दिल्ली स्टेशन हादसे का हवाई यात्रा पर असर, आसमान छू रहा भाड़ा

डेस्क : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में यात्रियों की मौत का बड़ा असर हवाई यात्रा पर हुआ है। हादसे के बाद रेल यात्रा को लेकर कई यात्रियों के मन में दहशत की स्थिति है। कई लोग रेल यात्रा के बजाय हवाई यात्रा की ओर शिफ्ट कर रहे हैं। नतीजतन पटना से दिल्ली और मुंबई जाने वाले विमानों का किराया बेलगाम हो गया है।

एक दो दिन पहले तक बिहार आने वाले विमानों में टिकटों की कीमत काफी महंगी हुई थी। ताजा स्थिति के अनुसार पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जाने का अधिकतम किराया 22 हजार के पास पहुंच गया है।

18 फरवरी को एयर इंडिया की शाम चार बजे की उड़ान का किराया 22005 रुपये है। दिन 10. 40 बजे की फ्लाइट 22 हजार पांच रुपये हो गई है। इस दिन इंडिगो की सुबह साढ़े आठ बजे 16 हजार 240 रुपये है वहीं स्पाइस जेट की शाम साढ़े छह बजे की उड़ान का किराया 14 हजार 699 रुपये है। किराये की महंगाई 24 फरवरी तक बनी हुई है।

एक यात्री ने बताया कि उन्होंने टिकटों के दाम देखकर यात्रा टाल दी। ट्रेनों की भीड़ ऐसी है कि परिवार के साथ सफर करना मुश्किल है। वहीं नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद परिजनों ने फिलहाल ट्रेन से यात्रा करने से मना कर दिया। उन्हें एक शादी समारोह में जाना था। ऐसे में वे केवल अपने छोटे भाई को साढ़े 16 हजार रुपये की टिकट लेकर दिल्ली भेज रहे हैं।

गौरतलब है कि सामान्य दिनों में पटना-दिल्ली मार्ग का किराया साढ़े चार से पांच हजार के बीच होता है।

प्रगति यात्रा के तहत आज भोजपुर का दौरा किए सीएम नीतीश कुमार, जिले को दिए 406.56 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात

डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  आज प्रगति यात्रा के क्रम में भोजपुर जिला का दौरा किए। जहां उन्होंने जिले के जगदीशपुर प्रखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर से 406.56 करोड़ रुपये की कुल 307 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उ‌द्घाटन एवं शिलान्यास किया, इसमें 165.84 करोड़ रुपये की 145 योजनाओं का उद्घाटन और 240.72 करोड़ रुपये की 162 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में भोजपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के ककिला पंचायत स्थित ग्राम ककिला में 667.56 लाख रुपये की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, भोजपुर के परिसर विकास एवं एक बॉक्स कल्वर्ट सहित पहुंच पथ का रिमोट के माध्यम से उ‌द्घाटन किया। साथ ही 535.27 लाख रुपये की लागत से कृषि कार्य हेतु 11 के०वी० डेडिकेटेड फिडर का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के असैनिक सह प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने कंक्रीट टेक्नोलॉजी प्रयोगशाला, मृदा यांत्रिकी और नींव प्रयोगशाला, हाइड्रोलिक्स और द्रव यांत्रिकी प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया।

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, के किला के परिसर में मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी की रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत गीत गाकर उनका अभिनंदन किया तथा उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया। भोजपुर जिला अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

