पिछले छह माह से इलाजरत वृद्ध के लिए बेबश परिजन अब उनके लिए इच्छा मृत्यु की कर रहे हैं मांग


धनबाद :SNMMCH में पिछले छह माह से इलाजरत वृद्ध के लिए बेबश परिजन अब उनके लिए इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं। धनबाद सिनीडीह प्रेम नगर का रहनेवाला मोहन विश्वकर्मा है जोकि अपनी 70 वर्षीय वृद्ध मां रूपकलिया देवी का इलाज पैसे के आभाव में नहीं करा पा रहा है।

आयुष्मान योजना का नहीं मिल रहा है साथ

इस परिवार को आयुष्मान योजना का साथ भी नहीं मिल पा रहा है। छह माह से यह परिवार योजना के तहत राशि मिलने का इन्तेजार करता आ रहा है और आज 20 दिन पूर्व ही आयुष्मान योजना के तहत इन्हे 99 हजार राशि स्वीकृत भी हुई पर इलाज में कुल 1 लाख 20 हजार की जरूरत है। शेष राशि नहीं मिलने से वृद्धा का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में यह परिवार आज धनबाद SNMMCH में इच्छा मृत्यु की तख्ती लेकर धरने पर बैठ गए हैं। समाजसेवी अंकित राजगढ़िया का कहना है कि उन्होंने परिजनों से बात की तो बताया गया कि वृद्धा का राशन कार्ड बिहार का है। आयुष्मान कार्ड भी वही से बना है। बिहार सरकार से योजना के तहत 99 हजार रु स्वीकृत भी कर दी गई है।

पोर्टल पर राशि एप्रूभ नहीं होने से हो रही दिक्कत

जबकि झारखण्ड के पोर्टल पर राशि एप्रूभ नहीं होने से धनबाद जिला आयुष्मान पदाधिकारी इस योजना के तहत इलाज कराने में असमर्थ है। विगत छह माह पूर्व मरीज 70 वर्षीय रूपकलिया देवी कुर्सी से गिर पड़ी थी जिसके कारण उनके कमर के नीचे कुल्हा टूट गया था।

इसके बाद से वृद्धा चलने फिरने में असमर्थ है। चिकित्सकों ने 1 लाख 20 हजार रु का खर्च बताया है। आयुष्मान योजना के पदाधिकारी ने फोन पर बताया कि एक दो दिनों में राशि एप्रूप हो जाने पर मरीज का ऑपरेशन करा दिया जायेगा।

उपायुक्त ने किया दवा खाकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ


धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने सोमवार को सदर अस्पताल में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का शुभारंभ स्वयं डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली खाकर किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। उन्होंने धनबाद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए जिले वासियों से दवा प्रशासक को सहयोग करने और जरूर दवा लेने की अपील की। साथ ही कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान वर्ष में एक बार डीईसी एवं एल्बेंडाजोल दवा का खुराक लेने से इस लाईलाज रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि 1 से 2 साल तक के बच्चे को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर। 2 से 5 वर्ष तक को डीईसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी), 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की 2 गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली 300 (एमजी) एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली दवा प्रशासक द्वारा अपने सामने खिलाई जाएगी। जबकि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत वृद्ध एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को दवा की खुराक नहीं दी जाएगी। किसी को भी यह दवा खाली पेट सेवन नहीं करनी है।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने फाइलेरिया से पीड़ित दो मरीजों को किट प्रदान की।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी, वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार, वीबीडी सलाहकार श्री रमेश कुमार सिंह, डीएलओ डॉ मंजू दास, श्री शुभम् कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

झारखंड भाजपा को मिलेगा 22 फरवरी तक नेता प्रतिपक्ष और 10 मार्च तक प्रदेश अध्यक्ष


झारखंड भाजपा को 22 फरवरी तक नेता प्रतिपक्ष और 10 मार्च तक प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. इसी महीने बूथ, मंडल और जिलों के अध्यक्षों के चुनाव होने है. सांगठनिक चुनाव के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने की तैयारी में है.

नेता प्रतिपक्ष के लिए केंद्रीय संगठन की ओर से जल्द ही पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर ली जाएगी. पर्यवेक्षक सभी विधायकों से एक एक कर बात करेंगे. फिर नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा करेंगें.

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा ने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के चुनाव मार्च के पहले सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. मंडल और जिला अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. हालांकि इस पर भी अंतिम मुहर केंद्रीय नेतृत्व ही लगाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव से पहले ये कहा जा रहा था कि दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद झारखंड में नेता प्रतिपक्ष का चयन कर लिया जाएगा.

ऐसे में कहा जा रहा है कि 22 फरवरी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर ली जाएगी चूंकि 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा में बजट सत्र शुरू हो रहा है.

