धार्मिक रीति-रिवाज से 93 जोड़ों का विवाह सकुशल सम्पन्न

बलरामपुर।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विकास खंड परिसर उतरौला में दिनांक 18 फरवरी, 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें विकास खण्ड उतरौला के 26 जोड़ों, विकास खण्ड रेहरा बाजार के 56 जोड़ों, विकास खण्ड गैण्डास बुर्जुग के 09 जोड़ों एवं नगर पालिका परिषद उतरौला के 02 जोड़ों कुल 93 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 11 जोड़े एवं अन्य वर्ग के 82 जोड़े सम्मिलित हुए।

विकास खण्ड परिसर उतरौला में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा० विधायक उतरौला के प्रतिनिधि, समस्त मा० ब्लाक प्रमुख, मा० अध्यक्ष, (प्रतिनिधि) नगर पालिका परिषद उतरौला, मा० जनप्रतिनिधियों एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी उतरौला, रेहरा बाजार, गैण्डास बुर्जुग व अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद उतरौला एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों द्वारा सभी नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए सुखद व मंगल वैवाहिक जीवन की कामना की गयी।

देवीपाटन पीठाधीश्वर महन्थ योगी मिथिलेश नाथ ने भंडारे का कराया शुभारम्भ

बलरामपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मन्दिर में श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में पांच दिवसीय अवधी भजन,गीत, नृत्य के आयोजन के पश्चात विशाल भंडारे का उद्घाटन देवीपाटन मंदिर के महन्थ योगी मिथिलेश नाथ जी महराज,सदर विधायक पल्टूराम राम, विधायक राम प्रता वर्मा,हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेन्द्र दास भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया।

हनुमान गढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेन्द्र दास ने बताया कि श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 12 फरवरी से 16 फरवरी तक प्रतिदिन प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम महंत विमलकृष्ण दास द्वारा आयोजित किया जाएगा। 17 फरवरी को विभिन्न प्रकार के आयोजनों पश्चात भंडारे के आयोजन के साथ प्रागण में मेडिकल कैम्प के माध्यम से परीक्षण एंव दवा वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अयोध्या धाम से आए हुए प्रकृति यादव तथा उनके ग्रुप के कलाकारों द्वारा मनमोहन अवधी गीत,भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर महंत गुप्तारघाट अयोध्या विमलकृष्ण दास महराज,भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनूप मिश्रा डब्बू, पवन शुक्ला सहित अन्य सम्मानित गणमान्यजन उपस्थिति रहे।

भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह ने तीन हजार पांच सौ किलोमीटर पदयात्रा पूर्ण की

बलरामपुर। भाजपा जिला कार्यालय मंत्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अयोध्या धाम से रामेश्वरम धाम तक,जिस मार्ग से स्वयं प्रभु श्रीराम ने पदयात्रा की थी पर चलते हुए लगभग 3500 किमी की कठिन पैदल यात्रा मात्र 80 दिनों में पूर्ण कर श्री रामेश्वरम धाम में प्रभु श्रीराम जी द्वारा स्थापित पावन श्री रामेश्वरम शिवलिंग के दर्शन एवं पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त किया।

इस ऐतिहासिक एवं धर्मपरायण यात्रा के सफल संपादन पर लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी जा रही है

भगवान श्रीराम एवं महादेव शिव की कृपा आप पर सदैव बनी रहे ऐसी कामनाएं की गयी।

वार्षिकोत्सव एंव अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न

बलरामपुर।पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनापुर में वार्षिकोत्सव एंव अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी,वरिष्ठ पत्रकार राना सर्वेश सिंह एंव ग्राम प्रधान नाजिर उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी प्रतिमा को माल्यार्पण उपरांत विद्यालय के बालक बालिकाओं उत्साहपूर्वक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर कल्पना सिंह,सहायक अध्यापक सुऐशी मिश्रा,अनीता मिश्रा एवं संघमित्रा गौतम तथा अनुचर मोहम्मद अशफाक एवं रसोईया सभी के सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न हुआ अभिभावको द्वारा पुरस्कार वितरण कराया गया

तुलसीपुर बलरामपुर सुगर मिल में मनाया गया स्वक्षता पखवारा

तुलसीपुर बलरामपुर ।जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर नगरीय क्षेत्र में स्थित बलरामपुर चीनी मिल की शाखा तुलसीपुर इकाई में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के क्रम में 17 से28 फरवरी तक स्वक्षता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके क्रम में अभियान चला कर सभी को स्वक्षता के प्रति जागरूक किया गया ।

