तुलसीपुर बलरामपुर सुगर मिल में मनाया गया स्वक्षता पखवारा
![]()
तुलसीपुर बलरामपुर ।जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर नगरीय क्षेत्र में स्थित बलरामपुर चीनी मिल की शाखा तुलसीपुर इकाई में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के क्रम में 17 से28 फरवरी तक स्वक्षता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके क्रम में अभियान चला कर सभी को स्वक्षता के प्रति जागरूक किया गया ।
जिसमें सुगर मिल शाखा तुलसीपुर इकाई के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों को जागरूक किया गया और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और स्वछ वातावरण के लिए संकल्प दिलाया गया है। जिसमें मुख्य महा प्रबंधक सुधीर कुमार द्वारा तमाम कर्मचारियों को स्वक्षता अभियान की शपथ दिलाते हुए स्वक्षता पखवारा मनाया गया । और इस संबंध में तमाम जानकारी दी गई है।
जिसमें सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से बंद किया जाये और कपड़े या कागज का थौला प्रयोग में लाया जाय जिसको लेकर हमारे चीनी मिल के प्रत्येक कर्मचारी व पदाधिकारी जन स्वक्षता का संकल्प ले और लोगो को भी जागरूक करे जिससे हमारा तुलसीपुर स्वछ व सुंदर रहे । इस संबंध में कई और जानकारियां प्रशानिक हेड आशीष प्रताप सिंह के द्वारा स्वक्षता पखवाड़ा पर दी गई है किस प्रकार हम स्वच्छता अपनाये और अपने वातावरण को स्वच्छ रखें इस क्रम में सभी कर्मचारियों को संकल्प लेने के साथ कपड़े का झोला वितरण किया गया । जिससे हमारा समाज स्वक्ष और सुंदर रहे और हमारे संकल्प को लेकर तमाम समाज स्वक्षता अपनाए और जागरूक बने जिससे हम अपने वातावरण को स्वच्छ रख सके ।जिसमें विजय पाल सिंह इंजीनियरिंग हेड, डीपी सिंह उत्पादन हेड,आरके जायसवाल वित्त हेड, प्रवीण शर्मा उप प्रबंधक,वीएस चौहान मुख्य सुरक्षा अधिकारी, जहीर अब्बास इ एनएस हेड व अन्य कर्मचारी व अधिकारी गण की उपस्थित रहे।
Feb 18 2025, 15:08