लातेहार :अंचल कर्मचारी ने 20 साल पहले लिया था 1.20 लाख घूस, पुलिस ने अब कराया वापस


लातेहार :के चंदवा थाना क्षेत्र में एक पुराना भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.20 साल पहले चंदवा थाना क्षेत्र के चकला गांव निवासी राजकुमार पांडेय से कर्मचारी सुशील ने 1.20 लाख रुपये की रिश्वत ली थी, उसे वापस करना पड़ा.कर्मचारी सुशील ने करीब 20 साल पहले पेपर में जमीन बंटवारा कर डिमांड अलग करने के नाम पर एक लाख बीस हजार रुपए लिया और जमीन का रसीद बनाकर दे दिया.

 साथ ही कहा कि इसे किसी को दिखाना नहीं है. पेपर को सुरक्षित रख देना है.राजकुमार पांडेय ने कर्मचारी के कहे अनुसार तीन-चार साल तक वैसा ही किया. चार साल बाद उन्हें पता चला कि कर्मचारी ने जो रसीद दिया है, वह गलत है. 

उन्हें तब यह पता चला जब उन्होंने सुरेश राम नाम के एक कर्मचारी से मिलकर अपना रसीद दिखाया.कर्मचारी सुरेश ने रसीद का मिलान पंजी टू से किया और पंजी में रसीद का कोई जिक्र नहीं मिलने की बात राजकुमार पांडेय को बताई.अपने साथ ठगी होने की जानकारी मिलने के बाद वह परेशान हो गए. क्योंकि उन्होंने जो पैसे दिए थे, वह गांव के ही एक व्यक्ति से उधार लेकर दिया था. रुपए वापस पाने के लिए उन्होंने कर्मचारी सुशील से संपर्क किया. कई वर्ष बाद कर्मचारी सुशील उसे दौड़ाता रहा. बाद में यह कह दिया कि उन्होंने कोई पैसा नहीं दिया.

पिछले साल लातेहार थाना परिसर में पुलिस की जन शिकायत निवारण कैंप लगा था. राजकुमार पांडेय ने वहां पहुंच कर 20 साल बाद उनके साथ ही धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. पर, सुनवाई नहीं हुई. लातेहार टाउन हॉल में दुबारा पुलिस का कैंप लगा था. राजकुमार पांडेय ने दुबारा वहां पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी.पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले को लेकर कर्मचारी सुशील कुमार को बुलाया. राजकुमार पांडेय ने सुशील कुमार के सामने यह साबित कर दिया कि उसने पैसे लिए थे. 

जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारी सुशील कुमार ने 1.20 लाख रुपये वापस कर दिए।

झारखंड के किसानों के लिए सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, सिंचाई के लिए अब पाइप खेतों तक पहुंचेगी पानी


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के किसानों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार पाइप से खेतों तक पानी पहुंचाएगी। यह सरकार की प्राथमिकता में है। सिंचाई के अभाव में कई किसानों ने खेती-किसानी से मुंह मोड़ लिया है। उनका खेत परती पड़ा हुआ है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके में तीन दिवसीय “एग्रोटेक किसान मेला-2025” के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कही.

सीएम ने कहा कि अगर सिंचाई की व्यवस्था हो जाए तो फिर वे खेती की ओर मुड़ सकते हैं। ऐसे में हमारी सरकार अब कई जगहों पर पाइपलाइन के जरिए खेतों तक पानी पहुंचाने का काम करेगी। कुछ जगहों पर ऐसा हो भी रहा है। राज्य सरकार लिफ्ट इरिगेशन की दिशा में आगे बढ़ रही है। राज्य में खेती योग्य भूमि को बढ़ाने की दिशा में काम करने की जरूरत है। राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। पहले हमारे गांव में गन्ने की खेती होती थी। हमलोगों ने खेतों में उगाए गए गन्ने से गुड़ बनते हुए देखा है, लेकिन अब गन्ने की खेती न के बराबर हो रही है। उन्होंने कहा कि बीएयू राज्य में किसानों के उत्थान के लिए लगातार अपनी भूमिका निभा रहा है। यहां के छात्र देश-दुनिया में किसानों को बेहतर मार्गदर्शन दे रहे हैं। यहां पर एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट और रिसर्च के क्षेत्र में समावेशी शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी मौजूद थीं।

महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हादसे में तीन लोगों की मौत

हज़ारीबाग़ : महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन हजारीबाग के चरही घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

8 फरवरी की सुबह कार किराए पर लेकर प्रयागराज के लिए निकले थे। 9 फरवरी को सभी ने महाकुंभ में स्नान किया, रात में रांची के लिए निकले थे। इसी दौरान चरही घाटी के पास कोयला लदे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई।

बताया जाता है कि सभी रांची से महाकुंभ के लिए निकले थे और सभी एक ही परिवार के रहने वाले थे। महाकुंभ से स्नान कर लौटने के दौरान चरही घाटी के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में मृतक और घायल सभी महिलाएं हैं। मृतकों में अंश देवी, संजू देवी और सोनी देवी शामिल हैं। वहीं घायलों में रंजू देवी, पुनीता देवी, असिता देवी, उमा देवी और ज्योति देवी शामिल हैं।

मृतक अंश देवी गुमला की रहने वाली है। संजू देवी और सोनी देवी रांची आदिवासी चौक आईटीआई की रहने वाली हैं। घायलों में रंजू देवी और उमा देवी मां-बेटी हैं। दोनों आईटीआई चौक के पास की रहने वाली हैं। पुनीता देवी बुंडू, असिता देवी मांडर और ज्योति देवी भी रांची की रहने वाली हैं।

दिल्ली में भाजपा की जीत पर जानिए झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा...?


दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. लंबे समय के बाद भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की बड़ी हार हुई है जिसमें खुद अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं.

अऱविंद केजरीवाल की हार पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है वहीं झारखंड के सीएम ने भी दिल्ली चुनावी नतीजों को लेकर अपनी बातें सामने रखी है.

सीएम हेमंत ने क्या कहा 

हालांकि सीएम हेमंत सोरेन बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एग्रोटेक किसान मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे, वहीं पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अभी मुझे नतीजों की पूरी जानकारी नहीं है.

लेकिन उन्होनें जीतने वाली पार्टी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि- जो जीतेगा या जो सत्ता में आएंगे, उनको मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं.

बोकारो में लगेगा रोजगार का महाकुंभ, नॉन मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएट के लिए अवसर, 50 हजार तक सैलरी


बोकारो: झारखंड के बोकारो में रोजगार का महाकुंभ लगने जा रहा है. चास में लगने वाला इस रोजगार मेला में 8वीं पास से लेकर डिप्लोमा और ग्रेजुएट तक को नौकरी का अवसर मिलेगा. चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी.

बोकारो में 11 फरवरी 2025 को रोजगार मेला लगेगा

8वीं पास से ग्रेजुएट तक को नौकरी का अवसर मिलेगा

सैलरी 7,500 से 50,000 रुपये तक होगी

बोकारो के बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका है. जिले के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 11 फरवरी 2025 को रोजगार मेला लगाया जाएगा. 

चास के आईटीआई मोड़ स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई केंपस ) परिसर में दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेला 2025 का आयोजन होने जा रहा है.

50 हजार तक सैलरी

इस रोजगार मेले में करीबन 15 कंपनियों के द्वारा नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे. जिसमें नौजवानों को 7,500 से लेकर 50 हजार रुपए तक की सैलरी की पेशकश की जाएगी, जो उम्मीदवारों की योग्यता और अनुभव के आधार पर तय किया जाएगा. 

मेले में 8वीं पास, मैट्रिक पास, 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा पास, ग्रेजुएट, बीटेक, एमबीबीएस डिग्रीधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी बहाल

दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेले में ट्रेनी, ऑपरेटर, प्रोडक्शन एसोसिएट, सीनियर असिस्टेंट, नर्स, नाइट गार्ड, स्टाफ, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ओटी टक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, टेक्निकल हेल्पर, एसी कोच अटेंडेंट, डिलीवरी बॉय, हेल्पर, नर्स, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉलर, बीमा सलाहकार, क्रेन ऑपरेटर इत्यादि पदों पर भर्ती की जएगी.

पेपर प्लेट बनाने वाली कंपनी में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू


बाघमारा : बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटांड़ में स्थित मां भगवती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह आग ठंड को लेकर भट्ठी जलने के कारण लगी होगी।

आग लगने की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने में काफी समय लग गया।

इस आग में कंपनी को लगभग लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है। कंपनी के मालिक नेहा मिश्रा ने बताया कि आग में मैन्युफैक्चरिंग में प्रयोग होने वाले और तैयार माल जलकर खाक हो गए हैं, जिसमें लगभग 5 से 7 लाख रूपये नुकसान हुआ है। 

उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और उन्हें अब फिर से सब कुछ शुरू करना होगा।

इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है।

रांची के सदर अस्पताल परिसर में दो नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी भी निकले नाबालिक

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : रांची के सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार की देर रात दो नाबालिगों से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामले की जानकारी मिलने पर लोअर बाजार पुलिस चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार। 

जानकारी के अनुसार 7 फरवरी यानि शुक्रवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां प्रतिमा विसर्जन देखकर वापस अपने घर लौट रही थीं। जिन्हें चार नाबालिग लड़कों ने बहला फुसला कर दोनों को सदर अस्पताल परिसर में लेकर पहुंचे। सदर अस्पताल परिसर में बन रहे डॉक्टर स्टाफ क्वार्टर में खाली पड़े एक कमरे में इस वारदात को अंजाम दिया। जैसे ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मी को इसकी भनक लगी तो वहां पहुंचे। लड़कों को देखकर पूछताछ की। तब उनलोगों ने बताया कि उनके दो साथी दो लड़कियों के साथ कमरे में हैं। सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल के स्टाफ को बताया और लोअर बाजार थाना को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और नाबालिक के परिजनों को बुलाया गया। नाबालिक लड़कियों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया। लोअर बाजार थाने में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।