खगोल विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी के अनुप्रयोग" विषय पर व्याख्यान का आयोजन
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के हीरक जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत, भौतिकी विभाग द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2025, गुरुवार को अपराह्न 1:00 बजे "खगोल विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी के अनुप्रयोग" विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रो. शिव कुमार शर्मा थे, जो नासा के मंगल मिशन 2020 के सुपरकैम उपकरण पर सह-पी.आई. एवं हवाई विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यरत हैं।
प्रो. शर्मा ने विस्तार से बताया कि नासा का रोवर मंगल ग्रह के नमूनों का अध्ययन रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी के माध्यम से कैसे कर रहा है। उन्होंने विभिन्न ग्रहों एवं क्षुद्र ग्रहों से लाए गए नमूनों के अध्ययन की विधियों पर गहराई से चर्चा की तथा रिमोट सेंसिंग अनुप्रयोगों के माध्यम से भूभौतिकी, जैव चिकित्सा आदि क्षेत्रों में इसके उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से जैविक ऊतकों में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर कोशिकाओं और प्लेसेंटा में सूक्ष्म प्लास्टिक का पता लगाने के लिए सूक्ष्म रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी के अनुप्रयोगों के उदाहरण प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो. सुग्रीव नाथ तिवारी, प्रोफेसर इंचार्ज, आई.ई.टी., उपस्थित रहे। वे पूर्व में भौतिकी विभाग के अध्यक्ष एवं विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता रह चुके हैं। प्रो. तिवारी ने बताया कि कैसे लेजर की खोज ने रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी का वैज्ञानिक अनुसंधानों में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भौतिकी विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय एवं प्रति-कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने की, जबकि संचालन प्रो. राकेश तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल समापन डॉ. प्रभुनाथ प्रसाद के तकनीकी देखरेख में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भौतिकी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अपरा त्रिपाठी, डॉ. कृपा मणि मिश्र, डॉ. अमित कुमार सिंह चौहान, डॉ. मदन सिंह चौहान, डॉ० अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। व्याख्यान में विभागीय शोध छात्र, स्नातक एवं परास्नातक छात्र, तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने प्रो. शर्मा से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
Feb 20 2025, 19:16