धामपुर बायो आर्गेनिक लिमिटेड के सीईओ और बिजनेस हेड ने परिवार सहित महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
रमेश दूबे
संतकबीरनगर।धामपुर बायो आर्गेनिक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकुल शर्मा एवं बिजनेस हेड प्रशांत तिवारी ने पूरे परिवार सहित महाकुंभ पहुंचकर लोककल्याण हेतु आस्था की डुबकी लगाई।
सीईओ मुकुल शर्मा पत्नी संगीता शर्मा एवं दोनों बच्चों के साथ जहां भारत की परंपराओं और आस्था के प्रति लोगों के झुकाव को ध्यान से देखा वही बिजनेस हेड प्रशांत तिवारी ने पत्नी ममता तिवारी , बच्चों, एवं माता जी के साथ संगम नगरी के मनमोहक दृश्यों को देखते हुए कहा कि अदभुत,अकल्पनीय, अविश्वनीय क्षण ,जहा भारत के कुल जनसंख्या के एक तिहाई से ज्यादा लोग अभी तक आस्था की डुबकी लगा चुके है,यह अपने आप में दर्शाता है की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातनी परंपराएं पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं संरक्षित है।
इसके साथ ही सीईओ और बिजनेस हेड ने कुंभ क्षेत्र में कच्छप द्वार,नंदी द्वार,संगम द्वार होते हुए घाटों के देखा और भ्रमण किया।इसके साथ कहा की महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुजन पूर्णरूप से उतर प्रदेश पुलिस एवं अर्धबल सैनिकों के निगरानी में सुरक्षित है। इसके साथ मेला क्षेत्र की साफ सफाई, एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा तथा सफाईकर्मियों के कार्यों की सराहना किया।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त समस्त अधिकारियों ने अपने कार्यों को बढ़ी ही खूबसूरती से निभा रहे है,और ऐसी छवि बनी है जो लोगों के दिलों में कई वर्षों तक रहेगी,आज यह इतिहास बन रहा है जो आने वाली पीढ़ियां किताबों में पढ़ेगी। समूचा विश्व आश्चर्य चकित है की कैसे यह सब संभव हो रहा है ओर विश्व की नजर महाकुंभ पर थी और महाकुंभ अद्वितीय मन मोहक छटा के साथ अपनी अलौकिक छटा बिखेर रहा है। आज से पहले न ऐसा हुआ था न आज के बाद ऐसा होगा,और सबसे बड़ी बात इस महाकुंभ में कोई उच्च, नीच ना जातियों का कोई बंधन है,सब एक साथ गंगा मईया की जय बोलकर घाटों पर साथ में आस्था की डुबकी लगा रहे है। सीईओ एवं बिजनेस हेड ने समस्त देशवासियों के लोकल्याण की मंगलकामना हेतु कामना किया और कहा कि सच में यह महाकुम्भ अलौकिक अद्वितीय है।आने वाली पीढ़ियों को आगे ऐसा कब देखने का सौभाग्य मिलेगा यह कोई नहीं बता सकता तथा इसके साथ ही बताया कि कितना सुखद आश्चर्य है की रामलला टेंट से निकलकर भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए और पूरी अयोध्या राममय हो गई वही दूसरी और समूचे बनारस का कायाकल्प हो गया यह सब मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्पों को दिखाता है की वे कैसे दिन रात एक करके समूचे मानव जाति के कल्याण हेतु कार्य कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने सभी के प्रति आभार भी जताया और कहा इस भव्य दिव्य महाकुंभ से पूरा संसार एक हो गया है। सीईओ मुकुल शर्मा, पत्नी संगीता शर्मा, पुत्री हर्षिता, तथा बिजनेस हेड प्रशांत तिवारी,पत्नी ममता तिवारी के साथ सम्पूर्ण संगम नगरी का भ्रमण किया और महाकुंभ तैनात सभी के प्रति आभार जताया।
Feb 19 2025, 10:20