जिसमें सुगर मिल शाखा तुलसीपुर इकाई के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों को जागरूक किया गया और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और स्वछ वातावरण के लिए संकल्प दिलाया गया है। जिसमें मुख्य महा प्रबंधक सुधीर कुमार द्वारा तमाम कर्मचारियों को स्वक्षता अभियान की शपथ दिलाते हुए स्वक्षता पखवारा मनाया गया । और इस संबंध में तमाम जानकारी दी गई है।

जिसमें सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से बंद किया जाये और कपड़े या कागज का थौला प्रयोग में लाया जाय जिसको लेकर हमारे चीनी मिल के प्रत्येक कर्मचारी व पदाधिकारी जन स्वक्षता का संकल्प ले और लोगो को भी जागरूक करे जिससे हमारा तुलसीपुर स्वछ व सुंदर रहे । इस संबंध में कई और जानकारियां प्रशानिक हेड आशीष प्रताप सिंह के द्वारा स्वक्षता पखवाड़ा पर दी गई है किस प्रकार हम स्वच्छता अपनाये और अपने वातावरण को स्वच्छ रखें इस क्रम में सभी कर्मचारियों को संकल्प लेने के साथ कपड़े का झोला वितरण किया गया । जिससे हमारा समाज स्वक्ष और सुंदर रहे और हमारे संकल्प को लेकर तमाम समाज स्वक्षता अपनाए और जागरूक बने जिससे हम अपने वातावरण को स्वच्छ रख सके ।जिसमें विजय पाल सिंह इंजीनियरिंग हेड, डीपी सिंह उत्पादन हेड,आरके जायसवाल वित्त हेड, प्रवीण शर्मा उप प्रबंधक,वीएस चौहान मुख्य सुरक्षा अधिकारी, जहीर अब्बास इ एनएस हेड व अन्य कर्मचारी व अधिकारी गण की उपस्थित रहे।

व्यापार को बढ़ाने को लेकर मित्र राष्ट्र नेपाल के महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज की

तुलसीपुर -बलरामपुर मित्र राष्ट्र नेपाल के लुम्बिनी प्रान्त में आयोजित कृषि,उद्योग व्यापार एवं पर्यटन महोत्सव २०८१ घोराही (दांग) में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि अगुवाई में शामिल होकर कोयलाबास सीमा से हो रही।

समस्याओं व नेपाल मेंभारतीय पर्यटकों की समस्या को अवगत कराया।महोत्सव के मुख्य अतिथि उद्योग पर्यटन मंत्री प्रचंड विक्रम न्योपानी रहे। महोत्सव में अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने भी सभा को संबोधित किया।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने जानकारी दी कि नेपाल में भारतीय नम्बर की गाड़ियों को ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा परमिट के नाम पर परेशान किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाए जाने पर मंत्री ने बताया कि शीघ्र ही इस संबंध में सभी सीमा चौकियों को दिशा निर्देश सरकार जारी करेगी कि किसी भी भारतीय पर्यटक को परेशान न किया जाय।

कोयलाबास सीमा पर हो रही दिक़्क़तों को भी भारत सरकार प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर दूर किया जाएगा जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।दांग वाणिज्य संघ द्वारा तुलसीपुर के सभी पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वाणिज्य संघ लमही में वाणिज्य संघ भालुबांग व जिला योजना समिति नवलपरासी प्रमुख रूदल यादव की मौजूदगी में अध्यक्ष व महामन्त्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।मेयर नरुलालचौधरी विधायक श्रीमती लुकविका जमशेद अली,कमल सिंह ठकुरी,प्रदीप गुप्ता,राधेश्याम चौरसियराम गोपाल कसौधन,जय सिंह (मीडिया प्रभारी)मौजूद रहे।

*उप निदेशक कृषि द्वारा निःशुल्क बीज-मिनी किट किसानों में किया गया वितरण*

बलरामपुर- उप निदेशक कृषि डॉ नरेन्द्र कुमार द्वारा श्रीदत्तगंज कृषि विभाग के बीज गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीज गोदाम पर गांव के कुछ किसान भाई मौजूद मिले, उनको अपने हाथों से सरकार द्वारा निःशुल्क बीज मिनी किट प्रदान किया गया। बीज किट में मूँग, मक्का, उरद का बीज निःशुल्क किसान भाइयों को वितरित किया गया। सभी किसान बीज किट पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान उप निदेशक कृषि द्वारा किसान भाइयों से जानकारी ली गयी, तो किसान भाइयों ने बताया कि गोदाम प्रभारी द्वारा समय-समय पर खाद, बीज पर प्राप्त होता रहता है।