जीविका दीदी एवं विभिन्न विभागों द्वारा ककिला ग्राम में लगाये गये स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में प्रथम किश्त की राशि 3 करोड़ 20 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 20779 जीविका स्वयं सहायता समूह का वित्त पोषण हेतु 203 करोड़ 76 लाख रुप रुपये का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 2115 लाभार्थियों को परिसंपत्ति का वितरण के तहत 9 करोड़ 54 लाख 69 हजार 600 रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, दीदी अधिकार केंद्र की चाबी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की चाबी, आयुष्मान वय वंदना कार्ड तथा मुख्यमंत्री कृषि वानिकी अन्य प्रजाति प्रोत्साहन राशि अंतर्गत 3 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। संबल योजना अंतर्गत बैट्री चालित ट्रायसाइकिल की चाबी, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अंतर्गत 5 लाख रुपये का सांकेतिक चेक एवं चाबी तथा वर्ष 2024 में ग्राम जवईनिया पंचायत दामोदरपुर अंचल साहपुर में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण मिट्टी का लगातार कटाव होने से जल में समाहित घरों के लिये सरकारी सहायता राशि के तहत 70 लाख 80 हजार रुपये का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने राजकीय पॉलिटेक्निक, भोजपुर के प्रांगण में खेल मैदान, वृक्षारोपण एवं ओपेन जिम का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उ‌द्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने खेल मैदान का निरीक्षण कर खिलाड़ियों से बातचीत भी की। ककिला ग्राम पंचायत में विकासात्मक कार्यों का मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

सीएम नीतीश कुमार ने ककिला ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 61.35 लाख रुपये की लागत से कराये गये असैनिक कार्य, 5.76 लाख रुपये की लागत से बनाये गये खेल मैदान, 108 लाख रुपये की लागत से ग्राम ककिला में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नये भवन का निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर स्मार्ट क्लास, आई०सी०टी० लैब आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने भोजपुर जिला के अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव पंचायत में सर शिव सागर राम गुलाम राजकीय +2 उच्च विद्यालय में 134.14 लाख रुपये की लागत से कराये गये असैनिक कार्य, 9.85 लाख रुपये की लागत से विद्यालय प्रांगण में बनाये गये खेल मैदान, 69 लाख रुपये की लागत से हरिगांव पंचायत में अवस्थित मोहित सरोवर के छठ घाट, 11.98 लाख रुपये की लागत से हरिगांव पंचायत में शवदाह गृह का निर्माण कार्य, 4.98 लाख रुपये की लागत से ओपेन जिम तथा 64.51 लाख रुपये की लागत से हरिगांव पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार एवं असैनिक कार्य का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सर शिव सागर राम गुलाम राजकीय +2 उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर पुस्तकालय, व्यायामशाला, जीवविज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का मुआयना किया। विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा लगाये गये साइंस प्रोजेक्ट पर आधारित स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत कराये गये तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तालाब के बाकी तीनों तरफ सीढ़ी घाट का निर्माण करायें, इससे स्थानीय लोगों और छठव्रतियों को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने हरिगांव पंचायत स्थित जीविका, भवन ओपेन जिम, पंचायत सरकार भवन एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने दवा वितरण केंद्र, पंजीकरण काउंटर आदि का जायजा लिया तथा मरीजों के लिये उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने जीरोमाइल, आरा में प्रस्तावित आरा रिंग रोड का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को अवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साइट मैप के माध्यम से अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जीरोमाइल आरा से असनी फ्लाइओवर तक फोरलेन का निर्माण, पकड़ी चौक से बामपाली 'एन०एच०-922' भाया गिरजा चौक, चंदवा मोड़ पथ, अरण्य देवी मंदिर से आरा-बक्सर फोरलेन 'एन०एच०-922' पथ का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, जीरोमाइल आरा से पातर तक फोरलेन का निर्माण, आरा टाउन रेलवे स्टेशन से जज कोठी मोड़ पथ का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य आदि के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन पथों का काम पूरा हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। वाहनों का परिचालन भी सुचारु रूप से होगा। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यों को ठीक ढंग से करायें तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर इसका कार्य पूर्ण हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखें।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर सीएम नीतीश ने जताया गहरा दुख, बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों के लिए अनुदान राशि का किया एलान

डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ मे मौत पर शुरु हुई सियासत, लालू प्रसाद ने कही यह बड़ी बात

