*उप निदेशक कृषि द्वारा निःशुल्क बीज-मिनी किट किसानों में किया गया वितरण*
बलरामपुर- उप निदेशक कृषि डॉ नरेन्द्र कुमार द्वारा श्रीदत्तगंज कृषि विभाग के बीज गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीज गोदाम पर गांव के कुछ किसान भाई मौजूद मिले, उनको अपने हाथों से सरकार द्वारा निःशुल्क बीज मिनी किट प्रदान किया गया। बीज किट में मूँग, मक्का, उरद का बीज निःशुल्क किसान भाइयों को वितरित किया गया। सभी किसान बीज किट पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान उप निदेशक कृषि द्वारा किसान भाइयों से जानकारी ली गयी, तो किसान भाइयों ने बताया कि गोदाम प्रभारी द्वारा समय-समय पर खाद, बीज पर प्राप्त होता रहता है।
इस दौरान बीज मिनी किट वितरण के समय एडीओएजी सुशील कुमार, पंकज सिंह, रनवीर सिंह व अन्य स्टाफ व किसान भाई मैनुद्दीन ग्राम पुरैना वाजिद, राघव प्रसाद तख्तरवा, मोहब्बत अली, रोज अलीख् ज्ञान सिंह, मो0 इलयास ग्राम विशम्बरपुर के मौजूद रहे।




Feb 16 2025, 15:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.5k