इस दौरान बीज मिनी किट वितरण के समय एडीओएजी सुशील कुमार, पंकज सिंह, रनवीर सिंह व अन्य स्टाफ व किसान भाई मैनुद्दीन ग्राम पुरैना वाजिद, राघव प्रसाद तख्तरवा, मोहब्बत अली, रोज अलीख् ज्ञान सिंह, मो0 इलयास ग्राम विशम्बरपुर के मौजूद रहे।

*बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएम योगी से की मुलाकात, जिले के विकास को लेकर सौंपा प्रस्ताव*

बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर विभिन्न विकास कार्यो को लेकर प्रस्ताव सौपा और नगरीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो से अवगत भी कराया।

डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयको,बकाया एरियर तथा कर्मचारियों के वेतन हेतु अतिरिक्त धनराशि निर्गत करने,वीर विनय चौक से सेखुईकला,वीर विनय चौक से फुलवरिया बाईपास,वीर विनय चौक से मेवालाल पुलिस चौकी तक डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण,भगवती गंज से जेल तक डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण,झारखंडी पर ओवरब्रिज, बहादुरपुर रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर, मेवालाल पुलिस चौकी से नगर बालागंज तक डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण,चुंगीनाका से एस एस बी तक रोड व पुल,पहवा ऐजेंसी से गेल्हापुर मंदिर होते हुए नहर बालागंज तक डिवाइडर के साथ चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा।

नगरपालिका अध्यक्ष ने नगरपालिका के सीमा विस्तार हेतु अनुमति देने को भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में गौशाला खोलने,तालाब पोखरों का सौंदर्यीकरण करने विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव दिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराये जाने वाले तमाम विकास कार्यों में दीनदयाल योजना और नगरोदय योजना के तहत भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जिसमें ओपेन जिम का निर्माण,हाइमास्ट लाइट,मलिन बस्ती का विकास,थीम पार्क का निर्माण,सिटी का ब्रांडिग करना आदि सम्मिलित हैं।

डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मथुरा बाजार से श्रावस्ती को जोड़ने वाले मथुरा घाट के पुल निर्माण को लेकर भी मुख्यमंत्री से वार्ता की।

*फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी लापरवाही न बरतें, मुख्य विकास अधिकारी का निर्देश*

बलरामपुर- संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में हुआ। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील उतरौला सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये मामलों का पारदर्शिता पूर्वक जांच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभाग के मामलों का गम्भीरतापूर्वक निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 से सम्बन्धित कोई भी मामले विचाराधीन न रहे, इसका प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नाली, चकरोट, जमीन आदि के मामलों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच परक कर पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि चकरोट से सम्बन्धित अतिक्रमण को खाली कराते समय राजस्व एवं खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम सचिव के नेतृत्व में चकरोट की नपायी करायी जाए, जिससे मनरेगा से कार्य तत्काल कराया जा सके। इस दौरान कुल 33 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया।

इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेष कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में एसडीएम अभय कुमारसिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। इस दौरान कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान एसडीएम व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

वहीं संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर एसडीएम संजीव कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 2 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

बृजभूषण शरण सिंह ने हनुमान गढ़ी मंदिर में किया दर्शन

बलरामपुर वीर विनय चौराहे पर स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में निवर्तमान सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह "नेता जी" जी के साथ वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मन्दिर में मंगलवार के पुनीत दिवस पर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया,महंत हनुमानगड़ी मन्दिर महेन्द्र दास महराज,उक्त अवसर पर विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बलरामपुर चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, वरिष्ठ नेता डीपी सिंह बैस,जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,ब्लॉक प्रमुख प्र०बलरामपुर सदर गोविन्द सोनकर,ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमन्त जायसवाल,शासकीय अधिवक्ता पवन शुक्ला,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनूप मिश्रा डब्बू,पूर्व प्रधान कलवारी बाबू मिश्रा,प्रधान प्र०बिशुनीपुर महेश मिश्रा,राकेश त्रिपाठी,अनिल मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता शत्रुघ्न लाल सोनकर,अरुण श्रीवास्तव,राहुल सिंह,युवा भाजपा नेता अपूर्व प्रताप सिंह,राम केवल सोनकर,प्रधान प्र०जोरावरपुर बिंदेश्वरी प्रसाद गिरि,प्रधान प्र०बरईपुर कमलेश गुप्ताराजेश प्रताप सिंह बब्लू,युवा भाजपा नेता आकाश पाण्डेय,युवा भाजपा नेता अभिषेक मिश्रा शिवम,चन्दन मिश्रा संदीप उपाध्याय,आशीष मिश्रा आशू,अखिलेश पासवान,विनोद शुक्ला सहित सम्मानित गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।