डेस्क : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार रात भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालोें में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ जुटी थी। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल व विपक्ष के कई नेताओं ने दुख जताया है। वही विपक्ष ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने कहा है कि इस तरह के मामला सामने आने के बाद रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

लालू यादव ने दिल्ली हादसे के मामले में पत्रकारों के सवाल का जवाब देने के लिए कहा कि दिल्ली में जो भगदड़ हुआ है वह बहुत ही दुखद घटना है। यह बिल्कुल ही लापरवाही है। इस तरह की घटना सामने आने के बाद रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। यह बिल्कुल मैनेजमेंट सही नहीं होने की वजह से हुई घटना है।

इसके अलावा लालू यादव ने कहा कि इसको लेकर रेल मंत्री को खुद विचार करना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इससे पहले भी कुंभ में इस तरह की घटना हुई है।महाकुंभ आस्था का जगह है वहां लोग जाते हैं तो व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। इस मामले में सरकार दोषी है और सरकार को ध्यान देना चाहिए। इस तरह के मामला सामने आने के बाद हर हाल में रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।यह काफी गंभीर मामला है।

सोमवार से शुरू हो रही बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

डेस्क : बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2025 सोमवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर राज्यभर में 1677 केंद्र बनाये गए हैं। इस बार परीक्षा में 15.85 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 7.67 लाख छात्र व 8.18 लाख छात्राएं हैं।

परीक्षा दो पाली में होगी। पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बंगला/मैथिली) विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 930 से 1245 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 515 बजे तक होगी। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पहले केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा के लिए 830 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा, जबकि नौ बजे तक ही केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए एक बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा और 130 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।

पटना में बनाये गए हैं 73 परीक्षा केंद्र

पटना जिले में 73 केन्द्र बनाये गए हैं। जहां 71 हजार 669 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पटना समेत हर जिले में चार मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। इन केंद्रों पर हर तरह की व्यवस्था होगी। परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगाये गए हैं। मॉडल केन्द्रों पर वीक्षक से लेकर पुलिसकर्मी तक सभी महिलाएं होंगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षार्थियों को दोनों पाली की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा। वहीं, परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी विलंब से केंद्र पर पहुंचता है और जबरदस्ती केंद्र में प्रवेश करता है, तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंघन और क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी को दो वर्ष परीक्षा से निष्कासित करने के साथ ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को मिली मंजूरी,रूस की एक कंपनी को निर्माण का कार्य आदेश जारी

डेस्क : पटना के बिहटा में अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही के लिए एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। शनिवार को रूस की एक कंपनी को निर्माण का कार्य आदेश भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जारी कर दिया गया है। बिहार में हवाई संपर्कता के विस्तार में इसे बड़ा कदम बताया जा रहा है।

बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण की लागत 459.99 करोड़ रुपये तय की गई है जो अनुमानित लागत से 665.85 करोड़ से 30 प्रतिशत कम है। इसका निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मोड में पूरा किया जाएगा।

बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट पर यात्री दबाव घटेगा। इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय में 3000 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। यहां दस विमानों की पार्किंग हो सकेगी। इससे ए 321, बी 737, ए 320 जैसे विमानों को खड़ा किया जा सकेगा।

परियोजना के तहत बिहटा में नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटीलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड पथ, इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्य, एयरपोर्ट सिस्टम, आईटी सिस्टम, सुरक्षा प्रणाली सहित व्यापक रखरखाव और संचालन कार्य दिया गया है। परियोजना से जुड़ी तकनीकी बोली 21 नवंबर 2024 को और वित्तीय बोली 20 दिसंबर, 2024 को सीपीपी पोर्टल के माध्यम से खोली गई थी। इसके बाद एएआई ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

बिहार मे आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान मे बढोत्तरी के साथ ठंड से मिलेगी निजात

