्शन की एक श्रृंखला शुरू की जाएगी, जिसका समापन एक राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के रूप में होगा केंद्र सरकार को महंगाई पर नियंत्रण के लिए कदम, जीएसटी और उत्पाद शुल्क में कमी, शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना को लागू करना, सार्वजनिक संगठनों के निजीकरण और राष्ट्रीय संसाधन की लूट को रोकना, खेत मजदूर, ठेका मजदूर, गिग वर्कर्स,स्कीम वर्कर्स क्षेत्र के श्रमिकों को राहत एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए इस धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से ए . के . झा,मानस चटर्जी, अर्जुन सिंह, हरि प्रसाद पप्पू , एस. एस. डे, रामप्रीत यादव, शकील अहमद, वैभव सिन्हा, अशोक साव, सपन बनर्जी, संतोष महतो, लगन देव यादव, सुरेश तांती, सुरेंद्र यादव, माधो सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रदेव यादव, कयूम खान का प्रमुख योगदान रहा




धनबाद: एसएसपी एच पी जनार्दन ने एसएनएमसीएच हॉस्पिटल में पुलिस चौकी का किया उद्घाटन, आपको बताते चलें कि आए दिन अस्पताल में मरीज के परिजनों द्वारा तोड़फोड़ एवं मारपीट की घटनाएं सामने आ रही थी जिसमें डॉक्टर सुरक्षा की मांग कर रहे थे इसी को देखते हुए अस्पताल में सुरक्षा के लहजे से पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है। एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि अस्पताल में घटना को देखते हुए इस चौकी का उद्घाटन किया गया है काफी सारे शिकायतें आ रही थी अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा,मरीजों की सुरक्षा, कर्मचारियों की सुरक्षा बहुत जरूरी थी जिसको लेकर यहां 24 घंटे होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। होमगार्ड की संख्या कम को लेकर उन्होंने कहा आगे उपायुक्त एवं स्वास्थ्य मंत्री से बात कर इसे बढ़ाया जाएगा। एस के चौरसिया अधीक्षक, पुलिस चौकी के खुल जाने से यहां के डॉक्टर कर्मचारी एवं मरीज अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे,सुरक्षा के लिहाजे से यह प्रशासन का बहुत अच्छा कदम है। लेकिन हम लोगों ने इतने बड़े हॉस्पिटल में, चुकी कई विभाग है यहां पर, इसके आधार पर 150 होमगार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए थी।जिसमें मात्रा 20 जवान की ड्यूटी लगाई गई है, जो की सुरक्षा की दृष्टि कौन से बहुत कम है।
धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के ऊपर बाजार में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जमकर हुई मारपीट आपको बता दे की जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के ऊपर बाजार में मुस्ताक होटल के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर मिंटू आलम युसूफ आलम सोहेल नेहाल तस्लीम आलम के द्वारा ट्रक ड्राइवर को खूब पीटा गया इसके बाद अपनी जान बचाने को लेकर वह मुस्ताक होटल में घुस गए इसके बावजूद वे लोग मुस्ताक होटल में घुसकर उस पर लात घुसा मारने लगे और उसे घसीट कर होटल से बाहर ले गए आपको बता दे की वहीं मौजूद लोगों ने बीच बचाव भी किया इसके बावजूद उस ट्रक ड्राइवर एम डी अफसर खान को पूरी तरह से बचा नहीं सके और उस ट्रक ड्राइवर को पीट कर घायल कर दिया इसके बाद उसके पास से मोबाइल पैसा घड़ी आदि भी मारकर छीन लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने नजदीकी गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में ले लिया और उन लोगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिसके कारण ड्राइवर की जान बच सका वही आवेदन में ड्राइवर ने इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का मांग किया।
धनबाद जिले की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथ कॉक इंडस्ट्री की है ,जहा 27 जनवरी को कोयला लोड होने के लिए ट्रक लगाई गई थी, जिसके बाद 28 जनवरी की लगभग साढ़े आठ बजे रात को अचानक से गाड़ी में आग लग जाती है, जिसकी जानकारी वहा के मजदूरों को मिली आनन फानन में फायर ब्रिगेडियर को बुलाया गया।फिर आग पर काबू पाया गया।वही आग लगने से गाड़ी में सो रहे महेंद्र यादव उम्र लगभग 37 वर्ष जो हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाने क्षेत्र के रहने वाले थे,उनकी गाड़ी में आगजनी के कारण 80%जलने से मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी मृतक के जीजा परमेश्वर यादव ने मीडिया को दिया।उनका कहना है उसकी उचित जॉच हो ओर हमे न्याय मिले। आगे से गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी रात में किसी को समझ नहीं आया था कि गाड़ी के अंदर उपचालक मौजूद है। जिसके कारण रात्रि को उसका शव नहीं देख पाने के कारण दूसरे दिन सुबह होने पर जब वहां के वर्कर्स को गाड़ी के अंदर शव दिखा तो नजदीकी पुलिस स्टेशन बरवाअड्डा को सूचित किया , इसके बाद से शव को गाड़ी से बाहर निकाला गया और उसे पुलिस की निगरानी में एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आपको बता दे कि वही पोस्टमार्टम के बाद सबको लेकर जगन्नाथ इंडस्ट्री को घेराव करके उचित मौजों की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठे। उचित मुआवजा नहीं मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन।
Feb 22 2025, 05:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.7k