डेस्क : बिहार मे आज से मौसम मे बड़ा बदलाव हो सकता है। राजधानी पटना सहित प्रदेश के तापमान में आज से वृद्धि होगी। इस कारण ठंड से लोगों को राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में अगले तीन-चार दिनों के दौरान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी। वहीं न्यूनतम तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है।

हालांकि दो-तीन दिनों के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार है। इसके प्रभाव से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।

शनिवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। पटना के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।

बिहार मे बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियो का तबादला, अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार मे बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जारी अधिसूचना के अनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अजय यादव को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है । यह अगले आदेश तक उच्च शिक्षा के निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार को मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के निदेशक उदयन मिश्रा को स्थानांतरित कर पर्यटन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। यह अगले आदेश तक पर्यटन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको), पटना के प्रबंध निदेशक 2017 बैच के आईएएस योगेश कुमार सागर को नि:शक्तता समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। वही समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें दिया गया है। 2017 बैच के आईएएस अभय झा प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाश निगम लिमिटेड, पटना को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पवन कुमार सिंहा को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक श्याम बिहारी मीणा को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया है। पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को संसदीय कार्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा में अपर सचिव अहमद महमूद को निदेशक तकनीकी शिक्षा के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।
नीतीश सरकार की मांग को केंद्र सरकार ने किया पूरा, प्रदेश को बाढ की त्रासदी से मिलेगी निजात

डेस्क : बिहार को हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ती है। लाखों लोग हर साल बाढ़ के कारण बेघर हो जाते हैं और लोगों की जान भी बाढ़ के पानी में डूबने से चली जाती है। लेकिन अब जल्द ही इससे निजात मिलेगी।

राज्य की नीतीश सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने बागमती-शांति धार-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ परियोजना, कमला बलान के दोनों तटबंधों के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सड़क निर्माण का फेज-3 तथा सुदृढ़ीकरण एवं सड़क निर्माण (किमी 66 से किमी 132.80 तक) की योजना को तकनीकी स्वीकृति दे दी है।

बीते मंगलवार को दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में मंत्रालय के सचिव बेबाश्री मुखर्जी की अध्यक्षता में तकनीकी सलाहकार समिति की 157वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल और अभियंता प्रमुख मनोज रमण मौजूद रहे। जिसमें तीन अहम परियोजनाओं को तकनीकी स्वीकृति मिली।

केंद्र सरकार ने बागमती-शांति धार-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ परियोजना, कमला बलान के दोनों तटबंधों के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सड़क निर्माण का फेज-3 और चंपारण तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सड़क निर्माण की परियोजनाओं को केंद्र की मंजूरी मिली है। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से एक बड़े इलाके में बाढ़ से दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी और आवागमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी मिल जाएगा।
शिक्षा विभाग की बैठक मे इन यूनिवर्सिटीज को दिए गए यह खास निर्देश, जानिए

डेस्क : बीते मंगलवार को शिक्षा विभाग की आयोजित बैठक में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भाग लिया। जिसमें शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

बैठक में शैक्षणिक सत्र को समय पर पूरा करने और सुधारने पर विशेष जोर दिया गया। खासकर मगध विश्वविद्यालय, जेपी विश्वविद्यालय छपरा और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र सबसे अधिक पीछे चल रहा है, जिसे जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।

*वित्तीय अनियमितताओं पर कड़ी नजर*

अपर मुख्य सचिव ने विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितताओं को भी सुधारने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रुसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) और पीएम उषा (प्रधानमंत्री उन्नति योजना) जैसी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने पर भी चर्चा हुई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नए सत्र से सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए डिजी लॉकर की सुविधा शुरू की जाएगी। इसमें छात्रों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, और आवास प्रमाणपत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे।

रिटायर्ड कर्मचारियों को समय पर पेंशन देने के उद्देश्य से पेंशन पोर्टल को भी अपडेट करने के निर्देश दिए गए, ताकि सभी संबंधित कर्मचारियों को समय पर पेंशन मिल सके।